Categories: Business

पशु आहार बनाने का बिज़नेस कैसे करे Cattle Feed Manufacturing Business in Hindi

Last updated on July 25th, 2024 at 04:03 pm

पशु आहार का बिज़नेस कैसे करे Cattle feed Manufacturing Business in Hindi

Cattle feed Business Hindi  आज पशु आहार Cattle feed बिज़नेस सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है क्योकि इंडिया के अन्दर गांव के अन्दर सबसे ज्यादा Population रहती है और गांव के अन्दर सभी लोग अपन जीवनयापन के लिए पशु पालते है जिनमे से ज्यादा दुधारू पशु होते है जैसे गाय भैंस बकरी आदि जिनका दूध बेच कर वह अपना काम चलते है और बहुत से लोग डेरी का बिज़नेस करते है जो बड़े लेवल पर दूध का बिज़नेस करते है और दिन प्रतिदिन दूध की डिमांड बढती जा रही है

इसलिए सभी ज्यादा से ज्यादा दूध के उत्पादन करना चाहते है जिसके लिए अपने पशु को अच्छे से अच्छा देते है और जिस से पशु आहार Cattle feed की डिमांड बहुत ज्यादा है और तभी पशु आहार Cattle feed Manufacturing Business बहुत ज्यादा चल रहा है और यह एक Low Investment Business है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है तो यदि कोई पशु आहार बनाने का बिज़नेस करना चाहते है तो इस artical में हम आपको Cattle feed Manufacturing Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

सरसों तेल की मिल का बिज़नेस कैसे करे

Cattle feed Manufacturing Business in Hindi

पशु आहार का बिज़नेस क्या है (What Is Cattle feed Manufacturing Business)

पशु आहार Cattle feed बिज़नेस के अन्दर अनाज, सोया बिनौला सभी को मिला कर या पिसकर पशुओं के लिए  प्रोटीनयुक्त पशु आहार तैयार किया जाता है इसमें कई प्रकार के पशु आहार Cattle feed होते है जैसे खली ,चुरी ,मिश्रित आहार आदि इन सभी को तैयार करने की अलग अलग प्रोसेस होती है इसके अन्दर कच्चा माल खरीदना पड़ता है उसके बाद प्रोसेस करके तैयार किया जाता है और उसको पैकिंग करके बेचा जाता है |

Cattle feed  बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट (Cattle feed Manufacturing Business Cost)

Investment For Cattle feed Manufacturing Business Hindi के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसके अन्दर investment  की बात करे तो इसके अन्दर investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है सबसे पहले यदि खुद की घर की जमीन के अन्दर यह बिज़नेस शुरु कर रहे है तो थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और जमीन किराये पर लेकर या खरीद कर यह बिज़नेस करते है

तो इसके अन्दर अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और बिज़नेस की बात करे तो जितना बड़ा बिज़नेस शुरु करेंगे उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और छोटे बिज़नेस के अन्दर कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है उसके बाद आपको सभी प्रकार की मशीन खरीदनी पड़ेगी इसके अन्दर मशीन एके बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि आप खल बिनौला का बिज़नेस कर रहे है तो कम मशीन की जरुरत पड़ती है और इसके साथ आप दुसरे Cattle feed का बिज़नेस कर रहे है तो इसके अन्दर ज्यादा मशीन की जरुरत पड़ती है

  • Machine Cost :- Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
  • Packing Product  :-  Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs
  • Other Charge:- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 8 Lakhs

Total Investment:- Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 30  Lakhs

पशु आहार बिज़नेस के लिए जमीन  ( Land Required For Cattle feed Manufacturing Business)

Land For Cattle feed Manufacturing Business Hindi जिस तरह से इन्वेस्टमेंट बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है उसी तरह से जमीन भी बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है इसके अन्दर जितना बड़ा बिज़नेस शुरु करते है उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और छोटे बिज़नेस के अन्दर कम जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Machinery Area :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet
  • Stock Area :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet
  • Office Area :- 100 Square Feet To 200 Square Feet

Total Space :- 3000 Square Feet To 4000 Square Feet

पशु आहार बिज़नेस के लिए लाइसेंस ( License For Cattle feed Manufacturing Business )

  • लाइसेंस (Cattle fees license)
  • Animal Husbandry Department से लाइसेंस लेना होगा
  • Food लाइसेंस अर्थात FSSAI लेना पड़ेगा ,
  • GST रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा ,
  • MSME से Udyog Aadhaar Registration कराना होगा ,
  • Shop Act or Trade License
  • Pollution Control Board से NOC लेना पड़ेगा
  • ISI मानक के अनुरूप BIS सर्टिफिकेशन भी लेना पड़ेगा।

कैटल फीड बिज़नस के लिए मशीन (Cattle Feed Business Machine)

  • Feed grinder – चारा पीसने हेतु
  • Cattle Feed Making Machine – कैटल फीड बनाने की मशीन
  • Mixer machine to mix – मिक्स करने के लिए
  • Weight machine for weighing fodder – चारा तौलने के लिए
  • Bag Sealing Machine – बैग सिलने मशीन

Raw materials

जिस प्रकार का फीड तैयार किया जाता है उसी प्रकार का कच्चे माल खरीदना पड़ेगा जैसे ;

  • बिनौला
  • चावल की भूसी अथवा राइस पॉलिश
  • चना की भूसी
  • गेहूं के ऊपर का छिलका
  • मक्का (Corn)
  • दाल की भूसी
  • अनाज, चोकर ,खलियां
  • भुट्टे का डंठल
  • नमक
  • गुड़

पशु आहार की मार्केटिंग कैसे और कहाँ करें

आज मार्केटिंग के बिना कोई भी बिज़नेस को चलाना बहुत मुश्किल है क्योकि आज कंपटीशन बहुत ज्यादा है और पशु आहार की मार्केटिंग की बात करे तो इसकी मार्केटिंग सबसे ज्यादा गांव के अन्दर की जाती है तो इसके लिए पंपलेट छपवाकर इसे ग्रामीण कस्बों में बांटना चाहिए या थोड़े से ज्यादा पैसे लगाना चाहते है तो तो आप टीवी, रेडियो और अखबार में विज्ञापन भी दे सकते हैं। इससे सभी लोगों को आप के पशु आहार के बारे में पता चल जाएगा और बिक्री तेज हो जाएगी और आप  किसान मेले के अन्दर स्टाल लगा कर भी मार्केटिंग कर सकते है |

पशु आहार बिज़नेस के लिए लोन ( Loan For Cattle Feed Business )

कोई भी बिज़नेस करे यदि उसके लोन मिल जाये तो बिज़नेस करने में आसानी हो जाती है इसी तरह पशु आहार का बिज़नेस के लिए भी लोन मिल जाये तो बिज़नेस करने में बहुत आसानी हो जाती है और आज आज सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी स्कीम चला रखी है जो स्माल स्केल बिज़नेस के लिए लोन प्रोवाइड करती है जैसे मुद्रा लोन योजना जिसके तहत कोई भी बिज़नेस के लिए 10 लाख तक लोन ले सकते है और इस बिज़नेस के लिए किसी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है |

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले

investkare

View Comments

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

4 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

4 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

4 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

4 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

4 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

4 weeks ago