Uncategorized

Aadhaar Card को Mobile Number से कैसे जोड़े Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode

Aadhaar Card को Mobile Number से कैसे जोड़े Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode

Demonatization के बाद में हमें अपने आधार कार्ड को अपने अकाउंट के साथ साथ अपने मोबाइल नंबर के साथ में भी जोड़ना जरुरी हो गया है आपको अपने मोबाइल नंबर पर बहुत सारे कंपनी की तरफ से massage आये होगे की आपको अपने मोबाइल नंबर चाहे वो  Idea, Vodafone, Airtel, Bsnl,Jio किसी भी कंपनी का हो उस को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो आज हम इस पोस्ट में आपको तो आज हम इस पोस्ट में आपको बतायेंगे की कैसे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे जोड़ सकते है |

Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें इसका इस्तेमाल और फायदे

Aadhaar Card को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए क्या क्या चाहिए

अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए आपके पास नंबर एक्टिवेट होना चाहिए जिसे आप आधार कार्ड के साथ में लिंक करना चाहते है और जिस का आधार कार्ड होगा उसे ही आधार कार्ड को अपने साथ में लेकर रिटेलर के पास जाना पड़ेगा.क्योंकि आधार कार्ड जोड़ते टाइम जिसका आधार कार्ड होगा. उसके फिंगर की स्कैनिंग भी की जाएगी

How to Link Aadhar Card with Mobile Number

आप का सिम कार्ड चाहे किसी भी कंपनी का हो लेकिन आधार कार्ड से लिंक करने का जो प्रोसेस है वह सभी के लिए एक जैसा रहेगा तो नीचे आपको अपने आधार कार्ड को सिम कार्ड से लिंक करने का तरीका बताया गया है.In steps को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर पाएंगे.

  1. सबसे पहले आपको अपने Network Operator नजदीकी रिटेलर के पास जाना है.
  2. फिर उसे आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी और आपका मोबाइल नंबर देना होगा.
  3. फिर वह आपके मोबाइल नंबर से SMS करके OTP लेगा
  4. और फिर आपके फिंगर की Biometric Sensor मशीन से Verification होगा
  5. और इसके  24 घंटे के बादआपको confirmation SMS आएगा जो की आखिरी वेरिफिकेशन होती है जिसमे आपको Y लिखकर भेजना होता है.
  6. और आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से Successfully link हो जायेगा

 लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं

Airtel mobile Number Aadhar Card से लिंक कैसे करे

अगर आप एयरटेल का SIMकार्ड का इस्तेमाल करते है. तो आपको अपना मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड जल्द से जल्द लिंक करवा लेना चाहिए क्योंकि एयरटेल का सिम कार्ड सबसे पहले बंद होना शुरू हो जायेगा. तो आप अपने सिम कार्ड को एक्टिवटे रखने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है और अपना मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना है

अगर आपको अपने मोबाइल पर एयरटेल की तरफ से कोई Message मिला है तो आपको वंहा पर भी वेरिफिकेशन का तरीका दिया होगा. तो उस तरीके से भी आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करवा सकते है अपने एयरटेल नंबर के साथ में आधार कार्ड को लिंक करवा सकते है निचे आपको अपने आधार कार्ड को एयरटेल सिम कार्ड से लिंक करने का तरीका बताया गया है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अप्पने आधार कार्ड को अपने मोबाइल एयरटेल नंबर से लिंक कर पाएंगे

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीक एयरटेल के retailer / Store / Outlets / Care में जाना होगा |
  2. वंहा पर आपसे आप के आधारकार्ड का 12 वर्ड का नंबर पूछा जायेगा. तो आपको अपने आधार कार्ड का नंबर देना है और मोबाइल नंबर देना है.
  3. फिर वह आपके मोबाइल नंबर से एक पिन Generate करेंगे |
  4. और फिर आपके फिंगर की verification की जाएगी |
  5. वेरिफिकेशन होने के बाद में आपको एयरटेल कंपनी की तरफ से एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा
  6. उसके रिप्लाई में आपको Y लिखकर भेज देना है.
  7. उसके बाद में आपको एयरटेल कंपनी की तरफ से एक मस्सगे मिलेगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो गया है. या नहीं

अमेजन इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

Vodafone mobile Number आधार कार्ड  से लिंक कैसे करे

Vodafone नंबर को भी आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस एक ही जैसा है. इनका प्रोसेस दूसरे ऑपरेटर से थोड़ा सा ज्यादा आसान है इसके लिए सिर्फ आपको वोडाफोन रिटेलर के पास जाना है. और अपने आधार कार्ड का नंबर बताना है बाकि सब निचे दी गया है

जरुरी सुचना मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने का टाइम 6th Oct. तक बढ़ा दिया गया है 1 जो की आज लास्ट दिन आज ही अपने किसी भी नज़दीकी दुकानदार या वोडाफोन ऑफिस पर जाकर आधार लिंक करवाये आवर अपना नंबर बंद होने से बचाये अगर आपने लिंक करवा लिया है तो मेसेज Ignore करने
  1. एयरटेल आईडिया की तरह वोडाफोन में भी आपको वोडाफोन के नजदीकी रिटेलर के पास जाना पड़ेगा
  2. रिटेलर के पास आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ आपको अपना आधार कार्ड नंबर याद होना चाहिए
  3.  और आपका Activated SIM आपके मोबाइल में होना चाहिए
  4. Retailer को आपको बताना है की आप के पास वोडाफोन की तरफ से Warning massage आया है और आप अपना आधार कार्ड वोडाफोन मोबाइल नंबर के साथ में लिंक करना चाहते है
  5. फिर उन्हें आना आधार कार्ड नंबर है और अपना मोबाइल नंबर बताना है
  6. फिर वह आपके मोबाइल नंबर से एक OTP लगे और आपके फिंगर की वेरिफिकेशन करेगी.
  7. वेरिफिकेशन होने के बाद में आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो जायेगा.

Kajaria Tiles डीलरशिप कैसे ले

कैसे पता करे Aadhar Card Mobile Number से लिंक हो गया

आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो गया है या नहीं इसके लिए आपको आपको 198 पर कॉल करके पूछना पड़ेगाया फिर आपको 10 से 15 दिन का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि आपके आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक होने में टाइम लगता है और जैसे ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा कंपनी आपके पास मैसेज में आपको बता देगी की आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो गया है.

Aadhar कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करके पैसे कैसे कमाए

अगर आपकी दुकान है. तो आप दूसरे लोगो के आधार कार्ड को मोबाइल लिंक करके और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है.इसके लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स करने पड़ेंगे जो की निचे दिए गए है

  1. सबसे पहले आपको जिसमे ऑपरेटर के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाने है. उस ऑपरेटर के स्टोर एजेंट से बात करे.
  2. स्टोर एजेंट से बात करके उन्हें बताये की आप लोगो के आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ लिंक करवा सकते है.
  3. तो वह आपको इसके बारे में कुछ इंस्ट्रक्शन्स बतायेगे. वह आपको login ईद देगे. जिसे आप अपने फिंगर प्रिंट से लॉगिन कर सकेंगे..और इसके लिए आपको एक एंड्राइड मोबाइल की जरूरत है. जो की फिंगर प्रिंट स्कैनर को सपोर्ट करता हो.
  4. और इसके बाद में आपको उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ेंगे. और आप अब आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करके पैसे कमा सकते है.
  5. आपको हर एक आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ लिंक करने पर मोबाइल ऑपरेटर  की तरफ से पैसे दिए जाएंगे.

मग प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें 

इस पोस्ट में आपको aadhar card mobile number registration online link ,  aadhar mobile verification , mobile number verification online के बारे में बताया गया और इस से आप कैसे पैसे कमा सकते है. अगर इसके अलावा आपको कोई सवाल त्या सुझाव हो तो आप निचे कमेंट करके पूछे.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading