Schemes

अटल पेंशन योजना 2024 Atel Pension Yojana Hindi 2024

अटल पेंशन योजना 2024 Atel Pension Yojana Hindi 2024

Atel Pension Yojana के बारे में तो सुना ही होगा क्योंकि जब से नई सरकार आई है इंडिया के अंदर बहुत सी योजना लांच की है और बहुत सक्सेस्फुल भी रही है और इसे तरह ग्रामीण एरिया के डेवलपमेंट के लिए और वंहा रहने वाले लोगो के लाइफ में चेंज करने और उनकी फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना को लांच किया क्योकि इंडिया के बहुत से लोग ग्रामीण एरिया में रहते है. और जो पहले स्कीम या योजना लांच होती थी वो शहरी एरिया तक रह जाती थी लेकिन अब बहुत सी योजना रूरल एरिया के लोगो के लिए लांच किया गया |

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024

 

अटल पैंशन योजना भी इनमे से एक योजना है Atel Pension Yojana 2024 भारत सरकार के द्वारा स्टार्ट की गयी एक बहुत ही बढ़िया पेंशन योजना है Atel Pension Yojana को भारत सरकार ने 1 june 2015 को लांच किया गया था अटल पेंशन योजना में आपको कुछ पैसे हर महीने जमा करना होता  उसके बाद जब आपकी आगे 60 साल से ज्यादा हो जाती है उसके बाद भारत की सरकार आपको हर महीने पेंशन देती है Atel Pension Yojana में आपको थोड़ी थोड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और आप इस थोड़ी थोड़ी इन्वेस्टमेंट से अपने फ्यूचर के लिए एक अच्छा अमाउंट सुरक्षित कर सकते है जो आपको एक साथ नहीं मिलती है लेकिन आपके भविष्य में धीरे धीरे मिलते रहते है

ये भी देखे :- मनोहर ज्योति योजना 2024

 Atel Pension Yojana Eligibility Criteria

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2024

1. यदि आप Atel Pension Yojana को लेना चाहते है तो आपकी आगे 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए 18 से 40 साल तक के लोग ही अटल पेंशन को ले सकते है
2.  अटल पेंशन को लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो उस कंडीशन में आप अटल पेंशन को ले तो सकते है लेकिन आपको कुछ दिन बाद आधार कार्ड नंबर सबमिट करवाना पड़ेगा यदि आप कुछ दिन तक आधार कार्ड नंबर सबमिट नहीं करवाते है तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.
3 . Atel Pension Yojana का बेनिफिट उठाना चाहते है तो सेविंग अकाउंट होना जरुरी है
4.और इसके अंदर पेंशन इन्वेस्टमेंट के ऊपर डिपेंड करती है की हर महीने कितनी इन्वेस्टमेंट करते है

Atal Pension Yojna में कितना पैसा इन्वेस्ट करने पर कितनी पेंशन मिलती है

आपको पहले ही बता दिया कि Atel Pension Yojana में पेंशन इन्वेस्टमेंट के ऊपर डिपेंड करती है और अब यहाँ पर बात आती है की आखिर हमको कितना पैसा Atel Pension Yojana के अकॉर्डिंग इस योजना में कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा और आपको कितनी पेंशन मिलेगी  यदि आप Atel Pension Yojana 2020  में अपना एकाउंट ओपेन करते है तो आपको हर महीने 42 रुपया की इन्वेस्टमेंट करते हैतब आपको 60 साल के बाद सरकार आपको हर महीने 1000 रुपया पेंशन मिलेगी ठीक इसी तरह अटल पेंशन योजना का दूसरा स्कीम ये है की यदि आप हर महीने 210 रुपया का इन्वेस्टमेंट करते है तब 60 साल के बाद सरकार आपको हर महीने 5000 रुपया की पेंशन देगी

अटल पेंशन योजना के अकॉर्डिंग अभी यही सभी स्कीम चल रहा है आप इन दोनों स्कीम के तहत कोई भी स्कीम सेलेक्ट कर सकते है यहाँ पर आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा की अटल पेंशन योजना एक सरकारी प्लान है यहाँ पर आपको किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं है इसलिए आपको अपने फ्यूचर के लिए इस योजना का बेनीफिट लेना चाहिए ताकि आपकी फैमिली को भी कोई समस्या ना हो |

हरियाणा महिला समृद्धि योजना 2024

Atal Pension Yojna के लिए कैसे अप्लाई करे

तो यदि आप अटल पेंशन का बेनिफिट लेना चाहते है और Atel Pension Yojana का अकाउंट ओपन करना चाहते है तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है आप अपने पास के बैंक में जाये वहा आपको Atel Pension Yojana  के अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म मिलेगा आप उसे fill करे और साथ जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी लगा दे और सबमिट करवा दे.आपकी डिटेल चेक करी जाती है यदि सारी डिटेल सही है तो आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है और आपको बता दे कि यदि आप सोचते है की क्या ऑनलाइन Atel Pension Yojana अकाउंट ओपन कर सकते है तो आप बिलकुल ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है आप किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाये और वंहा आप ऑनलाइन फॉर्म फुलफिल करके अकाउंट ओपन कर सकते है .

Premium Pay करने में देरी होने पर Penalty

यदि इसAtel Pension Yojana में प्रीमियम को Pay करने में देरी की जाती है तो कुछ पेनल्टी भी लगती है और पेनल्टी इन्वेस्टमेंट के हिसाब होती है जैसे ;
कोई पर्सन 100 रुपया तक प्रीमियम में देरी करता है तो 1 रुपया तक की पेनल्टी लगती है
यदि 100 रुपया से 500 रुपया तक के प्रीमियम में देरी करता है तो 2 रुपया तक की पेनल्टी लगती है
यदि 500 रुपया से 1000 रुपया तक 5 रुपया की पेनल्टी लगती है
और 1000 रुपया से ऊपर 10 रुपया तक पेनल्टी लगती है.

Rule of Deactivation Account Atel Pension Yojana

अगर 6 महीने तक अकाउंट में कोई पैसा नही डाला जाता तो अकाउंट फ्रीज किया जायेगा
12 महीने तक अकाउंट में कोई पैसा नही डाला जाता तो अकाउंट डीएक्टिवेट किया जायेगा
अगर 24 महीने तक अकाउंट में पैसा नहीं डाला जाता तो अकाउंट बंद कर दिया जाता है.

पीएम किसान FPO योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन 

Atal Pension Yojna  के फायदे

अब हमने Atel Pension Yojana  के सभी जानकारी आपको दे दी अब आपको बताते है की पेंशन योजना को लेने से आपको कौन कौन से फायदे हो सकते है यंहा हम आपको बताते है की यह योजना लेने से क्या क्या फायदे मिलेंगे Atel Pension Yojana  का सबसे बड़ा बेनीफिट ये है की यदि आप Atel Pension Yojana लेते है तो आपको 60 साल के बाद आपके प्लान के हिसाब से हर महीने पेंशन मिलता है यदि आप एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते है तो इस कंडीशन में आप Atel Pension Yojana 2020  के अंदर इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए

क्योंकि इस से यदि आपकी ज्यादा उम्र हो जाये और कमाने की हिम्मत न होतो आप इस योजना से पेंशन ले सकते है Atel Pension Yojana  2021का एक बढ़िया फायदा ये भी है कि आपको इसमें किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं देने होता है. अटल पेंशन योजना में आपका पूरा टैक्स फ्री रहता है.

और यदि Atel Pension Yojana  लेने वाले व्यक्ति की डेथ हो जाती है तो इस कंडीशन में उसका पेंशन उसके पत्नी या फिर पति को मिलता है Atel Pension Yojana  का ये भी एक बहुत ही बढ़िया फायदा है. Atel Pension Yojana में कितने पैसे हर महीने जमा करना है ये बात उस व्यक्ति के आगे पर डिपेंड करेगी जिसने Atel Pension Yojana प्लान लिया होगा.

Atal Pension Yojana

Atel Pension Yojana  एक बहुत ही बढ़िया प्लान है जिसका हम सभी को बेनीफिट लेना चाहिए और भारत सरकार के द्वारा स्टार्ट किया गया Atel Pension Yojana एक बहुत ही अच्छा प्लान है यदि आप एक नार्मल पर्सन है तो आपको Atel Pension Yojana 2024 को जरूर लेना चाहिए Atel Pension Yojana 2024 में मिलने वाले फायदे का आपको जरुर उपयोग करना चाहिए. ताकि आपको भविष्य में कोई प्रॉब्लम न आए |

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024

उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकरी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading