Yojana

फ्री आटा चक्की मशीन योजना 2024 | Atta Chakki Machine Yojana : रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

फ्री आटा चक्की मशीन योजना 2024 | Atta Chakki Machine Yojana : रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

भारत सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए बहुत सारी योजना चलाती है इसमें कुछ योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है कुछ योजना राज्य सरकार चलाती है कुछ राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर चलाती है जैसे उज्लवा योजना चलाई जाती है ऐसे ही एक योजना Atta Chakki Machine Scheme चलाई जाती है जिसके तहत महिलाओं को फ्री Atta Chakki दी जाती है

यह योजना महिलाओं को रोजगार देने के लिए चलाई जाती है क्योकि आटा चक्की मशीन से गेहूं को पीसकर आटा तैयार कर सकेंगी और मार्किट में सेल कर सकेगी जिस से रोजगार मिलेगा इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे की Atta Chakki Machine Yojana क्या है Atta Chakki Machine yojana के लिए अप्लाई कैसे करे और क्या प्रोसेस रहेगी |

फ्री आटा चक्की मशीन योजना क्या है

Atta Chakki Machine Yojana 2024 :- फ्री फ्लोर मिल मशीन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है इस योजना के तहत मुफ्त में आटा चक्की उपलब्ध कराई जाएगी योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 100 फ़ीसदी राशि डाली जाएगी यह मुफ्त आटा चक्की योजना ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करेगी।

इसी तरह इन महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा फ्री आटा चक्की, मिनी दाल मिल देने की योजना वर्तमान में महाराष्ट्र के कई जिलों में लागू की जा रही है और आने वाले समय इस स्कीम लाभ दिया जा रहा है इस योजना के लाभ हेतु आवेदन करने वाले महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा 100 फ़ीसदी राशि अनुदान देती है। फ्री आटा चक्की योजना के तहत महिलाओं को और उनके परिवार को रोजगार मिल जाती है।

योजना का नाम फ्री आटा चक्की मशीन योजना
साल 2023
लाभ महिलाओं को फ्री में आटा चक्की प्रदान करना
उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
वेबसाइट

फ्री आटा चक्की मशीन योजना का उद्देश्य

  • Atta Chakki Machine Yojana का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से मजबूत करना है
  • इस योजना से रोजगार बढ़ेगे और बेरोजगारी कम कम होगी
  • Atta Chakki Machine Yojana में राज्य सरकार द्वारा 100 फ़ीसदी अनुदान दिया जायेगा |
  • इस योजना से महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा।

सर्वजन पेंशन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन

Free Atta Chakki Machine Scheme के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • महिलाओं की उम्र 18 से 60 वर्ष तक होने चाहिए।
  • फ्री आटा चक्की मशीन योजना लाभार्थी महिला होनी चाहिए|
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 120,000/- रुपए या इससे कम होनी चाहिए|
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी |
  • महिलाओं के बैंक खाता नंबर और आधार से लिंक होना चाहिए।

फ्री आटा चक्की योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता नंबर और पासबुक की फोटोकॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रामण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फ्री आटा चक्की आवेदन फॉर्म
  • बिजली बिल की कॉपी
  • रंगीन पासपोर्ट फोटो

फ्री आटा चक्की हेतु आवेदन कैसे करें / How To Apply Free Atta Chakki Scheme

Free Atta Chakki Machine Yojana 2024 :- 

  • सबसे पहले आवेदक को अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद आपको “Atta Chakki Machine Yojana” के लिंक पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • उसके बाद आपको ये फॉर्म सभी डिटेल भरे और सभी दस्तावेज अपलोड करे
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

कुसुम योजना क्या है ऑनलाइन आवेदन 90% सब्सिडी का ऑफर 

फ्री आटा चक्की योजना के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे

Offline Registration For the Free Atta Chakki Machine Scheme :- 

  • सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद Atta Chakki Machine Yojana फॉर्म डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा |
  • उसके बाद Atta Chakki Machine Yojana का आवेदन फॉर्म PDF मे खुल जाएगा|
  • उसके बाद आपको ये फॉर्म Download करना होगा| फिर आपको इसका Print Out लेना होगा|
  • उसके बाद फॉर्म को पूरा भरे साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Free Atta Chakki Machine Yojana FAQ

Q – Free Atta Chakki Machine Yojana क्या है ?
Ans – फ्री आटा चक्की योजना महाराष्ट्र सरकार की योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को आटा चक्की हेतु शतप्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

Q – फ्री आटा चक्की योजना किस – किस राज्य में लागू है ?
Ans – Free Atta Chakki Machine योजना अभी महाराष्ट में लागू है। आने वाले समय में अन्य राज्यों में भी जल्द लागू होने की संभावना है।

Q – Free आटा चक्की योजना हेतु पात्रता क्या है ?
Ans – Free Atta Chakki Machine योजना हेतु महिलाएं कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण हो , आयु 18 से 60 वर्ष और परिवार की वार्षिक आमदानी 120000 रु. से कम होने चाहिए।

Q – फ्री आटा चक्की योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज कौन – कौन से लगेंगे ?
Ans – फ्री आटा चक्की स्किम के तहत आवेदक के पास आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक , बिजली बिल , निवास और इनकम प्रमाण पत्र होने चाहिए।

यदि आपको यह  Atta Chakki Machine Yojana  In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये | Business Ideas Hindi

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago