Categories: Banking

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले Bank Of Baroda Grahak Sewa kendra kaise khole

Last updated on April 13th, 2024 at 03:15 pm

बैंक ऑफ बड़ौदा कियोस्क बैंक कैसे खोले BOB Kiosk Banking Hindi

BOB Kiosk Banking Hindi Bank of baroda देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक है, जो दुनिया भर के लोगों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है। गुजरात के वडोदरा में मौजूद इसके मुख्यालय के साथ इसकी 5000 से अधिक शाखाएँ हैं  यह बैंक वर्ष 1908 में स्थापित किया गया था  आज bob बैंक द्वारा बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड की जाती है इसके साथ यह बैंक अपने Customer Services Point (CSP) या कियोस्क बैंक ओपन करवा रहा है क्योकि आज भी इंडिया के अन्दर बहुत सी जगह ऐसी है जहाँ बैंक की सुविधाएँ नहीं पहुँच पाती है जिसके कारण वंहा के लोग बैंकिंग सुविधा से वंचित रह जाते है Bank Of Baroda Customer Services Point

लेकिन बैंक भी वंहा अपनी ब्रांच ओपन नही कर सकते है क्योकि या तो वंहा कस्टमर बहुत कम है या फिर उन इलाको में ब्रांच ओपन करना मुंकिन नही है और आज ऐसे बहुत से काम है जिनके अन्दर बैंक अकाउंट की जरुरत पड़ती है और बैंक अकाउंट के बिना वह काम नही बनते है इस समस्या को दूर करने के लिए सभी बैंक द्वारा Kiosk Banking  या Customer Services Point ओपन किये जा रहे है ये ऐसे सेण्टर है जंहा पर बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड की जाती है ये सेण्टर बैंक के अंतर्गत चलेंगे और Kiosk Banking  या Customer Services Point के लिए बैंक और कुछ कंपनी द्वारा फ्रैंचाइज़ी दी जाती है | BOB Kiosk Banking Hindi

ये भी देखे :- PNB कियोस्क बैंक कैसे खोले

BOB कियोस्क बैंकिंग क्या होती है ?( What Is BOB Kiosk Bank Hindi )

Bank Of Baroda Kiosk Bank Franchise Hindi कियोस्क (KIOSK) का अर्थ बूथ, स्टैंड,स्टाल,या काउंटर होता है इसी तरह (Kiosk Banking) कियोस्क एक छोटा सा इंटरनेट सक्षम बूथ हैं जिसके अन्दर कस्टमर, बैंक से जुड़ी बहुत सी सुविधा प्राप्त कर सकता है इसे छोटा या Mini bank भी कहा जा सका है जिसके अन्दर bank से सबंधित बहुत से काम किये जा सकते है जैसे ; कियोस्क बैंकिंग (Kiosk Banking franchise) से आप पैसे निकालने के साथ ही यहाँ से आप किसी के भी Bank Accounts में पैसा डाल भी सकते हैं।

इसके अतिरिक्त अन्य सभी काम जो कि bank से होता है वो सभी यहाँ पर संभव है Kiosk Banking RBI द्वारा शुरू की गई हैं क्योकि आज इंडिया के अन्दर बहुत से ऐसे Area है जिनके अन्दर बैंक की सुविधा नही है तो उन Area के अन्दर Bank का एक Center बना दिया जाता है जिसे (CSP) Customer Services Point या Kiosk Bank कहते है

लेकिन (CSP) Customer Services Point या BOB Kiosk Bank की एक खास बात यह की इसके अन्दर bank द्वारा कर्मचारी नियुक्त नही किया जाता है  जिस भी Area में कियोस्क बैंकिंग का Center खोलना होता है वहीं का कोई व्यक्ति इसे Open कर सकता है।

मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for Bank of Baroda Customer Service Point :- BOB Kiosk Banking खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा Kiosk Banking दी जाती है |

  • आवेदक जहा बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है आप उस क्षेत्र के निवासी होने चाहिए|
  • Applicant की  उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होना चाहिए |
  • आवेदक  कम से कम 12th पास होने चाहिए|
  • Applicant के पास बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए|
  • आवेदक  IIBF Institute से Business Corespondent Exam. पास होने चाहिए|
  • Applicant के पास पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए|

Bank of Baroda Kiosk Bank के लिए जरुरी सामान BOB Kiosk Banking Hindi

  • Desktop computer / laptop (जिस पर कम से कम विंडोज़ 7 संस्करण ओएस इंस्टाल हो)
  • Color printer and scanner
  • Finger Print Reader Scanner
  • Broadband Internet connection
  • Important documents and Secure locker to keep cash
  • Furniture
  • Stationery supplies

खाली जमीन बैंक को लीज पर कैसे दे

Bank of Baroda Kiosk Bank खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Documents Required For Bank of Baroda Kiosk Banking यदि कोई भी BOB Kiosk Banking खोलना चाहता है तो इसके आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज़ की जरुरत होगी। Kiosk Banking के लिए Apply करने पर आपको निम्न दस्तावेज़ लगाने होंगे। BOB Kiosk Banking Kya Hai

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • दो पासपोर्ट फोटो (Two passport photos)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
  • बिजली बिल, राशन कार्ड (Electricity bill, ration card)
  • निवासी पता प्रमाण पत्र (Resident address certificate)
  • जहाँ आप Kiosk Banking खोल रहे है उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र

फिनो बैंक की CSP कैसे ले

Bank of Baroda कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For Opening BOB Kiosk Banking :- यदि आप BOB CSP सेण्टर या Kiosk Banking लेना चाहते तो इसके लिए बैंक से कांटेक्ट नही करना पड़ेगा इसके लिए कई Bank of Baroda Kiosk Banking franchise देती है तो CSP सेण्टर के लिए सभी इन कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा  हालाकि इनमें कुछ फर्जी कंपनियां भी होती हैं इसलिए थोड़ा सा ध्यान से अप्लाई करना चाहिए कुछ अच्छी कंपनी के नाम निचे दिए गये है आप इनकी  ऑफिसियल वेबसाइट से Bank of Baroda Kiosk Banking के लिए अप्लाई कर सकते है | BOB Kiosk Bank kaise khole

Bank of Baroda Kiosk Banking Kaise Khole Online Apply :- Click Here

Bank of Baroda कियोस्क बैंक पर क्या सुविधा दी जाती है?

What are the facilities offered at BOB Kiosk Banking Franchise  ? कियोस्क बैंक पर बैंकिंग से संबन्धित बहुत सारी सुविधाए दी जाती हैं जो ग्राहक की जरूरत होती है और इन सुविधा के लिए बैंक में लाइन में लगना पड़ता है ऐसे बहुत से काम किये जा सकते है जैसे ;

  • ग्राहक के अकाउंट खोलना
  • ग्राहकों के अकाउंट से पैन कार्ड , आधार कार्ड , मोबाइल नंबर लिंक करना
  • कस्टमर के अकाउंट में पैसे जमा करना और निकालना
  • ग्राहकों को ATM कार्ड जारी करना
  • ग्राहकों के पैसे किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर जहाँ वह भेजना चाहते हों
  • कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना
  • ग्राहकों के RD – FD खाता खोलना

कियोस्क बैंक कैसे खोले

Bank Of Baroda कियोस्क बैंकिंग के अन्दर कमाई कैसे होती है

Profit In Bank of Baroda Kiosk Banking इसके अन्दर कमाई की बात करे तो इसके अन्दर कोई फिक्स income नही होती है इसमें बैंक द्वारा कमीशन दिया जाता है इसके अन्दर सभी कामों का अलग-अलग Commission होता है. जैसे अगर आपने Account खोला, किसी के पैसे जमा किए, बीमा किया, बैंक Account को आधार से लिंक किया.( Bank of Baroda Kiosk Banking Kya Hai)

जैसे बैंक आपको प्रत्येक Savings account को खोलने  में 10 रुपये की कमीशन देगा. (Bank Of Baroda Customer Services Point )इसी तरह प्रत्येक लेनदेन राशि यानी Transaction पर 0.5% प्रतिशत की दर से कमीशन दिया जाता है इसके अलावा यदि आप किसी व्यक्ति को लोन देते हैं तो भी आपको लगभग लोन का 10 प्रतिशत Commission दिया जाता है | BOB Kiosk Bank kaise khole

वेतनभोगी व्‍यक्तियों के लिए 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा कियोस्क बैंकिंग के फायदे

BOB Kiosk Banking Benefits कियोस्क बैंकिंग (kiosk banking) का फ़ायदा उन लोगो के लिए है जिनके आस पास बैंक की सुविधा नही है (Bank Of Baroda Grahak Sewa kendra  )और बैंक के काम के लिए दूर जाना पड़ता है क्योकि कियोस्क बैंकिंग किसी भी बैंक के लिए एक Branch के रूप में काम करता है।

  • कियोस्क बैंकिंग (kiosk banking) सबसे बड़ा फायदा बैंक नही जाना पड़ता है |
  • इससे बैंको में लगने वाली लम्बी लाइन भी कम हो गयी है |
  • कियोस्क बैंकिंग ( BOB kiosk banking) के जरिये लोगो को रोजग़ार भी मिला है।
  • कोई भी व्यक्ति कियोस्क बैंकिंग के Center को खोलकर आसानी से पैसे कमा सकता है।

यदि आपको यह Baroda Kiosk Banking Hindi in India 2020 Hindiकी जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

investkare

View Comments

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago