Dealership

Bajaj Two Wheelers Dealership कैसे ले Bajaj Bike Dealership

बजाज Two Wheelers Dealership कैसे ले How to Start Bajaj Bike Dealership Hindi

Bajaj Bike Dealership Hindi बजाज ऑटो लिमिटेड एक भारतीय Global दोपहिया वाहन कंपनी है यह मोटरसाइकिल, स्कूटर और ऑटो रिक्शा बनाती है Bajaj ऑटो Bajaj Group का एक हिस्सा है इसकी Founded 1940 के दशक में राजस्थान में जमनालाल बजाज ने की थी। Bajaj Auto दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल है और भारत में दूसरी सबसे बड़ी है  यह दुनिया का सबसे बड़ा three-wheeler वाहन निर्माता है   मई 2015 को, इसका बाजार capitalization (64,000 करोड़ (US $ 9.0 बिलियन) था जो इसे बाजार मूल्य से भारत की 23 वीं सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बना दिया

Bajaj पहली भारतीय two-wheeler कंपनी है जिसने national market में 150cc और 180cc sporty engines के साथ 4-स्ट्रोक Commuter Motorcycle पेश की हैBajaj कंपनी के आज के मोटरसाइकिलों में Discover, Platina, Pulsar, Avenger, Dominar और CT100 शामिल हैं। तो आप सोच सकते है की यह कितनी बड़ी कंपनी है और इसके साथ business करने में कितना फायदा हो सकता है तो आज हम आपको इस artical में Bajaj Two Wheelers Dealership के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे |

Royal Enfield बाइक डीलरशिप कैसे ले Royal Enfield Dealership Hindi

Bajaj Two Wheelers Dealership क्या है

What Is Bajaj Two Wheelers Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है  बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते  है इसी तरह Bajaj भी अपनी नई नई बाइक एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है

और Bajaj Two Wheelers Dealership के अन्दर कई प्रकार की Dealership मिलती है जैसे Service Center ,Spare Part ,और  bike selling सभी एक साथ भी ले सकते है और Spare Part के लिए अलग भी डीलरशिप ले सकते है |

 बजाज टू व्हीलर्स डीलरशिप के लिए  Investment

Investment Required Bajaj Two Wheelers Dealership कोई भी व्यक्ति यदि Bajaj Two Wheelers Dealership लेना चाहता है तो अच्छी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए तभी Bajaj Two Wheelers Dealership मिल सकती है क्योकि इसके अन्दर सभी चीजो के लिए अलग अलग Investment की जरुरत पड़ती है और इन्वेस्टमेंट जमीन (Land) और लोकेशन (Location) के उपर निर्भर करती है बात लोकेशन की करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर Bajaj Two Wheelers Agency ओपन की जाये तो वंहा जमीन महंगी मिलेगी और यदि जमीन किराये पर भी ली जाये तो भी बहुत ज्यादा किराया देना पड़ेगा

और जमीन की बात करे तो इसके अन्दर सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है क्योकि यदि Bajaj Two Wheelers Dealership के लिए बहुत जमीन की जरुरत पड़ती है तो जमीन खरीदने में बहुत खर्चा करना पद जायेगा और किराया भी बहुत देना पड़ेगा तो जमीन खुद है तो बहुत पैसे बच जायेंगे |

Cost and Investment

P&G कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले P&G FMCG Product Distributorship Hindi

  • Land Cost  = Around  Rs.50 Lakhs To 1 Crore
  • Agency Building Cost = Around Rs. 25 Lakhs To 40 Lakhs
  • Security Fee  =  Around Rs.5 Lakhs To 10 Lakhs

Working Capital

  • Stock = Equivalent to one month’s sale =  Rs.30 To 50 Lakhs
  • Staff Salery =  Around Rs.2 Lakh To 5 Lakhs Per Month
  • Other Charge = Minimum Rs. 10 Lakhs

 Bajaj बाइक डीलरशिप के लिए जमीन की जरुरत Bajaj Bike Dealership Hindi

 Bajaj Bike Franchise Dealership Area Requirement Hindi Bajaj बाइक डीलरशिप के लिए जमीन की जरुरत बात करे तो आपको बता दे जतनी जमीन ज्यादा होगी उतने अच्छे से बिज़नस कर पाएंगे क्योकि यदि Bajaj Bike Franchise Dealership  लेते तो कंपनी सभी चीजो के अलग अलग जमीन की मांग करती है क्योकि कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहती है

जिस से यदि कोई भी कस्टमर एजेंसी में आये तो उसे अच्छी सुविधा मिले और किसी प्रकार की परेशानी न हो तो इसलिए कोई भी Bajaj Two Wheelers Dealership लेना चाहता है  उसके पास अच्छी जमीन होनी चाहिए और जमीन अच्छी लोकेशन के उपर होनी चाहिए तभी कंपनी Bajaj Two Wheelers Dealership मिलती है |

  • Lounge = 500 Square Feet. To  1000 Square Feet
  • Work Area = 1200 Square Feet. To  2500 Square Feet
  • Parking Area For Bikes = 1000 Square Feet. To  1500 Square Feet
  • Space For Performance Bikes = 2000 Square Feet. To 2400 Square Feet (Frontage-40 feet).
  • Total Space = 5000 Square Feet. To  10000 Square Feet

जमीन से सबंधित Company Rule

  • जमीन के उपर कोई भी Government Objections नही होना चाहिए |
  • land On Road होनी चाहिए |
  • गाँव के अन्दर कंपनी Franchise Dealership नही देती है

Bajaj बाइक डीलरशिप के लिए  जरुरी Document

Document Requirement of Baja bike Franchise :- यदि कोई व्यक्ति Bajaj बाइक डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे 

PolyCab Distributorship कैसे ले PolyCab Distributorship Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document 
  • Education Qualification

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Bajaj द्वारा डीलर की सहायता एजेंसी के लिए Bajaj Bike Dealership Hindi

Bajaj Dealership Services and Training यदि कोई भी व्यक्ति Bajaj डीलरशिप लेता है और एजेंसी ओपन करता है तो कंपनी उसकी हेल्प करती है जैसे

  • कंपनी शोरूम और कार्यशाला के लिए सभी Drawings, Layout and Interior Design के लिए हेल्प करती है क्योकि सब कुछ बजाज डीलरशिप कॉर्पोरेट मानदंडों के अनुसार होना चाहिए।
  • सभी Crew के Members और Technical Workshop Staff को अच्छे से ट्रेनिंग दी जाएगी |
  • Sales Team को ट्रेनिंग दी जाएगी जिस से उन्हें उत्पाद सुविधाओं, ग्राहक हैंडलिंग और बिक्री प्रक्रिया सब चीजो के बारे में अच्छे से पता चल जाये |
  • यह Business Development में सहायता प्रदान करता है |
  •  Franchise के लिए आवश्यक Necessary Operational Support प्रदान करता है।
  • यह Regional Advertising. के लिए Marketing Support प्रदान करती है।

Bajaj बाइक की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How can I apply for a Bajaj dealership यदि आप bajaj की बाइक डीलरशिप लेना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो हमने निचे स्टेप to स्टेप समझाया है की कैसे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |Bajaj Bike Dealership Hindi

  1. सबसे पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट bajajauto.com  पर जाये |

2. उसके बाद निचे एक Become a Dealer आप्शन मिलेगा |

3. Become a Dealer के उपर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसके उपर दो  option   दिखाई देगे |

4. एक आप्शन के अन्दर Motorcycle और दूसरा आप्शन  3-wheelers दोनों की डीलरशिप ले सकते है आपको Motorcycle  पर क्लिक करना है उसके बाद आपके आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा

5. इस फॉर्म को पूरा भरे और सबमिट करे उसके बाद आपके नंबर पर आपकी application ID आयेगी उसको कॉपी करे और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले

6. उसके बाद निचे दो आप्शन दिखाई देंगे एक Upload Application Form और दूसरा Enter your application ID दोनों चीजे यंहा दल दे |

7. सबसे आखिर में सबमिट कर दे आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |

Bajaj बाइक की डीलरशिप में Profit Margin

profit margin in Bajaj bike dealership Hindi यदि कोई व्यक्ति Bajaj bike dealership लेता है  तो इसके अन्दर कंपनी सभी चीजो के उपर अलग अलग कमीशन देती है जैसे  Spare parts sales, Workshop revenue and direct vehicle sale और सभी कंपनी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन अलग अल होता है यदि Bajaj बाइक एजेंसी के अन्दर रिटर्न की बात करे तो इसमें हर साल 18% to 24% इन्वेस्टमेंट के उपर मिल सकता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |

JK Tyre एजेंसी कैसे खोले JK Tyre Dealership Hindi

Bajaj Headquarters Contact Number

यदि आप Bajaj company. से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर  079-66070351.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |

Website: https://www.bajajauto.com/

Bajaj Auto Limited
3rd floor, Pushpak building,
Above KTM Showroom,
Near Panchavati Circle,
C.G. Road,
Ahmedabad – 380006
Phone: 079-66070351 / 66070352

Email: roaahm@bajajauto.co.in

Bajaj Auto की डीलरशिप Expansion Location

  • North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

Bajaj बाइक की डीलरशिप के फायदे (Bajaj Bike Dealership Hindi)

यदि कोई भी Bajaj बाइक डीलरशिप लेता है तो इसके बहुत से फायदे है जैसे ;

मार्केट ब्रांड पोजिशनिंग:-  बजाज ऑटो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दो और तीन पहिया वाहन निर्माता है। भारत में, कंपनी two-wheelers वाहनों के निर्माण में नंबर 2 पर है। कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर और कुछ three-wheeler वाहनों का निर्माण करती है। बजाज पल्सर टू-व्हीलर डिवीजन में बजाज ऑटो द्वारा बेचा जाने वाला सबसे लोकप्रिय product  है।

Orient डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Orient Distributorship Hindi

Bajaj KTM Alliance:-  बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बजाज ऑटो लिमिटेड की सहायक कंपनी है। यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम में इसकी हिस्सेदारी 48% है। KTM एक ऑस्ट्रियाई कंपनी है। केटीएम विश्व स्तर पर एक प्रतिष्ठित ब्रांड है। बजाज ऑटो और केटीएम के बीच गठजोड़ दोनों कंपनियों को लगातार परिणाम देने में मदद कर रहा है। वे अच्छी कीमत पर और बेहतरीन गुणवत्ता के साथ उत्पाद पेश करते हैं। KTM ने Bajaj Auto के लिए एक बड़ा वैश्विक बाज़ार पहुंच खोला है।

Delivery :-बजाज ऑटो ने पूरे भारत में कई लोगों को अपनी डीलरशिप दी है। कंपनी के two-wheelers वाहन काफी मांग हैं। बजाज ने डीलरों के माध्यम से अपने कस्टमर तक सभी सर्विसेज प्रोवाइड की है

बाजार में हिस्सेदारी:- बजाज ऑटो 12% की बाजार हिस्सेदारी के साथ two-wheeler category में बाजार पर हावी है। कंपनी ने 2019 की पहली तिमाही में 28.70% की वृद्धि दर्ज की है।

Made in india:- बजाज ऑटो एक भारतीय कंपनी है और इसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में है। उनकी देश में तीन विनिर्माण इकाइयाँ हैं और वे भारत में अपने सभी वाहनों का निर्माण कर रही हैं।

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading