Franchise

कैफे क्रेम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Café Crème Franchise Hindi

कैफे क्रेम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Café Crème Franchise Hindi

Cafe Creme (india) प्राइवेट लिमिटेड एक इंडियन  फूड एंड बेवरेज कैफ़े कंपनी है यह रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, पुणे में पंजीकृत है जो कॉफ़ी के लिए फेमस है यह कंपनी 15 साल पहले निदेशक कुणाल काशीकर द्वारा शुरु की गयी थी यह आज 20+ शहरों में हर महीने कुका के 6 लाख से अधिक गिलास अपने कस्टमर को पिलाते है Café Crème के बहुत से फेमस प्रोडक्ट है जैसे ;delectable chocolate drinks, chocolate sandwich, mastanis, choco crème, ice creams, fresh crème shakes, chocolate shots, brownies  आदि |

Archies फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

आज कंपनी इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है  इसकी अधिकृत शेयर पूंजी रु। 5,000,000 और इसकी भुगतान की गई पूंजी रु। 4,000,000 रु है जिस से अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी बड़ी कंपनी है और कितने अच्छे लेवल पर बिज़नेस करनी है तो कोई भी person यदि कैफ़े खोलना चाहता है तो Café Crème Franchise ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है |

ये भी देखे :- बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी कैसे ले

कैफे क्रेम फ्रैंचाइज़ी क्या है (Café Crème Franchise Hindi)

Café Crème Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे  फ्रैंचाइज़ी कहते है इसी तरह Café Crème भी अपनी रेस्टोरेंट services के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है |

Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

इसके अन्दर कंपनी की रेस्टोरेंट आउटलेट्स ओपन की जाती है और कस्टमर तक आइसक्रीम और केक देनी पड़ती है और कंपनी द्वारा प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन दिया जाता है  | Business Ideas Hindi

Café Crème Franchise Model

We are into FOFO Model

Model Kiosk QSR Premium
Space 100 Sq.ft. 200 Sq.ft. 400 Sq.ft.
Machinery & Equipment 1.4 Lakhs 1.6 Lakhs 1.80 Lakhs
Interior 2.1 Lakhs 03 Lakhs 4.7 Lakhs
Other Cost 1.85 Lakhs 1.85 Lakhs 02 Lakhs
Security Deposit (Refundable) 01 Lakhs 01 Lakhs 01 Lakhs
Franchise Fee 03 Lakhs 03 Lakhs 03 Lakhs
Total Investment 9.35 Lakhs 10.45 Lakhs 12.5 Lakhs
ROI 12 to 14 Months 14 to 16 Months 16 to 18 Months
Royalty 8% 8% 8%

रेमंड शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Café Crème Franchise के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

 Documents  For Café Crème Restaurant franchise

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

बीइंग ह्यूमन शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

कैफे क्रेम फ्रैंचाइज़ी सबंधित जानकारी

  • अनुबंध की शर्तें 5 साल की हैं।
  • एग्रीमेंट रिन्यूअल कॉस्ट परस्पर रूप से तय की जाएगी
  • खाद्य लागत: 40%
  • नेट प्रॉफिट मार्जिन 32 से 35%
  • स्टाफ फ्रेंचाइजी द्वारा नियुक्त किया जाएगा।
  • ब्रांड द्वारा पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
  • मशीनरी और उपकरणों को ब्रांड द्वारा दिए गए विनिर्देश के अनुसार स्थानीय रूप से खरीदा जा सकता है।
  • इंटीरियर ब्रांड द्वारा दिए गए डिजाइन के अनुसार स्थानीय रूप से किया जा सकता है।
  • ब्रांड द्वारा कच्ची सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
  • marketing और sales की रणनीति बढ़ाने में सहायता।
  • ऑनलाइन डिलीवरी पार्टनर्स टाईअप स्विगी | Zomato | Uber Eats | भोजन पांडा
  • कर्मचारी आवश्यक: 2 से 5 कर्मचारी

कैफे क्रेम फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply For Café Crème Franchise :- यदि आप Café Crème Franchise के लिए आवेदन करना चाहते है तो कंपनी से कांटेक्ट करे

Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Café Crème Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

पीटर इंग्लैंड शोरूम फ्रेंचाइजी कैसे ले

यदि आपको यह Café Crème Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading