Business

Article Writing से पैसे कैसे कमाए जानकारी हिंदी में – Invest Kare

Article Writing से पैसे कैसे कमाए Article Writing Se Paise Kaise Kamaye

Article Writing Se Paise Kaise Kamaye :- आज बहुत से लोग चाहते है की वह घर बैठे रुपया कमाये और बहुत से लोग तो घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा भी रहे है और वह पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके अच्छी पैसे कमाते है लेकिन ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के बहुत से तरीके है कुछ के अंदर तो मेहनत करनी पड़ती है उनके अंदर पैसे भी अच्छे मिलते है जैसे यदि ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आए तो सबसे पहले नाम ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब या Article Writing से पैसे कमा सकते

लेकिन ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए हमें बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योकि ब्लॉग के ऊपर भी पोस्ट या आर्टिकल लिखकर अपलोड करने पड़ते है और ऐसे आर्टिकल चाहिए जो सबसे अलग और बढ़िया हो तभी आपका ब्लॉग सर्च में आ सकता है

और आपको बता दे की आप ऑनलाइन Article Writing से पैसे कमा सकते आज फ्रीलांसिंग Article लिखकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है बहुत सारे सक्सेसफुल फ्रीलांसर्स ऑनलाइन Article Writing से पैसा कमा रहे है अगर आप भी फ्रीलान्सिंग Article Writing या फ्रीलान्सिंग दूसरे काम करके पैसे कमा चाहते है तो आपको अपना एक पोर्टफोलियो और अपना रिज्यूम बनाना पड़ेगा और जो वेबसाइट फ्रीलान्सिंग Article Writing के पैसे देती है उन्हें सबमिट करना होगा .

तभी आप उस वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है आज बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो ये काम करवाती है और सभी अलग अलग रेट से पैसे देती है लेकिन आपको एक दम अच्छे article writing  करने पड़ेंगे जो उनको पसंद आये जब आपका आर्टिकल वेबसाइट के द्वारा अप्प्रोव होगी उसके बाद आपको पैसे दिए जायेंगे वरना तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे इसलिए आप उनके लिए अच्छे Article Writing करने पड़ेंगे  तो आज हम आपको बतायेंगे की Article Writing से पैसे कैसे कमाए और कुछ ऐसी वेबसाइट बताएंगे जिनके ऊपर आप काम करके पैसे कमा सकते है.

बेस्ट 15 ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी 2020

Article Writing से पैसे कमाने के लिए बेस्ट वेबसाइट

आज आपको बहुत सी फ्रीलान्सिंग वेबसाइट मिल जायेगी जिनके ऊपर  artical लिखकर पैसे कमा सकते है लेकिन बहुत सी वेबसाइट काम के बहुत कम पैसे देती है और कुछ अच्छे पैसे देती है और बहुत सी तो आपका आर्टिकल बहुत दिनों तक Approve नही करती है तो हम कुछ अच्छी वेबसाइट बता रहे है जिनके ऊपर आप काम करके अच्छी पैसे कमा सकते है .

1. Listverse

Listverse एक फ्रीलान्सिंग वेबसाइट है. जिसके ऊपर आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है यदि  आपका Article इस वेबसाइट के उपर Aprove हो जाती है तो आपको 100$ मिलेगी वरना आपको कोई पैसे नहीं मिलेंगे आपकी आर्टिकल अच्छी हो आपकी पोस्ट यूनिक हो तो आपको लगभग 6500 इंडियन रूपये मिलेंगे जिस से आप Article Writing से पैसे से कमा सकते है

लेकिन आपको इनकी कंडीशन के हिसाब से Article Writing पड़ेगी आपके आर्टिकल में कम से कम एक लिस्ट होनी चाहिए  उसमें कम से कम 1,500 Words होने चाहिए और कम से कम 10 थिंग्स होनी चाहिए और गलती नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये वेबसाइट आर्टिकल को बहुत ध्यान से चैक करती है  इसलिए जो भी Article Writing करे उसे एक बारे में आप खुद जरूर पढ़ लें उसके बाद आप वेबसाइट के ऊपर अपलोड करे  क्योंकि कोई गलती होगी तो आप उसे ठीक नही कर सकते है इसलिए अच्छा artical लिखना चाहिए और आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है |

2. A List Apart

A List Apart भी एक अच्छी फ्रीलान्सिंग वेबसाइट है.जो आर्टिकल राइटिंग का काम करवाती है जिसके ऊपर आप Article Writing से पैसे से कमा सकते है और यह वेबसाइट आपको एक पोस्ट $200 देती है जोकि इंडियन रूपये में लगभग 13000 रूपये होंगे यह वेबसाइट इतने ज्यादा रुपया देती है फिर भी पहले नंबर पर नही है क्योंकि इस वेबसाइट पर बहुत कम पोस्ट करते है और पोस्ट एक्सेप्ट करने में ज्यादा टाइम लगता है और कम से कम 1500 वर्ड की पोस्ट और बढ़िया फॉर्मेट होना चाहिए

तभी यह पोस्ट को एक्सेप्ट करते है वरना तो नहीं इसलिए यदि इस वेबसाइट पर Article Writing से पैसे कमाना चाहते है तो आपको बहुत ही अच्छी पोस्ट तैयार होगी और कम से कम गलती करे और एक अच्छी और अलग सी Article Writing करनी पड़ेगी जिस से आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकेंगे |

पैसे बचाने के 10 आसान तरीके

3. TopTenz

TopTenz भी कुछ अच्छी फ्रीलान्सिंग वेबसाइट में से एक है जो फ्रीलांसर को राइटिंग का काम प्रोवाइड करती है इसके ऊपर कोई भी Article Writing से पैसे कमा सकता है यह वेबसाइट भी पोस्ट के हिसाब से पैसे देती है और यह आपको एक पोस्ट के  $50 देती है लेकिन आपकी पोस्ट approve होनी चाहिए तभी आपको पैसे मिलेंगे वरना तो नहीं .

इनकी भी कुछ कंडीशन होती है जैसे आपके आर्टिकल में कम से कम एक लिस्ट होनी चाहिए  उसमें कम से कम 1,500 वर्ड्स होने चाहिए आपकी पोस्ट एक बढ़िया फॉर्मेट में होनी चाहिए यदि आप इनकी कंडीशन के हिसाब से अच्छी Article Writing करते है तो आपकी पोस्ट approve होने के पूरे चांस होते है और आप Article Writing से पैसे कमा सकते है

4. FundsforWriters

FundsforWriters भी कुछ पॉपुलर वेबसाइट में से एक है जी आपको Article Writing से पैसे कमाने का मौका देती है यह वेबसाइट आपको एक अच्छी पोस्ट के $50 तक pay करती है  लेकिन पोस्ट approve होने पर और ये उन राइटर के लिए है
जो Article Writing से पैसे कमाने के लिए Article लिखते है ये 500-600 वर्ड्स तक की पोस्ट को भी एक्सेप्ट करते है.

इसलिए इन वेबसाइट के ऊपर काम करने वाले बहुत मिलेंगे इसकी कंडीशन भी कम होती है तो आप इस वेबसाइट के ऊपर आसानी से काम कर सकते है यदि आप Writing में इंटरेस्ट रखते है और Article लिखकर पैसे कमाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट के ऊपर Article Writing से पैसे कमा सकते है

90 Low Investment Best Business Ideas 2024 In Hindi

5.International Living

International Living भी कुछ टॉप फ्रीलान्सिंग वेबसाइट में आती है जिसके उपर Article Writing का काम करवाया जाता है  और कोई भी Article Writing से पैसे कमा सकते है यह आपको $75 तक एक पोस्ट के देती है इस वेबसाइट को दूसरे देशों में घूम कर Experiences करने वाले राइटर चाहिए ये उसके Experiences के बारे में ज्यादा जानना चाहती है. क्योंकि इस वेबसाइट के ऊपर लगभग सभी जगह के Experiences के बारे मे बताया जाता है .

ताकि कोई भी कंही भी घूमने जाये तो वह पहले उस जगह के बारे में पता कर सके तो यदि आपको घूमने का शोक है तो आप सभी जगह के बारे में लिखे आप जंहा भी जाये वंहा के बारे में सब लिख ले और उसके ऊपर Article Writing से पैसे कमा सकते है आपकी पोस्ट अच्छी होगी तो बहुत जल्दी approve होगी और आपको आपके पैसे मिल जायेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख कर पैसे कम सकते है

6. iwriter.com

iWriter एक ऐसी फ्रीलान्सिंग वेबसाइट है जिसके ऊपर आप अपने हिसाब से Article Writing कर सकते है और Article Writing से पैसे कमा सकते है आपको एक पोस्ट के सिर्फ $15 तक देते है ये दिखने में थोड़े पैसे देते है लेकिन इस वेबसाइट पर आप अपनी पसंद के Article Writing कर सकते है आपके पास बहुत ज्यादा चॉइस है की आप किसी भी चीज के बारे में लिख सकते है लेकिन आपकी Article एक दम अच्छी होनी चाहिए यदि आप सोचते है की किसी की पोस्ट को देख के आप Article Writing कर देंगे तो ऐसी पोस्ट ये वेबसाइट approve नहीं करती है आपको अपनी पोस्ट तैयार करनी होगी तभी आपको आर्टिकल के पैसे मिलेंगे

7. Uxbooth

Uxbooth  भी एक अच्छी फ्रीलान्सिंग वेबसाइट है जिस के उपर Article लिखकर पैसे कमा सकता है आपको एक पोस्ट के $100 तक देती है लेकिन ये भी आर्टिकल को अप्प्रोवे करने में 1 महीने के करीब लगा देती है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये है वो अपनी वेबसाइट पर बहुत ही बढ़िया कंटेंट पोस्ट करना चाहते है

इसलिए आपको पोस्ट बड़ी और अच्छी तैयार करनी होगी तभी आपकी पोस्ट को एक्सेप्ट किया जायेगा और आपको आपके काम के पैसे दिए जायेंगे वरना आपकी पोस्ट को एक्सेप्ट करने में बहुत ज्यादा टाइम लगा देंगे इस वेबसाइट के यूजर इसलिए ही कम है क्योंकि ये टाइम ज्यादा लेती है और यूजर इतने वेट नहीं कर सकते है इसलिए यदि आप अर्टिकल लिखकर पैसे कमाना चाहते है तो यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है |

Google से पैसे कैसे कमाए 

8. Matador Network

Matador Network एक ऐसे फ्रीलांसर वेबसाइट है जिस से आप Article Writing से पैसे कमा सकते है आपको $60 तक एक पोस्ट के देगी लेकिन इसका स्टैंडर्ड रेट $20-$25 तक है इसकी पोस्ट की सबसे बढ़िया बात ये ही इनकी कोई भी मिनिमम लिमिट नहीं और Maximumआप 1,500 वर्ड्स तक लिख सकते है .

लेकिन आपकी पोस्ट इनको पसंद आनी चाहिए यदि और एक्सेप्ट होनी चाहिए वरना तो आपकी मेहनत कोई काम नहीं आती है इसलिए ध्यान रहे की वेबसाइट की कंडीशन के हिसाब से ही Article Writing करे ताकि आपकी पोस्ट जल्दी से जल्दी approve हो जाये और आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखकर पैसे कमा  सकेंगे |

9. The Penny Hoarder

Penny Hoarder एक ऐसे फ्रीलांसर वेबसाइट है जिस से आप Article Writing से पैसे कमा सकते है यह आपको $800 तक एक पोस्ट के दे सकती है लेकिन इसका रेट पेज व्यू के ऊपर डिपेंड करता है ये आपको $100 सिर्फ 50,000 पेज व्यूज में देगी .लेकिन ये सबसे ज्यादा पैसे देने वली वेबसाइट में से एक है इस वेबसाइट से भी आप Article लिखकर पैसे कमा सकते है

बिना पैसे लगाये ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 बढ़िया तरीके

10. Textbroke

Textbroker आपको  five cents पर वर्ड देती है अगर आप बहुत अच्छे राइटर है और आप  आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने कुछ सैंपल उनके पास भेज सकते है अगर आप एवरेज राइटर है तो आपको ज्यादा काम करना पड़ेगा और आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकेंगे यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है

लेकिन आपको बता दे की आर्टिकल्स लिखने के लिए आपको बस बेसिक इंग्लिश आनी चाहिए अगर आपको आर्टिकल के बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा हैतो आप उसकी इनफार्मेशन गूगल से निकल सकते है लेकिन आप कोई चीज को कॉपी नहीं कर सकते है बस आप वंहा से उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी ले सकते है उसके बाद अपने हिसाब से Article लिखकर पैसे कम सकते है

Article Writing करते समय ध्यान रखने योग्य बाते 

  • आप हिंदी या english किसी भी भाषा में Article लिख सकते है लेकिन आपको भाषा प्रॉपर आनी चाहिए |
  • आप ओ भी artical लिख रहे है वह एक दम  ओरिजिनल और यूनिक होना चाहिए |
  • इसमें  जो भी artical लिख रहे है उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करे उसके बाद artical writing करे |
  • आप जिस भी वेबसाइट के लिए artical लिख रहे है उसकी वर्ड की कंडीशन को देखते हुए artical राइटिंग करे |
  • किसी दुसरे का artical कॉपी न करे |

Article Writing के कितने पैसे मिल सकते है और कैसे मिलेंगे 

  • आपके artical writing के पैसे अलग अलग वेबसाइट के हिसाब से अलग अलग मिलेंगे लेकिन आप यदि आप वेबसाइट के हिसाब से artical लिख रहे तो आपको वेबसाइट के हिसाब से रुपये दे दिए जायेंगे |
  • जब आपका artical वेबसाइट के द्वारा approve किया जाएगा उसके बाद आपको पैसे मिलेंगे |
  • आपको हर artical के रुपये अलग अलग नही मिलेंगे आपको 5 या 7 artical के रूपये एक साथ मिलेंगे |
  • artical writing के रुपये आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किये जायेंगे |

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आ सकती है यदि जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |

One Comment

  1. क्या आप आर्टिकल लिखकर पैसा कमाना चाहते हैं!एक आर्टिकल के 5,6,7,8,9,10 रुपये तक बस 500 शब्दो में!
    तो हमें कॉन्टेंट करें!
    व्हाट्सएप नम्बर:-7733078192

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading