Business

90 Low Investment Best Business Ideas 2024 In Hindi

90 Best Business Ideas In Hindi

आज सभी लोग पैसा कमाना चाहते है बहुत से लोग जॉब करना पसंद नही करते है और अपना business करना चाहते है. कुछ लोग किसी के नीचे काम करना पसंद नही करते है  वह भी अपना खुद  small स्केल best business करना पसंद करते है इसलिए best business ideas के बारे में सर्च करते रहते है  लेकिन  उनके सामने  सबसे बड़ी समस्या  इन्वेस्टमेंट की होती है. उनके पास प्रॉपर इन्वेस्टमेंट नहीं होती क्योकि किसी अच्छे business को स्टार्ट करने के लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट करनी  पड़ती है लेकिन बहुत से best business ideas है जिनके अंदर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है.

आज बहुत से ऐसे best business है .जिनके अंदर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से अच्छा प्रॉफिट लिया जा सकता हैः क्योकि  आप कही भी चले जाओ किसी भी देश के अंदर आपको लार्ज स्केल business से ज्यादा स्माल स्केल business मिलेंगे.क्योंकि आज सभी अपना business करना पसंद करते है क्योंकि यदि कोई लार्ज स्केल पर कोई बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो उसके अंदर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है और बिजनेस को चलाने में भी बहुत ही मुश्किल का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन यदि स्माल स्केल पर स्टार्ट करते हैं तो उस बिजनेस को अच्छी तरह मैनेज कर सकेंगे और थोड़ी सी लागत में बिजनेस शुरू हो जाएगा तो आज यहां हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जो थोड़ी सी लागत के साथ शुरू हो सकते हैं और कोई भी इन बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकता है

low investment Best Business Ideas 2021

1.Recruitment सर्विसेज शुरू कर सकते हैं(Best Business Ideas 2021)

Recruitment सर्विसेज एक Best Business Ideas है क्योकि यदि आपके मार्किट के अंदर अच्छे रिलेशन है.तो सर्विसेज प्रोवाइडिंग एजेंट बन सकते है. और बहुत सी कंपनी को रिक्रूटमेंट सर्विसेज देने के लिए फर्म ओपन कर सकते है क्योंकि आज बड़ी-बड़ी कंपनियों में जब कर्मचारियों की मांग होती है तो कंपनी कैंडिडेट रिक्रूटमेंट सर्विस फॉर्म को कॉन्ट्रैक्ट देती है

और यह फर्म कंपनी के एजेंट के रूप में काम करती है वह बहुत से जरूरतमंद कैंडिडेट का डाटा कलेक्ट करके कंपनी को देते हैं और कंपनी उन कैंडिडेट में से अच्छे कैंडिडेट सिलेक्ट करती है और जॉब पर रखती है और इसके बदले एजेंट को कमीशन मिलता है और आज बहुत सारे लोग इस बिजनेस से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं क्योंकि आज बहुत से कैंडिडेट एंप्लोई है और जॉब की तलाश में बहुत सी जगह जाते हैं तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा small scale business स्टार्ट कर सकते है

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें जानकारी हिंदी में

2. इवेंट प्लानर एजेंसी सर्विस ओपन कर सकते है (small scale Best Business Ideas)

यदि आप एक मेट्रो सिटी में रहते हैं. और आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट मैं बिज़नेस करना चाहते हैं. तो आप पार्टी प्लानिंग सर्विस प्रोवाइडर का काम कर सकते हैं यह low investment के साथ एक best business ideas है क्यूंकि मेट्रो सिटी के अंदर बड़े बड़े बिजनेसमैन रहते हैं  जो कभी पार्टी करते हैं तोह अच्छे से अच्छे पार्टी प्लानिंग सर्विस प्रोवाइडर को देखते हैं.

और उससे पार्टी प्लानिंग करवाते हैं  उसके बदले पैसे दिए जाते हैं.तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में यह अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं  यदि आप के अंदर अच्छी मैनेजमेंट स्किल है तो यह small scale business स्टार्ट करे अच्छे पैसे कम सकते है यह आज के समय का best business idea है |

Online Business Ideas इन हिंदी 2021

3. ट्रांसलेशन का काम कर सकते हैं

ट्रांसलेशन सर्विसेज का बिजनेस भी एक profitable और एक Best Business Ideas है क्योकि आज बहुत सी मल्टीनेशनल कंपनी बहुत सारे देश में बिज़नेस करती है और उनको लैंग्वेज रिलेटेड बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है  क्यूंकि उनके डॉक्यूमेंट बहुत से देशों की अलग अलग  लैंग्वेज के अंदर होते है. उनको ट्रांसलेशन सर्विस प्रोवाइडर की जरुरत पड़ती है आप कुछ भाषाओं के बारे में जानते हैं तो आप ट्रांसलेशन सर्विस प्रोवाइडर का काम कर सकते हैं.

उसके बदले कंपनी अच्छा कमीशन देती है और लॉन्ग टाइम तक कॉन्ट्रैक्ट पर रहती है. इसके लिए आप के अंदर अच्छी लैंग्वेज स्किल होना चाहिए और अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स भी होना चाहिए जितना आपका काम कंपनी को पसंद आएगा इतना है उतना ज्यादा कंपनी आपको कमीशन देगी तो ऐसे आप आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से अच्छा स्माल स्केल बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं जिनके पास कम इन्वेस्टमेंट है उनके लिए यह best business ideas है

Dollar कमाने के 10 बढ़िया तरीके

4. कंपनी को वीडियो कांफ्रेंस & बोर्ड रूम फैसिलिटीज दे सकते हैं (small scale Best Business Ideas)

आज बड़े बड़े इंटरप्राइजेज के पास तो वीडियो कांफ्रेंस हॉल बोर्डरूम रूम जैसी फैसिलिटी होती है.लेकिन कुछ छोटे और मध्यम इंटरप्राइजेज के पास न तो वीडियो कांफ्रेंस हॉल और नहीं बोर्ड रूम रूम फैसिलिटी होती है.तो वह वीडियो कांफ्रेंस के लिए के लिए रेंट पर वीडियो कांफ्रेंस हॉल और बोर्डरूम जैसी फैसिलिटी लेते हैं.
तो यदि आप के पास थोड़ा सा पैसा है और आप एक best business idea देख रहे है तो आप यह बिज़नस कर सकते है यह एक best low investment business ideas है

30 बेस्ट पार्ट-टाइम जॉब्स कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 

5. मेडिकल टूर सर्विसेज शुरू कर सकते हैं (Best Business Ideas 2021

मेडिकल टूर सर्विसेज का बिजनेस भी एक एक Low Investment Business Ideas के साथ साथ एक Best Business Ideas है यदि आप फॉरेन कंट्री की मेडिकल सर्विस एक्सपेंसेस को इंडिया के मेडिकल सर्विसेज एक्सपेंसेस को देखेंगे तो बहुत अंतर मिलेगातो उनके अंदर बहुत फर्क है.क्यूंकि इंडिया के अंदर मेडिकल एक्सपेंसेस बहुत कम है इसलिए दूसरे देशो से लोग सर्जरी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए इंडिया के अंदर आते हैं.तो उनको अच्छे विजिटिंग सर्विसेज प्रोवाइडर की जरुरत पड़ती है. क्यूंकि उनको बहुत बारी इंडिया के अंदर आना पड़ता है.

तो यदि आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के अंदर बिज़नेस करना चाहते हैं. तो आप मेडिकल टूर सर्विस प्रोवाइडर का काम कर सकते हैं उसके लिए आपको सर्विस फर्म ओपन करनी पड़ती है और रजिस्टर करवा के आप एक अच्छा small scale business  स्टार्ट कर सकते हैं उसके अंदर इतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की ज़रुरत नहीं होती है लेकिन अच्छा पैसे कमा सकते हैं तभी यह एक best  business idea में से एक है

टॉप 10 इलेक्ट्रिक बिजनेस आइडियाज इंडिया हिंदी 

 6. सोशल मीडिया सर्विसेज स्टार्ट कर सकते हैं( low investment Best Business Ideas)

सोशल मीडिया सर्विसेज से जुड़े सभी बिजनेस भी एक Low Investment Business Ideas के साथ साथ एक Best Business Ideas है आज सोशल मीडिया का रोल मार्किट के अंदर सबसे ज्यादा है क्यूंकि सोशल मीडिया से ही आज हर चीज़ के बारे में पता चलता है. और एक बिजनेस के अंदर भी सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल होता है क्यूंकि सभी कंपनी अपने आप को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल करती है और कंपनी स्पेशलिस्ट सोशल मीडिया प्रोवाइडर को ही देखती है.

कंपनी सोशल मीडिया प्रोवाइडर से Ghost-Writing करवाती है बिज़नस और  ब्लॉग्स, फेसबुक, लिंकेडीन एंड ट्विटर एकाउंट्स & फेसबुक पेजेज पर पोस्टिंग  करवाती है.तो आप एक छोटी सोशल मीडिया प्रोवाइडर कंपनी खोल सकते हैं इसके अंदर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से है बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं और छोटी छोटी कंपनी के लिए सर्विस सोशल मीडिया सर्विस प्रोवाइडिंग का काम कर सकते हैं उसके बदले कंपनी बहुत ज्यादा पैसे देती है इसलिए यदि कोई एक small scale business करना चाहता है तो सोशल मीडिया सर्विसेज प्रोवाइडर एक Best Business Ideas है

7. ऑटो मॉडिफिकेशन का काम कर सकते हैं (Best Business Ideas 2021)

ऑटो मॉडिफिकेशन नही एक profitable और best business idea है क्योकि आज बहुत सारे लोग महंगाई और इम्पोर्टेन्ट लग्जरी कार नहीं ले सकते. लेकिन वह अपनी पुरानी कार को मॉडिफाई करवाकर अच्छा लुक देने की कोशिश करते हैं और अच्छे ऑटो मॉडिफिकेशन सर्विस प्रोवाइडर को देखते हैं जो उनकी कार को अच्छा लुक दे सके.

