Business

बिना पैसे के बिज़नेस कैसे करे Low Cost Business Ideas In Hindi

बिना पैसे के बिज़नेस कैसे करे Low Cost Business Ideas In Hindi

low-cost business ideas with high profit 2021 आज सभी चाहते है की उनके पास अच्छे पैसे हो ताकि वह अपने सपने पूरे कर सके और बहुत से लोग चाहते है की वह घर बैठे रुपया कमाये क्योकि बहुत से लोगो के पास इन्वेस्टमेंट के लिए कुछ नहीं होता लेकिन वह पैसे कामना चाहते है लेकिन यदि आप कोई बिज़नस करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो बिज़नेस करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन आज बहुत से बिज़नेस ऐसे है जो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के किये जा सकते हैलेकिन थोड़ी सी नॉलेज और अच्छे Hard Work और Smart Work की जरुरत होती है अपने OLA, OLX, OYO, UBER, Zomato, Food Panda etc का नाम तो सुना होगा ये सभी सर्विस इंडस्ट्रीज से रिलेटेड कम्पनीज है.

इन कम्पनीज के फाउंडर्स के पास भी बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए पैसे नहीं थे  अपने स्मार्ट वर्क की वजह से आज ये इंडिया की टॉप मोस्ट कम्पनीज है जिनके पास अपना कोई Asset नहीं है लेकिन इसके बाद भी कम्पनीज ने कई लोगो को एम्प्लॉयमेंट दिया है आपको बता दे की बिज़नेस के लिए पैसे नहीं, हार्ड वर्क एंड स्मार्ट वर्क होना जरुरी है.पैसे जरुरी होते है लेकिन इतने भी नहीं की आप अपना कोई बिज़नेस स्टार्ट न कर सके.

तो आज हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताएंगे जिनके जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते है और आप बिना इन्वेस्टमेंट यह बिज़नेस कर सकते है तो चलिए आज हम कुछ अच्छा पैसा कमाने के तरीके के बारे में बात करते है. Low Cost Business Ideas hindi

 डिजिटल मार्केटिंग Low Cost Business Ideas

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में तो सुना ही होगा क्योंकि आज के टाइम में सब डिजिटल होता जा रहा है जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे वैसे डिजिटल मार्केटिंग भी हो रही है क्योंकि समय के साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग की मांग बढ़ रही है. Youtube, facebook, blogging, affiliate marketing, Social media promotion, web designing और भी कई तरीके से आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है.ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए.  आप किसी दूसरे का बिज़नेस प्रमोट करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है. डिजिटल मार्केटिंग के पैसा कमाने की बहुत सी पॉसिबिलिटीज है आप कोई डिजिटल मीडिया एजेंसी भी ओपन कर सकते है. अब आप अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग डिजिटल मार्केटिंग फील्ड को सेलेक्ट कर सकते है.

इसमें आप किसी तरह का वेब पोर्टल और वेब सलूशन भी प्रोवाइड कर सकते है. ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब वीडियो से भी अच्छी एअर्निंग की जा सकती है डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा फील्ड है बस आपको अपने माइंड का यूज़ करके सही जगह हिट करना है और आप इसके अंदर पार्ट टाइम काम कर सकते है क्योंकि इसके अंदर कोई फिक्स काम नहीं होता है आप अपने टाइम के हिसाब से काम कर सकते है .

आप ध्यान दे की आपको इन्टरनेट की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और आपको कंप्यूटर या लैपटॉप भी चलाना आना चाहिएतभी आप ये काम कर सकते है वरना तो आपको बड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन आपका काम थोड़ी बहुत नॉलेज से भी काम चला सकते है क्योकि टाइम के साथ आप खुद सीख जाएंगे तो आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा ऑप्शन है . Low Cost Business Ideas hindi

Dollar कमाने के 10 बढ़िया तरीके

Blogging

ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है आप अच्छा पैसा लम्बे टाइम तक कमा सकते है और ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग के द्वारा ही अपने ऑनलाइन कैरियर की शुरुवात करते है इसके अंदर आप इन्वेस्टमेंट और बिना इन्वेस्टमेंट के बहुत पैसा कमा सकता हैं क्योंकि ब्लॉग फ्री में भी बन जाता है और थोड़े पैसे लगाके भी ब्लॉग बना सकते है

लेकिन आपको थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बोल्ग या वेबसाइट स्टार्ट करनी चाहिए. ब्लॉग्गिंग में आपको किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग बना कर उसको रन करना होता हैलेकिन इसके लिए आपको राइटिंग के साथ उस टॉपिक्स के बारे में नॉलेज होना चाहिएजिस टॉपिक के ऊपर अपने ब्लॉग बनाया है आपको जिस टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज हो तभी आप उस टॉपिक के बारे मेंअपनी नॉलेज को लोगो को शेयर कर सकते है.

लेकिन आपको ब्लॉग से एक दम से एअर्निंग नही मिल सकती है. आप शुरू के 6 महीने या 1 साल तक ज्यादा पैसे नहीं बना पाएंगे पर ये वोही टाइम है जब आप को पेशेंस से काम लेना हैं.और जब आपके ब्लॉग पर बढ़िया tarffic आने लगे उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस या फिर affiliate मार्केटिंग के द्वारा इससे पैसे कमा सकते है आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना कर ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है. ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करने के लिए ये एक बेस्ट आइडिया है Low Cost Business Ideas hindi

Online Business Ideas इन हिंदी 2021

Youtube

यूट्यूब वर्ल्ड की टॉप पॉपुलर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है और हर दिन लाखो करोड़ो लोग इस प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड, शेयर और डाउनलोड करते है.यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है, जिससे वीडियो देखने के लिए बनाया गया है और यूट्यूब बहुत ऑनलाइन पैसे कमाने का पॉपुलर ऑप्शन है आपको अगर वीडियो बनाने का शौक है तो आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते है इस प्लेटफार्म पर आप बिना खर्चा किये फ्री में ऑनलाइन एअर्निंग कर सकते है

आप अपने फ़ोन या कैमरे से अच्छी वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते है तो आप भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते है लेकिन आपको यूट्यूब से पैसे बनाने के लिए आप को ओरिजिनल वीडियोस अपलोड करना हैं डायरेक्ट किसी मूवी का ट्रेलर या फिर कोई कॉपीराइट वीडियो अपलोड करके पैसे बना नहीं सकते.और यूट्यूब टर्म & कंडीशन के अकॉर्डिंग अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है जैसे :- gadget review, gadget tutorial ya cooking video, games tutorial या फिर question answer on streets आदि |

अगर आप सोच रहे है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, तो में आपको बता दू की बहुत से ऐसे यूटुबेरस है जो वीडियो बनाकर यूट्यूब से लाखो रूपये कमा रहे है आप भी यूट्यूब से इनकम कर सकते है लेकिन आपको यूट्यूब से पैसे कमाने है तो आप सीधे ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं कर सकते है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा.
  • यूट्यूब चैनल बनने के बाद आप अपना बनाया वीडियो अपलोड करे.
  • फिर अपलोड होने के बाद वीडियो को monetize करके ऐडसेंस से जोड़े.

कुछ ही दिनों में आपका एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड हो जायेगाऔर आपको नोटिफिकेशन ईमेल से आपको मिल जाएगी गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड हो जाने के बाद आपकी एअर्निंग भी स्टार्ट हो जाएगी अब सिंपल आप वीडियो बनाकर अपलोड करते रहे और यूट्यूब से पैसे कमाए और आपकी वीडियो जितनी ज्यादा देखी जायेगी उतनी ज्यादा एअर्निंग होगी क्योंकि आपके अपलोड किये गए वीडियो को जब visitors देखते है तो वीडियो में गूगल एडसेंस के एड्स भी शो होते है. और जब भी कोई व्यूअर इन् एड्स पर क्लिक करेगातो आपकी एअर्निंग होगी. इसमें 1000 व्यू के अकॉर्डिंग $1 के आस पास आपकी इनकम हो सकती है. Low Cost Business Ideas hindi

Affilate Marketing

Affilate Marketing ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट करने का एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है अगर आप थोड़ी मेनहत कर सकते है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग बेस्ट ऑप्शन है इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है. एफिलिएट मार्केटिंग का मीनिंग है आप किसी प्रोडक्ट कंपनी से जुड़ कर कंपनी के प्रोडक्ट की ऑनलाइन Advertisment करके या सेल करकेअच्छा कमिशन ले सकते है.एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा बहुत ही आसान तरीके से अच्छे पैसे कमा सकते है आज बहुत सी कंपनी एफिलिएट प्रोगरामिंग की फैसिलिटीज देती है जैसे. Amazon ,Flipkart, snapdeal etc . आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा इन कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर प्रमोट करके हर महीने बहुत ही बढ़िया कमिशन कमा सकते है.

आपको ये कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिंक प्रोवाइड करती है उनको आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट, फेसबुक आदि के ऊपर शेयर करके उसकी Advertisment कर सकते है और जो विजिटर उस लिंक से जो प्रोडक्ट खरीदते उसका आपको कमिशन मिलेगाअगर देखा जाये तो इंडिया के कुछ फेमस ब्लोग्स अपनी सबसे ज्यादा इनकम इस एफिलिएट मार्केटिंग से ही किया करते हैं क्योंकि इसके अंदर आपको कुछ ज्यादा नहीं करना होता बस आपको एक अच्छा सा ब्लॉग या वेबसाइट बनानी पड़ती हैऔर उसके ऊपर लिंक शेयर करे जितना ज्यादा काम करोगे उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे |

30 बेस्ट पार्ट-टाइम जॉब्स कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए

Event Planner

इवेंट प्लानिंग फील्ड में काफी पैसा है आज के दिन इंडिया में कही न कही कोई न कोई इवेंट्स होते रहते हैइसके लिए कम्पनीज इवेंट प्लानर्स को हायर करती है इवेंट प्लानर का काम सभी चीज़ों को अपने लेवल पर करना होता है

कई कॉरपोरेट कम्पनीज अपने Seminars, Conferences के लिए इवेंट प्लानर हायर करती है जिसमे इवेंट प्लानर सभी तरह की फैसिलिटीज़ कंपनी को प्रोवाइड करता है. इसके लिए कम्पनीज इवेंट प्लानर को अच्छा पैसा देती है

Seo Consultant

यदि आप अपना ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है तो आप Seo कंसलटेंट का बिज़नेस शुरू कर सकते है Seo Consultantका बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको अच्छी तरह से Seo की जानकारी होनी चाहिए अगर आपके पास अच्छी SEO की जानकारी है और आप SEO में एक दम एक्सपर्ट है तब आप SEO कंसलटेंट का ऑनलाइन बिज़नस शुरू कर सकते है Seo Consultant में आपको अपने कस्टमर के वेबसाइट या फिर ब्लॉग में SEO का सेटअप करना होगा यदि आप SEO कंसलटेंट बिजनेस में सक्सेस हो जाते है तो आप इसके द्वारा बहुत सारे पैसे कमा सकते है

इसके अंदर आप जितना काम करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है लेकिन आप एक दम से एक्सपर्ट होने चाहिए तभी आप इस बिज़नस में सफल हो सकते है इसलिए ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया में SEO कंसलटेंट का बिज़नेस एक अच्छा आईडिया है|

बिना पैसे के बिज़नेस कैसे करे

Business Coaching

आज इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे लोग है जो इंटरनेट पर अपना बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है और उनके पास कोई आइडियाज नहीं होता तो वही इंटरनेट के ऊपर कोई अच्छा आइडियाज देखते हैयदि आपको बिज़नस के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप एक ऑनलाइन बिज़नेस कोचिंग भी ओपन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है Low Cost Business Ideas hindi

यदि आपको बिज़नस के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप एक ऑनलाइन बिज़नेस कोचिंग भी ओपन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जो ऑनलाइन बिज़नेस कोचिंग के द्वारा अपना बिज़नेस करके पैसे कमाते है.इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जो ऑनलाइन बिज़नेस कोचिंग के द्वारा अपना बिज़नेस करके पैसे कमाते है.

और आपके अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए और आपके अंदर अच्छी से कोई भी टॉपिक की समझने की स्किल्स होनी चाहिए.और ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट करने के लिए ये भी एक अच्छा आईडिया है .जिस से आप अच्छी एअर्निंग कर सकते है और आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते है . Low Cost Business Ideas

बाइक सर्विस शॉप कैसे ओपन करें

Captcha Solving Job

ये जॉब एक बहुत ही सिंपल जॉब है इसमें आपको सिर्फ जो इमेज में दिखाया जाएगा वो आपको टाइप कर देना है और ये जॉब्स बहुत सी कम्पनीज प्रोवाइड कराती है आप बहुत आसानी से गूगल मे जाके ऑनलाइन captcha टाइपिंग जॉब्स कर सकते है.

अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप इस जॉब से बहुत पैसा कमा सकते है. और आप डेली 1 तो 2 घंटे कॅप्टचा जॉब पर काम करके $1 तो $2 कमा सकते है इस हिसाब से महीने में 10000 से 15000 रूपये कमा सकते है

टॉप 10 इलेक्ट्रिक बिजनेस आइडियाज इंडिया हिंदी 

Freelancer Writing कर सकते है

यदि आपको अच्छी आर्टिकल लिखनी आती है तो फ्रीलांसर राइटिंग भी ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट करने के लिए एक अच्छा आइडियाज है.Freelancer Writingमें आपको किसी दूसरे वेबसाइट या फिर कंपनी के लिए आर्टिकल लिखना होता है.और आपके आर्टिकल के बदले में वह आपको पैसे देते है.

यदि आप एक अच्छी क्वालिटी की आर्टीकल किसी दुसरे वेबसाइट के लिए लिखते हैतो वह आपको 500 से 600 रूपये पर आर्टीकल के दे सकते है. यदि आप इंटरनेट पर नए हैं तो फ्रीलांसर राइटिंग ऑनलाइन करियर को शुरू करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है

क्योंकि आपको एक अच्छे से टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिखना होता है और इसके अंदर कोई टेक्निकल नॉलेज की भी जरुरत नही होती है. और न कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है इसलिए कह सकते है की ये भी एक अच्छा आईडिया है. जिस से आप अच्छे पैसे कमा सकते है. Low Cost Business Ideas

Career Counselor

कम्पटीशन का लेवल धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण स्टूडेंट्स जल्दी स्ट्रेस में आ जाते है. लास्ट 6-7 साल से इस फील्ड में लोगो की डिमांड बढ़ी है. इस फील्ड में आप उन्हें करियर और सब्जेक्ट रिलेटेड issues पर हेल्प करके अच्छी एअर्निंग कर सकते है. करियर काउंसलर का काम स्टूडेंट्स को सही इनफार्मेशन प्रोवाइड करना है.उनकी स्ट्रेंथ और weakness को analyze कर आप स्टूडेंट्स को प्रॉपर नॉलेज दे सकते है.

 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading