HP गैस एजेंसी कैसे खोले HP LPG Gas Agency Dealership Hindi

HP गैस एजेंसी कैसे खोले HP LPG Gas Agency Dealership Hindi
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक होल्डिंग कंपनी है यह कंपनी पेट्रोलियम ईंधन का प्रोडक्शन करती है 1979 से, एचपीसीएल ने “एचपी गैस” ब्रांड नाम से एलपीजी की मार्केटिंग शुरू की। HPCL के पास 2 प्रमुख रिफाइनरियाँ हैं, जो पेट्रोलियम ईंधन और विशिष्टताओं की एक विस्तृत विविधता का उत्पादन करती हैं, मुंबई में (वेस्ट कोस्ट) 7.5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) क्षमता और दूसरा विशाखापत्तनम में, (ईस्ट कोस्ट) 8.3 की क्षमता के साथ एमएमटीपीए।
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर एजेंसी कैसे खोले
एचपीसीएल 4 मिलियन टीएमटी की क्षमता के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के ल्यूब बेस ऑयल्स का उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी ल्यूब रिफाइनरी का भी मालिक है HPCL के पास भारत में उत्पाद पाइपलाइनों का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा है आज इस कंपनी के पास 14 regional offices जिसके साथ यह कम्पनी अपने बिज़नेस को चलाती है और HP गैस के 33 मिलियन से अधिक कस्टमर है और 3000 से अधिक Gas डिस्ट्रीब्यूटर है जो कस्टमर तक एलपीजी पंहुचाते है इसलिए कोई भी person यदि गैस एजेंसी लेना चाहते तो HP Gas Anency Dealership Hindi le सकता है | HP lpg Gas Anency Dealership
ये भी देखे :- भारत गैस एजेंसी कैसे खोले
एचपी एजेंसी (डीलरशिप) क्या है ? (What Is HP LPG Gas Agency Dealership Hindi)
HP Agency Dealership Hindi आज डीलरशिप एक ऐसी चीज है जिस से बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को दुनिया में फैला रखा है क्योकि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है |
Classmate डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
इसी तरह HP अपनी Gas Agency ओपन करवाने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि HP Gas Agency खोलना चाहता है तो अप्लाई कर सकते है HP Gas Agency Dealership Hindi
HP एजेंसी (डीलरशिप) के लिए पात्रता मानदंड
Eligibility Criteria for HP Agency (Dealership).
- Applicant एक भारतीय नागरिक(Indian citizen) होना चाहिए
- आवेदक कम से कम 10th पास होना चाहिए
- Applicant की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य तेल कंपनी का कर्मचारी नहीं होना चाहिए
नोट :– जो लोग स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों को इस उम्र सीमा प्रतिबंध का पालन करने की जरूरत नहीं है।
एचपी एजेंसी (डीलरशिप) के लिए जमीन
Land For HP Agency (Dealership) यदि एचपी गैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जितनी ज्यादा जमीन होगी उतने अच्छे से एजेंसी चला सकेंगे और अच्छा स्टॉक रख सकेंगे और जितनी कम जमीन होगी उतना छोटा बिज़नेस चलाना पड़ेगा लेकिन कंपनी के भी जमीन से सबंधित कुछ नियम है और कंपनी सभी चीज के लिए अच्छी जगह देखती है जैसे ;
- LPG Godown :- 800 Square Feet To 1000 Square Feet
- Office :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
- Other Space :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
Servo Lubricants & Greases डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
HP एजेंसी (डीलरशिप) के लिए निवेश ( HP Gas Agency Kaise Khole Hindi )
Investment For HP Agency (Dealership) Hindi यदि भारतगैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए निवेश की बात करे इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है
और जमीन खरीदते है या जमीन किराये पर ली जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ जाएगी (HP Gas Agency Dealership Hindi) उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी भी देनी पड़ेगी और ऑफिस और गोदाम भी बनाना पड़ेगा और कस्टमर को होम डिलीवरी देने के लिए दो से तीन vichle भी खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे ;
- Land :- Around Rs. 30 Lakhs To 50 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो ये पैसे बच जायेंगे )
- LPG Godown & Office Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To 10 Lakhs
- Staff Salary :- Around Rs. 1 Lakhs To2 Lakhs
- Other Expense :- Around Rs. 3 Lakhs To 5 Lakhs
- Security Fess :- Around Rs. 3 Lakhs To 5 Lakhs
HP Agency (Dealership) के लिए जरुरी Document
Document Requirement of HP Gas Agency (Dealership) :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
एचपी एजेंसी (डीलरशिप) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
How to apply online for HP Agency (Dealership) :- कोई भी Person यदि HP Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो Bharatgas की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन जब कंपनी किसी एरिया के लिए एजेंसी के लिए विज्ञापन नही देती है जब तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है और जब किसी एरिया में agency के लिए विज्ञापन आता है तो वंहा से आवेदन कर सकते है |
Official Webite :- Click Here
HP gas agency dealership advertisement 2021 :- Click Here
HP Agency profit Margin Hindi
इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे करे तो इसके अन्दर per Cylinder के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है इसमें per Cylinder 30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन लेकिन इसके ऊपर चार्ज भी लगता है तो इसके अन्दर सही प्रॉफिट मार्जिन पता करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे |
HP Gas Dealership Contact Number
hp gas agency phone number
Registered Office & Corporate Headquarters
Hindustan Petroleum Corporation Limited.
Petroleum House,
17, Jamshedji Tata Road,
Mumbai 400020.
Maharastra, India.
Email: corphqo (at) hpcl [dot] in
Marketing Headquarters
Hindustan Petroleum Corporation Limited.
Hindustan Bhawan,
8, Shoorji Vallabhdas Marg,
Ballard Estate,
Mumbai 400001.
Maharastra, India.
Email: mktghqo (at) hpcl [dot] in
सेंचुरी प्लायबोर्ड डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Hp LPG Gas Dealership Expansion Location Hindi
- North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu
उम्मीद है HP Gas Distributorship Hindi जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले
Company se kisi area ke liye advertisement aane ke bad hi dealership ke liye apply kr skte h ya bina advertisement aaye bhi apply kt skte h ?
Any agency… Do. Like. Hp gas flipkart. Masala
Any agency… Do. Like. Hp gas flipkart. Masala