तो आप ऑटो मॉडिफिकेशन के अन्दर अच्छी स्किल्स रखते हैं तो आप यह  small scale business स्टार्ट कर सकते हैं यह low इन्वेस्टमेंट के साथ best business idea है |

पेपर बैग बिज़नेस की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

8. मोबाइल गेराज सर्विसेज शुरू कर सकते हैं

यदि कोई low इन्वेस्टमेंट के साथ best business idea देख रहा है तो मोबाइल गैरेज यानि की चलता फिरता गैरेज. आज बहुत सी ऐसी जगहें है जहाँ कार गैरेज की सुविधा नहीं है .और कहीं कार ख़राब हो जाये तो बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए आप के लिए मोबाइल गैरेज एक बेस्ट बिज़नेस है.

उसके लिए आपको बाइक के ऊपर सभी टूल्स रख के यह सर्विस प्रोवाइड करनी पड़ती है तो यदि आपको अभी आप एक अच्छे मैकेनिक है तो आप यह  small scale business स्टार्ट कर सकते हैं यह low इन्वेस्टमेंट के साथ best business idea है |

200 स्माल स्केल बिज़नेस

9. सेकंड हैंड कार डीलरशिप का काम कर सकते हैं (all time Best Business Ideas)

सेकंड हैंड कार डीलरशिप भी थोड़े पैसे में best business idea है आज सभी लोगों का सपना होता है की उनके पास एक अच्छी सी कार हो लेकिन लोगो के पास पैसे की कमी होने का करण नई कार नहीं खरीद पाते है. फिर उनके के पास सेकंड हैंड कार का ऑप्शन बचता है. और कुछ लोगों के पास पैसा होने पर भी उनकी सोच अलग होती है वही सोचते हैं की यदि वही सेकंड हैंड कार लेंगेतो डॉक्यूमेंट बनाने में टाइम की बचत होगी और नई कर लेंगे तो डॉक्यूमेंट बनवाने में पैसे और टाइम दोनों लगेंगे इसलिए सेकंड हैंड कर लेना पसंद करते हैं.

इसलिए लोगो को यदि सेकंड हैंड कार लेनी है.या बेचनी है . तो वह अच्छे डीलर देखते हैं.और डीलर उनको डीलिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है .उन्हें बहुत कार दिखता है और यदि किसी को कार दिलाता है तो उस से कमिशन लेता है और कार बिकवाने पर भी कमीशन लेता है इसलिए किसी के पास थोड़े पैसे है तो  यह  small scale business स्टार्ट कर सकते हैं यह low इन्वेस्टमेंट के साथ best business idea है |

रेस्टोरेंट्स कैसे खोले 

10. Dietary Consultancy Services

आज बहुत से बड़े बड़े लोग जो हाई क्लास फैमिली से रिलेटेड होते हैं अपने खाने  के बारे में चिंतित होते हैं. और अपने खाने की आदत से भी  परेशान रहते हैं . फिर भी है एक्सपर्ट की गाइडेंस लाते हैं.अपनी खाने की हैबिट को बदलने के लिए डाइट चार्ट कर इस्तेमाल करते हैं तो यदि आप इस फील्ड में अच्छी स्किल्स रखते हैं तो आप कंसल्टेंसी सर्विस प्रोवाइडर बन सकते हैं.

इसके अंदर आपको खाने की आदत के बारे में लोगों को गाइड करना होता है उसके बदले आपको मैं अच्छे पैसे देते हैं.इसके अंदर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है बस आप के अंदर अच्छी गाइडेंस करने की स्किल्स होनी चाहिए तो  यह  small scale business स्टार्ट कर सकते हैं यह low इन्वेस्टमेंट के साथ best business idea है |

11. डांस क्लास दे सकते हैं

आज आज बहुत सारे लोग डांस के अंदर इंटरेस्ट रखते हैं.इसलिए यदि आपको अच्छा डांस आता हो तो आप डांस क्लासेज भी खोल सकते हैं. लोग अच्छे डांस टीचर को देखते है जो उनको अच्छे से डांस ट्रेनिंग दे सके तो आप अपनी डांस स्किल को इस्तेमाल बिज़नेस के रूप में कर सकते है इसके अंदर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है.यदि आपके अंदर अच्छी डांस स्किल है तो  यह  small scale business स्टार्ट कर सकते हैं यह low इन्वेस्टमेंट के साथ best business idea है |

इनविटेशन कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

12. स्पोर्ट कोचिंग दे सकते हैं

आज सभी के पेरेंट्स चाहते हैं. की उनके बच्चे अच्छे खिलाडी बने और अच्छा नाम कमाए .इसलिए वह अपने बच्चो को छोटे से ही स्पोर्ट्स एकेडमी ज्वाइन करवा देते है. तो आपको किसी स्पोर्ट्स के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप एक पर्सनल कोच बनकर स्पोर्ट्स अकादमी ओपन कर सकते है.
इसके अंदर आप थोड़ी  इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं. और यदि आप किसी स्पोर्ट्स की अच्छी ट्रेनिंग दे सकते है . तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.क्योंकि बहुत से कोच आज बहुत ही ज्यादा फीस के साथ स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देते हैं.और आज सभी एक अच्छे कोच की तलास ही करते है.

13. हॉबी क्लास स्टार्ट कर सकते हैं

आज सभी के पेरेंट्स चाहते हैं उनके बच्चों के अंदर अच्छी अच्छी हॉबी हो और अपने बच्चों का होलिस्टिक डेवलपमेंट चाहते हैं और उसके लिए बहुत सी कीमत देने को तैयार रहते हैं. क्योंकि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे के अंदर अच्छे अच्छे विचार ऑडियो डिवेलप हो तो आप के अन्दर ऐसी कोई स्किल्स है जो किसी हॉबी ट्रेनर के अंदर होनी चाहिए तो आप हॉबी क्लासेज स्टार्ट कर सकते हैं

तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं  और अच्छा पैसा कमा सकते हैं आपके अंदर एक अच्छे हॉबी स्किल डेवेलोप ट्रेनर की खासियत है इसलिए यह बिज़नस 2020 का बेस्ट बिज़नस आईडिया में से एक है

15+ फ्यूचर बिजनेस आईडिया 2025

14. कार पार्किंग खोल सकते हैं

यदि आप कोई low इन्वेस्टमेंट बिज़नस देख रहे है तो कार पार्किंग एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर इन्वेस्टमेंट न के बराबर होती है और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है यदि  आपके पास अच्छी जमीन है और ऐसी जगह है जहाँ पर अच्छे साधन आते हैं जैसे किसी मार्केट के पास तो आप कार पार्किंग कार बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि यदि आज कोई मार्किट के अन्दर आता है

तो ज्यादातर लोग अपना खुद का व्हीकल लेकर जाते हैं और मार्किट के अंदर इतनी जगह नहीं होती है अपना व्हीकल वहां खड़ा कर दे इसलिए पार्किंग फैसिलिटी लेते हैं तो आप के पास ऐसी जगह है तो पार्किंग कार बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं यह बेस्ट बिज़नस आईडिया है जिसके अन्दर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं

एक परिवार एक नौकरी योजना |ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म 2019-2020

 15. ड्राइविंग स्कूल ओपन कर सकते हैं

ड्राइविंग स्कूल एक बेस्ट बिज़नस आईडिया है.क्यूंकि आज दिन भर का की संख्या बढ़ती ही जा रही है.और लोग ज्यादा से ज्यादा कार लेके आ रहे हैं और का सीखना चाहते हैं. यदि आप के पास थोड़े से पैसे है . और आप small business idea देख रहे हैं तो आप एक कार ड्राइविंग स्कूल ओपन कर सकते हैं  यह एक best business idea है उसके लिए आपको 2 से 3 कार और एक अच्छे ड्राइवरों की टीम की जरुरत पड़ेगी जिस से आप एक अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं.

और यह एक ऐसा बिज़नेस एक बार स्टार्ट होने पर अच्छा चलता है क्यूंकि कारों की संख्या कम नहीं ज्यादा ही होती है और सिखने वालों की संख्या भी दिन भर बढ़ती जा रही है  इसलिए आप यह  small scale business स्टार्ट कर सकते हैं यह low इन्वेस्टमेंट के साथ best business idea है |

16. कार पूल सर्विस

कार पूलिंग भी बेस्ट बिज़नेस आईडिया है. कार पूल के अंदर किसी डेस्टिनेशन पे जाने के लिए सिंगल शेयरिंग करनाइसके अंदर कोई भी इंसान अच्छे पैसे बचा सकता है  और यह Low बिज़नेस आइडियाज में से है क्योंकि आप अपने ऑफिस कार का इस्तेमाल आते और जाते टाइम पैसंजर को सर्विसेज देते हो तो आपके लिए अच्छे पैसे कामने का सोर्स है और इसमें कोई अलग से इन्वेस्टमेंट नही करनी पड़ती है
तो यदि आप जॉब करते हो तो और आपके पास कार है तो आप कार पूल का काम कर सकते है और यह बिना पैसे लगाये एक बेस्ट बिज़नस प्लान है

10 बेस्ट इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडियाज

17. पैकर एंड मूवर्स का काम कर सकते हैं

यदि आप 2020 में बेस्ट बिज़नस आइडियाज देख रहे है तो पैकर एंड मूवर्स 2020 बेस्ट बिज़नस आइडियाज है क्योकि आज बहुत से हाई क्लास लोग जो अच्छी पोस्ट के ऊपर जॉब करते हैंतो उनकी ट्रांसफर यदि एक जगह से दूसरी जगह होती है तो वह अपने घर के सामान को खुद पैक करके दूसरी जगह नहीं लेके जाते है वही अच्छे पैकर और मोवेर्स देखते हैं जो उनके सामान को पैक करके दूसरी जगह शिफ्ट कर दे और उसके लिए वही अच्छे पैसे देते हैं .

क्यूंकि वह घर के सामान को एक जगह से उठकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की परेशानी नहीं लेती उसके लिए कीमत चुकानी को तैयार रहते हैं तो आपके पास एक दो अच्छे साधन और कुछ अच्छे काम करने वाले बन्दे है तो आप पैकर एंड मूवर्स बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है  इसके अंदर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ बेस्ट बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है |

कार एसेसरीज बिजनेस शुरु करे

18. मोबाइल फूड सर्विस शुरू कर सकते हैं

आज की बिजी लाइफ में मोबाइल फूड सर्विस बेस्ट बिज़नेस आइडियाज में से एक है क्यूंकि आज लोगो के पास इतना समय नहीं है. की वही सारा दिन काम करके और शाम को खाना बनाये तो वही मोबाइल फूड सर्विस जैसे फैसिलिटी का अच्छा फायदा उठाते है.आप हेल्दी एंड टेस्टी फूड लोगो को प्रोवाइड कर सकते हैं.
इसलिए यह आपके लिए बहुत बेस्ट बिज़नेस आइडियाज है क्यूंकि लोग कहते हैं कि रूपए चाहे थोड़ा से ज्यादा लग जाये लेकिन खाना अच्छा और टेस्टी होना चाहिए.तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके मोबाइल फूड सर्विस जैसा बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हैं.

19. कूरियर कंपनी खोल सकते हैं

कोरियर कंपनी खोलके आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है.कूरियर सर्विस एक बहुत पुराना और बेस्ट  बिज़नेस आइडियाज है. आज बहुत सी कूरियर कंपनी है जो कूरियर सर्विस देती है. लेकिन लोगो को एक अच्छी और फ़ास्ट कूरियर सर्विस कंपनी चाहिए जो उनके सामान को टाइम से उनके पास पहुँचा देतो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके एक अच्छी कूरियर कंपनी खोल के एक अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं.

इस बिजनेस के अंदर आपको 2 से 3 अच्छे काम करने वाले बन्दों की जरुरत पड़ती हैं.और कम से कम 2 व्हीकल की जरुरत पड़ती है. जिस से आप एक अच्छा स्माल स्केल बिज़नस खोल सकते है और आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ कोरियर कंपनी खोल के अच्छा पैसा कमा सकते है

वेतनभोगी व्‍यक्तियों के लिए 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड

20. बेबी कीपिंग सर्विसेज स्टार्ट कर सकते हैं

यदि आप 2021 में small scale business के बारे में सोच रहे है तो यह बेस्ट बिज़नस आईडिया है क्योकि आज मेट्रो सिटी के अंदर हसबैंड और वाइफ दोनों है जॉब करते हैं. और सारा दिन घर से बहार रहते है.जिसे अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर पाते है.तो वह अपने बच्चों की देखभाल के लिए कोई अच्छी जगह देखते हैं.जहाँ वह अपने बच्चों को सारा दिन रहके सके.आज मेट्रो सिटी के अंदर बहुत सी बेबी कीपिंग सर्विस देने वाले बहुत है लेकिन लोगों को भरोसा नहीं है.की उनके बच्चों की केयर कैसी होगी.

इसलिए वह ऐसी जगह देखते हैं जहाँ उनके बच्चों की घर के जैसे केयर हो इसलिए आप एक अच्छी बेबी कीपिंग सर्विसेज के साथ अच्छा बिज़नस स्टार्ट कर सकते है और आज के समय का यह best business idea है यदि कोई करना चाहे तो क्योकि बहुत से लोग सर्च करते है बेस्ट बिज़नस आइडियाज इन हिंदी या low investment business ideas in हिंदी तो उनके लिए यह बिज़नस बहुत अच्चा है और थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं.

21. सिक्योरिटी एजेंसी खोल सकते हैं

आज सभी को सिक्योरिटी की जरुरत पड़ती है किसी को खुद के लिए सिक्योरिटी की जरूरत पड़ती है. कोई अपने घर या ऑफिस सिक्योरिटी लेते है किसी को शॉप के लिए सिक्योरिटी की जरूरत होती है तो वह सिक्योरिटी गार्ड को रखते है .लेकिन वही अपने आप सिक्योरिटी को नही ढूँढ़ते है.और वह लोग सिक्योरिटी एजेंसी से सिक्योरिटी गार्ड की डिमांड करते हैं और सिक्योरिटी एजेंसी उनके लिए अच्छी सिक्योरिटी गार्ड अवेलेबल करवाती है. आज बहुत सी सिक्योरिटी एजेंसी मिल जायेंगे जो लोगो को सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध करवाती है

उसके बदले सिक्योरिटी एजेंसी अपना कमीशन लेती है.और इसके अंदर इतनी इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नही पड़ती है.तो आप यदि एक Low Investment Business करना चाहते है तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके सिक्योरिटी एजेंसी खोल सकते है और अच्छे पैसे कम सकते है क्योकि यह थोड़े से पैसो में एक best business ideas है |

मेडिकल स्टोर कैसे खोले

22. एप्लायंस रिपेयर सर्विस सेंटर खोल सकते हैं

यदि आप एक Low Investment Business idea के बारे में सोच रहे है तो आप एप्लायंस रिपेयर सर्विस सेंटर खोल सकते हैं. लोगो को मोबाइल एप्लायंस रिपेयर सर्विस दे सकते हैं.आज कोई न कोई घर का सामान खराब हो ही जाता है क्योंकि एक घर के अंदर बहुत से अलग प्रकार की चीजे होती है. और यदि वो ख़राब हो जाये तो बहुत समस्या हो जाती है और मैकेनिक भी जल्दी से नहीं आता है.

तो यदि उनको को मोबाइल एप्लायंस सर्विस सेंटर जैसी फैसिलिटी मिले तो अच्छी कीमत देने को तैयार रहते हैं क्योंकि मोबाइल के ऊपर मैकेनिक आ जाये तो सभी खुश होंगे तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा बिज़नेस करना चाहते हैं तो मोबाइल एप्लायंस रिपेयर सेंटर खोल सकते हैं यह आज की बिजी लाइफ को देखते हुए बेस्ट बिज़नस आईडिया है  आप उसके अन्दर 1 से 2 अच्छे मैकेनिक रखे और लोगो को अच्छी सर्विस दे सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं

टूथ ब्रश बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

23. गार्डनिंग सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं

यदि आप आज का समय देख कर कोई best business ideas देख रहे है तो गार्डनिंग सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं  क्योकि  आज बहुत सी कंपनी गार्डनिंग सर्विस देती है क्योकि लोगो को अपने घर या कहीं और जगह हरयाली चाहिए इसलिए वह गार्डन बनवाते है और लोगो को गार्डन के बारे में इतनी जानकारी नहीं होती है. की कैसे गार्डन को तैयार किया जाये और कैसे उसके देखभाल की जाये तो यदि कोई गार्डन के बारे सोचता है तो वह गार्डनिंग सर्विस देने वालो से कांटेक्ट करते हैं.

क्योकि आज किसी भी सिटी के अंदर जा के देख ले तो गार्डन सर्विस देने वाले बहुत मिल जायेंगे लेकिन लोग उनको है देखते हैं जो अच्छी गार्डन सर्विसेज दे सके .तो आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप गार्डन सर्विस प्रोवाइडर बन सकते है  यह बेस्इट बिज़नस आईडिया है इसके अंदर न तो इतनी इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है बस आपको थोड़ी सी गार्डनिंग के बारे में जानकारी होना चाहिए और आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं यह बिज़नस उनके लिए जो small scale business ideas रहे है

24 . इंटीरियर डेकोरेशन का काम कर सकते हैं

यदि आपको डेकोरेशन काम अच्छे से आता है और आप कोई बेस्ट बिज़नस आईडिया देख रहे है आप तो यह बिज़नेस आपके लिए एक दम परफेक्ट है. और यह एक low investment business ideas के साथ साथ एवरग्रीन बिजनेस है .यानी की सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है. क्योंकी लोग नए घर बनाये या पुराने घर का इंटीरियर डेकोरेशन के लिए तो कभी भी प्लान बनाया जा सकता है. कोई फेस्टिवल हो या कोई प्रोगाम हो तो लोग एक बार घर का इंटीरियर डेकोरेशन करवाते है.

तो आपके अंदर डेकोरेशन स्किल्स है तो आप इस बिज़नेस तो स्टार्ट कर सकते हैं और इंटीरियर डेकोरेशन सर्विस दे सकते हैं आज का समय देखते हुए यह स्माल स्केल बिज़नस के साथ बेस्ट बिज़नस आइडिया है  .इसके अंदर इतनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती है और थोड़े टाइम एक अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है.

99 Store कैसे शुरू करें 

25. पेट केयर सेंटर खोल सकते हैं

Low Investment Business में पेट केयर सेंटर भी एक अच्छा विकल्प है आज आपको किसी भी सिटी के अंदर बहुत पेट केयर सेंटर मिल जायेंगे .क्योंकि आज बड़े बड़े हाई क्लास लोग अलग अलग वैरायटी के पेट्स रखते हैं.लेकिन उनकी लाइफ बहुत बिजी होने के कारण वही अपने पेट्स की केयर नहीं कर पाते है.और वे अपने पेट्स को पेट केयर सेंटर में लेके जाते है .और उनकी केयर के अच्छे पैसे देते है.

तो आप एक  low investment business देख रहे है तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक पेट केयर सेंटर खोल सकते हैं यह एक Best Business idea है अपने पेट्स के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए आप जितनी अच्छी केयर करेंगे उतने ही ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकेंगे.क्योंकि लोग आपकी केयर को देख के ही ज्यादा से ज्यादा आपके पास आएंगे. तो आपके लिए यह एक low इन्वेस्टमेंट business है

बेस्ट SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2019-2021 के लिए

26. ग्रीन स्टोर खोल सकते हैं

Best Business में ग्रीन स्टोर भी एक अच्छा विकल्प है आज लोग एनवायरनमेंट के बारे में अवेयर हो चुके है उनको पता है की क्या चीज एनवायरनमेंट के लिए अच्छी है और क्या नुक्सान दायक है इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगे हैंजो एनवायरनमेंट नुक्सान नहीं पहुंचाते है आज लोग जयादा ग्रीन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है जैसे छोटे प्लांट और छोटे फ्लावर के प्लांट हैं इसलिए यह थोड़े से पैसे में एक Best Business आइडियाज  है

और लोगो को जल्दी सी ये स्टोर मिलते नही है.इस इसलिए उनको प्रॉब्लम होती है .तो यदि आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में बेस्ट बिज़नेस करना चाहते है तो यह कम लागत में बिज़नेस कार सकते है आप ग्रीन प्रोडक्ट्स स्टोर खोल सकते है.यह स्टोर सिटी के अंदर बहुत चलते है तभी यह एक best Business के साथ साथ  Profitable business. भी है

27. सेकंड हैंड प्रोडक्ट्स सेल का काम कर सकते हैं

यह आज के समय के कुछ most successful business में से एक है यदि आप के अंदर एक अच्छी डीलिंग स्किल्स है आप सेकंड हैंड प्रोडक्ट सेल्लिंग का बिज़नस कर सकते है क्योकि बहुत सारे लोग पुराने सामान को बेचते है और बहुत से उसको खरीदने वाले भी मिलते हैं तो आप सेकंड हैंड सामान के Selling Purchasing का बिज़नस कर सकते हैं यह best business है

इसके अंदर आप पहले थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके अच्छे सेकंड हैंड प्रोडक्ट खरीद के उनको अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं जैसे आप को अच्छा प्रॉफिट होगा और यह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है तो धीरे धीरे अपने बिजनेस को बढ़ाये जिस से आपको ज्यादा मुनाफा होगा क्योकि कुछ लोगो के पास इतने पैसे नहीं होता है कि मार्किट से नया सामान खरीद सके के और कुछ लोग हाई क्लास होते हैं जो सामान थोड़ा सा पुराना होते ही बेच देते हैं इसलिए आज यह best small business ideas में से है क्योकि इसमें आप कम लागत में बिज़नस सुरु कर सकते है

सैनिटरी पैड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे

 28. फैशन बुटीक खोल सकते हैं

यदि आप कोई कम लागत बिज़नेस देख रहे है तो यह best business है क्योकि आज आपको पता है कि फैशन जमाना है.और यह कभी कम नहीं होने वाला नहीं है.इसलिए आज कंही भी जाके देख ले आपको बहुत फैशन बुटीक मिल जायेंगे.क्योंकि फैशन बुटीक एवरग्रीन और बेस्ट बिज़नेस है.जो कभी कम नही होगा
इसलिए आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ ये बिजनेस शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है  बस आप एक अच्छी सी जगह एक फैशन बुटीक खोल ले और लोगो को अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करे तो आपके पास एक best small scale business होगा |

29. ग्रीन कंसल्टेंसी का काम कर सकते हैं

यदि आप आने वाले फ्यूचर के लिए कोई बेस्ट स्माल बिज़नस प्लान बना रहे है तो आप ग्रीन कंसल्टेंसी का काम कर सकते है यह बेस्ट बिज़नस आईडिया है क्योकि आने वाला फ्यूचर ग्रीन टेक्नोलॉजी पर निर्भर होगा क्यूंकि एनवायरनमेंट के अंदर इतना प्रदुषण है की लोगो को बहुत समस्या सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब लोग एनवायरनमेंट के बारे में अवेयर हो चुके हैं और ज्यादा से ज्यादा एको फ्रेंडली और ग्रीन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रहे है .

लेकिन लोगों को इस टेक्नोलॉजिकल के बारे में जानकारी नहीं है ग्रीन टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी से अच्छी जानकारी रखने वाले लोगो से जानकारी लेते हैं आपको ग्रीन टेक्नोलॉजी इकोफ्रैंडली प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बारे में जानकारी है तो आप ग्रीन कंसल्टेंसी सेंटर खोल सकते हैं लोगो को उसके बारे में जानकारी दे सकते है इसके लिए लोग अच्छा पैसा देते है इसलिए यह आने वाले समय का best business plan है तो यदि कोई भी small scale business करना चाहते है तो यह बिज़नस कर सकते है |

आइसक्रीम बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें

30. रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम कर सकते हैं

मेट्रो सिटी के अंदर पानी की बड़ी समस्या रहती है. कई कई दिनों तक पानी नहीं आता है. तो लोगो को पानी खरीदना पड़ता है. और आपको बहुत सी पानी को बचने वाले मिल जायेंगे वही बारिस के पानी को स्टोर करके बेचते है तोआप भी बारिश के पानी को स्टोर करके उसे फ़िल्टर करके बच सकते यह low investment business है

इसके अंदर आपको थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए अच्छे से टैंक बनवाने पड़ेंगे और फिर उनका फ़िल्टर सिस्टम लगाकर पानी को फ़िल्टर करें और फिर आप पानी को बेच सकते हैं इस बिजनेस के अंदर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और आज पानी की कमी को देखते हुए यह best business idea है

31. डाटा सेंटर कंसल्टेंसी का काम कर सकते हैं

यदि आपको इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी जानकारी है और आपके पास डेटा सेंटर के बारे में अच्छी जानकारी और स्किल्स है तो आप डेटा सेंटर कंसल्टेंसी सेंटर खोल सकते है इसके अंदर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके एक अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है

यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट थोड़ी है और आप कोई low investment idea देख रहे है तो आपके लिए यह एक दम best business है.

32. ट्रेवल एजेंसी खोल सकते हैं

ट्रेवल एजेंसी आज  के टाइम में सबसे ज्यादा चलने वाला बेस्ट स्मॉल business में से एक है क्योंकि जब छुट्टियों के अंदर लोग कहीं टूर पर जाने का प्लान बनाते हैंतो वही आराम से छुट्टियों का आनंद लेना चाहते हैं तो टिकट बुकिंग या होटल बुकिंग जैसी कोई टेंशन नहीं लेना चाहते है

तो वह कोई अच्छी सी ट्रेवल एजेंसी देखते हैं .जो उन्हें सारी फैसिलिटीज दिलवा सके. और उसको टूर प्लान बुक करवा देते हैं. जिस से ट्रेवल एजेंसी उन्हें सारी फैसिलिटीज देते है और इसके बदले वहे कमिशन लेते हैतो आप भी थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ ट्रेवल एजेंसी खोल सकते है और अच्छा business स्टार्ट कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है.क्योकि यह best business idea है जो कभी कम नही होने वाला है और इस बिज़नस की खास बात यह एक low investment business है

आलू चिप्स बनाने का बिज़नेस कैसे करें

33. फायर फाइटिंग इक्विपमेंट के सेल्लिंग का बिज़नस कर सकते हैं

फायर फाइटिंग इक्विपमेंट के सेल्लिंग का बिज़नस भी एक Best Low Investment Business है. क्योंकि आज बड़ी बड़ी बिल्डिंग बन रही है और उनके अंदर आग से बचाओ के लिए फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स लगान ज़रूरी हो जाते हैं इसलिए इनकी डिमांड दिन भर बढ़ती जा रही है इसलिए इसकी डिमांड को देखते हुए best business है

और मार्किट के अंदर इनकी डिमांड बहुत है इसलिये आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स सेलिंग कार बिज़नस कर सकते हैं.आप स्टार्ट में small scale business  शुरू कर सकते है फिर धीरे धीरे बढ़ा सकते है

34. रियल एस्टेट एजेंट का काम कर सकते हैं

रियल एस्टेट एजेंट का Business भी एक Best small scale Business है. और आज रियल एस्टेट बिज़नेस कुछ पॉपुलर बिजनेस में से एक है क्योंकि आज किसी को घर की जरुरत और घर खरीदने हो या घर किराये पे लेना हो सभी रियल एस्टेट एजेंट के पास जाते है. क्योंकि रियल एस्टेट एजेंट को बहुत सी जानकारी होती है और रियल एस्टेट एजेंट घर और फ्लैट को कोई खरीदता है या बचता है दोनों से कमिशन लेता है.

तो यदि आपको रियल एस्टेट बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप रियल एस्टेट एजेंट बन सकते हैं उसके अंदर आपको अच्छा कमीशन मिलता है यदि आप अच्छी डीलिंग करवाते है

गुड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें 

35. मैच मेकर एजेंट का काम कर सकते हैं

आज की जनरेशन को देखते हुए यह best business idea है  मैच मेकर एजेंट वो लोग होते हैं जो शादी के लिए लड़के और लड़की का मैच करवाते है .आज लड़का हो या लड़की हो अपना लाइफ पार्टनर अपने जैसा देखते है .लेकिन किसी किसी को ही अपने जैसा लाइफ पार्टनर मिलता है
लेकिन पिछले कुछ समाये से बहुत सी मैच मेकर एजेंसी खुली है जो सदियां करवाती है.उनके पास लड़के और लड़कियां दोनों की रिक्वेस्ट आती हैऔर वह सदियों करवाने का कमीशन लेते है.तो आप भी कोई कम लागत वाला बिज़नेस देख रहे है तो आप भी थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके मैच मेकर एजेंसी खोलकर एजेंट बनकर एक बेस्ट बिज़नेस स्टॉर्ट सकते हैं यह 2021 में सबसे अच्छे small scale business में से एक है

36. DJ साउंड सर्विसेज स्टार्ट कर सकते हैं

आज बहुत सारे प्रोग्राम के अंदर DJ साउंड तो ज़रूरी मिलता है क्योंकि लोग चाहते है की कोई भी प्रोग्राम हो सभी खुशी से नाचे झूमे इसलिए आज DJ साउंड की डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए आज यह most successful business है

इसलिए आप यदि पार्ट टाइम छोटे बिजनेस करना चाहते है.यह best business है इसके आप एक अच्छा DJ साउंड खरीद कर प्रोग्रामो के अंदर सर्विसेज दे सकते है यदि आप एक अच्छा DJ साउंड खरीद कर लोगो को अच्छी सर्विस देंगे जो लोगो को पसंद आये तो इसे बिज़नेस के अंदर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

गुड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें 

37. लोकल क्लासिफाइड Advertisment Business कर सकते है

किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए लोगो को उसकी जानकारी देने के लिए Advertisment सबसे बेस्ट ऑप्शन है और बड़े बड़े बिज़नेस के अंदर प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए advertisement का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह एक best business के साथ साथ profitable business ideas है
advertising के बिना किसी भी प्रोडक्ट के बारे में मार्किट के अंदर लोगो को पता नहीं चलेगा और advertising बिज़नेसमैन खुद नहीं करते advertisement एजेंसी से कॉन्ट्रैक्ट करते हैं advertisment एजेंसी स्टार्ट कर सकते हैं और small scale business शुरु कर सकते है |

38 . डिटेक्टिव सर्विस का काम कर सकते हैं

आज लोग बदलते टाइम के साथ वेस्टर्न कल्चर को अपना रहे है इसलिए या बेस्ट बिज़नस की लिस्ट में अत है इसके लिए फैशन को अपनी स्ट्रेटेजी बदलने के लिए लोगो के बारे में जानकारी लेनी पड़ती है इसके लिए उन्हें अच्छी वर्कर की जरूरत पड़ती है जो अच्छी से डिटेक्टिव का काम कर सकते है

तो यदि आप डिटेक्टिव का काम अच्छे से आता है तो डिटेक्टिव सर्विस का काम कर सकते है और एक best small scale business शुरु कर सकते है|

घर के मसालों का बिज़नेस कैसे शुरु करे

39. डिजास्टर मैनेजमेंट का काम कर सकते हैं

डिजास्टर मैनेजमेंट भी एक best business idea है आज नेचुरल डिजास्टर यानि प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है जैसे फ्लड, एअर्थ क्वेक और टेरर अटैक ऐसे बहुत से डिजास्टर आते रहते हैतो लोगो को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है तो लोगो को इन आपदाओ से बचने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट की जरूत पड़ती है आज डिजास्टर मैनेजमेंट करना बहुत बड़ी चुनौती हैं. लोगो को ऐसी आपदाओ से बचने के लिए बहुत अच्छी मैनेजमेंट की जरूरत पड़ती है.

तो यदि आपके अंदर अच्छी मैनेजमेंट स्किल्स है तो आप डिजास्टर मैनेजमेंट का बिज़नस कर सकते है.क्योंकि इसके अंदर बहुत बड़े बड़े कॉन्ट्रेक्ट मिलते है और आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है

40. साइबर सिक्योरिटी एंड आईटी सिक्योरिटी का  काम कर सकते हैं

साइबर सिक्योरिटी एंड आईटी सिक्योरिटी एजेंसी एक small business ideas है क्योकि आज इंटरनेट का इस्तेमाल बढता ही जा रहा है और सोशल मीडिया के ऊपर साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है.आर्गेनाइजेशन और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट अच्छी साइबर और आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट की तलाश करते है. क्योंकि आज दिन भर साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है.

तो यदि आपको साइबर और आईटी सिक्योरिटी के बारे में जानकारी है . तो आप साइबर और आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट बन सकते इसके लिए आपको थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करनी होगी फिर आप एक बेस्ट स्माल स्केल business स्टार्ट कर सकते है

41. इलेक्ट्रिकल सर्विसेज शुरू कर सकते हैं

आज इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट के अंदर बहुत ज्यादा हैं. और लोग को बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिकल सर्विसेज का इस्तेमाल करते है  क्योकि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है लोग अपने घर या बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिकल सर्विसेज ढूंढ़ते है.

तो यदि आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक स्माल स्केल बिज़नेस करना चाहते है .और आपको इलेक्ट्रिकल के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप इलेक्ट्रिकल सर्विसेज प्रोवाइडर का बिज़नस कर सकते है यह best business ideas है इसके अंदर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है

टिश्यू पेपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

42. टॉय शॉप खोल सकते हैं

टॉय शॉप का भी एक अच्छा और low investment business है. क्योकि टॉय की डिमांड हर टाइम समय रहती है इसलिए यह एवरग्रीन business है.जो सदाबहार चलता है.और आज फैंसी टॉय ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है जो बच्चों को ज्यादा पसंद आते है. और यह एक low risk and low investment business है. जो आप आसानी से कर सकते है.

यदि आपके पास थोड़ी इन्वेस्टमेंट है .और आप एक अच्छा स्माल स्केल businessकरना चाहते है तो आप एक टॉयज शॉप खोल सकते है यह बेस्ट बिज़नस आईडिया है

43. Aquarium का business कर सकते हैं

आज आपको बहुत से घरों के अंदर  फिश टैंक मिल जायेंगे लोग सुंदर दिखने के अपने घरों के अंदर एक्वेरियम रखते है. और अब पिछले कुछ समय से तो लोग बहुत ज्यादा फिश टैंक का इस्तेमाल होने लगा है और इनकी मांग दिन भर बढ़ती जा रही है इसलिए यह एक new best business प्लान है

इसलिए यदि आप एक low investment business करना चाहते है तो आप फिश टैंक सीलर का काम कर सकते है. इसके अंदर आपको अच्छी फिश की जानकारी होनी चाहिए क्यों की फिश के हिसाब से उसकी कीमत होती है और लोगो को अलग अलग पसंद होती है तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा स्माल स्केल business स्टार्ट कर सकते है

सेवई और नूडल्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें 

44. फाइनेंसियल प्लानिंग सर्विसेज शुरू कर सकते हैं

फाइनेंसियल प्लानिंग सर्विसेज आज एक बेस्ट बिज़नस में से एक है क्योकि  आज बहुत सारे लोग अपनी भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट और फाइनेंसियल प्लानिंग करते हैं फाइनेंसियल प्रोटेक्शन के लिए बहुत से फाइनेंसियल प्लान देखते.लेकिन आज मार्किट के अंदर बहुत सी कंपनी के इतने इन्वेस्टमेंट ऑप्शन और फाइनेंसियल प्लान है कि कोई अच्छा सा प्लान सेलेक्ट करने में बहुत समस्या होती है

यदि आप के अंदर एक अच्छी फाइनेंसियल adviser की स्किल है तो आप एक सर्टिफाइड फाइनेंसियल प्लानर बन सकते हैं और एक best small scale business शुरु कर सकते है

45. कुकिंग क्लास दे सकते हैं

कुकिंग क्लास भी एक बेस्ट business आइडियाज है जो अपने घर से शुरु किया जा सकता है आज लोगो को कुकिंग में बढ़ा इंटरेस्ट है और लोग अच्छे से अच्छा कुक बनना चाहते और कुछ लोग तो यूट्यूब से विडियो देख कर अछि कुकिंग सीख लेते हैं लेकिन कुछ लोगो को इंटरनेट के बारे में नहीं पता और कुछ लोगो को वीडियो से अच्छे से समझ नहीं आता है

तो वह अच्छी कुकिंग क्लास की तलाश करते हैं.जहां उनको अच्छी कुकिंग सिखने को मिले तो यदि आपके अंदर अच्छी कुकिंग स्किल्स है और आप एक अच्छे कुक है और एक स्माल स्केल business करना चाहते है तो आप कुकिंग क्लास दे सकते हैं और      अच्छा सा small scale business स्टार्ट कर सकते है अच्छे पैसे कमा सकते है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2019-2021

46. आर्गेनिक फूड सर्विस दे सकते हैं

ऑर्गेनिक फूड सर्विस भी एक best business ideas है आज लोग आज अपने हेल्थ का बड़ा ध्यान रखे है. उसके लिए अपने खाने पीने का बहुत ध्यान रखते हैं कुछ ऐसा वैसा नहीं खाते जो उनके हेल्थ को नुकसान करे और लोगो का सोचना की आर्गेनिक फ़ूड स्वस्थ्य के लिए सबसे बेस्ट है यह थोड़ा सा मंहगा होने पर भी लोग खाना पसंद करते हैं

तो यदि आप कोई low investment business करना चाहते है तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके एक अच्छे आर्गेनिक फ़ूड प्रोवाइडर बन सकते हैं लोगो को अच्छा आर्गेनिक फूड प्रोवाइड कर सकते हैं आप के लिए बेस्ट business है. जिसमें थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छे पैसे कमा सकते हैं

47. हेल्थ क्लब खोल सकते हैं

आज की जनरेशन का मन है की” Health Is Wealth” इसलिए वह अपनी हेल्थ का बड़ा ध्यान रखते हैं अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए अच्छी एक्सरसाइज करते हैं और gym ज्वाइन करते हैं.और हेल्थकेयर ट्रेनर की एडवाइस लाते हैं और अपनी बॉडी के ऊपर अच्छा पैसा लगाते है इसलिए यह एक best business है
इसलिए आप अच्छे एरिया के अन्दर आप हेल्थ क्लब ओपन करके एक छोटा और low investment business स्टार्ट कर सकते है.

48. क्लाउड और होस्टिंग सर्विसेज दे सकते हैं

आज क्लाउड होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर का business Most successful business में से एक है क्यूंकि आज लोग इंटरनेट के बारे में बहुत कुछ जानते है और बहुत से इंटरनेट से पैसे कामने के लिए बहुत ब्लॉग बनाते है .और उन्हें अपना डाटा अपलोड करने के लिए अच्छे सर्वर की जरूरत होती और सभी अच्छा सर्वर देखते है जंहा उनका डाटा सेफ रहे.

तो यदि आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ low investment business स्टार्ट करना चाहते है .तो आप क्लाउड और होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर बन सकते और लोगो अच्छी होस्टिंग सर्विसेज दे सकते है यह एक बेस्ट business आईडिया है जिसको आप aur yah business बहुत  थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ स्टार्ट कर सकते है

49. Resume राइटिंग कर सकते हैं

Resume जॉब के लिए सबसे इम्पोर्ट डॉक्यूमेंट में से एक है .आज यदि कोई जॉब के लिए अप्लाई करना चाहता है तो सबसे पहले उसे कंपनी के अंदर  अपना रेसम सबमिट करवाना पड़ता है . उसका रिज्यूमे देख कर है. कंपनी उसी जॉब के लिए सेलेक्ट करेंगी.

आप के अंदर अछि राइटिंग स्किल्स है बिलकुल अच्छे है और आप कोई small scale business करने की सोच रहे है तो आप   resume कर सकते हैं. क्योकि जॉब के लिए तो सभी अप्लाई करते है और सभी को resume बनवाना पड़ता है. यह business एक बेस्ट business के साथ साथ यह सस्ता बिज़नस है  इसलिए यह बिज़नस उनके लिए है  जिनके पास थोड़ी इन्वेस्टमेंट है और एक बेस्ट बिज़नस के बारे में सोच रहे है

50. करियर के लिए Guidance कर सकते हैं

गाइडेंस एजेंसी आज के समय का बेस्ट business है आज स्टूडेंट अपने करियर के लिए बहुत चिंतित रहते है क्योंकि स्टूडेंट के पास स्टडी के अंदर एक ऎसी पोजीशन आ जाती है की उनको सोचना पड़ता है की अब करियर में आगे क्या करना है उनके पास कैरियर के लिए बहुत ऑप्शन होते है लेकिन एक अच्छा और बेस्ट ऑप्शन सेलेक्ट नहीं कर पाते है है.

फिर वह करियर के बारे या तो किसी टीचर से या किसी कैरियर गाइड से गाइडेंस लेते हैं तो आप स्टूडेंट के लिए एक अच्छे कैरियर गाइड  बन सकते है . और गाइडेंस एजेंसी खोल सकते है .और एक बेस्ट business स्टार्ट कर सकते हैं यह business low investment business के साथ साथ एक Most successful business है

51. स्वीट शॉप खोल सकते हैं

मिठाई की दुकान का business तो सदाबहार चलने वाला एक बेस्ट बिज़नेस है आज आप किसी भी जगह देख लो बहुत स्वीट शॉप मिल जाएंगी. क्योकि आप किसी भी फेस्टिवल या प्रोग्राम के ऊपर देख ले मिठाई तो ज़रूर मिलेगी.और वैसे घर के लिए भी लोग बहुत स्वीट खरीदते है

तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके छोटी और अच्छी स्वीट शॉप खोल सकते हैं छोटा सा  small scale business स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते है

52. डेरी या मिल्क शॉप खोल सकते हैं

डेयरी का मिल्क शॉप कुछ बेस्ट business में से एक है क्योकि आज मिल्क घर की जरुरत की चीजों में से एक है और दिन भर मिल्क की जरुरत पड़ती रहती है क्योकि बहुत से काम होते मिल्क से जैसे चाय दही लस्सी आदि तो लोगो को हर दिन दूध खरीदना पड़ता है और लोग अच्छा और शुद्ध मिल्क खरीदना पसंद करते है

तो आप एक ऐसा इलाका देखे है जहाँ डेरी या मिल्क की दुकान कम हो और थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छी डायरी मिल्क शॉप खोल सकते हैं. और स्माल स्केल business स्टार्ट कर सकते हैं. यह कुछ Most successful business में से एक है

53. वेबसाइट SEO एडवाइजर बन सकते हैं

वेबसाइट SEO एडवाइजर का एक बेस्ट बिज़नस और आज कुछ पोपुलर बिज़नस में से एक है आज आप इंटरनेट के ऊपर देखेंगे तो बहुत ब्लॉग या वेबसाइट चलती है. लेकिन बहुत सारे लोग वेबसाइट बना तो लेते हैं लेकिन उसके बारे में जानकारी बहुत कम होती है जैसे SEO Increase कैसे करे और वेबसाइट का गूगल सर्च इंजन कैसे बढ़ाए.

तो उन्हें वेबसाइट SEO एडवाइजर की जरूरत पड़ती है और वो एक ऐसे एडवाइजर को देखते है जो उन्हें अच्छी एडवाइस दे सके यदि आपको वेबसाइट के बारे में अच्छी नॉलेज तो आप अच्छे वेबसाइट एडवाइजर बन सकते हैं और और एक अच्चा सा small स्केल बिज़नस सुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते हैं

54. Advertising  एजेंसी खोल सकते हैं

आज Advertising के बिना तो हमे किसी चीज़ का पता नहीं चलता है हम दिन भर में बहुत सी प्रोडक्ट और सर्विस की Advertisement देखते हैं क्योंकि यदि एक कंपनी अपने प्रोडक्ट को पब्लिक के अंदर लांच करना चाहती है तोह उससे पहले Advertising करनी पड़ेगीया कोई सर्विस को देना चाहती है तो उसकी भी पहले Advertisement करनी पड़ेगी जिस से की लोगो को उसके बारे में पता चल जाये

और कंपनी कभी खुद Advertisement नहीं करती है वह अच्छी सी advertisement एजेंसी को देखती है और उनसे प्रोडक्ट के advertisement करवाती है. इसलिए आज Advertisement एजेंसी बहुत ज्यादा पैसा कमती है तो यदि आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा स्माल स्केल business करना चाहते हैं तो आप एक advertisement एजेंसी खोल सकते हैं यह एक best business ideas है जो कम लागत के साथ शुरु कर सकते है |

मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे ले सकते है

55. फोटोग्राफर बन सकते हैं

यदि आप अच्छे फोटो क्लिक कर सकते हैं. और आपको फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है. तो आप एक फोटोग्राफर बन सकते हैं क्योंकि आज कोई भी प्रोग्राम हो तोह फोटोग्राफी की जरूरत पड़ती है इसलिए आज के समय को देखते हुए यह एक बेस्ट बिज़नस आईडिया है उनके लिए जिनके पास इतनी इन्वेस्टमेंट नही है और एक small स्केल बिज़नस करना चाहते है

और लोग ऐसे फोटोग्राफर को देखते हैं अच्छी अच्छी फोटो क्लिक कर सकेतो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके अच्छा कैमरा खरीद के फोटोग्राफर बन सकते है और एक low investment business शुरु कर सकते है |

Best Camera

56. गेम कैफ़े खोल सकते हैं

गेम कैफे का business भी काफी पॉपुलर और low investment business है  आज बच्चे घर पे गेम खेलना पसंद नहीं करते. क्योकि न तो अच्छे कंप्यूटर होते हो अच्छे अच्छे गेम मिलते है तो वह अच्छे गेम कैफ़े देखते हैं जहाँ पर अच्छे गेम खेलने को मिलते हैं और अच्छी फैसिलिटीज़ मिलती है

इसलिए आज आप सिटी के अंदर देखेंगे तो आपको बहुत से गेम कैफ़े मिल जायेंगे तो आपके पास थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट है और आप एक अच्छा सा small scale business करना चाहते है तो आप एक अच्छा गेम कैफ़े स्टार्ट करके एक low investment business स्टार्ट कर सकते है और अच्छे पैसे है

57. कैटरिंग सर्विसेज दे सकते हैं

आज लोग किसी भी छोटे बड़े प्रोग्राम के लिए अछि कैटरिंग सर्विस देखते हैं.क्योकि प्रोग्राम के अंदर ज्यादा अच्छा खाने पीने तो देखते है तो लोग एक अच्छी कैटरिंग सर्विस देने वाले की तलाश करते है.

तो यदि आपको अच्छी फूड मैनेजमेंट आती है और आप लोगो को अच्छा और टेस्टी फूड प्रोवाइड कर सकते हैं और आप कोई अच्छा सा business आइडिया देख रहे है तो आप कैटरिंग सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं उसके अंदर आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट में एक small scale business स्टार्ट कर सकते है और इस  best business आईडिया के साथ अच्छे पैसा कम सकते है

58. एजुकेशन बुक स्टोर खोल सकते हैं

एजुकेशन बुक स्टोर business भी कुछ Most successful business में से एक है क्योकि आज सभी स्टूडेंट को बहुत ज्यादा स्टडी मटेरियल की जरूरत पड़ती है फर्स्ट क्लास से लेकर और उसकी स्टडी पूरी होने तक स्टडी मटेरियल की जरूरत पड़ती हैऔर स्टडी मटेरियल एक बुक स्टोर से मिलता नहीं है  बहुत स्टोर से स्टडी मटेरियल खरीदना पड़ता है और कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए तो बहुत ज्यादा बुक की जरूरत पड़ती है

तो आप एक बुक स्टोर खोल के एक अच्छा स्माल स्केल business स्टार्ट कर सकते हैं यह सदाबहार चलने वाला एवरग्रीन business है और समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है

59. फ्रीलांसर का काम कर सकते हैं

फ्रीलांसिंग का काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है और यह एक बेस्ट ऑनलाइन business में से एक है फ्रीलांसिंग के अंदर आप बहुत से काम कर सकते है जो आपको अच्छे से आते है जैसे; फ्रीलांसिंग कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है बहुत सारे फ्रीलांसर्स ऑनलाइन आर्टिकल लिखकर बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे है इसलिए आज यह कुछ बेस्ट business में से एक है

.अगर आप भी फ्रीलान्सिंग आर्टिकल लिख कर या फ्रीलान्सिंग दूसरे काम करके पैसे कमा चाहते है तो आपको अपना एक पोर्टफोलियो और अपना रिज्यूम बनना पड़ेगा और जो वेबसाइट फ्रीलान्सिंग आर्टिकल लिखने के पैसे देती उन्हें सबमिट करना होगा .जिस से आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं और बिना लागत  का best business  शुरु करके पैसे कमा सकते है

60.ब्यूटी ट्रीटमेंट सेंटर खोल सकते हैं

ब्यूटी ट्रीटमेंट सेंटर भी कुछ best business idea में से एक है क्योकि आज ब्यूटी ट्रीटमेंट सेंटर बहुत चलते हैं क्यूंकि हाई क्लास लोग ज्यादा सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते रहते हैं. पैसो की परवाह नहीं करते हुए बहुत बारी ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते है.
तो आप एक स्माल स्केल businessbusiness करना चाहते हैं और आप को ब्यूटी ट्रीटमेंट आता है. तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से ब्यूटी ट्रीटमेंट सेंटर सकते हैं और एक low investment business के साथ अच्छे पैसे कम सकते है |

2021 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड

61. मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं

आज दुनिया बीमारी का घर बन चुकी है उसको देखते हुए यह बेस्ट business आइडियाज है क्योकि मेडिसिन की जरूरत तो आज लगभग बहुत भारी पड़ती है लगभग हर दिन पढ़ सकती है.

वरना आप किसी के घर में जा के देख ले बहुत सारी मेडिसिन तो ऐसे ही एडवांस में रखते हैं क्योंकि घर में कोई न कोई तो ऐसा जरूर मिल जायेगा जो बीमार है जिसके कारण मेडिकल स्टोर बहुत ज्यादा चलते हैं. इसलिए आप के पास यदि मेडिकल लाइसेंस है और आप small scale business करना चाहते है तो आप एक मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं इसमें आप low investment business के साथ अच्छे पैसे कम सकते है |

62. एनिमेटर बन सकते हैं

एनिमेटर की डिमांड को देखते यह एक best business idea में से एक है  आज आप देखते हैं बहुत सी मूवी के अंदर बहुत ज्यादा एनीमेशन होता है.और गेम भी बहुत ज्यादा एनीमेशन इस्तेमाल होता है. जिस से गेम और ज्यादा इंटरेस्टेड बनता है. और एनीमेशन कोई ऐसे नही कर सकते है. इसके लिए अच्छा एक्सपर्ट की जरुरत होती है.

तो यदि आपको अच्छे से एनीमेशन आता है तो आप एनिमेटर बन सकते हैं और एक अच्छा सा small scale business आर सकते है और low investment के साथ  अच्छे पैसे कम सकते है |

63. Advertisement मेकर बन सकते हैं

आज कंपनी जिस Advertisement एजेंसी से Advertisement करवाती है  वह  Advertisement एजेंसी ऐसे लोगो को देखती है  जिस के अन्दर अच्छी क्रिएटिविटी और अच्छी advertisement करे और अच्छे अट्रैक्टिव हो तो यदि आप के अन्दर अच्छी Attractivity है और अच्छी क्रिएटिविटी है तो आप Advertisement मेकर बन सकते हैं अह एक best small scale business है

आज advertisement एजेंसीकिसी भी चीज की ऐड करने पर बहुत ज्यादा पैसे देती है तो आपके लिए यह एक अच्छा और low investment business है.

64. पेस्ट कंट्रोल का काम कर सकते हैं

पेस्ट कंट्रोलर unique और best business है   क्योकि पेस्ट कंट्रोलर का काम भी आजकल बहुत चलता है क्योंकि लोग अपने घरों या ऑफिस अंदर पेस्ट को साफ करने ले लिए  पेस्ट कंट्रोलर की तलाश करते हैं क्योकि लोगो को पता है मखियाँ घर के अन्दर बीमारी फैलती है और इसलिए वह टाइम टाइम पे सफाई करवाते रहते है.

इसलिए आप पेस्ट कंट्रोलर का काम कर सकते है और एक अच्चा सा small scale busiess स्टार्ट कर सकते है आप जितनी अच्छी सर्विसेस लोगो को देंगे उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है

65. एंटीक फर्नीचर को सेल कर सकते हैं

एंटीक सामान का बिज़नस एक best बिज़नस है क्योकि आज बहुत सारा एंटीक सामान फर्नीचर लोगो के पास मिलता है जिसको वो बेच देते है लेकिन कुछ हाई क्लास लोग एंटीक फर्नीचर को अपने घर में रखने के लिए  खरीदने के शौकीन होते हैं

तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके एंटीक फर्नीचर को बेचने और खरीदने का बिज़नस कर सकते हैं यह एक low investment business जिसके अन्दर आप अच्छे पैसे कम सकते है |

66. बैटरी सेल एंड चार्जिंग पॉइंट लगा सकते हैं

आज छोटा हो या बड़ा व्हीकल हो सभी के अन्दर बैटरी आती है .क्यूंकि बैटरी के बिना तो किसी भी व्हीकल को स्टार्ट करना बहुत मुश्किल है.इसलिए कंपनी द्वारा उसके अंदर बैटरी लगाई जाती है .

और इस बैटरी को बहुत दिनों बाद चार्ज करने की जरुरत पड़ती है या बदलवाने  की जरूरत है इसलिए आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके बैटरी सेल और बैटरी चार्ज पोइंट लगा के स्माल स्केल business स्टार्ट कर सकते हैं और ये business कभी कम होने वाला business नहीं है क्योंकि आगे आगे बैटरी से चलने वाले व्हीकल बन रहे है इसलिए यह एक बेस्ट इन्सुरांस प्लान है

68. कार व्हील एलाइनमेंट सर्विसेज का बिज़नस कर सकते हैं

यदि किसी भी व्हीकल को लम्बे समय तक चला लेते है. तो उसके प्रॉपर टाइम पे उसकी एलाइनमेंट सही करवानी जरूरी है क्योंकि किसी भी कार व्हील एलाइनमेंट के बिना थोड़े समय ही चलते हैं. कंपनी का कहना है कि किसी भी कार को 5000 किलोमीटर
चलाने के बाद एलाइनमेंट सही करवाना चाहिए

तो यदि आप अच्छे कार मैकेनिक है और एलाइनमेंट का काम अच्छा आता है तो आप small scale business स्टार्ट कर सकते है यह थोड़े से पैसे में एक best insurance plan है

पशु आहार बनाने का बिज़नेस कैसे करे 

69. कार वाशिंग स्टेशन खोल सकते हैं (small scale Best Business Ideas)

आज यदि कोई कुछ भी व्हीकल खरीदते है तो उसकी बहुत मेंटेनेंस रखनी पड़ती है क्योकि यदि टाइम पर उसकी सर्विस और समय पर वाशिंग नहीं करेंगे तो चाहे कितनी महंगी कार उसकी कीमत नही दिखेगी

इसलिए आज कल लोग अपनी कार का बहुत ध्यान रखते हैं और एक बार कार वाशिंग की अच्छी कीमत देनी पड़ती है इसलिए कार वाशिंग का business अच्छा चलता है . यदि आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ एक small scale business  करना चाहते है तो आप वाशिंग स्टेशन खोल सकते है यह एक best business ideas  है

70. टैक्सी सर्विसेज प्रोवाइड कर सकते हैं ( Best Business Ideas 2021)

टैक्सी सर्विसेज का एक बेस्ट बिज़नस है क्योकि आज लोग किसी भी घर से थोड़ी दूर जाने के लिए जैसे घर से स्टेशन बस स्टैंड जाने के लिए अपने पर्सनल व्हीकल का कम इस्तेमाल करते हैं. और टैक्सी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.और लोग टैक्सी सर्विसेज के लिएअच्छी कीमत देते हैं ताकि आने जाने में कोई दिक्कत न हो

इसलिए यदि आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ टैक्सी सर्विसेज प्रोवाइडर business स्टार्ट कर सकते हैं. यह एक सक्सेसफुल  low investment business है जो सदाबहार चलता रहता है यह एक बेस्ट small scale business है

 71. सेकंड हैंड बुक स्टोर खोल सकते हैं( low investment Best Business Ideas)

सेकंड हैंड बुक स्टोर भी एक अच्छा बिज़नस प्लान है  क्आयोकि आज बहुत से स्टूडेंट अपनी बुक को एक बार इस्तेमाल करके उसको बुक सेंटर पर बेच देते है. कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैजिनके पास नई बुक खरीदने के पैसे भी नहीं होते तो वही सेकंड हैंड बुक खरीदते है.और हमने बहुत से बुक सेंटर वाले देखे है पुराणी बुक के ऊपर 20% से भी ज्यादा कमीशन लेते है

तो यदि आप थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट के साथ small scale business करना चाहते है .तो आप एक बुक सेंटर खोल सकते है यह एक low investment business के साथ साथ एक कम लागत वाला best  business ideas भी है

72. हार्डवेयर शॉप खोल सकते हैं ( low investment Best Business Ideas)

आज लोग घर की डेकोरेशन के लिए फर्नीचर बनवाते है और यदि अच्छा फर्नीचर बनवाना हैतो एक अच्छी हार्डवेयर शॉप की जरूत पड़ती है क्योकि फर्नीचर का सारा सामान वहीं मिलता है. और इनकी डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है इसलिए आने वाले समय का बेस्ट businesss आइडियाज में से एक है

यदि थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ एक हार्डवेयर शॉप खोल ले तो आने वाले समय के लिए एक बेस्ट businesss है.इसके अंदर आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ small scale business स्टार्ट कर सकते है

73. वाटर प्यूरीफायर सेल एंड सर्विस का businesss स्टार्ट कर सकते है (small scale Best Business Ideas)

वाटर प्यूरीफायर सेल एंड सर्विस एक कम लगता वाला small scale business है  आज लोग अपने हेल्थ का बहुत ध्यान रखते है. और खाने पीने का बहुत ज्यादा जान ध्यान रखते हैं.न तो ऐसा खाते पीते जो हेल्थ नुकसान करे और आप को पता है की आज पानी कितना गन्दा आपके घर  में आने वाला पानी भी हेल्थ को नुकसान पहुंचता है

इसलिए लोग वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने लगे है वाटर को शुद्ध करने के लिए. और पिछले कुछ समय से वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में होने लगा है इसलिए इनका businesss बहुत ज्यादा successful businesss बन गया है इसलिए आप वाटर पूरिफिएर सेल और सर्विस का बिज़नस कर सकते है यह आज के समय को देखते हुए एक बेस्ट बिज़नस आइडियाज है

74. गीजर सेल्स एंड सर्विस का काम कर सकते हैं ( low investment Best Business Ideas)

गीजर का बिज़नस भी पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा चल रहा है क्योकि लोगो को सर्दी के अंदर गरम पानी के लिए तांग होना पड़ता है इसलिए लोग गैस गीजर और इलेक्ट्रॉनिक गीजर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करने लगे है इसलिए यदि किसी पास कम इन्वेस्टमेंट है और कोई अच्छा सा low इन्वेस्टमेंट बिज़नस करना चाहता है

तो थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ गीजर सेल और सर्विस का बिज़नस कर सकते है यह कम लगत वाला best business है

75. स्टील डिश और बर्तन की दुकान खोल सकते हैं (Best Business Ideas 2021)

स्टील businesss आज सबसे सक्सेसफुल businesss में से एक है. क्योंकि बहुत कम ही घर ऐसे मिलेंगे जिनके अंदर स्टील के बर्तन नहीं मिलेगा.और लगभग सब घर में स्टील के बर्तन मिल जायेंगे इसलिए स्टील का businesss एक best business है |

आप भी थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से स्टील डिश और बर्तन शॉप खोल सकते है. और small scale business स्टार्ट कर सकते है

कील बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

76. इलेक्ट्रिकल एंड मशीन के टूल्स की शॉप खोल सकते हैं (small scale Best Business Ideas)

आज इलेक्ट्रिकल सामान के सभी बेस्ट businesss है आज इलेक्ट्रिकल सामान और मशीन टूल शॉप आपको बहुत ज्यादा मिल जाएगी .क्योंकि आज इलेक्ट्रिकल सामान और मशीन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है .और इनके बिना काम नहीं चलता है इसलिए मशीन टूल्स का की जरूरत पड़ती

इसलिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन के टूल्स की शॉप बहुत ज्यादा चलती है .तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ कोई small scale business करना चाहते है एक अच्छी सी इलेक्ट्रॉनिक्स टूल्स की शॉप खोल सकते हैं यह एक low investment business है

77. कलेक्शन businesss स्टार्ट कर सकते हैं

आज बहुत सारे लोग लोन लेते हैं. और कुछ लोग थोड़े समय के लिए लेते हैं कुछ लंबे समय ले के लिए लेते हैं. और कुछ लोग समय पर लोन को भर देते है लेकिन कुछ लोग लोन एजेंसी का लोन खा जाते हैं यानि समय पर लोन भरते नहीं है तो लोन प्रोवाइड करने वाले एजेंसी कुछ ऐसे लोगों के साथ रिलेशन रखती है.

जो डिफाल्टर लोगो से लोन की राशि कलेक्ट करते है और अपना कमीशन लेते है.तो आप भी दो चार बन्दे रख कर डफॉल्टेड लोन मनी कलेक्शन का बिज़नस कर सकते हैं यह एक low investment best business ideas है जिसको कोई भी कर सकता है

बेकिंग पाउडर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे

78. टेलरिंग सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं

टेलरिंग का businesss एक हाउसवाइफ के लिए सबसे बेस्ट business क्यूंकि हाउसवाइफ घर पे रह कर भी टेलरिंग सर्विस का काम कर सकती है इसलिए कोई हाउसवाइफ है और low इन्वेस्टमेंट business स्टार्ट करना चाहती है तो टेलरिंग सर्विस का businesss कर सकती है

लेकिन किसी व्यक्ति के लिए भी टेलरिंग का काम करना चाहता है उसके लिए भी एक अच्छा और कम इन्वेस्टमेंट वाला best business ideas  है

79. एयर कंडीशनर इंस्टालेशन और सर्विस का काम कर सकते हैं (small scale Best Business Ideas)

आज गर्मी इतनी ज्यादा है की लगभग सभी ऑफिस और शॉप के अंदर और बहुत से घरों के अंदर एयर कंडीशन जरुर मिल जाएगी  एयर कंडीशन का ज्यादा इस्तेमाल होने से ये खराब हो जाती है तो आप एक मैकेनिक और आपको एयर कंडीशन सर्विस का काम आता है तो आप एयर कंडीशन सर्विस एंड इंस्टॉलेशन का काम कर सकते हैं.
यह एक ऐसा businesss है जो आने वाले टाइम मै Most Successful Business में से एक होगा इसको आप थोड़ा इन्वेस्टमेंट के साथ small scale business स्टार्ट कर सकते है

पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें 

80. होम अटेंडेंट सर्विस का काम कर सकते हैं

आज बहुत से हाई क्लास लोगो को अटेंडेंट्स और मैड्स की जरूरत पड़ती है.क्योंकि उनके घर काम करने वाले बहुत कम होते है  और जो होते है वो या तो जॉब या कोई businesss करते है .तो उन्हें काम के लिए अच्छी अच्छी काम करने वाले की जरूरत पड़ती है

तो आप भी अटेंडेंट्स और मैड्स प्रोवाइडर का काम कर सकते है यह low investment business इसके लिए आपको काम करने वालो से कांटेक्ट करना होगा और उनको आप अच्चा काम दिलवाकर अच्छा कमीशन ले सकते है  यह एक best business ideas  है

81. इन्वेस्टर को ब्रोकरेज सर्विसेज दे सकते हैं( Best Business Ideas 2021)

आज यह businesss एक बेस्ट small scale business है क्योकि आज बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं और इन्वेस्टर शेयर मार्केट ट्रेडिंग करने के लिए अच्छे ब्रोकर की तलाश करते हैं क्यूंकि बहुत से ब्रोकर शेयर मार्केटिंग बारे में जानकारी नहीं देते है तो लोग ऐसे ब्रोकर देखते हैं जो शेयर मार्केटिंग की जानकारी दे

और उनकी इन्वेस्टमेंट करते टाइम हेल्प करे तो आपको यदि शेयर मार्केटिंग की अच्छी नॉलेज है तो आप ब्रोकरेज का बिज़नस कर सकते हैं यह एक best business के साथ साथ low investment business भी है क्यूंकि ब्रोकर शेयर मार्केटिंग में ट्रेडिंग करवाने के लिए अच्छा कमीशन लेते है

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे करे

82. फ्लौर मिल सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं (small scale Best Business Ideas)

फ्लौर मिल यानि की अट्टा चक्की और आपको पता है .आपको आटा चक्की की कितनी जरूरत पड़ती है इसलिए हर एरिया के अंदर एक आटा चक्की जरुर मिल जाएगी .और यह ऐसे businesss है ,जो लोगो की हर दिन की जरूरत है.

यदि आपके थोड़ी इन्वेस्टमेंट है. तो आप के लिए फ्लौर मिल एक अच्छा small scale business है जिस के अन्दर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है और अच्छा पैसे कमा सकते हैं इसके साथ आप और काम भी कर सकते हैं इसलिए यह एक बेस्ट businesss आईडिया है

83. होममेड फूड सर्विस दे सकते हैं ( low investment Best Business Ideas)

यदि आप एक अच्छे कुक है.और अच्छा खाना बनाना जानते आप एक होममेड कुक का काम कर सकते हैं.क्यूंकि बड़े बड़े हाई क्लास लोग अच्छे खाने बनाने वाले की तलाश करते हैं इसलिए यदि आपके पास इसमें इन्वेस्टमेंट नहीं है तो आप यह
businesss कर सकते हैं

क्योंकि इसके अंदर आपको इन्वेस्टमेंट की नही स्किल्स की जरूरत पड़ती है.और अच्छा पैसा कमा सकते है इसलिए यह बेस्ट businesss के साथ low investment business भी है

लॉकडाउन के बाद अधिक मुनाफा वाले 10 बिज़नेस

84. Bakery खोल सकते हैं(  small scale Best Business Ideas)

आज बहुत से बेकरी आइटम्स केक्स, ब्रेड की डिमांड बहुत है इस्ल्ये यह कम लागत के साथ बेस्ट बिज़नस प्लान है यदि कोई प्रोग्राम हो या घर के अंदर बहुत से बेकिंग की आइटम्स जरूरत पड़ती रहती है.इसलिए बेकरी का businesss Most successful business में से एक है
यदि आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक खुद की बेकरी खोल सकते है. तो आपके लिए एक best business ideas होगा

85. फ़ास्ट फ़ूड  कैफ़े खोल सकते हैं( low investment Best Business Ideas)

फ़ास्ट फ़ूड कैफ़े बेस्ट businesss है .क्यूंकि लोग आज घर का खाना कम खाते हैं. और फ़ास्ट फ़ूड बहुत ज्यादा खाते हैं आप कोई भी फ़ास्ट फ़ूड कैफ़े के अंदर जा के देख ले बहुत ज्यादा भीड़ मिलेगी.

क्योकि लोगो के पास टाइम की कमी है और लोग चलते फिरते खाना खाते हैं इसलिए फास्ट फूड की डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए आप फ़ास्ट फ़ूड कैफे खोलकर एक small scale business स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते है

86. न्यूट्रिशनिस्ट के एडवाइजर बन सकते हैं (small scale Best Business Ideas)

आज लोग अपनी हेल्थ के बहुत ध्यान रखते है. और अपनी बॉडी को फिट रोकने के लिए बहुत कुछ करते है और नूट्रिशनिस्ट  से डाइट के लिए प्रोफेशनल एडवाइस लेते है. इसलिए न्यूट्रिशनिस्ट के एडवाइजर का एक best business ideas है

तो आप एक प्रोफेशनल कोर्स करके एक अच्छा नूट्रिशनिस्ट बन सकते है और एक अच्छा small scale business है जिसके अन्दर थोड़े से पैसे अच्छे पैसे कमा सकते है

लॉकडाउन के बाद अधिक मुनाफा वाले 10 बिज़नेस

87. BPO businesss प्रोसेस आउटसोर्सिंग भी कर सकते हैं ( low investment Best Business Ideas)

यदि आपके पास थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट है और आप उसे कहीं इन्वेस्ट करके एक अच्छा small scale businesss करना चाहते है   तो आपके लिए businesss प्रोसेस आउटसोर्सिंग अच्छा ऑप्शन है.

आप इसके अंदर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा पैसा कमा सकते है इसलिए यह 2021 के अन्दर best business ideas है |

88. इलेक्ट्रॉनिक स्टोर खोल सकते हैं ( small scale Best Business Ideas)

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के सभी बिज़नस बेस्ट businesss है आज लोग इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. जैसे . LCD TV MP3 Player Etc. . जिस से यदि आप मार्किट के अंदर जाये तो इलेक्ट्रॉनिक स्टोर बहुत ज्यादा मिलेंगे.
क्योंकि आज के टाइम में यह सबसे सुसस्फुल businesss में से एक है तो आप भी थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर  खोल सकते है और एक अच्छा low इन्वेस्टमेंट के साथ small scale business स्टार्ट कर सकते है

89. ऑप्टिकल स्टोर खोल सकते हैं (small scale Best Business Ideas)

ऑप्टिक्स स्टोर भी एक  बेस्ट profitable businesss है क्योंकि आज लोग बहुत आज लोग स्पेक्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कुछ तो नज़र के कारण जिनकी आँखें खराब होती है लेकिन कुछ फैशन के कारण स्पेक्स खरीदते हैं .

इसलिये आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक ऑप्टिक्स और फ्रेम स्टोर खोल सकते हैउसके अंदर आप और भी प्रोडक्ट रख सकते है जैसे; watch और आपके लिए यह एक best business ideas है

 90. मार्केटिंग कर सकते हैं (Best Business Ideas 2021)

मार्केटिंग सेक्टर के अन्दर बहुत से बेस्ट बिज़नस है यदि आपको अच्छी सेलिंग और मार्केटिंग आती है तो आप मार्केटिंग के businesss  कर सकते है क्योंकि आज बहुत सी MLM कंपनी मार्केटिंग करवाती है वही मार्केटिंग के लिए कॉन्ट्रेक्ट देती है  इसलिए कोई भी small scale businesss करना चाहता है तो यह बिज़नस कर सकता है यह एक low investment best business ideas है

हमने आपको इस आर्टिकल में बेस्ट low investment business idea बताये आप अपने आप अपनी इन्वेस्टमेंट और स्किल्स के हिसाब से को भी बिज़नस कर सकते है सके अंदर हमने आपको सभी प्रकार के businesss के बारे में बताया है जैसे; मैन्युफैक्चरिंग businesss आइडियाज 2020 , best business ideas 2021Upcoming बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया best business ideas 2020 , best business ideas बिज़नेस आइडियाज बिज़नेस आइडियाज best business ideas  तो इसमें जो आपको अच्छा लगे और जिसमे आपका इंट्रेस्ट हो आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं तो इसमें जो आपको अच्छा लगे और जिसमे आपका इंट्रेस्ट हो आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं best business ideas

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button