Last updated on December 4th, 2023 at 02:00 pm
Burger King फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Burger King Franchise Hindi
Burger King Corporation (BKC) एक Hamburger Restaurants कंपनी है यह एक अमेरिकी Multinational कंपनी है जो Hamburger के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है यह कंपनी 1953 में Establish की गयी थी शुरु में यह कंपनी अमेरिका के अन्दर ही काम कर रही थी लेकिन धीरे धीरे जब कंपनी अच्छे से काम करने लगी उसके बाद कंपनी ने अपना नेटवर्क बढ़ना शुरु कर दिया |
Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें Britannia Distributorship Hindi
और आज यह कंपनी दुनिया के 100 से अधिक देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और इस कंपनी के दुनिया में कुल 17,796 आउटलेट्स है जिसमे से आधे से ज्यादा संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हैं लेकिन अब यह इंडिया के अन्दर और दुसरे देशो के अपना बिज़नेस बढ़ा रही है जिसके लिए नये नये आउटलेट्स ओपन करवा रही है तो कोई भी person यदि Burger King फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस कर सकते है |
Grocery 4U फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Burger King Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Burger King भी अपने Restaurant ओपन करवाने के लिए अपनी फ्रैंचाइज़ी देती है इसके अन्दर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |
Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें
Types Of Burger King Franchise Cost Burger King दो या तीन प्रकार की फ्रैंचाइज़ी देती है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट और लोकेशन के हिसाब से कोई भी फ्रैंचाइज़ी ले सकते है और अपना बिज़नेस चला सकते है |
Institutional Locations:- इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी की लोकेशन include government buildings और facilities, medical facilities, airports, train और bus stations, sports facilities, factories, corporate campuses, turnpikes आदि |
Traditional Burger King Restaurant Facility :- इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी की लोकेशन की On Street Road. और शौपिंग मॉल के अन्दर होती है |
Mahanagar Gas CNG स्टेशन कैसे खोले
Investment For Burger King Franchise Hindi इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इन्वेस्टमेंट फ्रैंचाइज़ी और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अंदर Restaurant ओपन करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी
उसके बाद फ्रैंचाइज़ी की बात करे तो Institutional Locations के ऊपर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और Traditional Burger King Restaurant के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इसके बाद एक बिल्डिंग बनानी है और स्टाफ रखना पड़ता है कंपनी को सिक्यूरिटी फीस भरनी पड़ती है सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
Total Investment :- Around Rs. 50 Lakhs To Rs. 80 Lakhs
JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे
Land For Burger King Franchise Hindi इसके अन्दर जमीन एक रेस्ट्रोरेन्ट के लिए चाहिए और कुछ जमीन कस्टमर को पार्किंग के लिए चाहिए और ये फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करेगा की कितना बड़ा रेस्टोरेंट ओपन करना पड़ेगा तो बिल्डिंग और पार्किंग के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
Total Space :- 2500 Square Feet To 3000 Square Feet
Documents Required For Burger King Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
How To Apply For Burger King Franchise यदि कोई भी person Burger King Franchise लेना चाहता है और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा और वंहा से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर टोल फ्री नंबर मिल जायेगा आप वंहा से कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है |
Burger King Franchise के अन्दर बहुत से प्रोडक्ट बनाये जाते है तो कंपनी सभी प्रकार के प्रोडक्ट के ऊपर कंपनी अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है तो प्रॉफिट मार्जिन के बारे में ज्यादा जानकारी कंपनी से मिलेगी |
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…