Business

30 बेस्ट पार्ट-टाइम जॉब्स कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए Best Part Time Jobs

30 बेस्ट पार्ट-टाइम जॉब्स कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए Best Part Time Jobs

Part Time Jobs Hindi आज बहुत से स्टूडेंट ऐसे है जो पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है कुछ स्टूडेंट की तो मज़बूरी है क्योंकि उनके पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की कमी है क्योकि उनके कोई और कमाने वाला होता है लेकिन कुछ अपने सौंक को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है वह अपनी पढ़ाई के साथ ही कोई अच्छा इनकम का सोर्स भी चाहते है और ऐसे स्टूडेंट के लिए आज बहुत से काम है यदि वो करना चाहे और वह काम करके वह केवल अपनी ही जरूरतों के साथ अपने घर की जरूरतों को भी पूरा कर सकते है लेकिन उसके लिए उनको बहुत मेहनत करनी पड़ती है आज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से काम कर सकते है

यदि किसी को कंप्यूटर और इन्टरनेट की अच्छी नॉलेज है. तो ऑनलाइन तो इतने बिज़नेस या जॉब है की आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बहुत सी जॉब कर सकते है और आपको बता दे की इनके अंदर आपको कोई इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नही पड़ती है और यदि आप कोई ऑफलाइन जॉब करना चाहे तो वो भी बहुत सी है लेकिन आपको बता दे की ऑनलाइन और ऑफलाइन में क्या डिफ़्फेरन्स है आप ऑनलाइन जॉब करते है तो आप उसे किसी भी टाइम कर सकते है यानि रात हो या दिन हो आपको टाइम लगे किसी भी टाइम कर सकते है और आप अपने घर बेठके कर सकते है

लेकिन यदि आप ऑफलाइन कोई जॉब करते है तो उसका तो टाइम फिक्स होता है . और क्या पता आपकी सैलरी भी फिक्स हो लेकिन आपकी ऑनलाइन बिज़नेस या जॉब के अंदर आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है.इसलिए आपको यदि पार्ट टाइम जॉब करनी है तो आप कोसिस करे की ऑनलाइन जॉब करेतो आज हम आपको कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन जॉब के बारे में बताएंगे. आप अपनी कंडीशन और इंटरेस्ट के हिसाब से कर सकते है| Best part time jobs work from home

टॉप 10 इलेक्ट्रिक बिजनेस आइडियाज इंडिया हिंदी 

Table of Contents

ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब (Best Part Time Jobs Hindi )

 इन्शुरन्स एजेंट

Insurance Agent इन्शुरन्स एजेंट एक अच्छी पार्ट टाइम जॉब है लेकिन आपको बता दे कि बहुत से लोग इस जॉब को अच्छा नही बताते है क्योंकि बहुत से एजेंट Frood करते है और वो पूरी जानकारी नहीं देते है और बाद में पूरी कंडीशन का पता चलता है जिस बहुत से लोग इन्शुरन्स एजेंट पर ट्रस्ट नही करते है और कुछ कंपनी भी फेक होती है लेकिन आपको बता दे की आप कोई अच्छी कंपनी के इन्शुरन्स एजेंट जैसे LIC, ICICI Prudential, TATA AIG, HDFC Life etc.आप अपने कॉलेज टाइम के बाद भी यह काम कर सकते है. आपको इसके अंदर कमीशन मिलता है

 ऑफलाइन डाटा एंट्री

Offline Data Entry डाटा एंट्री ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी की जाती है बहुत सी जगह ऑफलाइन कंप्यूटर पर डेटा एंट्री की जाती है इसके अंदर आपको टाइपिंग के रुपए दिए जाते है इसके अन्दर आपको पेज के हिसाब से रुपए दिए जाते हैऔर यदि आपके पास कॉलेज के बाद थोड़ा बहुत टाइम बचता है तो आप डेटा एंट्री की जॉब कर सकते है|

 नेटवर्किंग मार्केटिंग

Networking Marketing यह एक बेस्ट पार्ट टाइम ऑप्शन है क्योंकि बहुत सी कंपनी जो बहुत अच्छे प्रोडक्ट बनाती है लेकिन लोगो को उनके बारे में बहुत कम पता होता हैइसलिए वह मार्केटिंग करवाते है इसके लिए उन्हें कुछ देर काम करने वाले बन्दे की जरुरत पड़ती है इसलिए यदि आप थोड़ा बहुत टाइम निकल सके तो आप मार्केटिंग का काम कर सकते है

लाइब्रेरी बिज़नेस कैसे शुरु करे

 Library Monitor

Library Monitor यदि आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो लाइब्रेरी मॉनीटर का काम कर सकते है इस जॉब के अंदर आप लाइब्रेरी के अंदर सब देखंगे और एक अच्छा एनवायरनमेंट क्रिएट करने की कोसिस करंगे . आप इसके साथ अपनी खुद की भी स्टडी कर सकते है इसलिए आपको भी अच्छा स्टडी एनवायरनमेंट मिलेगा और आप साथ साथ जॉब भी कर सकेंगे

 Teaching Assistant

Teaching Assistant यदि आप आप थोड़ी हाई क्लास नॉलेज वाले स्टूडेंट है तो आप टीचिंग असिस्टेंट का काम भी कर सकते हैइसके अन्दर आपको कुछ ज्यादा काम नहीं करना पड़ता है और आपको टीचर की थोड़ी बहुत हेल्प करवानी पड़ती हैबस आपके पास जब भी टाइम होता है आप उसी टाइम टीचर के पास जाये और अपनी प्रॉब्लम के साथ टीचर की भी हेल्प करवा दे जिस से आप अपनी स्टडी के साथ जॉब भी कर सकते है.

स्ट्रॉबेरी की खेती कैसे करें

 Tour Guide

Tour Guide यदि आपको कुछ अच्छी टूर प्लेसेस क्वे बारे में अच्छी तरह पता है तो आप टूर गाइड का काम भी कर सकते हैक्योकि टूर गाइड का काम डेली नही होता . और सबसे बड़ी बात ज्यादा टूर Sunday को ही जाते है तो उस दिन आपकी भी छुट्टीऔर आप आसानी से जा सकते है लेकिन यदि आप यह काम करना चाहते है तो आपको कुछ अच्छे टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

 Event Planning

Event Planning यदि आपको अच्छे इवेंट्स प्लानिंग आती है इसके बारे में आपके पास अच्छी नॉलेज है तो आप इंवेंट प्लानर बन सकते है इसके अंदर आपको कोई भी इवेंट हो जैसे; पार्टी या कोई और प्रोग्राम आपको उसके बारे में लोगो गाइड करना होता है कि कैसे वह काम कर सकते है और उनकी हेल्प करनी पड़ती है जिसके बदले आपको अच्छा कमिशन मिलता है.

 Home Based Franchise Business

 Home Based Franchise Business आज बहुत सी कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस देती है कुछ पैसो में अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए और यदि आप थोड़ी बहुत सिक्योरिटीज भर सकते है. तो आप एक अच्छी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसके प्रोडक्ट को सेल कर सकते है . इसके अंदर आप अच्छे पैसे कमा सकते है वो भी पार्ट टाइम में

मूंग की खेती कैसे करें

 Tuition Ya Coching Center

Tuition Or Coaching Center यदि आपको कुछ सब्जेक्ट के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप एक छोटा सा होम बेस्ड कोचिंग सेंटर ओपन कर सकते है.और आपकी स्टडी के बाद इवनिंग टाइम में कोचिंग दे सकते है क्योंकि आज बहुत से स्टूडेंट अच्छे नंबर के लिए कोचिंग लेते है और आज आपको पता हैअच्छा टीचर एक सब्जेक्ट के कितने रुपया लेते है लेकिन आपके अंदर अच्छी टीचिंग स्किल्स होनी चाहिए तभी आप कर सकते है.

 Domestic Call Center khol sakte hai.

Domestic Call Center खोल सकते है. आज बहुत सी कंपनी अपने कस्टमर की कॉल अटेंड करने और उनकी सवाल का जवाब देने के लिए अच्छे एम्प्लोयी देखती है और उन्हें यह भी ऑप्शन देती है की वही अपने घर से भी काम कर सकते है तो यदि आपके पास थोड़ा बहुत टाइम बचता हैस्टडी के बाद या आपके अच्छा टाइम है तो आप अपने घर पर छोटा सा डोमेस्टिक कॉल सेंटर खोल सकते है.

 Paid Research Assistant

Paid Research Assistant बहुत से डिपार्टमेंट्स जैसे बायोलॉजी केमिस्ट्री, फिजिक्स इंजीनियरिंग, साइकोलॉजी सोशियोलॉजी इनके अंदर रिसर्च होती है और जो रिसर्च करते है उनको हेल्पर की जरुरत पड़ती है इसलिए आप रिसर्च लैब में काम कर सकते है . तो आपके लिए यह एक अच्छी पार्ट टाइम जॉब हो सकती है.

ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें

 Candle Making

Candle Making आज कैंडल का बिज़नेस तो बहुत से लोग करते है. क्योंकि इसके अंदर इतनी मेनहत और इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती है इसलिए बहुत से लोग यह बिज़नेस करते है और इसके अंदर आप पार्ट टाइम में भी काम कर सकते है यदि आप कोई पार्ट टाइम बिज़नेस या जॉब देख रहे है तो आपके लिए यह बिलकुल सही बिज़नेस है आपके पास स्टडी के बाद यदि टाइम बचता है तो आप यह बिजनेस कर सकते है |

 Photographerbete to

Photographer यदि आपको अच्छी फोटो कैप्चर करनी आती और आपके पास अच्छी फोटो कैप्चर करने के लिए अच्छा कैमरा है तो आप एक फोटोग्राफर का काम कर सकते हैआप अच्छे मोमेंट की फोटो की फोटो क्लिक कर सकते है या आप किसी भी इवेंट पर फोटो क्लिक करके अच्छे पैसे कमा सकते है

 Fitness or Yoga Studio

Fitness or Yoga Studio आज लोग अपनी फिटनेस पे बहुत ध्यान देते है इसलिए वह फिटनेस और योग सेण्टर ओपन कर सकते है इसके अंदर कोई इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती हैलेकिन आपको इसकी नॉलेज होना जरुरी है. तभी आप दूसरों को नॉलेज दे सकते है

 Jewelry Making

 Jewelry Making जेवेलरी मेकिंग भी आज सफल बिज़नेस में से एक है क्योकि आज कोई भी ज्वैलर अच्छे डिज़ाइन के बहुत पैसे लेता है इसलिए यदि आपको अच्छी जेवेलरी मेकिंग आती है तो आप ज्वैलर का काम कर सकते है और एक होम बेस्ड छोटी सी शॉप ओपन कर सकते है जंहा आप फ्री टाइम अच्छी डिज़ाइन तैयार कर सकते है

वर्मीकम्पोस्ट बिजनेस कैसे शुरू 

 बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया

 ब्लॉगिंग  Best Online Business Ideas

ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए best online business ideas में से एक है आप अच्छा पैसा लम्बे टाइम तक कमा सकते है और ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग के द्वारा ही अपने ऑनलाइन कैरियर की शुरुवात करते है इसके अंदर आप इन्वेस्टमेंट और बिना इन्वेस्टमेंट के बहुत पैसा कमा सकता हैं क्योंकि ब्लॉग फ्री में भी बन जाता है और थोड़े पैसे लगाकर भी ब्लॉग बना सकते है लेकिन आपको थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा ब्लॉग या वेबसाइट स्टार्ट करनी चाहिए ब्लॉग्गिंग में आपको किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर उसको रन करना होता है जिस से आप एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस शुरु कर सकते है

लेकिन इसके लिए आपको राइटिंग के साथ उस टॉपिक्स के बारे में नॉलेज होना चाहिए  जिस टॉपिक के ऊपर अपने ब्लॉग बनाया है  आपको जिस टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज हो तभी आप उस टॉपिक के बारे में  अपनी नॉलेज को लोगो को शेयर कर सकते है.

लेकिन आपको ब्लॉग से एक दम से एअर्निंग नही मिल सकती है. आप शुरू के 6 महीने या 1 साल तक ज्यादा पैसे नहीं बना पाएंगे पर ये वो टाइम है जब आपको धैर्य से काम लेना है और जब आपके ब्लॉग पर बढ़िया ट्रैफिक आने लगे उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस या फिर Affilliate मार्केटिंग के द्वारा इससे पैसे कमा सकते है आप किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते है आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना कर ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है यह एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है जिस से आप अच्छे पैसे कम सकते है |

 यूट्यूब से पैसा कमाए

यूट्यूब वर्ल्ड की टॉप पॉपुलर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है और हर दिन लाखो करोड़ो लोग इस प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड, शेयर और डाउनलोड करते है यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है, जिससे वीडियो देखने के लिए बनाया गया है और यूट्यूबऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है आपको अगर वीडियो बनाने का शोंक है तो आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते है

इस प्लेटफार्म पर आप बिना खर्चा किये फ्री में ऑनलाइन बिज़नस कर सकते है आप अपने फ़ोन या कैमरे से अच्छी वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते है तो आप भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते है.लेकिन आपको यूट्यूब से पैसे बनाने के लिए आप को ओरिजिनल वीडियो अपलोड करना हैं,डायरेक्ट किसी मूवी का ट्रेलर या फिर कोई कॉपीराइट वीडियो अपलोड करके पैसे नहीं बना सकते. और और यूट्यूब टर्म्स & कंडीशंस के अकॉर्डिंग ही वीडियो बनाए आप कोई भी अच्छी वीडियो बना के अपलोड कर सकते है जैसे कि gadget review, gadget टुटोरिअल या कुकिंग वीडियो , गेम्स टुटोरिअल या फिर क्वेश्चन आंसर Etc.

अगर आप सोच रहे है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, तो में आपको बता दे की बहुत से ऐसे यूटूबर है जो वीडियो बनाकर यूट्यूब से लाखो रुपया कमा रहे है  और यूट्यूब आज एक best online business ideas में से एक है             आप भी यूट्यूब से इनकम कर सकते है लेकिन आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा आप सीधे ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं कर सकते है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा .

  • सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा.
  • यूट्यूब चैनल बनने के बाद आप अपना बनाया वीडियो अपलोड करे.
  • फिर अपलोड होने के बाद वीडियो को मोनेटाइज करके ऐडसेंस से जोड़े. वीडियो मोनेटाइजेशन में आपका एडसेंस अकाउंट अप्लाई हो जायेगा.

कुछ ही दिनों में आपका एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड हो जायेगा, और आपको नोटिफिकेशन ईमेल के थ्रू आपको मिल जाएगी गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड हो जाने के बाद आपकी एअर्निंग भी स्टार्ट हो जाएगी अब सिंपल अपने वीडियो बनाकर अपलोड करते रहे और यूट्यूब से पैसे कमाए. और आपकी वीडियो जितनी ज्यादा देखी जाएगी  उतनी ज्यादा एअर्निंग होगी क्योंकि आपके अपलोड किये गए वीडियो को जब Visitors देखते है तो वीडियो में गूगल एडसेंस के एड्स भी शो होते है और जब भी कोई Viewer इन् Ads पर क्लिक करेंगे तो आपकी एअर्निंग होगी इसके अलावा भी Per 1000 View के अकॉर्डिंग $1 के आस पास आपकी इनकम हो सकती है इसलिए  Without investment best  online business ideas है जी से अच्छे पैसे कम सकते है

Dollar कमाने के 10 बढ़िया तरीके

 Affilate मार्केटिंग

Affilate मार्केटिंग भी एक बहुत ही पॉपुलर online business ideas है अगर आप थोड़ी मेहनत कर सकते है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग बेस्ट ऑप्शन है इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है Affilate मार्केटिंग का मीनिंग है आप किसी प्रोडक्ट कंपनी से जुड़ कर कंपनी के प्रोडक्ट की ऑनलाइन Advertisment करके या सेल करके अच्छा कमिशन ले सकते है. आप Affiliate मार्केटिंग के द्वारा बहुत ही आसान तरीके से अच्छे पैसे कमा सकते है. आज बहुत सी कंपनी Affiliate प्रोगरामिंग की फैसिलिटीज देती है जैसेः Amazon ,Flipkart, snapdeal etc . आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा इन कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर प्रमोट करके हर महीने बहुत ही बढ़िया कमिशन कमा सकते है.

आपको ये कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिंक प्रोवाइड करती है उनको आप अपने ब्लॉग या website, facebook .etc के ऊपर शेयर करके उसकी Advertisement कर सकते हैऔर जो विजिटर उस लिंक के थ्रू जो प्रोडक्ट खरीदेगा उसका आपको कमीशन मिलेगा अगर देखा जाये तो इंडिया के कुछ फेमस ब्लोग्स अपनी सबसे ज्यादा इनकम इस एफिलिएट मार्केटिंग से ही किया करते हैं. क्योंकि इसके अंदर आपको कुछ ज्यादा नहीं करना होता बस आपको एक अच्छा सा ब्लॉग या वेबसाइट बनाई और उसके ऊपर लिंक शेयर करे आप जितने अधिक प्रोडक्ट को सेल करेंगे उतना ज्यादा आपका कमिशन होगा इसलिए यदि आप थोड़ी सी मेहनत कर सकते है तो एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट कर सकते है |

 Seo कंसलटेंट online business ideas

यदि आप अपना  online business ideas के बारे में सोच रहे है तो आप SEO कंसलटेंट का बिज़नेस शुरू कर सकते है SEO कंसलटेंट का business स्टार्ट करने के लिए आपको अच्छी तरह से SEO की जानकारी होनी चाहिए अगर आपके पास अच्छी SEO की जानकारी है और आप SEO में एक दम एक्सपर्ट है तब आप SEO कंसलटेंट का online business शुरू कर सकते है SEO कंसलटेंट में आपको अपने कस्टमर के वेबसाइट या फिर ब्लॉग में SEO का सेटअप करना होगा यदि आप SEO कंसलटेंट बिज़नस में सक्सेस हो जाते है तो आप इसके द्वारा आप बहुत हाई इनकम ले सकते है

इसके अंदर आप जितना काम करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है लेकिन आप एक दम से एक्सपर्ट होने चाहिए तभी आप इस बिज़नस में सक्सेस हो सकते है. इसलिए ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया में SEO कंसलटेंट का बिज़नेस एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है.

पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स प्लान

 Business कोचिंग

आज इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे लोग है जो इंटरनेट पर अपना ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है. और उनके पास कोई आइडियाज नहीं होते है तो वही इंटरनेट के ऊपर कोई बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज देखते है यदि आपको बिज़नस के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप एक ऑनलाइन बिज़नेस कोचिंग भी ओपन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है बिज़नेस कोचिंग में आपको अपने कस्टमर को ये सिखाना होगा की एक Online Business को स्टार्ट करके उसको कैसे सक्सेसफुल बनाते है. इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जो Online Business कोचिंग के द्वारा पैसे कमाते है. आप भी ऐसा कर सकते है बस इसके लिए आपको बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

और आपके अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिएऔर आपके अंदर अच्छे से कोई भी टॉपिक को समझने की स्किल्स होनी चाहिए. और ये भी एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है  जिस से आप अच्छी एअर्निंग कर सकते है और आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते है .

5 बेस्ट एफडी ब्याज दर 7.5% के साथ 

सोशल मीडिया कंसल्टेंट Social media consultant

सोशल मीडिया कंसलटेंट भी एक best online business है आज बड़ी बड़ी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए लोगो को हायर करती है. लेकिन जो स्माल बिजनेसमैन होते है वह अपने बिज़नेस की सोशल मीडिया मार्केटिंग नहीं कर पाते है अगर आप सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट कर दे तो आप स्मॉल बिज़नेस के सोशल मीडिया मार्केटिंग में हेल्प कर सकते है और उसके बदले में वह आपको पैसे देते है. सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए आप सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट करके भी बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है यदि कोई without इन्वेस्टमेंट के कोई अच्छा सा online business करना चाहते है तो यह एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है |

 वेब डिज़ाइन का काम कर सकते है

अगर आपको वेब डिज़ाइन में एक्सपर्ट है तो आप वेब डिज़ाइन के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते है इंटरनेट पर वेब डिज़ाइन का बहुत ही डिमांड है और इंटरनेट पर ऑनलाइन बिज़नेस करने वाले सभी लोगो को वेब डिज़ाइन की जरुरत पढ़ती है. क्योंकि आज हर दिन बहुत वेबसाइट बनती है और उनको डिज़ाइन के लिए और उनकी मांटियन्स के लिए अच्छे एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है इसलिए यदि आपको अच्छी वेब डिजाइनिंग आती है तो आप वेब डिज़ाइन की एक स्माल कंपनी ओपन कर सकते है और लोगो को वेब डिज़ाइन के लिए ऑफर कर तो ये एक बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन बिज़नेस साबित होगा|

और मैं यकीन के साथ कह सकता हु की आपका बिज़नेस जरूर सक्सेस होगा. इंटरनेट पर वेब डिज़ाइन का बिज़नेस करने का आईडिया एक बहुत ही बढ़िया आईडिया है और आप इसका उपयोग करके अपना ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है

Best 5 Investing LIC Policies In Hindi 2021

 App डेवेलोप का भी एक online business ideas है

यदि आपने एप्प डेवलपमेंट का कोई कोर्स किया है तो आप इसके द्वारा online business भी शुरू कर सकती है बहुत से ऐसी कंपनी है जो अपने बिज़नेस या फिर दूसरे चीज़ो का एप्प डेवलपमेंट करने के लिए लोगो को find करती है आप एक बढ़िया वेबसाइट बना कर उस पर एप्प डेवलपमेंट का ऑफर लोगो को दे सकते है. ये एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है online business स्टार्ट करने के लिए इसमें आपको अपने कस्टमर की जरूर के अनुसार उसका ऍप डेवेलोप करना होता हैजब आप उसके ऍप को पूरी तरह से डेवेलोप कर देते है तब वह आपको उस एप्प के बदले में अच्छी पेमेंट देते है|

क्योंकि आज एंड्राइड फ़ोन के अंदर एप्प का इतना इस्तेमाल होता है इसलिए बहुत से ब्लॉगर अपनी वेबसाइट की अप्प तैयार करवा लेते ताकि उनकी वेबसाइट का ज्यादा से ज्यादा परमोशन हो इसलिए आज अप्प डेवलपर की डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए कह सकते है की ये  एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है इस online business  से अच्छे पैसे कम सकते है

LIC health Insurance प्लान की पूरी जानकारी

 टेक्निकल नॉलेज प्रोवाइडर

आज इंटरनेट पर हर दिन बहुत से नई वेबसाइट और ब्लॉग बनते है और हर दिन बहुत से लोगो की वेबसाइट में बहुत से प्रॉब्लम भी आ जाते है ऐसे में वह लोग अपने वेबसाइट के प्रॉब्लम को दूर करने के लिए किसी टेक्निकल सपोर्ट टीम को देखते हैतो यदि आपको वेबसाइट के बारे में अच्छी टेक्निकल नॉलेज है तो आप एक टेक्निकल सपोर्ट की कोई सर्विस स्टार्ट करते है यह एक बेस्ट online business आइडियाज में से एक है तो आप इसके द्वारा भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इसमें आपको दूसरे लोगों की टेक्निकल प्रॉब्लम को साल्व्ड करना होगा और बदले में वह लोग आपको पेमेंट देंगे.

लेकिन आपको ब्लॉगर को अच्छी सर्विसेज देनी होगी तभी वही आपको अच्छी पैमेंट देंगे यदि आप आप कस्टमर को संतुष्ट कर पाये तो वही आपको परमानेंट अपनी वेबसाइट की मेंटेनेंस के लिए रख लेंगे और आपको अच्छी पेमेंट दंगे तो ये एक online business  स्टार्ट करने का एक बहुत ही सिंपल आईडिया है

 Fiverr से अच्छा पैसा कमा सकते है.

यह एक ऐसी साइट है जहाँ पर आप अपनी सर्विस प्रोवाइड करके या फिर एक सेलर बनके 5 डॉलर से ले कर इसे जायदा पैसा भी कमा सकते है यह भी कुछ अच्छे online business में से एक है

Fiverr पर आप को “Gig” पोस्ट करना हैं आप अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन आपको  अच्छी “Gig”  post करनी आनी चाहिए जिस से आपको उनकी अच्छी कीमत मिले जितनी अच्छी पोस्ट होगी उतनी अच्छी कीमत आपको मिलेगी और आप इस online business से अच्छे पैसे कम सकते है यह बिज़नस उनके लिए है जो घर बेठे बिना पैसे कोई अच्छा सा online business करना चाहता हैं |

 Freelancer राइटिंग का online business  कर सकते है (Online Business Ideas 2020)

यदि आपको अच्छी आर्टिकल लिखनी आती है तो online business स्टार्ट करने के लिए फ्रीलांसर राइटिंग भी एक अच्छा तरीका है फ्रीलांसर राइटिंग में आपको किसी दूसरे वेबसाइट या फिर कंपनी के लिए आर्टिकल लिखना होता है. और आपके हर एक आर्टिकल के बदले में वह लोग आपको पैसे देते है यदि आप एक अच्छी क्वालिटी की आर्टीकल किसी दुसरे वेबसाइट के लिए लिखते है तो वह आपको Rs 500 से Rs. 600 पर आर्टीकल के दे सकता है. यदि आप इंटरनेट पर नए हैं  और ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो फ्रीलांसर राइटिंग एक बेस्ट best ऑनलाइन बिज़नस आईडिया  है

क्योंकि आपको एक अच्छे से टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिखना होता है और इसके अंदर कोई टेक्निकल नॉलेज की भी जरुरत नही होती है और न कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है इसलिए कह सकते है की ये भी एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है जिस से आप अच्छे पैसे कमा सकते है.

Article Writing से पैसे कैसे कमाए जानकारी हिंदी में

 सोशल मीडिया मार्केटिंग भी एक कम पैसो के Online Business Ideas है

ऑनलाइन सोशल मीडिया मार्केटिंग भी एक बेस्ट online business आईडिया है.बड़ी बड़ी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए लोगो को हायर करती है लेकिन जो स्माल बिजनेसमैन होते है वह अपने बिज़नेस की सोशल मीडिया मार्केटिंग नहीं कर पाते है अगर आप सोशल मीडिया कंसलटेंट का online business स्टार्ट कर दे तो आप स्मॉल बिज़नेस के सोशल मीडिया मार्केटिंग में हेल्प कर सकते है और उसके बदले में वह आपको पैसे देते है सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए आप सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट करके भी बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है. क्योंकि आज सोशल मीडिया मार्केटिंग की डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए आज यह एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है

 टेक्निकल फ्रीलान्स भी अच्छा Online Business Ideas है

टेक्निकल फ्रीलान्स भी एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया में से एक है ये सभी जॉब्स के लिए आप को टेक्निकल स्किल होनी जरुरी हैं जैसे की Web designing, Android development, Data Entry, logo designing, Translation, 3D modelling, SEO, SMO. etc आप को यह सब टेक्निकल जॉब अलग अलग इंडस्ट्रीज की जॉब Upwork एंड फ्रीलांसर वेबसाइट पर मिल जाएगी.यह सब वेबसाइट में फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं हालाँकि इस में अपग्रेड ऑप्शन रहता हैं जो की प्रोफेशनल के लिए सूटेबल हैं.

यह वेबसाइट पर जॉब मिलना इतना आसान भी नहीं हैं पर आपने थोड़ी जॉब्स कम्पलीट कर दी और 5 स्टार रेटिंग मेन्टेन कर पाये तो आप के लिए इस वेबसाइट पर काम करना बहुत आसान हो जायेगा आपके काम के बदले में वह आपको पेमेंट करते है अगर आप फ्रीलांसर का  online business स्टार्ट करते है तो आपको Fiverr जैसे वेबसाइट पर से बहुत से काम मिल सकते है और आपके काम के बदले में आपको अच्छा पेमेंट भी मिलेगा आपके लिए यह एक अच्छा  पार्ट टाइम बिज़नस है और आज इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जो प्रोफेशनल फ्रीलांसर के द्वारा हर महीने लाखों रूपए कमाते है|

Best Investment Options Salaried Person के लिए In Hindi 2021

 खुद के प्रोडक्ट्स सेल्ल कर सकते है

आप अपने खुद के प्रोडक्ट को भी ऑनलाइन सेल कर सकते है अपने नया बनाया है या आपके पास कोई पुराना प्रोडक्ट हो सभी को सेल कर सकते है तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया होगा जिससे आप इनकम कर पाएंगे और साथ में खुद अपने बॉस होंगे इसके अंदर आपको जितना भी प्रॉफिट होगा वो आपका खुद का होगा और न किसी के नीचे काम करने की जरूरत पड़ेगी आप अपने हिसाब से काम करेंगे

लेकिन उसके लिए इंटरनेट की जरूरत होगी लेकिन इसमें आप बुक्स , हेल्थ , लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बेच सकते हैं यह भी एक बेस्ट online business है  जिसके अंदर आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

 फोटोग्राफ सेल्ल करके ऑनलाइन पैसा कमाए

अगर आप पर फोटोग्राफी का शौक है तो आप भी online business कर सकते है आज बहुत सी वेबसाइट है जहां आप अपनी फोटो बेच सकते है अगर आपकी फोटो यूनिक है और HD में है तो बिलकुल आपको आपकी फोटो के अच्छे दाम मिलेंगे जैसे की Shutterstock एक प्लेटफार्म है  जहा इमेजेज की बोली लगती है अगर आप सोच रहे है की क्या मैं अपनी फोटो भी बेच सकता हु ऐसा बिलकुल भी नहीं होता जो आपके पास यूनिक इमेज है तो ही आपको पैसे मिलेंगे आपको इसके लिए एक कैमरा चाहिए जो High Resolution हो DSLR कैमरा है तो आप फोटोग्राफी करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो यह बिना पैसे के एक दम अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है

लकिन आपको एक दम अच्छी और यूनिक फोटो क्लिक करनी होगी जिस से आपकी फोटो के अच्छे पैसे भी मिले यदि आप कोई छोटे मोटे कैमरे से फोटो क्लिक करोगे जो अच्छी न हो तो आप उन्हें सेल नहीं कर पाओगे और यदि सेल कर भी पाये तो आपको उनकी अच्छी कीमत नहीं मिलेगी इसलिए आप एक दम बढ़िया फोटो क्लिक करोगे और अच्छा पैसा कमाओगे इसलिए यह आज कुछ अच्छे online business में से एक है

उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी और यदि आपको जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे

One Comment

  1. Hey, thanks for a great post, it seems everyone these days is trying to make a little extra on the side but it is so hard to find really good blogs like yours. I’ve also been following this guy for a while and have had some success as a begginer using some of his methods. Maybe some of your readers might find it usefull too.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading