Business

बिज़नेस स्टार्ट करने के स्टेप्स इन हिंदी

बिज़नेस स्टार्ट करने के स्टेप्स इन हिंदी

आज बहुत सारे लोग बिज़नेस करना चाहते हैं क्यूंकि कुछ लोग तो दुसरो के नीचे काम करना पसंद नहीं करते है वो लोग अपना बिज़नेस करना चाहते हैं. लेकिन उनके पास इन्वेस्टमेंट की समस्या रहती है की कौन सा बिज़नेस स्टार्ट करे जिस के अन्दर अच्छा प्रॉफिट हो और इन्वेस्टमेंट भी कम करनी पड़े और बहुत से लोग किसी भी बिज़नेस के अंदर इन्वेस्ट करने से डरते है क्योकि सभी
बिज़नेस के अंदर रिस्क होता है लेकिन यदि रिस्क न हो तो प्रॉफिट भी नहीं होता इसलिए लोग ऐसा बिज़नेस करना चाहते हैं जिसके अंदर रिस्क भी कम हो और प्रॉफिट भी अच्छा हो तो आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी बिज़नेस को शुरू कैसे करे और उनको शुरु करने तरीके क्या है.

आपको बता दे की कोई भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले हमें पहले उसके तरीके उसके बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए, ऐसा करने से आपके बिजनेस में फेल होने के चांस और भी कम हो जाते है.वैसे तो किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उस टॉपिक पर अच्छी नॉलेज और मनी पावर होना जरुरी है पर साथ में और भी कई बाते होती है जो आपको पता होनी जरुरी है . क्योंकि यदि कोई बिज़नेस ज़रूर करना चाहते है और आपको उसके बारे पता नहीं तो उसके अंदर रिस्क ज्यादा हो जाता है तो यदि आप एक प्रॉफिटेबल और छोटे बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो पहले आप किसी मार्केटिंग एडवाइजर से अच्छा एडवाइस ले और फिर अपनी इंटरेस्ट के हिसाब से बिज़नेस स्टार्ट करे बिज़नेस को शुरू करने पर काफी बुक्स भी अमेज़न पर आपको मिल जाएगी जिस के अन्दर आप का अच्छा इंटरेस्ट है और उसके बारे में थोड़ा बहुत आप को पता है वही बिज़नेस स्टार्ट करे

1. आपके इंटरेस्ट के हिसाब से बिज़नेस आइडियाज सर्च करे

यदि आपको बिज़नेस करना चाहते हैं तो बिज़नेस करने से पहले आपके पास में एक अलग और हेल्पफुल आईडिया होना काफी जरुरी है, उसे एक पेपर पर नोट-डाउन करके फिर अपने इंटरेस्ट और मनी पॉवर के हिसाब से देखे इन सब आइडियाज में से कौन सा आईडिया बेस्ट और यूनिक है

देखे की आप उनसे अच्छा कैसे कर सकते हो. आप उस आईडिया में नये बदलाव कर सकते है आपको अपने बिज़नेस को अच्छा सक्सेसफुल करना है तो आप ऐसी चीज़ का बिज़नेस करे जिसकी मार्किट अच्छी है

2. उस आइडिया पर मार्केट के अंदर कम्पटीशन देखे

सबसे पहले आप जो भी आईडिया अपने चुना है पहले उसका मार्केट के अंदर कम्पटीशन देख ले जो काफी जरुरी हैक्योंकि आज के टाइम में कोई भी बिजनेस ऐसा नहीं जिसके अंदर कॉम्पीटिशन नही है ज्यादातर बिज़नेस शुरू होने के कुछ महीने ही बाद ही बंद हो जाता है क्योंकि उनके अन्दर कम्पटीशन बहुत ज्यादा होता है.यदि आपको कोई बिज़नेस आईडिया पसंद है आपका उसके अंदर अच्छा इंटरेस्ट है लेकिन मार्केट के अंदर उसका कम्पटीशन बहुत ज्यादा है.

तो आप इसमें थोड़ा सा चेंज करके मार्केट के अंदर उस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है कई बारी ओवर कम्पटीशन होने की वजह से आपको अपना आईडिया में बदलाव करना करना ही अच्छा रहता है  क्योंकि बदलाव करने से आपका बिज़नेस कम्पटीशन के अंदर भी अच्छा सक्सेसफुल कर सकते है यदि मार्किट के अंदर कस्टमर को सबसे अलग अच्छी चीज देंगे तोह कस्टमर आप को और ज्यादा अट्रैक्ट होंगे

3. बिज़नेस प्लान बनाए

यदि आपने किसी एक बिजनेस को सेलेक्ट कर लिया है तो उसके बारे में प्लान बनाओ क्योंकि चाहे बिज़नेस हो या कोई भी इवेंट, प्लानिंग हर काम और बिज़नेस में होनी चाहिए होती है छोटे से छोटा हो या बड़े से बड़ा बिज़नेस, हर बिज़नेस की पहले अच्छे से प्लानिंग काफी जरुरी है.

क्योंकि प्लानिंग के बिना किसी भी बिजनेस स्टार्ट करना पॉसिबल नहीं होता है जब आप बिज़नेस की प्लानिंग करेंगे तभी सभी काम शुरू होंगे प्लानिंग के अंदर बहुत से काम होते है प्लानिंग में जैसे आपको कितने लोगो की जरुरत होगी, कितने पैसो की जरुरत होगी आदि और किसी भी बिजनेस की Success उसकी अच्छी प्लानिंग के ऊपर डिपेंड होती है यदि अच्छी प्लानिंग के साथ किसी बिजनेस स्टार्ट किया जाए तो उस बिज़नेस के सक्सेसफुल होने के बहुत से चांस होते है
लेकिन यदि प्लानिंग अच्छी नही है तो तो बड़े बड़े बिज़नेस भी फ़ैल हो जाते हैं

4. कॉम्पिटिटर देखेंगे कितने आ रहे है

अपने बिज़नेस आईडिया पर देखें की उसमें नए लोग कितने आ रहे है.जैसे आप एक उस फील्ड में नए हुए तो आप ही की तरह और कितने नए बिजनेसमैन उस बिज़नेस को शुरू कर रहे है उसके हिसाब आप अपनी प्लानिंग बनाएंगे आप कॉम्पिटिटर से आगे निकलने के लिए अच्छी स्ट्रेटेजी बनाये

यदि आपको लगे कोई कॉम्पिटिटर मार्केट के अंदर आपके जैसा बिज़नेस लेके आ रहा हैतो आप कोशिश करे की आप अपने कस्टमर को अपने पास रखे उनके लिए आप को अच्छे सेअच्छे ऑफर दे

5. कस्टमर खरीदने की पावर देखे

आपको यह भी देखना होगा की अगर आप कोई भी बिज़नेस शुरू करते है उसमे अपनी  पॉवर और अपने कस्टमर की खरीदने की पावर देखे यानी आपकी ज्यादा चलेगी या आपके ग्राहक की.जैसे मान लो अगर आप अपने बिज़नेस वो चीज दे रहे हो जो पुरे सिटी में कोई भी नहीं दे रहा है तो जाहिर है आपके ग्राहक से ज्यादा आपकी बार्गेनिंग पावर होगी.

वही दूसरी तरफ अगर आपसे बड़े बड़े बिज़नेस है और आपसे अच्छी अच्छी सर्विस, क्वालिटी एंड केयर करती हैतो आपके बिज़नेस के लिए आपकी कम और आपके ग्राहक की बार्गेनिंग पावर ज्यादा होगी.तो इसलिए आप उनके चीज्ज का बिज़नेस करे जो पूरी सिटी के अंदर बहुत काम है और मार्केट के अंदर उसकी बहुत ज्यादा डिमांड है इसे से आप बहुत कस्टमर को अट्रैक्ट करेंगे और आप अपने हिसाब से बार्गेनिंग करंगे|

6. सप्लायर बार्गेनिंग पावर का Analyse करे

आप कस्टमर की बार्गेनिंग पावर के साथ में आपको सप्लायर की बार्गेनिंग पावर को भी एनालाइज करना होगासप्लायर बिजनेस को सक्सेसफुल में बहुत बड़ा रोल अदा करता है. क्यूंकि सप्लायर से ही रॉ मटेरियल लिया जाता है. जब सप्लायर के सामने आपकी ज्यादा चलेगी तो इसका मतलब है की आप अपने अकोर्डिंग स्टॉक की मांग कर सकते हो अगर आपके सप्लायर के पास आप्से भी बड़े बड़े बिजनेसमैन जुड़े है तो जाहिर है वो सप्लायर आपकी नहीं सुनेंगे.

तो यदि आपको अपना बिज़नेस सक्सेसफुल करना है तो सप्लायर के साथ अच्छे रिलेशन बना के रखना चाहिए ताकि सप्लायर आपको अच्छी क्वालिटी का माल प्रोवाइड करे और आप के हिसाब से आपको स्टॉक प्रोवाइड करता रहे

7. फाइनेंस प्लानिंग करे, ( फाइनेंस सोर्स का पता करे )

जब आप की बिज़नेस आईडिया की प्लानिंग पूरी हो जाये फिर आप फाइनेंसियल प्लानिंग करे यानि कि पैसे का इंतज़ाम करे. क्योंकि किसी भी बिजनेस के लिए सबसे जरूरी है  क्योकि फाइनेंसियल रिसोर्स किसी भी बिज़नेस प्लानिंग को रियल में बदलने के लिए पैसे की सबसे ज्यादा जरुरत होती है क्योंकि पैसे के बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता

पैसे के लिए लोन ले सकते है, कुछ पैसे अपने दोस्त और अपनी सेविंग से इंतजाम करके अपने बिज़नेस में पैसा लगा सकते है और आज मार्किट के अंदर बहुत सी कंपनी और बैंक है जो बिज़नेस के लिए लोन देते है यदि आप लोन लेना नहीं चाहते और आपके पास अच्छा पैसे का इंतज़ाम है तो आप अच्छे से बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैंलेकिन आपको लोन लेना चाहिए क्यूंकि बहुत से बैंक लोन के पर बहुत सब्सिडी देते है

8. बिजनेस सरवाइवल करे

आज ऐसा कोई भी बिज़नेस नहीं है जिसके अंदर स्टार्ट करते है प्रॉफिट होना स्टार्ट हो जाये सभी बिजनेस के अंदर शुरू के अंदर तो इन्वेस्टमेंट के रुपया ही पूरे होते है.और शुरू शुरू में तो आप को क्या पता थोड़ा मोटा loss भी हो और प्रॉफिट भी हो इसलिये आप कोशिश करेंगे आप बिज़नेस केंद्र सरवाइवल करते रहे.

आप थोड़ा सा survival करेंगे तो आपका बिज़नेस ज़रूर सक्सेसफुल होगा बहुत से बिजनेसमैन बिज़नेस स्टार्ट करने की सोचते हैं लेकिन शुरू में सोचते है की प्रॉफिट आना स्टार्ट हो जाये और प्रॉफिट न होतो बिज़नेस को बंद कर दे लेकिन आपको थोड़ा समय तक सर्वाइवल करना चाहिए

9.अपने क्लाइंट्स को पहचाने

अब यदि अपने बिज़नेस को शुरू किया तो पहले अपने कस्टमर को पहचाना होगा.की आपका बिज़नेस कोई भी सर्विस या प्रोडक्ट दे रहा है वो किसके लिए है क्या वो मेल के लिए है या फीमेल के लिए, आपके कस्टमर की उम्र क्या होगी यानी आपकी सर्विस को यूज़ करने वाले ऑलमोस्ट किस ऐज के ज्यादा होने के चान्सेस है

अपने बिज़नेस के क्लाइंट की लोकेशन, इंटरेस्ट सब आपको एनालाइज करना होगा तभी आप अपने बिज़नेस को सक्सेसफुल कर सकते हैं क्योंकि कस्टमर के बिना बिजनेस कभी सक्सेसफुल नहीं होता

10. पार्टनर भी बना सकते है

यदि आपने बिज़नेस स्टार्ट कर लिया है और आपको लगता है कि बिज़नेस अच्छा चल रहा है और काम का ज्यादा ओवरलोड है तो आप एक अच्छा ट्रस्ट वाला पार्टनर बना सकते हैं क्योंकि 1 से बढ़ कर 2 होते है. और बिज़नेस अंदर दो दिमाग काम करेंगे तो उसके सक्सेसफुल होने के चांस बहुत ज्यादा हो जाते

लेकिन आप को एक ऐसा पार्टनर बनाना होगा जिसको थोड़ी बहुत मार्किट के बारे में जानकारी हो अच्छा ट्रस्ट वाला होना चाहिए ताकि आपका बिज़नेस में अच्छा साथ दे.और आपको भी अपने पार्टनर का अच्छा साथ देना होगा aur accha trust karna होगा तभी मिलके बिज़नेस को सक्सेसफुल कर सकते है

11. टीम तैयार करे

यदि आपका बिज़नेस थोड़े से समय में बहुत अच्छे से चलने लगे और अच्छा परफॉरमेंस देने लगा और आपको लगे की अब आप से काम संभल नहीं रहा है तो आप एक अच्छी सी टीम बनाये और टीम बनाने में बिल्कुल भी टाइम न लगाये और उसे अच्छे से मैनेज करे.

क्यूंकि यदि टीम अच्छे से काम करेगी तोह आप का बिज़नेस अच्छी परफॉरमेंस के साथ स्ट्रांग पोजीशन प्राप्त कर लेगा और मार्किट के अंदर अच्छा कम्पटीशन देगा आपके कंपटीटर को लेकिन आपको टाइम और दिमाग का अच्छे से इस्तेमाल करना होगा

12. टीम को अच्छे से मैनेज करे

अगर आप अच्छे लीडर नहीं है तो आपका बिज़नेस कभी भी आगे तक नहीं जा सकता है, आपको पहले अपने नीचे काम कर रहे उनके फायदे के बारे में सोचना होगा फिर आपका फायदा होगा. इसलिए यदि आपने एक टीम बनाई है तो आप उसको अच्छे से मैनेज करे और आप के नीचे काम कर रहे सभी एम्प्लोयी को काम करने के लिए अच्छा एनवायरनमेंट दे और उनके फायदे के लिए भी सोचे क्योंकि अच्छे से काम करेंगे तो आप का बिजनेस भी अच्छे से सक्सेसफुल होगा.

कहा जाता है की किसी बिज़नेस की सक्सेस जितनी उसके मालिक के जीतनी हाथ में होती उतनी उसके एम्प्लोयी के हाथ में भी होती है

13. प्रमोशन करे

कोई भी बिज़नस उसके प्रमोशन के ऊपर बहुत डिपेंड करता है प्रमोशन के लिए भी काफी पैसा आपको लगाना पड़ सकता है अगर आपका बिज़नेस में कम्पटीशन काफी ज्यादा है लेकिन आपके बिज़नेस का कम्पटीशन कम है तो भी advertisement और प्रमोशन को छोटे लेवल पर करे लेकिन शुरू में advertisementकरना काफी जरुरी है.

और यदि बिज़नेस का प्रमोशन न करे तो किसी को पता नही चलता इसलिए आपके बिजनेस के बारे में लोगो को बताने के लिए प्रमोशन बहुत जरूरी है

14. सर्विस अच्छी रखे

किसी भी बिज़नेस के अंदर कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए कुछ मार्किट से अलग करना पड़ता है आपको अपने बिज़नेस की सर्विस अच्छी नही होगी नहीं तो एक बार कोई भी क्लाइंट आपके साथ में जुड़ जायेगा लेकिन वो ज्यादा देर तक नहीं जुड़ा रहेगा.

यदि कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइडर करेंगे तो कस्टमर बार बार आपके पास आएगा और एक दो कस्टमर को और साथ लेके जायेगा इसलिए कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करनी चाहिए

15. क्वालिटी को मेंटेन रखे

आज कस्टमर क्वालिटी के पैसे देता है मैं प्रोडक्ट की quantity थोड़ी कर सकता हैलेकिन अच्छी क्वालिटी का माल खरीदने के लिए अच्छी पैसे देता है इसलिए आपको अपनी सर्विस और प्रोडक्ट की क्वालिटी को मैन्टिन रखना चाहिए. ताकि कस्टमर एक बार तो उसको अच्छा प्रोडक्ट मिले हर बार बार आये

इसलिए आपके बिज़नेस का कोई भी प्रोडक्ट हो आपको अपने बिज़नेस के सर्विस और प्रोडक्ट की क्वालिटी को खत्म नहीं करना चाहिए.मान लो अगर आपका बिज़नेस काफी ऊपर आने लग गया है तो अपना ध्यान ग्रोथ पर लगा कर क्वालिटी से नहीं हटाये

16. ग्रोथ की और ध्यान दे

बिजनेस कोई भी हो उसका मालिक चाहेगा की उसका बिज़नेस अच्छी ग्रोथ करे अगर ग्रोथ नहीं तो वो एक सक्सेसफुल बिज़नेस नहीं. आपका बिज़नेस हर साल कुछ परसेंटेज में बढ़ना ही चाहिएयदि आप का बिज़नेस ग्रोथ न करे तो आपको एक या दो महीने के प्रॉफिट को compare करना चाहिए, यदि आपको लगे की प्रॉफिट बिलकुल भी नहीं बढ़ा है तो आप को कुछ अलग स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए

लेकिन आपका बिज़नेस उसी प्रॉफिट से चलता रहेगा तो कुछ दिन बाद loss में चला जायेगा इसलिए आपको कुछ अलग तरीका अपनाना चाइये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading