Business

How to Start Coconut Business- नारियल का बिजनेस कैसे शुरू करे

नारियल का बिजनेस कैसे शुरू करे How to Start Coconut Business in Hindi

नारियल उद्योग में कई बिजनेस Opportunity हैं जिन से लाभ कमाकर आप एक अच्छी आय कमा सकते है  |
आप नारियल के साथ कई प्रकार के बिजनेस है जो शुरू कर सकते है | कोई ऐसी कंपनियों में उद्यम कर सकता है जो नारियल से शरीर के तेल , नारियल-खाना पकाने के तेल , नारियल पाउडर , नारियल पाश्चुरीकृत दूध , नारियल कैंडी और कन्फेक्शनरी का उत्पादन करती हैं।

शर्ट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

यह विशेष रूप से नारियल उगाने वाले समुदायों में पले-बढ़े उद्यमियों के साथ होता है। समस्या यह है कि आपके गृह क्षेत्र का बाजार नारियल उत्पादों से भरा हुआ है, जिसमें उपज की कम मांग है। यह आपके व्यवसाय पर किए गए किसी भी निवेश पर कम रिटर्न का अनुवाद करता है। हालाँकि, आप उत्पाद निर्यात के माध्यम से अन्य बाजारों का पता लगा सकते हैं।

नारियल के बिज़नेस को आप 2 तरह से कर सकते है :

  • कच्चे नारियल का बिजनेस
  • सूखे नारियल का बिजनेस

अगर आप कच्चे नारियल का बिजनेस करते है , तो आपको इसके लिए कच्चे नारियल की आवश्यकता होती है | कच्चे नारियल को आप किसी बड़े व्यापारी से भी खरीद सकते है | बड़े व्यापारी से आपको एक बड़ी मात्रा में नारियल मिल जाते है |

इसके अलावा आप स्वयं भी समुद्र के किनारे जहा पर नारियल बहुत ज्यादा मात्रा में पाए जाते है , वहाँ से खरीद सकते है | यहाँ से आपको बहुत ही सस्ते दामो में नारियल मिल जाते है | जिसके बाद आप गर्मी के मौसम में नारियल बैच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है |

नारियल का बिजनेस करने के लिए जरूरी चीजें Coconut Business in Hindi

Requirements for Coconut Business :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :

  • जगह ( Shop )
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • कर्मचारी ( Worker )
  • GST Number
  • मार्केटिंग ( Marketing )
  • प्रॉफिट ( Profit )

धागा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे

नारियल का बिजनेस करने के लिए जगह Coconut Business in Hindi

Space for Coconut Business :- किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसका मुख्य आधार होता है की आप आप किस चीज से या किस प्रोडक्ट से संबंधित बिजनेस शुरू कर रहे है और उस बिजनेस में जगह का किस प्रकार का होना आवश्यक है | यह आपके बिजनेस पर मुख्य रूप से निर्भर करता है | नारियल का बिजनेस आप पर निर्भर करता है की आप इसको किस रूप में करते है  ,

जैसे की नारियल कई प्रकार से काम में प्रयोग किया जाता है जैसे की कच्चे नारियल का पानी लोगों को काफी पसंद आता है  और जब यह नारियल पक जाता है तो यह हमारे लिए पूजा में इस्तेमाल होता है एवं कुछ लोग इसके अन्दर की चिटक को भी खाते है | जिस कारण नारियल का हमारे बीच में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है |

अगर आप इसके लिए Storage बनाते है जिस से आप नारियल को Store करके रख सकें तो आपको 250 से 300 Square Feet जगह की आवश्यकता होगी |

नारियल का बिजनेस करने के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment for Coconut Business :- बिज़नेस के अन्दर निवेश Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है ,तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment) |करनी पड़ती है | अगर नारियल को स्टॉक करके रखते है तो उसके Storage के लिए जमीन खरीदते है तो उसके लिए भी निवेश करना पड़ता है |

लागत ( Investment ) :- 5 से 10 लाख रूपये

वॉल पुट्टी बनाने का बिज़नेस शुरू करें

नारियल का बिजनेस करने के लिए कर्मचारी

Workers for Coconut Business :- कर्मचारियों की आवश्यकता तब होती है जब आप नारियल का इस्तेमाल Import / Export के बिजनेस के लिए करते है | आपको पता होगा की नारियल से बहुत से अन्य उत्पाद भी बनाये जाते है जो की मानवीय जीवन में अन्य कार्यों के लिए भी प्रयोग में लाये जाते है | यह आपके बिजनेस पर निर्भर करता है की आपका बिजनेस कितना बड़ा या छोटा है ,

क्योंकि बिजनेस के स्तर के आधार पर ही आप अपने बिजनेस के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगे | अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी | जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे | आप को इसके लिए , अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको कम ही लोगों की आवश्यकता होगी

नारियल का बिजनेस करने के लिए GST Number

Documents for Coconut Business :- कोई भी बिजनेस हो उसमे कागजी कार्यवाही का होना बहुत आवश्यक होता है लेकिन कई बिजनेस ऐसे भी होते है जिनमे सायद कागजी प्रक्रिया की कोई आवश्यकता नहीं होती है जैसे की आज के हमारे नारियल के बिजनेस को ही ले लीजिये |

इसमें अगर आप छोटे स्तर पर नारियल एक जगह से खरीदकर दूसरी जगह बेचते है तो उसमें आपको कोई कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन अगर इसको आप एक बड़े स्तर पर अलग अलग जगह Import / Export करते है तो उसमें आपको इसके लिए बिल कटवाने पड़ते है जिसके लिए आपको कुछ टैक्स और अन्य कागजी कार्यवाही करनी पडती है |

नारियल का बिजनेस करने के लिए मार्केटिंग Coconut Business in Hindi

Marketing for Coconut Business :- कोई भी बिजनेस हो उसे मार्केटिंग के बिना एक बड़े स्तर तक नहीं ले के जाया जा सकता | आज हम यहाँ नारियल के बिजनेस से संबंधित जानकारी आपको बता रहें है | नारियल का इस्तेमाल आपको भी पता होगा जैसे की यह कहाँ कहाँ पर किस किस रूप में काम आता है | इसकी मार्केटिंग के लिए आप छोटी दूकान करने वालो से बात कर सकते है या रेहड़ी लगा कर बेचने वालों से संपर्क कर सकते है |

गेम कैफे बिजनेस शुरू करें 

नारियल का बिजनेस करने के लिए प्रॉफिट Coconut Business in Hindi

Profit for Coconut Business :- कोई भी बिजनेस हो उसे शुरू करने से पहले हम उसके अंदर होने वाले प्रॉफिट के बारे में अवश्य सोचते है | इसमें आपको इसकी मार्किट के बारे में ज्ञान अवश्य होना चाहिए अगर आप यह बिजनेस करते है तो आपको बता दें की आने वाले समय में इसकी बहुत ज्यादा मांग होगी क्योंकि इस का इस्तेमाल पहले केवल एक तरल पेय पदार्थ के रूप में होता था | लेकिन जैसे जैसे अब इसमें बिमारियों से लड़ने के लिए औषधीय गुणों का पता चला है उसके साथ साथ नारियल पानी का सेवन बढ़ गया है |

यदि आपको यह Coconut Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button