Categories: Loan

एक्सिस बैंक होम लोन कैसे लें Axis Bank Home Loan Kaise Le In Hindi

Last updated on November 13th, 2023 at 06:47 am

एक्सिस बैंक होम लोन कैसे लें Axis Bank Home Loan Kaise Le

एक्सिस बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। यह बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों, एसएमई और खुदरा व्यवसायों को वित्तीय सेवाएं बेचता है। 30 जून 2016 तक, 30.81% शेयर प्रमोटरों और प्रमोटर समूह ( United India Insurance Company Limited, Oriental Insurance Company Limited, National Insurance Company Limited, New India Assurance Company Limited, GIC, LIC और UTI ) के स्वामित्व में हैं। शेष 69.19% शेयर म्यूचुअल फंड, एफआईआई, बैंकों, बीमा कंपनियों, कॉर्पोरेट निकायों और व्यक्तिगत निवेशकों के स्वामित्व में हैं।

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लें

होम लोन आपको अपनी वांछित संपत्ति खरीदने की दिशा में एकमुश्त अग्रिम राशि देने में मदद करते हैं, यह राशि ब्याज सहित चुकाने योग्य होगी। हालाँकि, आप ई एम आई (समान मासिक किस्तों) के माध्यम से अग्रिम राशि का धीरे धीरे भुगतान कर सकते हैं , इस प्रकार आप अपने घर के सपने को एक सुविधाजनक और संरचित तरीके से साकार करने में सक्षम हो सकते हैं।

एक्सिस बैंक होम लोन क्या है ?

What Is Axis Bank Home Laon Hindi :- होम लोन वह राशि है जो एक व्यक्ति बैंक या धन उधार देने वाली कंपनी से हर महीने एक निश्चित ब्याज दर पर EMI के साथ चुकाने के लिए उधार लेता है. होम लोन के लिए पैसा उधार देने वाली कंपनी द्वारा प्रॉपर्टी सिक्योरिटी के तौर पर ली जाती है | प्रॉपर्टी कमर्शियल या पर्सनल हो सकती है | अगर लोन लेने वाला व्यक्ति बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाता है, तो लेंडर को प्रॉपर्टी की बिक्री से बकाया लोन राशि को प्राप्त करने कानूनी अधिकार होगा |

एक्सिस बैंक होम लोन विवरण

Axis Bank Home Loan Details :-

Interest Rate 6.90% p.a*
Loan Amount Based on income
Processing Fees Up to 1% or min. Rs. 10,000/-
Penal Interest Rate 24% p.a. or 2% per month
Prepayment/Foreclosure Charges 0 – 2%
Max Tenure 30 Years
Rate Packages Available Floating/Fixed

एक्सिस बैंक होम लोन की विशेषताएं

Axis Bank Home Loan Features :-

  • Axis Bank हर व्यक्ति के होम लोन (Home Loan) की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के होम लोन स्कीम देता है |
  • एक्सिस बैंक की होम लोन ब्याज दरें 6.75% से शुरू है |
  • यह 30 वर्षों तक की लोन अवधि देता है |
  • यह विभिन्न भुगतान विकल्प प्रदान करता है |
  • ग्राहकों को पहले से ही अपने लोन की EMI को कैलकुलेट करने के लिए होम लोन EMI कैलकुलेटर प्रदान करता है ताकि वे लोन लेने से पहले ही उसके भुगतान की योजना बना सकें |
  • एक्सिस बैंक NRI को भी होम लोन प्रदान करता है |

एक्सिस होम लोन की ब्याज दरें

Axis Bank Home Loan Interest Rates :-

वर्तमान एक्सिस बैंक (Axis Bank) फ्लोटिंग रेट होम लोन की ब्याज दर 8.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बैंक की फ्लोटिंग दर होम लोन (Home Loan) बाहरी बेंचमार्क दर से जुड़ी होती है, जो कि RBI रेपो रेट (वर्तमान में 5.15%) है। एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहकों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) वर्तमान में 8.10% है ।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन कैसे लें

विभिन्न लोन योजनाओं की एक्सिस बैंक होम लोन की ब्याज दरों की तुलना

एक्सिस बैंक होम लोन योजनाएं नौकरीपेशा के लिए होम लोन की दरें स्व-रोजगार के लिए होम लोन की दरें
होम लोन (फ्लोटिंग रेट) 7.75% – 8.40%  प्रतिवर्ष 7.95% – 8.55% प्रतिवर्ष
होम लोन (फिक्स्ड रेट) 12% प्रतिवर्ष 12% प्रतिवर्ष
आशा होम लोन 10.05% – 11.00% प्रतिवर्ष 10.30% – 11.50% प्रतिवर्ष

 

