Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन Pradhan Mantri Awas Yojana Hindi 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन Pradhan Mantri Awas Yojana Hindi 2024

सभी का सपना होता है की उनका खुद का एक घर हो लेकिन जमीन की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से अपना मकान ले पाना बहुत मुश्किल है और इसी कारण आज बहुत से लोग किराये के घरो में अपनी जिन्दगी बिता देते है और खुद का घर नसीब नही होता है लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री मोदी जी आवास योजना लेके आये है जिस से बहुत से लोगो का अपना घर का सपना पूरा होगा इस योजना के अंतर्गत दो करोड़ से ज्यादा मकानों का निर्माण किया जा रहा है और इस योजना को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अलग-अलग से चलाया गया है जैसे ग्रामीण इलाके के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शहरी इलाके के लिए शहरी Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 है

पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना 2024

प्रधानमंत्री मोदी जी ने Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 की घोषणा 25 जून 2015 को सुबह की थी और कहा जा रहा है की यदि ईमानदार और लगन के साथ इस योजना के उपर काम होगा तो अगले 7 वर्षों में 2022 तक सभी के पास अपना घर होगा यह योजना सभी 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 4,041 शहरों और कस्बों के अन्दर चलाई जाएगी और प्रधानमंत्री मोदी जी का कहना है देश के अन्दर कोई भी बिना घर के न रहे और सभी के पास अपना घर हो इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है

Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 update 

इस योजना के अन्दर कुछ बदलाव किये गये थे जैसे सरकारी के साथ निजी मकानों को भी किया जाएगा Pradhan Mantri Awas Yojana 2020 में शामिल | विभिन्न आवास नीति के तहत बनने वाले आवास जैसे- प्राधिकरण, प्राइवेट बिल्डर्स, स्वयं की भूमि पर, सरकार भूमि पर बनने वाले आवास को Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 के अन्तर्गत शामिल किया जाएगा तो यदि कोई भी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है आज यंहा हम इस योजना से जुडी सभी जानकारी देंगे जिस से कोई भी आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सके | प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2015 में आरंभ की गई थी। इस योजना को आरंभ करने के पीछे सरकार द्वारा 2022 तक सभी के लिए आवास सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत सन 2022 तक 1.12 करोड़ों घरों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में से अधिक घरों के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई है इस मंजूरी के बाद अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल मकानों की संख्या 1.1 करोड़ हो गई है 20 जनवरी 2022 को एक बैठक हुई थी जिसमें 14 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों ने भाग लिया था

  • इस बैठक में 1.6 लाख नए घर बनवाने का निर्णय लिया गया था इस बात की सूचना केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है मंत्रालय द्वारा राज्यों से भी प्रोजेक्ट में संशोधन करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 41 लाख लोग घर पूरे हो चुके हैं जबकि 70 लाख घरों का निर्माण चल रहा है इस योजना के अंतर्गत निर्माण किए गए घर में सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद होती हैं सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों भी इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन का प्रयास कर रहे हैं सचिव द्वारा राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों से अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम में तेजी लाने के लिए कहा है

Note:- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024 click Here

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2024

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 का उद्देश्य

  • इस योजना मुख्य उदेश्य जरूरतमंद परिवारों को खुद का घर प्रदान करना |
  • Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत वर्ष 2022 तक पूरे देश के ग्रामीण इलाकों में कुल 4 करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में अपना मकान बनाने के लिए निर्माण करना चाहते हैं या फिर मरम्मत करवाना चाहते हैं उनको इस योजना के तहत दो लाख रुपए तक के लोन पर दिए जाने वाले ब्याज में 3% की छूट दी जाएगी|
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा |
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों को ज्यादा महत्व में लिए जायेगा क्योकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास नही हुआ है इसलिए ग्रामीण इलाकों में बनाए जाने वाले घरों के लक्ष्य में 33% का इजाफा कर दिया गया है यानी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 33% ज्यादा लोगों को इस आवास योजना में शामिल किया जा सकेगा|

प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन चरण

Pradhan Mantri Awas Yojana को एक साथ पूरा नही किया जा सकता है इसलिए इसके लिए अलग अलग लक्ष्य के साथ अलग अलग चरण बनाये गये है इस से तीन चरण में पूरी की जाएगी |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021ऑनलाइन अप्लाई PM Kaushal Vikas Yojana 2021 (3.0 )

पहला चरण:-पहला चरण 2015 से शुरू किया जा चुका है और इसका समय मार्च 2017 तक निर्धारित किया गया है और इसका लक्ष्य 100 शहरों में आवास योजना के तहत सस्ती दरों पर मकान बनाए जाएंगे |

दूसरा चरण:- दूसरा चरण के अन्दर 200 शहरों को जोड़े गये है इसमें 200 और शहरों में आवास योजना के तहत सस्ती दरों पर मकान बनाए जाएंगे और यह चरण 2017 से मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है|

तीसरा चरण:- तीसरा चरण अप्रैल 2019 में शुरू किया जाएगा और मार्च 2022 तक पूरा होगा इस चरण में शेष बचे शहरों को शामिल किया जाएगा|

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • Pradhanmantri Awas Yojana के अंतर्गत आवेदक के पास कोई घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक किस और सरकारी आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो।

Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन आवेदन 

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin documents,

  • आधार कार्ड
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन करें

PMAY Online Application Process केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) ऑनलाइन आवेदन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इच्छुक उम्मीदवार पीएमएवाई-आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि की आवेदक को आवेदन करना  है वह निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in  पर जाएँ|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद उपर  “Citizen Assessment” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे |
  • अगर आप अभी किसी स्लम (गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें नही तो “Benefit Under Other 3 Components” पर क्लिक करें।

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2024 PM Gramin Ujala Yojana Online Apply

क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर भरना है और “Check” पर क्लिक करना है जैसे नीचे दिखाया गया है |

  • Check” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी|
  •  सबसे नीचे दिए गए “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा
  • उसका एक प्रिंट आउट निकाले और अपने पास रखे |

स्मार्ट फ़ोन की सहायता से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म PMAY Online Application Process 2022

  • सबसे पहले आवास मोबाइल एप्लीकेशन (AwaasApp) डाउनलोड कर लें|
  • डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद आप लॉगिन कर लीजिये
  • और इसके अन्दर पूछी गयी जानकारी सही भरे |
  • और सबमिट करके आप आवेदन  कर सकते है |

PMAY के लिए आवदेन किया है तो कैसे चेक करें नाम

PMAY ग्रामीण लिस्ट

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024 Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2023

  • सबसे पहले rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर जाएं.
  • अगर रजिस्ट्रेशन नंबर है तो इसे डालें और क्लिक करें, जिसके बाद विवरण सामने आ जाएगा.
  • अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो ‘एडवांस सर्च’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जो फॉर्म आए उसे भरें.
  • फिर सर्च विकल्प पर क्लिक करें.
  • अगर आपका नाम PMAY-G लिस्ट में मौजूद है, तो सभी संबंधित विवरण दिखाई देंगे.

PMAY शहरी लिस्ट

  • PMAY की ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं.
  • आपको बेनेफिशियरी सर्च मेन्यू दिखाई देगा. उसमें ‘सर्च बाई नेम’ पर क्लिक करें.
  • अपने नाम के पहले तीन अक्षर लिखें.
  • ‘Show’ बटन पर क्लिक करें, और PM आवास योजना की लिस्ट देखें.

इस योजना में शहर और राज्य

PMEGP योजना 2024 PMEGP Loan Scheme In Hindi

  • छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
  • राजस्थान
  • हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  • गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  • उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  • महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  • केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
  • कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
  • तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  • जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
  • झारखंड – 15 शहर / कस्बे
  • मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
  • उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संपर्क विवरण

इस योजना के संबंध में किसी तरह की कोई भी समस्या है तो निचे दिए गये पते पर बता सकते है या दिए गये नंबर पर कॉल क्र सकते है |

  • अधिकारी का नाम: – श्री आरके गौतम [निदेशक (एचएफए -5)]
  • कार्यालय का पता: – आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, कक्ष संख्या 118, जी विंग, एनबीओ भवन, निर्मन भवन, नई दिल्ली (110-011), भारत
  • टेलीफोन नंबर: – (011) 2306-0484 / 2306-3285
  • आधिकारिक ईमेल आईडी: – pmaymis-mhupa@gov.in

हमने इस पोस्ट में आपको  PMAY Online Application Process pradhan mantri awas yojana eligibility pradhan mantri awas yojana form pdf  Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 ग्रामीण सूची प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्यप्रदेश 2023 प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की लिस्ट कैसे देखें प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 प्रधानमंत्री आवास योजना list 2023 के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे.

2 Comments

  1. What’s up?

    I found this article very interesting…please read!

    Do you remember the blockbuster hit film The Matrix that was released in 1999? You may not know this, but it has deep spiritual implications concerning the times we are living in and Bible prophecy.

    It tells a story of how these “agents” are trying to turn us into machines. We are closer then ever before for this to become a reality when they cause us to receive an implantable microchip in our body during a time when physical money will be no more.

    You may have seen on NBC news concerning the implantable RFID microchip that some people are getting put in their hand to make purchases, but did you know this microchip matches perfectly with prophecy in the Bible?

    “He (the false prophet who deceives many by his miracles) causes all, both small and great, rich and poor, free and slave, to receive a mark on their right hand or on their foreheads, and that no one may buy or sell except one who has the mark or the name of the beast, or the number of his name…

    You also may have heard of the legendary number “666” that people have been speculating for possibly thousands of years on what it actually means. This article shares something I haven’t seen before, and I don’t think there could be any better explanation for what it means to calculate 666. This is no hoax. Very fascinating stuff!

    …Here is wisdom. Let him who has understanding calculate the number of the beast, for it is the number of a man: His number is 666″ (Revelation 13:16-18 NKJV).

    To see all the details showing why the Bible foretold of all these things, check out this article!

    GOD is sending out His end time warning:

    “Then a third angel followed them, saying with a loud voice, “If anyone worships the beast and his image, and receives his mark on his forehead or on his hand, he himself shall also drink of the wine of the wrath of God, which is poured out full strength into the cup of His indignation. He shall be tormented with fire and brimstone in the presence of the holy angels and in the presence of the Lamb. And the smoke of their torment ascends forever and ever; and they have no rest day or night, who worship the beast and his image, and whoever receives the mark of his name” (Revelation 14:9-11).

    In the Islamic religion they have man called the Mahdi who is known as their messiah of whom they are waiting to take the stage. There are many testimonies from people online who believe this man will be Barack Obama who is to be the biblical Antichrist based off dreams they have received. I myself have had strange dreams about him like no other person. So much so that I decided to share this information.

    He came on stage claiming to be a Christian with no affiliation to the Muslim faith…

    “In our lives, Michelle and I have been strengthened by our Christian faith. But there have been times where my faith has been questioned — by people who don’t know me — or they’ve said that I adhere to a different religion, as if that were somehow a bad thing,” – Barack Obama

    …but was later revealed by his own family members that he indeed is a devout Muslim.

    So what’s in the name? The meaning of someones name can say a lot about a person. God throughout history has given names to people that have a specific meaning tied to their lives. How about the name Barack Obama? Let us take a look at what may be hiding beneath the surface…

    “And He (Jesus) said to them (His disciples), ‘I saw Satan fall like lightning from heaven'” (Luke 10:18).

    In the Hebrew language we can uncover the meaning behind the name Barack Obama.

    Barack, also transliterated as Baraq, in Hebrew is: lightning

    baraq – Biblical definition:

    From Strongs H1299; lightning; by analogy a gleam; concretely a flashing sword: – bright, glitter (-ing, sword), lightning. (Strongs Hebrew word H1300 baraq baw-rawk’)

    Barak ‘O’bamah, The use of bamah is used to refer to the “heights” of Heaven.

    bamah – Biblical definition:

    From an unused root (meaning to be high); an elevation: – height, high place, wave. (Strongs Hebrew word H1116 bamah baw-maw’)

    The day following the election of Barack Obama (11/04/08), the winning pick 3 lotto numbers in Illinois (Obama’s home state) for 11/5/08 were 666.

    Obama was a U.S. senator for Illinois, and his zip code was 60606.

    Seek Jesus while He may be found…repent, confess and forsake your sins and trust in the savior! Jesus says we must be born again by His Holy Spirit to enter the kingdom of God…God bless!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading