Last updated on April 18th, 2024 at 05:02 pm
अमेजॉन seller कैसे बनें? अमेजॉन पर सामान कैसे बेचते हैं? Amazon Seller Kaise Bane in Hindi
Amazon.com, Inc. एक अमेरिकी Multinational Technology कंपनी है यह कंपनी यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो 5 जुलाई, 1994 को बेलेव्यू, वाशिंगटन में जेफ बेजोस द्वारा शुरु की गयी थी अमेज़न revenue के हिसाब दुनिया की सबसे बड़ी हिसाब से सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है शुरु में यह कंपनी बुक्स के लिए ऑनलाइन मार्किट प्लेस थी लेकिन आज electronics, software, video games, apparel, furniture, food, toys and jewelry. सभी चीज के लिए ऑनलाइन मार्किट है |
आज कंपनी के पास 100 मिलियन से अधिक ग्राहक है और कंपनी के साथ 5 लाख से अधिक वर्कर काम कर रहे है और बहुत से लोग कंपनी के साथ जुड़कर लाखो रुपये कमाते है क्योकि कंपनी अपने साथ sellerबने का मौका देती है तो कोई भी person यदि Amazon sellerबनाना चाहता है तो सही बिज़नेस है जिसके अन्दर लाखो रुपये घर बैठे कमा सकते है |
आज बहुत से लोग Amazon के साथ जुड़कर अपना सामान सेल करते है उन्हें Amazon seller कहते है ये Amazon seller अपने घर से कंपनी के साथ जुड़ सकते है और अपना कोई भी प्रोडक्ट सेल कर सकते है लेकिन इसके लिए बहुत सी चीज की जरुरत पड़ती है जैसे एक आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है उसके बाद कंपनी वेरीफाई करती है उसके बाद आपके पास अपना GST नंबर लेना पड़ता है उसके बाद Amazon seller बन सकते है और कंपनी के साथ जुड़कर अच्छे पैसे कमा सकते है |
इजी सिप के जरिए आप आसानी से अमेजॉन पर अपनी चीजें अपने प्रोडक्ट आसानी से बेच सकते हैं ईजी शिप अमेज़न का एक सर्विस होता है जिसमे सेलर को अपना आर्डर सिर्फ पैक करना होते है उसके बाद सारी जिम्मेदारी अमेज़न की होती है। वह ऑर्डर को पहुंचाने से लेकर कस्टमर की सर्विस तक की हर फैसिलिटी को खुद उठाता है Amazon Seller Kaise Bane
साथ ही कस्टमर के आर्डर की वापसी और प्रतिक्रिया की भी जेम्मेवारी लेता है। आप अपना आर्डर स्वयं भी कस्टमर के घर डिलीवर कर सकते है।
1 : सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इस लिंक https://services.amazon.in को खोलें। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने अमेज़न का पेज खुल कर आएगा।
2 : होम page परआपको सामने Register Now or Start Selling का बटन दिखाई देगा।
3 : उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे जैसे कि आप अपने कंपनी का नाम वहां पर एंटर करें। अगर आपने अभी अपनी कंपनी का नाम नहीं रखा है और आप खुद ही सेलर है तो अपना नाम वहां पर भरे। उसके बाद उस Continue बटन पर क्लिक करें आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल कर आएगा.।
4 : फिर जो अपने मोबाइल नंबर डाला है उसके ऊपर एक OTP जायेगा वो OTP डाले |
5 : फिर एक नया page ओपन होगा उसके अन्दर आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उस कैटेगरी को चुने और फिर कंटिन्यू का बटन पर क्लिक करें।
6 : फिर एक नया page ओपन होगा उसके ऊपर कंपनी का Pan Card तथा VAT नंबर भरें |
7 : उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से नया पेज खुल कर आएगा।
8 : उस पेज के अंदर आपसे यह पूछा जाएगा कि आपके प्रोडक्ट जो आप अमेजन के जरिए दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं। उसमें जो जीएसटी टैक्स लगने वाला है इसका चुनाव करें। उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। फिर से आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज के अंदर आप अपना सिग्नेचर अपलोड करेंगे।
Step 9 : अब आपको यहां पर अपनी शिपिंग मेथड को चुनना है जिसमें आपको तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे |
अमेज़न को सेलर से कमीशन की बात करे तो सभी प्रोडक्ट के हिसाब से कम्पनी कमीशन लेती है और कई प्रकार से कमीशन कंपनी लेती है |
Referral fee :- रेफरल फीस समान की कैटेगरी के ऊपर निर्भर करती है यह दो परसेंट से शुरू होती है और यह आपको जब आप अपने प्रोडक्ट सिलेक्ट करेंगे उस जगह दिखा दी जाएगी
Closing fee :- क्लोजिंग फीस आपके प्रोडक्ट के प्राइस के ऊपर डिपेंड करेगी
Shipping fees :- शिपिंग फीस प्रोडक्ट का साइज और उसकी वैल्यू के ऊपर डिपेंड करेगी कि आप कितने साइज का प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं उसके आधार पर ली जाएगी |
1. प्रोडक्ट लिस्टिंग के लिए आप अमेज़न सेलर सेंटर डैशबोर्ड पर जाए यंहा पर इन्वेंटरी ऑप्शन में ऐड प्रोडक्ट पर क्लिक करें आगे आप अपने प्रोडक्ट सर्च करें जो प्रोडक्ट आपको सेल करना है अगर पहले ही है Amazon में लिस्टिंग है तो उसका नाम कॉपी भी कर सकते हैं
2. आप प्रोडक्ट का आईएसबीएन नंबर EAN नंबर डालकर भी सर्च कर सकते हैं प्रोडक्ट सर्च करने के बाद कई सारे प्रोडक्ट अपने आप को अप्रूवल की जरूरत होती है लेकिन जिन अप्रूवल की जरूरत नहीं होते आप उन्हें लिस्टिंग कर सकते हैं जिनका मिलेगा अपने अकाउंट में लिस्ट कर सकते हैं
3. अब आप न्यू के ऊपर क्लिक करें और आपके सामने प्रोडक्ट लिस्टिंग का एक फॉर्म ओपन होगा सबसे पहले आप को सेलर एसकेयू में प्रोडक्ट का यूनिक नाम डालना है निचे और आप्शन मिलेंगे वंहा क्वांटिटी कंडीशन HSN कोड डाले और प्राइस मिनिमम और मैक्सिमम दोनों डाले
अब आगे आप Shipment mood सेलेक्ट करे और save and finish के ऊपर क्लिक करे |
customer care service on 1800 3000 9009.
Apollo Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
यदि आपको यह Amazon Seller Kaise Bane Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…