Business

Franchise Business In India डिटेल्स इन हिंदी 2024

Franchise Business In India डिटेल्स इन हिंदी 2024

Franchise Business In India 2024 डिटेल्स इन हिंदी Franchises लेना भी एक बहुत अच्छा बिज़नेस है यह बिज़नेस उन लोगो के लिए है जो लोग बिलकुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते है क्योंकि यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसके अंदर सब कुछ कंपनी का होता है और जो Franchise Business in india करता है उसका सिर्फ एक स्टोर होता है या कोई फील्ड में प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचना है तो एक व्हीकल होना चाहिए कंपनी सब कुछ देती है और जितने प्रोडक्ट सेल किये जाते है उसके हिसाब से कंपनी फ्रेंचाइज़र को कमिशन देती है लेकिन कोई भी कंपनी ऐसे किसी को Franchise नही देती है|

 

फ्रैंचाइज़ी देते टाइम कंपनी बहुत सी चीजें देखती है और बहुत से कंडीशन होती है और बहुत सी Franchise प्रोवाइड करने वाली कंपनी है सभी के अपने रूल और कंडीशन होती है जैसे कोई खाने पीने से रिलेटेड चीजो की कंपनी होती है जैसे;- KFC, McDonald’s ,7-Eleven Inc.,Dunkin’ Donuts,The UPS Store etc.और भी बहुत सी कंपनी है और कुछ कंपनी दूसरे प्रोडक्ट की होती है जो अपने प्रोडक्ट की सेलिंग के लिए Franchise प्रोवाइड करती है

और Franchise किसी भी प्रकार की हो लेकिन अच्छा काम करने पर अच्छा पैसा कमा सकते है यदि आप एक अच्छी कंपनी की Franchise business  लेते है तो अच्छा बिज़नेस चल सकता है और अच्छा पैसा कमा सकते है आज हमे इसे आर्टिकल में बताएंगे की कैसे एक फ्रैंचाइज़ी को सेलेक्ट कर सकते है|

Pharmaceutical Companies कैसे खोले – Invest Kare

franchise meaning in business in hindi फ्रैंचाइज़ी क्या है ?

What Franchise india In Hindi एक Franchise business (जिसे फ्रैंचाइज़ी कहा जाता है) है जिसमे फ्रेंचाइज़र के व्यवसाय मॉडल और ट्रेडमार्क का उपयोग करने के लिए एक और (फ्रैंचाइज़र) का भुगतान करता है। फ्रेंचाइज़र फ्रेंचाइजी को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करता है, जैसे कि ट्रेनिंग, Support Services और विज्ञापन।

और यदि आप किसी की Franchise लेते है तो वह आपको अपने लिए नहीं बल्कि खुद के लिए काम करने देता है। आप एक फ्रैंचाइज़ी में बॉस हैं, लेकिन फ्रैंचाइज़र आपको अपने नए व्यवसाय का अनुसरण करने के लिए तैयार टेम्पलेट प्रदान करता है उस टेम्पलेट से आप अपना  Franchise business in india 2021 शुरु कर सकते है

Grofers फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Franchise कैसे ले  (Franchises business कैसे  शुरु करे )

यदि कोई भी Franchise लेकर Franchise business करना चाहे तो बहुत सी चीज देखनी पड़ती उसके बाद यह बिज़नस स्टार्ट कर सकते निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके अच्छा सा बिज़नस कर सकते है |

Research करे :-

यदि आप एक फ्रैंचाइज़ी खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आप Franchise के बारे में रिसर्च करे की फ्रैंचाइज़िंग क्या होती है यह कैसे काम करता है और मार्किट के अन्दर इस बिज़नस के कितने स्कोप है यदि आप फ्रैंचाइज़ी के बारे जाना चाहते है तो आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी आप इन वेबसाइट के उपर Franchise business in india के बारे में सारी जानकारी ले और देखे की किस कंपनी की Franchise सस्ती और मुनाफा वाली है

एक अच्छी सी Franchise देखने से पहले बहुत कुछ बात देखनी पड़ती है जैसे :-

  • Personal preference – आप किस प्रकार का franchise business करना चाहते है जैसे food business, technology-related products, या कोई अन्य Services etc.
  •  Franchise की Cost – यानि जो franchise आप लेना चाहते है उसकी Cost कितनी है और franchise fee, property lease, training expenses, equipment, insurance आदि |
  • Internal policies and other rules/guidelines – आप जो भी franchise लेने जा रहे है उसके internal policies और regulations क्या क्या है और उसका Personal Management Style क्या है |

Franchisor से कांटेक्ट करे :-

जब यह सेलेक्ट हो जाये की आपको कौन सी Franchise लेनी है उसके बाद आप Franchisor से कांटेक्ट करे जिस से  आपको फ्रैंचाइज़ की कॉर्पोरेट संस्कृति, मूल्यों, नीतियों और उन लोगों के बारे में अधिक जानने का मौका है जिनसे आप निपटेंगे और  इसी तरह, फ्रेंचाइज़र के पास आपको बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलेगा |

और फ्रेंचाइज़र यह तय करता है कि वे आपके साथ काम करना चाहते हैं या नहीं और विशिष्ट योग्यता (जैसे कॉलेज की डिग्री, व्यावसायिक अनुभव, व्यापार प्रमाणपत्र और निवेश करने के लिए पर्याप्त पूंजी) के अलावा, एक फ्रेंचाइज़र यह जानना चाहता है कि आप प्रतिबद्ध हैं, अपने उत्पादों और सेवाओं के बारे में उत्साहित हैं, और Franchise नीतियों का पालन करने के लिए तैयार हैं |

पतंजलि आरोग्य केंद्र कैसे खोले

Franchise Agreement का Review करे

जब Franchisor से सब बाते हो जाये और Franchise Agreement से पहले एक बार Franchise Agreement का Review कर लेना चाहिए ताकि सब चीज की अच्छे से तसली हो जाये

Franchise के लिए Investment

फ्रैंचाइज़ी business Agreement होने से पहले एक बार यह जरुर चेक करे की आप जो फ्रैंचाइज़ी ले रहे है  उसके उसके लिए आपके पास पर्याप्त इन्वेस्टमेंट है या नहीं यदि आपके पास अच्छी इन्वेस्टमेंट नही है तो आप इन्वेस्टमेंट का इंतजाम करे इसके लिए आप लोन भी ले सकते है |

Franchise के लिए बेस्ट Location देखे

Location एक ऐसा जरुरी पॉइंट होता है जिसका किसी बिज़नस की सफलता में बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिए यदि आप किसी कंपनी की Franchise business in india लेना चाहते है तो एक अच्छी सी लोकेशन सेलेक्ट करे जहा अच्छे कस्टमर हो और अस्सानी से कस्टमर आ जाये और यदि आपकी खुद की जमीन है तो आपके बहुत से पैसे बच जायेंगे लेकिन यदि आप किराये पर जमीन लेते है तो एक अच्छी और सस्ती जमीन देखे |

बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी कैसे ले

Franchise ट्रेनिंग लें

यदि आपके पास Franchise business in india शुरु करने के सभी साधन है तो आप Franchisor से एक बार ट्रेनिंग जरुर ले क्योकि सभी कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस इन इंडिया देते समय ट्रेनिंग जरुर देती है इसलिए यदि आप कोई भी Franchise लेते है तो Franchisor से ट्रेनिंग जरुर ले ताकि आपको बिज़नस को अच्छे से चलाने में अस्सानी हो जाये और आपको फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस इन इंडिया  के बारे में अच्छी जानकारी हो जाये |

अपना Business शुरू करें

अब आपको इस बिज़नस की अच्छी जानकारी हो गयी और आपके पास अभी साधन है और कंपनी का लाइसेंस भी है तो आप एक अच्छा सा बिज़नस शुरु कर सकते है | Franchise business india 2021

Archies फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Franchise Business के लिए डॉक्यूमेंट

Franchise Business के लिए आपके पास दो डॉक्यूमेंट होने सबसे जरुरी है जो कंपनी द्वारा दिए जाते है और इनके बिना किसी कंपनी  की Franchise नही ले सकते है | Franchise business india 2021

एफडीडी (फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट) इसके अन्दर फ्रेंचाइजी से सम्बंधित सभी जानकारी होती है जैसे बिज़नस कैसे चलाना है और लोकेशन कौन सी होनी चाहिए और अग्रीमेंट किस आधार पर किया गया है कितना कमीशन दिया जायेगा और किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए यह सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट होता है |

फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट (समझौता पत्र) यह एक पत्र होता है जिसके अन्दर कंपनी की Franchise से सबंधित सभी नियम और कंडीशन होती है और Franchise लेने वाले और देने वाले के हस्ताक्षर होने चाहिए |

 

फ्रेंचाइजी के प्रकार (Types of Franchise)

Franchise business कोई एक प्रकार की नही होती है फ्रेंचाइजी को व्यापार की प्रकृति के आधार पर बांटा गया है जैसे Food and Beverage, Retail, एजुकेशन आदि इनको इनके व्यापार के प्रकार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, नीचे इनके बारे में जानकारी दी गई है|

उत्पाद निर्माण फ्रेंचाइजी (product manufacturing franchise) इस Franchise business में Company अपने Product बनाने एवं Services देने की Permission देती है लेकिन इसके लिए कंपनी से लाइसेंस लेना पड़ता है उसके बाद ही फ्रेंचाइजर का name एवं ट्रेडमार्क के साथ Product  का उत्पादन करने एवं उन्हें मार्किट में बेचने की अनुमति मिल सकती है इस प्रणाली में मूल रूप से उत्पाद का स्वामित्व रखने वाली कंपनी अर्थात फ्रैंचाइजर को फ्रैंचाइजी द्वारा फ्रैंचाइजी शुल्क और बेची गई इकाइयों पर एक निश्चित भुगतान प्रदान किया जाता है Food and Drink Franchise business में काफी प्रचलित है।

व्यापार प्रारूप फ्रेंचाइजी (business format franchising) 

इस प्रकार की Franchise business सबसे ज्यादा ली जाती है इसमें  यदि किसी कंपनी का ब्रांड ,ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करते है तो उनके इस्तेमाल के लिए कंपनी द्वारा दिशा-निर्देश भी दिए जाते है उनके हिसाब से आप उनके साथ बिज़नस कर सकते है |

उत्पाद वितरण फ्रेंचाइजी (product distribution franchising)

इस Franchise  में किसी कंपनी के प्रोडक्ट कमीशन पर बेचे जाते है और कंपनी इसमें बिज़नस स्टार्ट करने में कोई भी सहायता नही करती है कंपनी द्वारा Franchise को अपना कस्टमर बेस प्रदान किया जाता है। जिन्हें Franchise को बनाये रखने की आवश्यकता होती है।

Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Franchise खोलने से फायदे (franchise benefits in Hindi)

फ्रेंचाइजी देने का फायदा दोनों तरफ होता है जैसे फ्रेंचाइजी लेने वाले के भी फायदा होता है और फ्रेंचाइजी देने वाले को भी फायदा होता है तो देखते है दोनों को क्या क्या फायदा होता है |

Franchise लेने वाले को फायदे (franchise benefits for franchise)

  1. फ्रेंचाइजी लेने का सबसे बाद बड़ा फायदा एक बड़ी कंपनी के साथ बिज़नस करने का मौका मिलता है जिस से     उस कंपनी की तकनीक एवं संरचना में रहकर आसानी से अपने बिज़नस को जल्दी से success कर सकते है |
  2. यदि आप किसी अच्छी कम्पनी की Franchise लेते है तो आपको अपने बिज़नस की मार्किट के अन्दर Advertisement करने की जरुरत नही पड़ेगी क्योकि की बहुत से कस्टमर तो उस कम्पनी के नाम से ही आ जायेंगे |
  3. कंपनी के प्रोडक्ट का मूल्य फिक्स होता है इसलिए कस्टमर के साथ कोई मोल भाव नही करना पड़ेगा और मार्किट के अन्दर उस प्रोडक्ट का मूल्य में जादा उतार चढाव नही होता है Product का मूल्य ब्रांड की वजह से हमेशा अच्छा एवं स्थिर बना रहता है|

Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

फ्रेंचाइजर को फायदे (franchise benefits for franchisors)

  1. Franchise Business का फ्रेंचाइजर को सबसे  बड़ा फायदा है थोड़ी सी लागत में बिज़नस का विस्तार होता है क्योकि यदि पारम्परिक तरीके में बिजनेस का विस्तार करना है तो बहुत ज्यादा पैसे लगते है |
  2. फ्रेंचाइजर के प्रोडक्ट की  डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा हो जाएगी क्योकि यदि लोगो तक आपका प्रोडक्ट पहुंचेगा और लोगो को पसंद आया तो उसकी मांग ज्यादा से ज्यादा हो जाएगी |

PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

फ्रेंचाइजी खोलने में रिस्क (Franchise Benefits In Risk )

  1. यदि किसी अच्छी कंपनी की Franchise लेते है तो बहुत ज्यादा ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और यदि किसी कारण से बिज़नस बंद करना पद जाये तो करीब एक साल तक ब्रांड सिक्यूरिटी का पैसा नही आता है |
  2.  कंपनी के दिशा निर्देश के अनुसार काम नही करते है तो कंपनी Franchise वापिस भी ले सकती है  |
  3. यदि किसी अच्छी कंपनी की Franchise लेते है तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है क्योकि इसमें बहुत से खर्चे होते है जैसे :- ब्रांड सिक्यूरिटी ,बिज़नस के सभी खर्चे आदि |

Oppo सर्विसेज सेण्टर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

फ्रेंचाइजी के लिए लोन कैसे ले  (loan Franchise)

यदि कोई भी franchise business करना चाहता है और इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नही तो आज सरकारी संस्था और बहुत से बैंक इसके लिए लोन दे रहे है जिस से इस बिज़नस को बढ़ावा दिया जा सके |

जैसे franchisee industry को भी Credit Guarantee Fund योजना में शामिल किया जायेगा  फेंरचाइजी सेक्टर को डायरेक्ट Credit स्कीम से जोड़ा जायेगा क्योकि franchise कारोबार को देखते हुए Small Industry and Development Bank of India (SIDBI) ने भारत की Franchise Association के साथ करार किया गया अब franchise business के लिए लोन दिया जायेगा | Franchise business india 2021

यदि बैंक या किसी कंपनी ले लोन लेना चाहते है तो आप bajajfinserv से लोन ले सकते बजाज फिनसर्व फाइनेंस से अपने फ्रेंचाइज़ नेटवर्क को आसानी से बढ़ा सकते है इस कंपनी से  रु. 30 लाख तक बढ़ा सकते है |

 फिनसर्व फाइनेंस फ्रेंचाइज़ी फाइनेंसिंग: विशेषताएं और लाभ

  • 24 घंटों में आसान व अनसेक्योर्ड लोन
  • फ्रेंचाइज़ी के लिए रु. 30 लाख तक का फाइनेंस
  • फ्लेक्सी लोन सुविधा
  • प्री-अप्रूव्ड ऑफर

पात्रता मानदंड और आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आवेदक को बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने हेतु 25 से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • Applicant के पास कम से कम पिछले 3 वर्ष का बिज़नेस भी होना चाहिए.
  • आवेदक के बिज़नेस के लिए न्यूनतम 1 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया हुआ होना चाहिए.

डॉक्यूमेंट

  • ID Proof- आधार कार्ड, वोटर ID, PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • Address proof – पासपोर्ट, बिजली बिल, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, लीज एग्रीमेंट, ट्रेड लाइसेंस या ट्रेड लाइसेंस के सर्टिफिकेट

Financial document-

  • पिछले एक वर्ष में फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी.
  •  पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट.
  •  CA द्वारा ऑडिट की गई पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट व लाभ और हानि की स्टेटमेंट.

फर्स्ट फ्लाइट कोरियर्स फ्रैंचाइज़ी कैसे

भारत में कौन कौन सी कंपनियां फ्रेंचाइजी देती है (List of franchise business in india 2024)

आज भारत में बहुत सी कंपनी अपने बिज़नस को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए अपनी Franchise Business देती है लेकिन यह सभी अपने बिज़नस सेक्टर के हिसाब से अपनी Franchise देती है जैसे :-

शिक्षा केंद्र एवं ट्रेनिंग कंपनियां (franchise in education field)- मुख्य Aloha India, TMC Shipping, British Academy for English Language, and Novatech Robo आदि शामिल

खाद्य एवं पेय उत्पाद बनाने वाली कंपनियां (food and beverage franchise) – Subway, McDonald’s Corporation, Domino’s Pizza, Burger King, Pizza Hut and KFC आदि शामिल

स्वास्थ्य एवं सौंदर्य से संबंधित कंपनियां (beauty care franchise) – Javed Habib Hair and Beauty, Studio 11, Keva Ayurveda Healthcare, Relucing आदि कंपनियां हैं

रिटेलर और कंसल्टेंसी कंपनियां– (retailer and consultant franchise) – Lakme Salon, Cotton King, Brands Daddy, Florista आदि रिटेलर कंपनियां हैं|

Other franchisor companies – “Kid-G”, “Choice Hotels” in Hotels, “Green Land” आदि कंपनियां हैं|

फ्रेंचाइजी लेते समय किन बातो का ध्यान रखे Franchise business india 2024

1. सबसे पहले देखें कि आप बिजनेस में कैसा रोल प्ले करना चाहते है

franchise business opportunities (फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया) दो प्रकार की होती है एक Absentee Owners इसके अन्दर Franchiseer खुद काम नहीं करता है वह बिजनेस को मैनेज करने के लिए स्टाफ रखता है और खुद कभी कभी आता है लेकिन यदि कोई भी व्यक्ति खुद काम करना चाहता है तो उस  owner/operators Franchisees कहते है इसमें खुद Franchisees लेने वाला काम करता है और सबसे अच्छा तो यही होता हैकी खुद बिजनेस को मैनेज करे तभी बिजनेस चल सकता है और अच्छा प्रॉफिट हो सकता हैइस टाइम टाइम पर पता चलता रहता है कि बिज़नस कितना ग्रोथ कर रहा है

2.आपका इंवेस्टिंग बजट कितना है.

सभी इंडस्ट्री और बिज़नेस के अकॉर्डिंग सभी Franchise business की अलग अलग Cost होती है जैसे कुछ $10,000 तक होती लेकिन कुछ $1 मिलियन से ऊपर की कॉस्ट की होती है और यह अलग अलग रेट एरिया के हिसाब से और मॉडल के हिसाब से  भी हो सकते है जैसे:- फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में एक मॉडल स्टाल कम बजट की फ्रैंचाइज़ी हैलेकिन बिग ब्रांडेड डाइनिंग रेस्टोरेंट्स के लिए करोड़ रुपया तक लग सकते है इसी तरह यदि आप एजुकेशन डिपार्टमेंट में Franchise business लेना चाहते है तो उसके अंदर 1 लाख से ज्यादा कॉस्ट वाली Franchisees नहीं होती लेकिन यदि आप एनीमेशन इंस्टिट्यूट से रिलेटेड Franchisees लेना चाहते हैतो इसके अंदर कम से कम 50 लाख की कॉस्ट है इसलिए इसे डिपार्टमेंट में कोई भी Franchise business लेना चाहते है तो पहले अपना बजट सेट कर ले उसके बाद अपना कोई भी Franchise ले सकते है.

3. कंपनी सेलेक्ट कैसे करे

आज के टाइम में एजुकेशन सेक्टर अच्छा ग्रोथ वाला सेक्टर है इसलिए एजुकेशन से रिलेटेड फ्रैंचाइज़ी में अच्छा प्रॉफिट है और Food and Beverage सेक्टर में पिछले कुछ टाइम से डाउन है लेकिन इसे सेक्टर में अच्छा प्रॉफिट है लेकिन यदि एजुकेशन सेक्टर में कोई Franchisees लेते है तो बहुत थोड़े टाइम में अच्छी ग्रो कर सकते है और आप इन दोनों से अलग किसी भी अलग सेक्टर में Franchisees में लेना चाहते है तो उसे कंपनी का पीछे का रिकॉर्ड जरूर चैक कर ले उसके बाद किसी कंपनी को सेलेक्ट करे| Franchise business india 2021

4. Fature के लिए पॉसिबिलिटी

एशिया के अंदर फ्रेंचाइजी मार्किट $ 50 बिलियन पर ईयर के हिसाब से ग्रोथ कर रही है और कहा जा रहा है की आने वाले 5 साल में यह $ 100 बिलियन Annual हो सकती है और पिछले 4-5 साल में Franchise का ट्रेंड 30 से 35 परसेंट Annual के हिसाब से ग्रोथ कर रहा है.और आज forn Country में 750 कम्पनीज Franchise business का काम कर रही है और आप यह कंपनी Franchise से 300,000 से ज्यादा लोगो को direct एम्प्लॉयमेंट दे रही हैतो आने वाले टाइम यह बिज़नेस बहुत ज्यादा ग्रोथ करने वाला है. और आप किसी भी सेक्टर के अंदर फ्रेंचाइजी ले सकते है Franchise business india 2021

90 Low Investment Best Business Ideas 2021 In Hindi

Top 10 Franchise Business in India

 Patanjali

franchise business opportunities (फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया) पतंजलि Most Trusted और popular भारतीय ब्रांड है जिसके पास हाल ही में 200 cores के Revenue से अधिक है, पतंजलि को Aacharya Balkrishna की रणनीति के साथ सफलतापूर्वक चलाया जाता है और Ramdev Baba, Patanjali के मार्गदर्शन में, पतंजलि आयुर्वेदिक दवा FMCG मार्किट में सबसे अधिकvalue-added product है

Patanjali Distributorship या Patanjali franchises शुरू करने के लिए आपके पास 500 Sq Ft जगह और 7 लाख से 70 लाख के पूंजी निवेश की आवश्यकता होगी, यह निवेश आपके business की इकाई क्षमता पर निर्भर करता है।पतंजलि फ्रेंचाइजी व्यवसाय में अपेक्षित Break-even point लगभग 2 से 3 वर्ष है जो अन्य business की तुलना में काफी अच्छा है।

  • Investment Required: 7 Lakhs to 70 Lakhs
  • Area Required: 300 Sq Ft to 2000 Sq Ft

  Domino’s Pizza

franchise business opportunities (फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया) Domino’s Pizza की शुरुआत 1960 में संयुक्त राज्य में एक छोटे से स्टोर से की गई थी और अब यह दुनिया भर में स्वादिष्ट पिज्जा के लिए leading ब्रांड बन गया है, डोमिनोज पिज्जा अब भारत सहित 70 देशों में बिज़नस करता है।

भारत में, Domino’s Pizza franchises, Jubilant Food Works limited के अंतर्गत आ रहे हैं, इसके अलावा पिज़्ज़ा डोमिनोज़ पास्ता, केक, ब्रेड, बहुत भारतीय, चिकन विंग्स और कई तरह के विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बनता हैं। भारत में 550 से अधिक डोमिनोज़ स्टोर हैं और यह भारत के 120 से अधिक शहरों में फैला हुआ है, भारत में पिज्जा डिलीवरी का 72% हिस्सा है।

  • Investment Nontraditional store: INR 50 Lakhs.
  • Investment Traditional stores: INR 30 Lakhs.
  • Area Required: Approx 1500 Sq Ft.
  • Official website: www.dominos.co.in

KFC- Franchises Business

franchise business opportunities (फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया) Kentucky Fried Chicken जिसे KFC के नाम से जाना जाता है, बहुत popular food और brew brand है, जिसकी उत्पत्ति अमेरिका में हुई है, जिसे 1939 में शुरू किया गया था, KFC पहली बार फ्रेंचाइजी यूटा में 1952 में खोला गया था, और अब यह भारत में अच्छी तरह से ब्रांड स्थापित करता है।

KFC हर दिन 12 मिलियन से अधिक ग्राहकों के लिए सेवा कर रहा है, KFC 115 देशों में फैला हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17,000 से अधिक स्टोर संचालित है। KFC दुनिया की सबसे बड़ी restaurant कंपनी है

यदि आप भारत में KFC franchises व्यवसाय शुरू करने और खाद्य उद्योग का हिस्सा बनने की योजना बना रहे हैं, तो आपको 1 करोड़ के पूंजी निवेश और 100 वर्ग फुट के न्यूनतम क्षेत्र की आवश्यकता होगी।

  • Investment Required: INR 1 Core
  • Area Required: 1000 Sq Ft to 1500 Sq Ft

  Lakme Salon

franchise business opportunities (फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया) Lakme एक सौंदर्य उत्पाद में नंबर 1 और most accepted brand है, जो न केवल भारत में प्रसिद्ध है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे लोकप्रिय है, सौंदर्य उत्पाद की भारी मांग है शादी के मौसम और लक्मे एक सौंदर्य उत्पाद में विश्वसनीय ब्रांडों में से एक है, इसलिए, लोग अन्य ब्रांडों पर Lakme उत्पाद पसंद करते हैं। Franchise business india 2021

Lakme की स्थापना वर्ष 1952 में हुई जो अब हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्वामित्व में है, Lakme फ्रेंचाइज़ी भारत में 75 शहरों में फैली हुई है, Lakme शोरूम खोलने के लिए आपको एक निवेश के रूप में 25 लाख की आवश्यकता होगी जिसमें वे Lakme उत्पाद और beautification का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे ताकि आप ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी सेवा करेंगे।

पूंजी निवेश के अलावा, आपको 200 sq ft जगह की आवश्यकता होगी जिसमें आप Lakme सैलून और उत्पाद सूची का निर्माण कर सकते हैं।

  • Investment Required: INR 25 Lakhs
  • Area Required: 2000 Sq Ft to 3000 Sq Ft
  • Competitors: Yardley, Revlon, Garnier, L’Oreal etc

 CCD Café Coffee Day

franchise business opportunities (फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया) Cafe Coffee Day 140 years की विरासत के साथ एशिया की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी है ग्राहकों को खुश करने के लिए कैफे कॉफी डे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

Cafe Coffee Day निर्माता मशीनों को साबित कर रहा है जो एक बटन टच मशीनों में गर्म कॉफी या चाय बनाने में मदद करते हैं, कॉफ़ी के अलावा, वे गर्म स्वादिष्ट सूप देते है यहाँ तक कि सूपों को सेलेस्टा मशीन का उपयोग करके भी बनाया जा सकता है।

यदि आप Cafe Coffee Day franchise शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको 100 sqft जगह और 10 लाख की पूंजी निवेश की आवश्यकता होगी।

  • Investment Required: INR 10 Lakh
  • Area Required: 1000 Sq Ft to 1500 Sq Ft

Jockey India: Page Industries

Jockey इंडिया एक ऐसा ब्रांड है, जो पिछले 17 वर्षों से भारत में पुरुषों और महिलाओं के लिए इनरवियर / आराम कपड़ों के लिए जाना जाता है, Jockey  इंडिया 1994 में स्थापित है और अब यह पूरे भारत में फैला हुआ है।

यदि आप garment industry में franchises business शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो जॉकी इंडिया भारत में सबसे अधिक अनुशंसित फ्रेंचाइजी व्यवसाय विकल्प है, Jockey इंडिया फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए आपको 30 से 50 लाख के पूंजी निवेश और  800 to 1200 sqft. जगह की आवश्यकता होगी।

  • Investment Required: INR 30 to 50 Lakh
  • Area Required: 800 Sq Ft to 1200 Sq Ft

franchise business opportunities (फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया) Lenskart वह कंपनी है जो Optical Lenses And Frames प्रदान करती है, यह दुनिया भर में सबसे तेजी से विकसित होने वाले Eyewear Businesses में से एक है, लेंसकार्ट को सस्ती कीमत पर दृष्टि देने के मिशन के साथ शुरू किया गया है। लेंसकार्ट में महिला Entrepreneurs के लिए एक विशेष कार्यक्रम है जिसे आप लेंसकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Lenskart की शुरुआत 2010 में पीयूष बंसल द्वारा की गई थी और अब पूरे भारत में इसके 170 से अधिक 170 Profitable Stores हैं, यदि आप लेंसकार्ट फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको लगभग 300 sq ft जगह की आवश्यकता होगी|

  • Investment Requires: 20 Lakhs to 30 Lakhs
  • Area Required: 1000 Sq Ft

First Cry

franchise business opportunities (फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया) First cry kids’ wear के लिए एक लोकप्रिय ब्रांड है जो शानदार ऑनलाइन शॉपिंग विकल्प के साथ कम कीमत पर Best Quality Product प्रदान कर रहा है। Firstcry की ऑनलाइन खरीदारी के लिए शिपमेंट प्रक्रिया उपयोगकर्ता के लिए user-friendly and convenient. है।

First cry द्वारा लॉन्च किए गए उत्पाद पर भरोसा किया जाता है और लोग उन्हें अन्य ब्रांडों के उत्पादों से ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसलिए,First cry फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया शुरू करना सबसे अच्छा व्यावसायिक आप्शन में से एक है इसके लिए 100 Sq Ft जगह और 10 लाख से 15 लाख तक के पूंजी निवेश की आवश्यकता होगी|

  • Investment Requires: 10 Lakhs to 15 Lakhs
  • Area Required: 1000 Sq Ft

 Amul Scoop

फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडियाअमूल आइसक्रीम Franchise business india 2021शुरू करना एक अन्य लाभदायक विचार है और यह भारत में तेजी से बढ़ने वाला सबसे अच्छा ब्रांड है।

  • Investment Requires: 2 Lakhs to 5 Lakhs
  • Area Required: 300 sq.ft.

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading