Yojana

हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल 2024 रजिस्ट्रेशन Haryana Antyodaya Saral Portal Registration 2024

हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल 2024 रजिस्ट्रेशन Haryana Antyodaya Saral Portal Registration 2024

हरियाणा राज्य में चल रही सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा saralharyana.gov.in लॉन्च किया है इस पोर्टल की सहायता से हरियाणा सरकार द्वारा संपूर्ण हरियाणा राज्य सरकार की योजनाओं और सेवाओं को एक मंच पर लाया जायेगा इस से राज्य के नागरिको को सभी योजना का लाभ उठाने के लिए इधर उधर नही जाना पड़ेगा और किसी भी योजना के आवेदन के लिए एक ही जगह जाना पड़ेगा सरल पोर्टल के तहत राज्य के सभी विभागों के 480+ सेवाओं को कवर किया गया है।

कुसुम योजना क्या है ऑनलाइन आवेदन Kusum Yojana Registration 2021

और सरकर द्वारा यह इस लिए चलाया है ताकि नागरिकों के लिए एक सेवा वितरण प्लेटफॉर्म प्रदान किया जा सके राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य यह की राज्य में सरकारी विभागों को डिजिटल किया जाये ताकि समय की बचत हो जाये और लोगो को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए सरल वेब पोर्टल की सहायता से पूरी सरकारी सेवाओं को कागज रहित और कैशलेस बना दिया जायेगा और सभी योजना या कोई भी सरकारी काम सभी में राज्य की सरकार और नागरिकों के बीच पारदर्शिता लाई जाएगी  आज हम यंहा आपको हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल से सबंधित सभी जानकारी देंगे तो यदि कोई भी इसका लाभ उठाना चाहते है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े |

हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल 2024 Haryana Antyodaya Saral Portal 2024 

Haryana Antyodaya Saral Portal Hindi हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों को डिजिटल बनाने के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल की शुरुआत की गई है सरल हरयाणा पोर्टल, नागरिकों के लिए एकल सेवा वितरण प्लेटफॉर्म है। पोर्टल पर, आप योजना या सेवा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं  हरियाणा में सभी सरकारी योजनाओं व नागरिक सेवा वितरण (citizen service delivery) की लगभग 480+ योजनाओं और सेवाओं (220+ योजनाओं और 260+ सेवाओं) का डिजिटलीकरण करना है सरल वेब पोर्टल लगभग सभी सरकारी सेवाओ को कागज रहित और कैशलेस कर देगा हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल के अन्दर पंजीकरण और लॉगिन करके हरियाणा सरकार की 33 विभागों की 485 योजनाओं और सेवाए जैसे राशन कार्ड, पेंशन, डेयरी ऋण आदि के PDF प्रारूप में डाउनलोड क्र सकते है |

उत्तर प्रदेश भू नक्शा 2024 ऑनलाइन मैप, रिपोर्ट (शजरा) कैसे देखे UP Bhu Naksha 2024

अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल लॉगिन और रजिस्ट्रेशन

Antyodaya Saral Haryana Portal Login and Registration

  • सबसे पहले आपको सरल हरयाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट  saralharyana.gov.in पर जाना होगा|
  • वेबसाइट ओपन होते ही आपको लॉग इन पेज मिलेगा वंहा  “New User ? Register Here” पर क्लिक करे और अपना पंजीकरण करे|
  • रजिस्टर करने के लिए पूछी गयी जानकारी भरे |जैसे की “Full Name”, “E-Mail ID”, और “Mobile Number” डालना होगा जिसके बाद “Validate” पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसैस पूरा हो जाएगा।
  • Register के बाद लॉगिन करे और आप कोई भी योजनाएं और सेवाएँ का लाभ उठा सकते है |

अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल लॉगिन विवरण

योजना का नाम अंत्योदय सरल पोर्टल
विभाग का नाम डिजिटल इंडिया
राज्य का नाम हरियाणा सरकार
योजना लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
लाभ का प्रकार योजनाओं हेतु आवेदन
उद्देश्य / मकसद सेवाओं को ऑनलाइन करना
पंजीकरण विधि ऑनलाइन
पंजीकरण शुल्क कुछ नहीं
अंतिम तिथि कुछ नहीं
विभाग वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन लिंक यहाँ क्लिक करें
विज्ञप्ति लिंक यहाँ क्लिक करें
हेल्पलाइन 1800-2000-023

हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल के लाभ

Haryana Antyodaya Saral Portal Benefits

  • किसी भी सेवा या योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  • सरकारी सेवाओं  का कागज रहित और कैशलेस होने से समय की बचत होती है |
  • एकल सेवा वितरण प्लेटफॉर्म है
  • अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा सरकार और नागरिकों के बीच पारदर्शिता का कार्य करता है।
  • समय पर सभी सेवाए उपलब्ध होना |

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन Pradhan Mantri Awas Yojana Hindi

अंत्योदय सरल पोर्टल के तहत सेवाओं की सूची-

  • नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन (U/DHBVN)
  • डॉ अंबेडकर मेधावी छत्तर योजना (SCBC का कल्याण),
  • साइकिल योजना (BOCW – श्रम)
  • विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय) और सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)
  • निवासी प्रमाण पत्र (राजस्व)
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण (परिवहन)
  • नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति)
  • आय प्रमाणपत्र (राजस्व)
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (सामाजिक न्याय और अधिकारिता)

note:- सरल अंत्योदय पोर्टल हरियाणा के बारे में अधिक जानकारी या किसी शिकायत के लिए आप SARAL हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर : 1800-2000-023 (सुबह 7 से रात 9 बजे तक)
वेबसाइट : http://saralharyana.gov.in

हमने इस पोस्ट में आपको  antyodaya saral Haryana Antyodaya Saral Portal  2024  Haryana Antyodaya Saral Portal Registration Haryana Saral Portal Login saral haryana. govt. insaral haryana. loginsaral portal haryanasaralharyana.gov.inसरल वेबसाइट सरल हरयाणा गवर्नमेंट सरल हरयाणा गॉव इनसरल हरयाणा पोर्टल हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल 2020 – 2021 के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading