Business

पेन बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें Ball Pen Making Business In Hindi

पेन बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें Ball Pen Making Business In Hindi

पेन एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर दिन होता है और बहुत सी जगह होता है जैसे ; घर ,ऑफिस ,स्कूल ,कॉलेज .आदि इसलिए आज Ball Pen कि डिमांड बहुत ज्यादा है और दिन भर डिमांड बढती ही जा रही है इसलिए आज इंडिया के अन्दर बहुत सी कंपनी है जो Ball Pen का प्रोडक्शन करती है

यह ऐसा बिज़नेस है जिसको छोटे से छोटे लेवल से लेकर बड़े से बड़ा बिज़नेस शुरु किया जा सकता है और सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है तो कोई भी person यदि Ball Pen Making Business In Hindi शुरु करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है और इसमें छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |

मोमबती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे 

पेन बनाने के Business के  मार्किट अवसर Ball Pen Making Business Hindi

Ball Pen Making Business Market Scope :- पेन बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड कभी कम नही होने वाली है आज बहुत से प्रकार के Ball Pen मार्किट के चल रहे  तो अच्छी क्वालिटी का Ball Pen बनाया जाये तो मार्किट में बहुत sucessful बिज़नेस है लेकिन बिज़नेस को जल्दी सफल बनाना है

तो सस्ते रेट में अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट कस्टमर तक पंहुचाना होगा क्योकि आज बहुत ज्यादा कंपनी है जो अच्छी से अच्छी से अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट बनाती है तो यदि छोटे लेवल पर यह Business करना चाहे तो बिलकुल सही Business  है और छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा Business किया जा सकता है

पैसे बचाने के 10 आसान तरीके

पेन बनाने के बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे Ball Pen Banane Ka Saman

Ball Pen Making Business Requirements इस Business  को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन ये आपके बिज़नेस के ऊपर निर्भर करेगा की इस बिज़नेस के अन्दर किस किस चीज की जरुरत पड़ेगी क्योकि यदि यह business घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर थोड़े से सामान और मशीन के साथ काम चल जायेगा लेकिन यह business आप थोड़े से बड़े लेवल पर शुरु करते है तो इसके अन्दर बहुत सी चीज की जरुरत पड़ती है जैसे ;

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)
  • कच्चा माल (Raw Material)
  • वाहन (Vehicle)

Note :- यदि यह बिज़नस घर से शुरु करते है तो थोड़े से पैसो के साथ शुरु कर सकते है

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

Income टैक्स कैसे बचाएं टिप्स इन हिंदी

पेन बनाने के बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Ball Pen Making Business :- इस business के अन्दर इन्वेस्टमेंट business और मशीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि छोटा business शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और मशीन मैन्युअल से लेकर आटोमेटिक मशीन आती है तो जितनी fully आटोमेटिक मशीन लेते है उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है सस्ते मशीन की कीमत 25,000 रूपए हैं, ये मशीनें छोटा business शुरू करने के लिए ठीक है इस मशीन के हिसाब से 40 से 50 हजार में आसानी से business शुरु कर सकते है

लेकिन बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो उसमे कई मशीन लगनी पड़ती है और उसमे आटोमेटिक मशीन के साथ काम चलता है इसके अन्दर मशीन के साथ और भी बहुत सी चीज पर इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | Ball Pen Making Business Hindi

  • जमीन (land) =  Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs (यदि जमीन खुद की है या किराये पर लेते है तो यह पैसे नही लगेंगे ) 
  • बिल्डिंग (Building) =  Around Rs.  2 Lakhs To Rs.3 Lakhs
  • मशीन (Machine) = Around Rs.  15000 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Raw Material की लागत = Around Rs.15000 Lakhs To Rs. 30,000
  • अन्य खर्चे (Other Cost ) = Around Rs. 50,000 To Rs.Rs. 80,000

Total Investment :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs (यदि जमीन किराये पर लेते है या खुद की है )

2021 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड

पेन बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन Ball Pen Making Business Hindi

 Land For Ball Pen Making Busines यदि इस Business   को  घर से शुरु  करते है तो 30×30 की एक छोटे से कमरे के साथ भी कर सकते है. इस Business  की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसको शुरू करने के लिए बहुत बड़े जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है, और मशीन लगाकर Business  शुरु करते है तो ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है लेकिन यह business बड़े लेवल पर शुरु करते है तो इस business  के अन्दर थोड़ी सी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ेगी |

  • Plant :-100 Square Feet To 100 Square Feet
  • Godown :-  150 Square Feet To 150 Square Feet

Total Space :- 200 Square Feet To 500 Square Feet

कंस्ट्रक्शन मटेरियल बिजनेस कैसे शुरु करे 

पेन बनाने के लिए कच्चा माल Ball Pen Banane Ka Saman

Raw material for Ball Pen manufacturing business :- Ball Pen बनाने के बिज़नस के अन्दर बहुत सी सामग्री की जरुरत पड़ती है अगरबत्ती को बनाने में लगने वाली कच्ची सामग्रियां उसकी मात्रा और उसके बाजार मूल्य को नीचे संदर्भित किया गया है जिसे जरुरत के अनुसार आप इसकी मात्रा को घटा या बढ़ा कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है : Ball Pen Making Business Hindi

  • बैरल – 140 रूपये प्रति 250 पीस
  • एडाप्टर – 4.5 रूपये प्रति 144 पीस
  • टिप – 28 से 35 रूपये प्रति 144 पीस
  • ढक्कन – 25 रूपये प्रति 100 पीस
  • स्याही – 120 से 400 रूपये प्रति लीटर

पेन बनाने के बिज़नेस के लिए कच्ची सामग्रियों को लेने का स्थान

Where to buy raw materials for Ball Pen making :-Ball Pen making के लिए सामान किसी भी होलसेल मार्किट से खरीद अकते है लेकिन यदि इस सामान को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो हमने निचे लिंक दिए है वंहा से खरीद सकते है |

  • बैरल के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+barrel&source=autosuggest
  • एडाप्टर के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+adapter
  • टिप के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+tip
  • ढ़क्कन के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+caps&source=autosuggest
  • स्याही के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=ink

पेन बनाने के लिए मशीन Ball Pen Banane Ki Machine

Ball Pen Banane Ki Machine :- इस business के अन्दर कम से कम पांच मशीन की जरुरत पड़ती है |

  • चिंग मशीन : पंचिंग मशीन वह मशीन होती है जिससे बैरल में एडाप्टर सेट किया जाता है.
  • इंक फिलिंग मशीन : इंक फिलिंग मशीन की सहायता से बैरल में स्याही भरी जाती है.
  • टिप फिक्सिंग मशीन : टिप फिक्सिंग मशीन की सहायता से पेन के एडाप्टर में टिप लगाया जाता है, जो लिखने में सहायक है.
  • सेण्ट्रीफ्यूगिंग मशीन : इसकी सहायत से पेन के अन्दर स्याही भरते हुए रह गये अतिरिक्त हवा को पेन से निकाला जाता है |

पेन  बनाने का बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Ball Pen Making Business कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

 Business Document (PD) :-  Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • Business Registeration
  • Local Municipal Body Authority.
  • MSME industry Aadhaar Registration
  • BIS. Certificate
  • Business pan card

Ball Pen बनाने का बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस Ball Pen Ka Business Kaise Shuru Kare

यदि Ball Pen बनाने के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से Business  शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर Business करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु  करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है |

Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी Business शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |

Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास ऐसी लोकेशन पैर खुद की जमीन है तो बिलकुल सही है लेकिन आपके पास ऐसी लोकेशन नही है तो ऐसी जमीन देखे जंहा जमीन सस्ती मिल जाये और सभी सुविधा उस जमीन पर मिल जाये 

Ball Pen Ka Business Kaise Shuru Kare

Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business  प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business  के अन्दर करनी होती है   जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे Business  प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |

Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business  प्लान ready हो जाये उसके बाद  Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |

License & Registration:-  जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे क्योकि Ball Pen  करके एक ब्रांड के नाम से बेचनी है तो इसके लिए लाइसेंस हिना चाहिए |

Machinery Purchasing:-  जब Business  के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद Business  के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई Business  नही किया जा सकता है |

Electricity Fitting and Machinery Installation :-  मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting  करे और फिर मशीन लगाये |

Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने Business  के हिसाब से वर्कर लेके आये उसके बाद अपना Business  शुरु कर सकते है |

पेन बनाने की प्रक्रिया (Ball Pen making process)

Ball Pen Making Process 

1. सबसे पहले Barrel को Punching Machine में लगाना होता है. इस मशीन में पहले से Adapter लगे हुए होते हैं. Barrel Adapter को देखते हुए सही जगह लगाकर पंच करते ही Barrel में Adapter सेट हो जाता है.

2. Adapter सेट हो जाने के बाद Barrel में स्याही भरने की प्रक्रिया आती है. स्याही भरने के लिए इंक फिलिंग मशीन का इस्तेमाल होता है. इंक फिलिंग मशीन में पहले से स्याही भरी हुई होती है. स्याही भरते समय इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि स्याही Barrel की साइज़ के अनुसार भरी जाए. अधिक स्याही भरने से वह बाहर भी आ सकती है जिससे पेन की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है|

3. इसके बाद Barrel की ऊपरी छेद पर हाथ लगाकर रखें, फिर उसे टिप फिक्सिंग मशीन में लगाया जाता है. इस मशीन की सहायता से स्याही भरे Barrel में टिप लगाया जाता है. इसके बाद ये Barrel पेन में बदल जाता है |

4. इसके बाद इस पैन को Centrifuging Machine में डाला जाता है जिससे इसके अंदर की अतिरिक्त हवा बाहर निकल जाए |

5. अब पेन बनकर ready है इसे मार्किट में सेल कर सकते है |

Ball Pen Making Business मार्केटिंग कैसे करे

Marketing For Ball Pen Making Business कोई भी बिज़नेस हो चाहे उसके अन्दर मार्केटिंग सबसे जरुरी है क्योकि प्रोडक्ट के बारे में किसी को पता नही है तो बिज़नेस नही चलता है और मार्केटिंग के लिए कई आप्शन मिलते है जैसे ;

Social मीडिया के माध्यम से : -आज Social मीडिया मार्केटिंग का सबसे अच्छा साधन है सोशल मीडिया साइट भी आपको नए कस्टमर से जुड़ने में बहुत मदद करती है. इससे आप अपने उत्पादों और ऑनलाइन की लिंक को शेयर करके ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर अपने product की मार्केटिंग कर सकते है |

पोस्टरों के माध्यम से या पेम्पलेट के द्वारा :- ये भी विज्ञापन का अच्छा तरीका है इसके अन्दर अपनी कम्पनी के नाम से पेम्पलेट या आकर्षक पोस्टर के द्वारा शहरोँ में या दूर दराज क्षत्रों में इसको लगा कर और बंटवाकर अपनी कम्पनी का प्रचार कर सकते है

Ball Pen बनाने का Business के लिए लोन Ball Pen Business ke liye Loan

Loan for Ball Pen Making Business यदि Ball Pen Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Ball Pen का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Ball Pen बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन  सबमिट करना होगा

फिर आपका लोन पास होते ही आप अपना Business  शुरु कर सकते है और बैंक से business loan भी ले सकते है लेकिन उसमे इंटरेस्ट बहुत ज्यादा होता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading