Investment

SIP क्या है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट कैसे करे What Is SIP In Hindi

SIP क्या है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट कैसे करे ? SIP Meaning in Hindi

 sip meaning in hindi आज बहुत से लोग investment करना चाहते है और सभी के लिए मार्किट के अंदर बहुत से इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी है लेकिन सभी investment ऑप्शन के अलग अलग फीचर और बेनीफिट है कोई हाई रिटर्न देते है तो उसके अंदर रिस्क ज्यादा है लेकिन कुछ के अंदर काम रिटर्न है तो वही कम रिस्क वाले है इस तरह सभी प्लान का कोई फायदा होता है तो उसके कुछ नुकसान भी मिलते है और कुछ इन्वेस्टर अच्छा प्रॉफिट लेना चाहते है चाहे उसमें कितना भी रिस्क हो लेकिन कुछ इन्वेस्टर कम रिटर्न वाले प्लान में investment करते है क्योंकि वही इतना रिस्क नहीं उठाना चाहते है  sip meaning in hindi

Best Investment Options Salaried Person के लिए In Hindi 2021

लेकिन जितना रिस्क उठा सकते हो उतना ही प्रॉफिट भी पा सकते हो इसलिए कहा जाता है कि more risk more profit और यह सही भी है इसलिए यदि आप भी कोई आसान सी जगह investment करना चाहते है जिसके अंदर रिस्क भी कम है और आप आसानी से investment कर सकते है.

ये भी देखे :- म्यूच्यूअल फण्ड क्या है यह कितने प्रकार के होते है

SIP (Systematic Investment Plan) क्या है ? sip meaning in hindi

PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi

तो आज हम आपको एक investment करने का एक आसान सा ऑप्शन बताते है जो इन्वेस्टर शेयर मार्किट में investment  नहीं करना चाहते है वो लोग Mutual fund में SIP के through इन्वेस्टमेंट कर सकते है. SIP का पूरा नाम Systematic investment plan है ये बहुत ही आसान तरीका है investment का आपको को डेली मार्केट के बारे में जानने की जरूरत नही पड़ेगा और आप इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है और आप चाहो उतनी इन्वेस्टमेंट कर सकते है

और जिन लोगो को शेयर मार्किट के बारे इतनी इनफार्मेशन नहीं है उनके लिए SIP के थ्रू investment करना एक अच्छा ऑप्शन है.जिससे इन्वेस्टर का रिस्क कम हो जाता है SIP में इन्वेस्ट एंड सेविंग एक ऐसा रूल है. जिसके थ्रू कोई भी इन्वेस्टर एक फिक्स टाइम में फिक्स अमाउंट अपने Choose किये शेयर या म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकता है गोल्ड जैसे कमोडिटी में भी SIP के थ्रू इन्वेस्ट किया जा सकता है  SIP से investment  करने से पहले उसके रूल एंड रेगुलेशन से इन्वेस्ट करना आसान हो जाता है और investment का रिस्क भी कम होता है.

इसलिए आज बहुत से इन्वेस्टर इसके अंदर investment करते है . क्योकि एक तो इसमें investment करना आसान है और दूसरा इसके अंदर रिस्क बिलकुल कम होता है और इसके अंदर छोटी छोटी investment करी जा सकती है तो इन्वेस्टर को स्टार्ट में तो क्या पता अट्रॅक्टिवे न लगे लेकिन जब एक बार आदत पड़ जाती है तो आप अच्छी बचत कर सकते है. SIP के अन्दर  1000 rupee महीने की इन्वेस्टमेंट 9% की रेट से 10 years में बढ़कर 6.69 लाख रुपया और 30 years में 17.38 लाख और 40 years में  44.20लाख तक जा सकती है  sip meaning in hindi

Best 5 Investing LIC Policies In Hindi 2021 सर्वश्रेष्ठ 5 निवेश एलआईसी पालिसी 2021

SIP Investment करने के फायदे

 Small Investment

इसके अंदर आप एक फिक्स पीरियड के हिसाब से एक फिक्स्ड अमाउंट की investment  करनी पड़ती है इसलिए इसके अंदर investment के लिए रुपया निकलना आसान है और आप लॉन्ग टाइम तक छोटी छोटी investment करके आप बड़ी सेविंग कर सकते है जिस से आप 10% रेट के हिसाब 1000 रुपया महीने की investment के हिसाब से आप 15 years में 414,470 rupee ले सकते है और 20 years 759,369 रुपया तक रिटर्न ले सकते है.

 Investment करने में आसानी

SIP में इन्वेस्टमेंट करना बहुत आसान है क्योंकि इसके अंदर एक बार investment करके आप एक फिक्स डेट को कॅश या आप अपने किसी अकाउंट के सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते है.

 Rupee Cost Averaging

Fixed डिपाजिट क्या होता है SBI Fixed डिपाजिट प्लान इन हिंदी SBI Fixed Deposit Hindi

SIP के अंदर मार्किट के अन्दर आने वाले इन्फ्लेशन के रिस्क को काम करता है यह लोग टाइम टाइम के लिए अच्छा रिटर्न प्लान है और इसके अंदर कॉस्ट के Averaging में भी हेल्प मिलती है और  Outright Regular investment के टाइम NAV कम होता है तो आप ज्यादा यूनिट खरीद पाते है और तो आप ज्यादा यूनिट खरीद पाते है और  NAV ज्यादा होने पर आप कम यूनिट खरीद सकते है और averaging के कारण investment की एवरेज कॉस्ट काम हो जाती है. और इस से मार्केट रिस्क भी कम हो जाता |

 Systematic Investment

SIP  में app  minimum 500 rupess amount से स्टार्ट कर सकते है  और छोटी छोटी investment फिक्स्ड गैप के अंदर की जाती है और छोटी investment आप डिसिप्लिन से कर सकते है. औरआप investment हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए रखे इसमें आपको रिटर्न अच्छा मिलेगा |

Benefits of SIP Investment

 Low Risk

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है यह कितने प्रकार के होते है Mutual Fund In Hindi

SIP से investment में रिस्क बहुत कम होता है क्योंकि आप इसके अंदर छोटी investment कर सकते है क्योंकि इसके अंदर आपकी investment को कोई इक्विटी के अंदर इन्वेस्ट नहीं की जाती है तो इस से आपकी investment के ऊपर मार्किट का कोई इफ़ेक्ट नहीं होता है.

 Tax Rebate

इसके अंदर आपको टैक्स रिबेट भी मिलती है इसमें investment करने पर और निकलने पर कोई टैक्स नहीं लगता है

 liquidity

इस फण्ड में लिक्विडिटी होती है आप कुछ investment के बाद उस्समे से पैसा निकाल सकते है तो यदि आप कम रिस्क वाली छोटी investment करना चाहते है तोह इसके अंदर आप investment कर सकते है

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा बताई गयी SIP के बारे में जानकारी आपके काम आएगी .और यदि जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे और यदि कुछ पूछना हो तो कमेंट करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading