Business

Dollar कमाने के 10 बढ़िया तरीके Dollar Kamane Ka Tarika

Dollar कमाने के 10 बढ़िया तरीके Dollar Kamane Ka Tarika

Dollar Kamane Ke Tarike :- आज सभी को लाइफ में पैसे की बहुत जरुरत पढ़ती है. क्योंकि सभी को अपनी लाइफ अपनी तरह जीने के लिए और अपने सपने पूरे करने के लिए पैसे की जरुरत पढ़ती है और जिंदगी की बहुत सी जरुरत ऐसी है जो पैसे के बिना पूरी नहीं हो सकती है. इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है और पैसे कमाने के बहुत से तरीके लेकिन बहुत से लोग ज्यादा रूपया कमाना चाहते है इसलिए वही पैसे को डॉलर के रूप में कमाना चाहते है

और डॉलर कमाने के लिए कुछ लोग ऑफलाइन जॉब करते है तो कुछ लोग ऑनलाइन जॉब करते है आज बहुत से लोग ऑनलाइन बहुत से पैसे कमाते हैआज इंटरनेट से डॉलर कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है आज हम आपको कुछ अच्छी तरीके बताएंगे जिससे आप ही डॉलर कमा सकते है.

1. Freelancer जॉब कर सकते है Dollar Kamane Ke Tarike

Freelancing ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बढ़िया रास्ता है आप फ्रीलांसर काम करके आप कितना भी पैसा कमा सकते है ये आपके काम पर डिपेंड करता है की आप दिन में किनता काम करते है और जहाँ तक मेरा मानना है इंटरनेट पर ऑनलाइन डॉलर कमाने के लिए फ्रीलांसर जॉब सबसे आसान तरीका है. सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि फ्रीलांसर जब क्या होता है फ्रीलांसर जॉब का मतलब ये होता है की आपको कोई वेबमास्टर, ब्लॉगर या फिर कोई कम्पनी आपको कोई काम देती है.

आपको उनका काम करके देना होता है और बदले के वह आपको पैसे देते है. फ्रीलांसर जॉब में आप data entry, content wrtiting, web desgin, logo desgin, app makerऔर भी बहुत से टाइप के काम आपको मिल सकते है

Best Freelance Websites to

  1. Upwork
  2. Toptal
  3. Elance
  4. Freelancer
  5. Craigslist
  6. Guru
  7. 99designs
  8. Peopleperhour
  9. Freelance Writing Gigs

2.  Fiverr से Dollar कमाए

Fiverr एक और बेस्ट तरीका है डॉलर कमाने का फीवर एक ऐसा मार्केटप्लेस है जहाँ से आप अपनी स्किल के द्वारा पैसे कमा सकते है इसके अंदर बहुत से काम होते है .इसके अंदर आप जिस काम के अन्दर एक्सपर्ट होते है उसके द्वारा पैसे कमा सकते हैअगर आप फोटोशॉप में एक्सपर्ट है तो आप logo design करके पैसे कमा सकते है Fiverr पर दो तरह के लोग होते है खरीदने वाले और बेचने वाले फ़ीवरर पर हर एक चीज़ $5 में मिलता है

मतलब अगर आप किसी खरीदने वाले का काम करते है तो वह आपको $5 देता है जिसमे से आपको $4 मिलता है और $1 फ़ीवरर ले लेता हैफ़ीवरर पर आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है और अपने स्किल के हिसाब से अपना ad पब्लिश कर सकते है fiverr पर आप जो ad पब्लिश करते है उसको GIG बोला जाता है फ़ीवरर पर आपको अपना काम शुरू करने के लिए थोड़ी इंग्लिश लिखना और समझना आनी चाहिए |

3. फोटो सेल करके डॉलर कमाए

अगर आप पर फोटोग्राफी का शौक है तो आप भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है बहुत सी वेबसाइट है जहां आप अपनी फोटो बेच सकते है अगर आपकी फोटो यूनिक है और HD में है तो बिलकुल आपको आपकी फोटो के अच्छे दाम मिलेंगे इंटरनेट के बहुत बड़ा मार्केटप्लेस है जहां पर हर एक को कही न कही फोटो की जरुरत पड़ती है

और बहुत से बढ़िया प्लेस है जहां पर आप फोटो सेल्ल कर सकते है जैसे की shutterstock एक प्लेटफार्म है जहां इमेजेज की बोली लगती है अगर आप सोच रहे है की क्या मैं अपनी फोटो भी बेच सकता हु?? ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है यदि आपके पास यूनिक इमेज है तो ही आपको पैसे मिलेंगे

Best Website For Photo Sell

1- Alamy.com
2- istockphoto.com
3- Photoshelter.com
4- Photomoolah.com

4. Youtube  

यूट्यूब वर्ल्ड की टॉप पॉपुलर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है और हर दिन लाखो करोड़ो लोग इस प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड, शेयर और डाउनलोड करते है यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है, जिससे वीडियो देखने के लिए बनाया गया है और यूट्यूबऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है आपको अगर वीडियो बनाने का शोंक है तो आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते है

इस प्लेटफार्म पर आप बिना खर्चा किये फ्री में ऑनलाइन बिज़नस कर सकते है आप अपने फ़ोन या कैमरे से अच्छी वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते है तो आप भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते है.लेकिन आपको यूट्यूब से पैसे बनाने के लिए आप को ओरिजिनल वीडियो अपलोड करना हैं,डायरेक्ट किसी मूवी का ट्रेलर या फिर कोई कॉपीराइट वीडियो अपलोड करके पैसे नहीं बना सकते. और और यूट्यूब टर्म्स & कंडीशंस के अकॉर्डिंग ही वीडियो बनाए आप कोई भी अच्छी वीडियो बना के अपलोड कर सकते है जैसे कि gadget review, gadget टुटोरिअल या कुकिंग वीडियो , गेम्स टुटोरिअल या फिर क्वेश्चन आंसर Etc. Read More …….

5. Aiffilate Marketing

Affilate मार्केटिंग भी एक बहुत ही पॉपुलर online business ideas है अगर आप थोड़ी मेहनत कर सकते है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग बेस्ट ऑप्शन है इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है Affilate मार्केटिंग का मीनिंग है आप किसी प्रोडक्ट कंपनी से जुड़ कर कंपनी के प्रोडक्ट की ऑनलाइन Advertisment करके या सेल करके अच्छा कमिशन ले सकते है. आप Affiliate मार्केटिंग के द्वारा बहुत ही आसान तरीके से अच्छे पैसे कमा सकते है. आज बहुत सी कंपनी Affiliate प्रोगरामिंग की फैसिलिटीज देती है जैसेः Amazon ,Flipkart, snapdeal etc . आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा इन कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर प्रमोट करके हर महीने बहुत ही बढ़िया कमिशन कमा सकते है. Read More …….

6. Blogging

ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है आप अच्छा पैसा लम्बे टाइम तक कमा सकते है और ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग के द्वारा ही अपने ऑनलाइन कैरियर की शुरुवात करते है इसके अंदर आप इन्वेस्टमेंट और बिना इन्वेस्टमेंट के बहुत पैसा कमा सकता हैं क्योंकि ब्लॉग फ्री में भी बन जाता है और थोड़े पैसे लगाके भी ब्लॉग बना सकते है लेकिन आपको थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बोल्ग या वेबसाइट स्टार्ट करनी चाहिए. ब्लॉग्गिंग में आपको किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग बना कर उसको रन करना होता हैलेकिन इसके लिए आपको राइटिंग के साथ उस टॉपिक्स के बारे में नॉलेज होना चाहिएजिस टॉपिक के ऊपर अपने ब्लॉग बनाया है आपको जिस टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज हो तभी आप उस टॉपिक के बारे मेंअपनी नॉलेज को लोगो को शेयर कर सकते है.Read More …….

7. Udemy.com Dollar Kamaye

Udemy एक बहुत ही वाइड मार्केटप्लेस है. यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही बेस्ट तरीका हैयदि आपके अंदर अच्छी टीचिंग स्किल्स है तोआप इस से बहुत पैसे कमा सकते है आप Udemy ऑनलाइन किसी भी चीज़ की कोर्स सेल्ल किया जाता है

8.Domain Hosting Reselling से डॉलर कमाए

आज इंटरनेट के ऊपर कितनी वेबसाइट रन कर रही है और दिन भर बढ़ती ही जा रही हैइसलिए इंटरनेट पर डोमेन मार्केटिंग तेज़ी से बढ़ रहा है आप भी डोमेन मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है डोमेन मार्केटिंग में आपको कुछ बढ़िया डोमेन रजिस्टर करके उसको अच्छे रेट में दूसरे को सेल्ल करना होता हैबहुत कंपनी होती है जो बढ़िया डोमेन नाम इंटरनेट पर खोजते रहते हैअगर आपने कोई बढ़िया डोमेन नाम 600-700 रूपये में रजिस्टर कर लिया है तो आप उस डोमेन को 2500-3500 रूपये में आसानी से इंटरनेट पर सेल्ल कर सकते है.|

9.लिंक शेयर कर के भी डॉलर कमाए जा सकते है.

आज लिंक शेयर करके भी बहुत पैसे कमाते है इंटरनेट से डॉलर कमाने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है इसमें आपको केवल लिंक को शेयर करना होता है और बदले में उस लिंक पर लोग जितनी ज्यादा बार देखेंगे उतना ही ज्यादा पैसा आपको मिलेगा लेकिन इसमे एक कंडीशन है और वह कंडीशन ये है की आपको कोई भी लिंक डायरेक्ट नहीं शेयर करना होगा बल्कि लिंक को यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से शार्ट करना होगा. तभी आप उस लिंक को शेयर कर सकते है

1- adf.ly
2-shorte.st
3-linkshrink.net
4- cc.cc

10. App Develop Kar Sakte Hai

यदि आपने एप्प डेवलपमेंट का कोई कोर्स किया है तो आप इसके द्वारा online business भी शुरू कर सकती है बहुत से ऐसी कंपनी है जो अपने बिज़नेस या फिर दूसरे चीज़ो का एप्प डेवलपमेंट करने के लिए लोगो को find करती है आप एक बढ़िया वेबसाइट बना कर उस पर एप्प डेवलपमेंट का ऑफर लोगो को दे सकते है. ये एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है online business स्टार्ट करने के लिए इसमें आपको अपने कस्टमर की जरूर के अनुसार उसका ऍप डेवेलोप करना होता हैजब आप उसके ऍप को पूरी तरह से डेवेलोप कर देते है तब वह आपको उस एप्प के बदले में अच्छी पेमेंट देते है| Read More ……..

यदि आपको यह Dollar कमाने के 10 बढ़िया तरीके Dollar Kamane Ka Tarika  2024 In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये | Dollar Kamane Ke Tarike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading