Last updated on July 18th, 2024 at 05:39 pm
6 माह में शेयर ने दिया 35% रिटर्न अब करोड़ों बना के देगा | Best PSU Stocks india
इंडिया के अन्दर जब से जम्मू कश्मीर में लिथियम मिला है इंडिया की माइनिंग कंपनी की चांदी हो चुकी है उनमे से एक नाम Coal India का है बिजली की डिमांड बढ़ने से कोयले की माइनिंग में तेजी आई है. इससे कंपनी को प्रॉफिट हुआ है. अप्रैल-जून 2020 के मुकाबले कोल इंडिया की कमाई 64 फीसदी बढ़ी है.
इसलिए Coal India: Public Sector की कोल इंडिया लि. (CIL) का कोयला उत्पादन (Coal Production) सितंबर में सालाना आधार पर 12.6% बढ़कर 5.14 करोड़ टन पर पहुंच गया. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 4.57 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था
इसलिए इस शेयर में पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा रिटर्न दिया है रिटर्न की बात करे तो एक महीने में कोल इंडिया (Coal India Share Price) 19 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 35 फीसदी रहा. इस साल शेयर अभी तक 32 फीसदी तक उछला है. 29 सितंबर को कोल इंडिया का शेयर 1.72 फीसदी चढ़कर 295.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ |
कोल इंडिया की टॉप कोल कंपनी में से एक है कंपनी के पास कोल का टोटल 48% है भारत के पास प्रचुर कोयला भंडार है FY2022 में कोल इंडिया का घरेलू कोयला उत्पादन में अनुमानित 85% और कुल कोयला आधारित उत्पादन में 75% हिस्सा था और आपको बता दे सीआईएल ने एक रोडमैप तैयार किया है जिसमें उसने देश की कोयले की मांग को पूरा करने के लिए वर्ष 2024-25 में 1 बिलियन टन (बीटी) उत्पादन का प्लान बना रखा है Best PSU Stocks india
कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी की बात करे तो 66.13% है और आने वाले समय में कंपनी जैसे जैसे प्रोडक्शन करेगी वैसे वैसे प्रॉफिट में बढ़ोतरी होगी इस लिए यह स्टॉक टॉप PSU Stocks में से एक है और कहा जा रहा है की 41 कोयला खदानों की नीलामी शुरू की है तो इसके अन्दर कोल इंडिया की बहुत ज्यादा हिसेदारी लेने की उम्मीद है इस लिए इस स्टॉक से रिटर्न की अच्छी उम्मीद है |
Scalping Trading Kya Hai स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या होती है और कैसे करें?
Q पीएसयू स्टॉक क्या है?
Ans . यह वे स्टॉक होते है जिनके अन्दर ज्यादा सरकारी हिसेदारी होती है
Q भारत में कितनी पीएसयू कंपनी है?
Ans . भारत में 277 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम हैं। पीएसयू को महारत्न, नवरत्न और मिनी-रत्न कंपनियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
यदि आपको ये Best PSU Stocks india 2030 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…