Categories: Franchise

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Chai Point Franchise in India

Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Chai Point Franchise in India

क्या आप जानते हैं चाय पॉइंट भारत का सबसे बड़ा चाय रिटेलर है  उनकी चाय ताजा और प्राकृतिक सामग्री से बनाई जाती है जो पूरे देश में पहुंचाई जाती है। चाय की पत्तियां High Quality वाले चाय बागानों और असम, दार्जिलिंग और नीलगिरी में स्थित कंपनियों से प्राप्त की जाती हैं चाय के अलावा उनके पास मेड-फॉर-चाय के नाम से जाना जाने वाला उपभोक्ता पैकेज्ड सामान का एक ब्रांड भी है।

रजनीगंधा की खेती कैसे शुरू करें 

चाय प्वाइंट का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहक को अच्छी क्वालिटी की चाय प्रोवाइड करना है चाहे वह आपके घर या कार्यस्थल या आपके पड़ोस में हो। अपने उद्देश्य के अनुरूप होने के लिए, चाई प्वाइंट शार्क नामक क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है जो कंपनी को सभी आउटलेट्स पर अपने सभी बिलिंग को तेज और seamless way. से ट्रैक करने की अनुमति देता है |

चाय पॉइंट फ्रेंचाइजी क्या है ?

Chai Point Franchise in India Hindi  :-  Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे  Franchise कहते है इसी तरह Chai Point  भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है

Chai Point दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन  दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है |

स्पीड-फोर्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

चाय पॉइंट फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी चीजे

Chai Point Tea Restaurants  Requirement :- यदि कोई भी Chai Point फ्रेंचाइजी  लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required : – चाय पॉइंट फ्रेंचाइजी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement  : –  Chai Point फ्रेंचाइजी  के लिए कम से कम 2  या 5  worker की जरुरत पड़ती है Business ideas hindi
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और येवाले चाय फ्रेंचाइजी  के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी ​के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Chai Point Franchise   यदि कोई भी Chai Point   की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक CAFE  के लिए करनी पड़ती है   और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर CAFE  बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |

  • Franchise  Fees  :- Rs. 3  Lakhs
  • Estimated Initial Cost :- Rs. 20 , 00,000 – 25, 00,000 (Excluding Taxes, Franchise Fee & Marketing Fee)

Archies फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

Land For Chai Point Franchise  :- इसके अन्दर ज्यादा स्पेस की जरुरत नही पड़ती है इसमें आपके कैफ़े के निर्भर करता है की कितना बड़ा है या कितना छोटा कैफ़े है |

  • Shop  :- 800  Square Feet To  900 Square Feet

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज

Document For Chai Point  Franchise Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document
  • Financial Document
  • GST Number
  • FSSAI
  • Shop Act

Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply For Chai Point Franchise :-  यदि Chai Point फ्रेंचाइजी  के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Chai Point की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2. Home Page पर  Contact Us   का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |

4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin Chai Point Franchise  Hindi :- Chai Point  फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट sale करती ती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन कमीशन दिया जाता है  और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब Franchise  दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है

जींस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें 

Chai Point Franchise Contact Number

Head Office

  • Mountain Trail Foods Pvt Ltd,
    Umiya Emporium,
    #102, 2nd Floor, Hosur Main Road, ,
    Kaveri Layout,
    Adugodi, Bangalore – 560 029.
    Phone: 8880141000
    Landmark:- Opp to Indian oil petrol bunk

Chai Point Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Chai Point Franchise in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago