Business

आटा चक्की बिज़नेस कैसे करे How To Start An Flour Mill Business Hindi ?

आटा चक्की बिज़नेस कैसे करे How To Start An Atta Chakki Business Hindi?

Atta Chakki Business Hindi आटा सबसे बुनियादी और आवश्यक सामग्री में से एक है खासकर भारत जैसे देश में जहां रोटियां, चपाती, फुलका और पराठे दैनिक प्रधान आहार का हिस्सा हैं। पराठे और रोटियाँ बनाने के लिए गेहूँ (अटा) या मैदा, बाजरी, ज्वार, रागी सहित अन्य किसी भी तरह के आटे का उपयोग आटे के रूप में किया जाता है। इसके अतिरिक्त, आटा का उपयोग फास्ट फूड आइटम जैसे पिज्जा बेस, बर्गर के लिए बन्स, पास्ता, डोनट्स, ब्रेड, बिस्कुट, नूडल्स इत्यादि बनाने के लिए भी किया जाता है।

 

इस प्रकार एक वस्तु के रूप में आटा की हमेशा जरूरत होती है चाहे वह घरेलू उपयोग के लिए हो या रेस्तरां और फास्ट फूड के लिए हो  इसलिए आटा चक्की का बिज़नेस बहुत अच्छा बिज़नेस है और यह एक सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है जिसका ना तो कोई सीजन होता है और थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ यह बिज़नेस किया जा सकता है तो यदि कोई भी person यदि आटा चक्की Flour Mill का बिज़नेस  करना चाहते है तो हम इस artical में आपको आटा चक्की बिज़नेस के बारे में विस्तार से बतायेंगे | Flour mill business hindi

रिलायंस गैस एजेंसी कैसे खोले

आटा चक्की बिज़नेस के प्रकार (Type Of Atta Chakki Business Hindi )

Flour Mill Business Hindi आटा चक्की का बिज़नेस दो प्रकार से किया जा सकता है दोनों प्रकार के अन्दर अलग अलग इन्वेस्टमेंट और अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Basic Mill :- इस प्रकार के बिज़नेस  के अन्दर milling यानि पिसाई की सुविधा प्रदान करते है कस्टमर अपना अनाज लेकर आएंगे आप उनका अनाज की milling या पिसाई करके देंगे इस तरह के बिज़नेस के अन्दर न तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और ना ही ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और थोड़े से समय के अन्दर बिज़नेस शुरु किय जा सकता है |

Flour mill :-  इस बिज़नेस के अन्दर अपनी एक कंपनी शुरु की जाती है और एक बहुत बड़ा बिज़नेस शुरु किया जाता है इस बिज़नेस के अन्दर अनाज खरीदा जाता है फिर उसको साफ़ किया जाता है और उसकी पिसाई की जाती है उसके बाद पैकिंग की जाती है और उसके बाद किसी ब्रांड के नाम से बेचा जाता है आज मार्किट के अन्दर बहुत सी आटा कंपनी है जैसे आशीर्वाद ,पतंजली आदि इसी तरह से एक कंपनी के नाम से आटा बेचा जाता है लेकिन इसके साथ और भी बिज़नेस किये जा सकते है जैसे ; Rice mill ,suji mill आदि इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट और ज्यादा जमीन और लाइसेंस की जरुरत पड़ती है |

बॉडी सप्लीमेंट स्टोर कैसे खोले

आटा चक्की बिज़नेस के लिए निवेश ( Investment For Atta Chakki Business Hindi)

Investment For Atta Chakki Business Hindi आटा चक्की बिज़नेस के अन्दर यदि इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट बिज़नेस और जमीन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और दूसरी बात बिज़नेस की तो दोनों प्रकार के बिज़नेस के अन्दर अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जो बिज़नेस ऊपर दिए गये है दोनों के अन्दर अलग अलग खर्चा करना पड़ता है जैसे ;

Basic Mill

  • Land Cost :- Rs.2 Lakhs To 3 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही बच जायेंगे ) 
  • Machine Cost :- Rs. 30,000 To Rs. 50,000 ( इसके अन्दर Manual machine ,Semi Automatic ,Fully Automatic के हिसाब से अलग अलग price है )
  • Other Cost :- Rs. 30,000 To Rs. 40,000

Total Investment :-  Around Rs. 50,000  To 1 Lakh (यदि जमीन खुद की है )

Flour mill  

  • Land Cost :- Rs.10 Lakhs To 15 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही बच जायेंगे ) 
  • Machine Cost :- Rs.5 Lakhs To 10 Lakhs ( इसके अन्दर Manual machine ,Semi Automatic ,Fully Automatic के हिसाब से अलग अलग price है )
  • Registration & Licence Cost :- Rs. 10,000 To Rs. 30,000
  • Staff :- Rs. 30,000 To Rs. 60,000
  • Other Cost :- Rs. 50,000 To Rs.1 Lakh

टॉप 10 इलेक्ट्रिक बिजनेस आइडियाज इंडिया हिंदी

आटा चक्की बिज़नेस के लिए जमीन ( Land For Atta Chakki Business Hindi)

Land For Atta Chakki Business Hindi जिस तरह से इन्वेस्टमेंट बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है उसी तरह से जमीन भी बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है इसके अन्दर जितना बड़ा बिज़नेस शुरु करते है उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है

Basic Mill :- इस बिज़नेस के अन्दर कम जमीन की जरुरत पड़ती है यह बिज़नेस तो यदि घर पर अच्छी जगह है तो घर पर भी यह बिज़नेस शुरु किया जा सकता है |

Total Space :- 200 Square Feet To 300 Square Feet

 Flour mill business :- इस बिज़नेस के अन्दर बहुत ज्यादा जमीन की जरूरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर बहुत सी मशीन लगनी पड़ती है और उसके बाद स्टॉक के लिए जगह चाहिए और ऑफिस बनाना पड़ता है सभी के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है |

Total Space :- 2000 Square Feet To 3000 Square Feet

लाइब्रेरी बिज़नेस कैसे शुरु करे

आटा चक्की बिज़नेस के लिए लाइसेंस ( Licence For Atta Chakki Business Hindi)

Licence For Flour mill Business Hindi इस बिज़नेस के अन्दर वैसे तो कोई लाइसेंस की जरुरत नही पड़ती है लेकिन यदि आप एक Flour mill चलते है किसी कंपनी के नाम से तो उसके अन्दर लाइसेंस लेना पड़ता है

Flour mill Business 

  • Business Entity :- किसी भी बिज़नेस को किसी ब्रांड के रूप में शुरु करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है पड़ता है क्योकि यदि कोई Business Entity नही है तो बिज़नेस करने में बहुत परेशानी होती है
  • FSSAI registration :- आटा चक्की बिज़नेस या Flour mill Business एक food business है और सभी food business के लिए Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी हो जाता है और इसका सर्टिफिकेट लेना जरुरी हो जाता है |
  • Shop Act or Trade License
  •  Udyog Aadhaar Registration
  •  GST Registration

प्लास्टिक के सामान की दुकान कैसे शुरु करे 

आटा चक्की बिज़नेस के लिए जरुरी चीजे

Equipment And Essentials Required For A Flour Mill Or Atta Chakki Business इसके अन्दर बिज़नेस के अनुसार चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Basic Mill :- इस बिज़नेस के अन्दर आपको ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है इसके अन्दर Milling मशीन यानि आटा चक्की लगनी पड़ती है और अपने पास अच्छी Electricity की सुविधा होनी चाहिए |

Flour mill :- इस बिज़नेस के अन्दर आपको ज्यादा चीजो की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर बहुत बड़ा बिज़नेस शुरु किया जाता है |

  • Transportation facility
  • Electricity
  • Water
  • Semi-skilled manpower
  • Drainage facility
  • A minimum area of 3000 sq ft
  • Equipment
    • Bucket elevator
    • Reel machine (3 segments)
    • Rotary separator with aspiration channel
    • Scourer machine with aspiration channel
    • Intensive dampener
    • Rotameter
    • De-Stoner
    • Indent cylinder
    • Screw conveyor
    • V-Groove, Pulleys, Couplings, V-Belts etc
    • Weighing scale
    • Dust cyclone
    • L.P fan for cleaning
    • Magnate
    • Silogate
    • Roller Mill body
    • Roll Grooving & spindle cutting
    • Purifier
    • Super cyclone

स्टेशनरी दुकान कैसे खोले 

आटा चक्की बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस

यदि Atta Chakki या Flour mill शुरु करना चाहते है तो इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है |

Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा बिज़नेस करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Flour mill है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |

Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास ऐसी लोकेशन पैर खुद की जमीन है तो बिलकुल सही है लेकिन आपके पास ऐसी लोकेशन नही है तो ऐसी जमीन देखे जंहा जमीन सस्ती मिल जाये और सभी सुविधा उस जमीन पर मिल जाये | flour mill business hindi

Flour mill business

Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना बिज़नेस प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो बिज़नेस के अन्दर करनी होती है जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |

Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब बिज़नेस प्लान ready हो जाये उसके बाद  Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |

License & Registration:-  जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे क्योकि Flour mill के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बहुत जरुरी है इसके बिना बिज़नेस नही कर सकते है |

Machinery Purchasing:-  जब बिज़नेस के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद बिज़नेस के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है |

Electricity Fitting and Machinery Installation :-  मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting  करे और फिर मशीन लगाये |

इसके बाद आराम से आप अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है 2 से 5 वर्कर के साथ |

मूंग की खेती कैसे करें

आटा चक्की बिज़नेस के अन्दर मुनाफा

यदि आटा चक्की बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट की बात करे प्रॉफिट बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है क्योकि इसके अन्दर यदि Basic Mill का बिज़नेस शुरु करते है तो इसके अन्दर प्रति किलो अनाज पर 2 से 2.5 रुपये Milling या पिसाई ली जाती है उसके अन्दर प्रति किलो  1 से 1.5 बच जाते है

और यदि  flour mill business  का बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर प्रोडक्ट के हिसाब से होता है क्योकि इसके अन्दर बहुत से खर्चे होते है जैसे अनाज खरीदते है उसको साफ़ करते है उसके बाद उसकी पिसाई करते है उसकी पैकिंग करते है सभी खर्चो के बाद प्रोडक्ट बेचा जाता है उसके बाद प्रॉफिट मार्जिन बचता है ||

अदरक की खेती कैसे करें

आटा चक्की बिज़नेस के फायदे

यदि कोई भी अट्टा चक्की का बिज़नेस शुरु कर रहे है तो सबसे पहले इसके फायदे तो जरुर जाना चाहेगा क्योकि सभी फायदे के लिए ही बिज़नेस करते है और इस बिज़नस के बहुत से फायदे है जैसे :

High Demand(ज्यादा मांग ):- प्रत्येक भारतीय परिवार अपने दिन-प्रतिदिन के भोजन में आटे का उपयोग करता है, इस प्रकार एकल-परिवार को एक महत्वपूर्ण मात्रा में आटे की आवश्यकता होती है तो इसकी मांग बहुत ज्यादा है और इसका ना ही कोई सीजन है यह साल के 12 महीने चलता है |

Low Investment :- आटा चक्की एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें भारी पूंजी निवेश की आवश्यकता नहीं होती है इस बिज़नेस को थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरु कर सकते है |

Easy starting :- इस बिज़नस को आसानी से शुरु किया जा सकता है और अपने घर से भी शुरु कर सकते है |

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading