Last updated on April 17th, 2024 at 03:56 pm
British Paints डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले British Paints Dealership Hindi
British Paints इंडिया की कुछ टॉप पेंट कंपनी में से एक है ये कंपनी बहुत से प्रोडक्ट बनाती है जैसे ; -Paints, Decorative Paints, Cement Paints, Industrial Coatings, Wall Putty, Enamel Paint, Distemper Paints, Acrylic Distemper, Epoxy Coating, Lead free Paints, Low Voc Paints, and Waterproofing Material आदि और आज यह कंपनी बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है
इस कंपनी के आज इंडिया के अन्दर 48 branch offices और 12000 channel partners है जिसके साथ आज यह कंपनी इतने बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है इस कंपनी के और भी बहुत से छोटे छोटे ब्रांड है जैसे Glo, Expa Cool, Shingar, British, MasterBlaster, Acri Silkआदि इनके साथ यह कंपनी बहुत अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है तो यदि British Paints Distributorship लेना चाहते हो तो हम यंहा British Paints Distributorship Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इसके लिए क्या प्रोसेस रहेगी और कितना खर्चा होता और कितना प्रॉफिट होगा |
ये भी देखे :- Asian Paints डीलरशिप कैसे ले
British Paints Distributorship Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है या अपने डीलर बनाती हैऔर अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है
इसे Dealership या Distributorship कहते है इसी तरह British Paints भी अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पंहुचाने के लिए अपनी Distributorship देती है तो कोई भी person यदि पेंट का बिज़नेस करना चाहता है तो British Paints Distributorship Hindi ले सकता है और अच्छे पैसे कमाए जा सकते है
British Paints Distributorship Requirement :- यदि कोई भी British Paints Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Investment For British Paints Distributorship Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |
Total Investment :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
Land For British Paints Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर आपको कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है |
Total Space :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet
Document For British Paints Dealership Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
How To Apply For British Paints Dealership :- यदि British Paints Dealership लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है रजिस्ट्रेशन करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल्स पूछी जाती है फिर वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा निचे इनका टोल फ्री number दिया गया है |
Profit Margin British Paints Dealership :- British Paints Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (British PaintsDealership Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
यदि आपको यह British Paints Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…