एक्सिस बैंक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस और शुल्क

Axis Bank Home Loan Processing Fees and Charges :-

जानकारी लागू फीस/ शुल्क
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 1% (न्यूनतम ₹ 10,000 के तहत)
फ्लोटिंग रेट लोन के लिए प्री प्रीपेमेंट समेत प्रीपेमेंट चार्जेज़ शून्य
फिक्स्ड रेट लोन के लिए प्रीपेमेंट फीस मूलराशि का 2%
पीनल ब्याज दर 60 किमी के दायरे में – कोई शुल्क नहीं
60 किमी के दायर से बाहर पर – ₹ 500 (पहली बार के लिए) और ₹ 750 (बाद के लिए)
कंस्ट्रक्शन लिंक्ड लोन मामलों में मूल्यांकन शुल्क 24% प्रति वर्ष, 2% प्रति माह
स्विचिंग फीस (बेस रेट / BPLR को MCLR) * जब प्रभावी दर को समान रखा जाना है कोई शुल्क नहीं
जब प्रभावी दर को बदलना है बकाया मूलराशि पर 0.5%, न्यूनतम ₹ 10,000
स्विचिंग फीस (फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड रेट पर) बकाया मूलराशि पर 1% या न्यूनतम ₹ 10,000 / –
स्विचिंग फीस (फिक्स्ड रेट टू फ्लोटिंग रेट) मूल राशि पर 2%
पेमेंट इंस्ट्रक्शन / रिटर्न शुल्क जानें ₹ 500 प्रति आवेदन
भुगतान माध्यम बदलने पर शुल्क ₹ 500 प्रति आवेदन
डुप्लिकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क ₹ 250 प्रति आवेदन
डुप्लीकेट अमोर्टाइज़ेशन शेड्यूल शुल्क ₹ 250 प्रति आवेदन
डुप्लीकेट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट ( प्रोविज़नल / वास्तविक) जारी करने का शुल्क ₹ 250 प्रति आवेदन
CERSAI का शुल्क 5 लाख तक के लोन के लिए – ₹ 50
5 लाख से अधिक के लोन – ₹ 100
लोन कवर / बीमा अनिवार्य

 

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन कैसे ले

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए योग्यता

Eligibility for Axis Bank Home Loan :- एक्सिस बैंक ( Axis Bank ) अपने विभिन्न ग्राहक की होम लोन आवश्यकताओं के अनुसार कई योजनाएँ प्रदान करता है। आइए एक्सिस बैंक के होम लोन के लिए आवेदन करने की मूल योग्यता शर्तों को जानें। होम लोन के लिए Apply करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की आपको उस लोन पर कितना ब्याज देना होगा |

Axis Bank के होम लोन पर ब्याज दर 6.66% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों ब्याज दर पर home loan प्रदान करता है | आप निचे दी गई तालिका में एक्सिस बैंक होम लोन की ब्याज दरें देख सकते है | आपको बता दे की ग्राहक के लिए ब्याज दर उनके क्रेडिट मूल्यांकन और उत्पाद प्रकार पर निर्भर करेगी |

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए :

प्रकार रेपो रेट + स्प्रेड प्रभावी ब्याज दर
अस्थाई दर (Floating Rate) रेपो दर + 2.90% से रेपो दर + 4.40% 6.90% – 8.40% प्रति वर्ष
निर्धारित दर (Fixed Rate) सभी ऋण राशि 12%

स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए :

प्रकार रेपो रेट + स्प्रेड प्रभावी ब्याज दर
अस्थाई दर (Floating Rate) रेपो रेट + 3.00% से रेपो रेट + 4.55% 7.00% – 8.55% प्रति वर्ष
निर्धारित दर (Fixed Rate) सभी ऋण राशि 12%

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैसे ले 

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Documents for Axis Bank Home Loan :-

  • आवेदन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • हस्ताक्षर प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • Lease Rent Discounting
  • Loan Agreements and Annexures
  • Letter of Appreciation
  • TDS चालान या बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक के नाम पर प्रोसेसिंग शुल्क चेक
  • National Automatic Clearance House (NACH) मेंडेट / SI फॉर्म और SPDC

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

How to Apply for Axis Bank Home Loan :- अगर आपने इस Article को पूरा पढ़ा है तो आपको यह पता लग ही गया होगा की आप इस लोन के लिए पात्र है या नहीं | अगर आप इस होम लोन के लिए पात्रता रखते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की दोनों ही प्रक्रिया के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है |

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • online आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Explore Products के आप्शन में Loans के आप्शन में Home Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी आ जाएगी |
  • आपके सामने एक्सिस बैंक के सभी होम लोन के प्रकार आ जायेंगे आप जिस लोन के लिए Apply करना चाहते है उस लोन के Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लोन के लिए आवेदन फॉर्म आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और submit पर क्लिक करना है |
  • आपके द्वारा फॉर्म submit करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और कुछ जरूरी दस्तावेज की मांग करेगा |
  • अगर आप लोन के लिए पात्र पाए जाते है तो आपके लोन को प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा |

बेस्ट IT स्टॉक खरीदने के लिए

एक्सिस बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन

Axis Bank Home Loan Offline Application :- अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप Follow करें :

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर के आपको बैंक के कर्मचारी को यह बताना होगा की आप होम लोन के लिए Apply करना चाहते है |
  • बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई करेगा | Documents वेरीफाई करने के बाद आपको यह जानकारी देगा की आप कितने लोन अमाउंट तक पात्र है |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है और आपके account में लोन की धनराशि ट्रान्सफर कर दी जाती है |

यदि आपको यह Axis Bank Home Loan Kaise le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago