Business

डे स्पा और मसाज पार्लर कैसे शुरू करें How to Start Day Spa and Massage Parlor Business

डे स्पा और मसाज पार्लर कैसे शुरू करें How to Start Day Spa and Massage Parlor Business

Spa and Massage Business :- हम देखते है की आज दुनिया भर में बहुत से छोटे बड़े शहरों में उस से छोटे कस्बों में ओर आज कल तो  छोटी जगहों में भी स्पा और मालिश के लिए सेंटर खुले हुए है Foreign Countries में यह सब सामान्य तौर पर चल रहे है लेकिन जब हम भारत में स्पा या मालिश के व्यवसाय करने के बारे में सोचते है तो बहुत सी बातें सामने आती है जिनका हमें ध्यान रखना जरूरी हैं |यद्यपि Day Spa Business देखा जाय तो एक आम बिजनेस बिलकुल भी नहीं है अर्थात यह ऐसा व्यापार नहीं है जिसमें व्यवसायी के ग्राहक आम लोग रहते हैं।

इस व्यापार की शुरुआत समाज में बढ़ते शिक्षा के स्तर, जागरूकता एवं समृद्धी के बढ़ने के कारण लोग अपने कल्याण के प्रति सचेत हुए हैं और वे अपने शरीर को ठीक रखने के लिए तरह तरह के यत्न करते रहते है जिनमें योग करना और स्पोर्ट्स खेलना और साथ ही आजकल लोग स्पा और मालिश पर भी उतना ही ध्यान देते है  । भारतवर्ष में जनसँख्या का एक ऐसा भी वर्ग है जिनका उद्देश्य केवल शारीरिक या मानसिक बीमारी से मुक्ति पाना नहीं होता, बल्कि अपने शरीर को आराम एवं हल्कापन का अनुभव कराने का भी होता है । इसलिए वर्तमान में Spa Business छोटे बड़े शहरों में कमाई करने का एक बेहतरीन माध्यम बन सकता है। Spa Massage Parlor Business

मोबाइल रिटेल शॉप कैसे खोले

डे स्पा क्या होता है ? What is Spa in Hindi?

Spa एक ऐसा स्थान होता है जहाँ लोग मसाज, फेशियल, बॉडी ट्रीटमेंट जैसे सी साल्ट स्क्रब, मड रैप्स इत्यादि कराने जाते हैं।इसलिए इन्हें स्पा कहा जाता है | Spa एक ऐसा कॉस्मेटिक सैलून है जो अपने Customer को Health और beauty को  बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है। और अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत देखभाल उपचार जैसे Facial , Nail Care , Body Massage etc के माध्यम से सर्वोत्तम आनंद की अनुभूति करवाता है। स्पा किसी Beauty Saloon से इसलिए अलग है क्योंकि यहाँ ग्राहकों को ऐसी ऐसी सुविधाएँ जैसे पूल, सौना, स्टीम रूम आदि दी जाती है जो ब्यूटी सैलून में नहीं दी जाती हैं।  साधारण शब्दों में एक स्पा वह स्थान है जो विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक सेवाओं के माध्यम से overall wellness को बढाने के लिए कार्य करते  है।

Spa and Massage Business के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट

Investment for Spa and Massage Business Hindi :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक जगह के लिए करनी पड़ती है और वह आप पर निर्भर करता है की उसके अंदर आप कितनी जगह में क्या बनाना चाहते है जैसा की उपर पोस्ट में बताया है की एक स्पा और मसाज के व्यवसाय को शुरू करते समय  सौना, स्टीम रूम, मसाज रूम आदि | उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है  तो इस Shop पर  कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि Shop या जमीन खरीदते है  या किराए पर लेते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

  • Registration Fees :-  Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Place :-   Rs. 5 Lakhs To Rs.10 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs

Total Investment :- Rs. 15  Lakhs To Rs. 20 Lakhs

कंप्यूटर असेम्बलिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे

डे स्पा और मसाज पार्लर का बिज़नेस के लिए जमीन Spa Massage Parlor Business

 Land For Spa and Massage Center  Business Hindi :-  इसमें आपको अपने मसाज पार्लर के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर आपको शॉप बनानी पड़ती और उसमे आपको मसाज के लिए अलग अलग कमरे बनाने पड़ते है |

Total Space :- 200 Square Feet To  300  Square Feet

मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये

डे स्पा और मसाज पार्लर बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Spa and Massage Center  :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD) :-  Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-

  • Business Registeration
  • Lisence

मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये

डे स्पा और मसाज पार्लर का बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस

यदि Spa & Massage Parlor के बिज़नेस छोटे लेवल  से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है  लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु  करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | 

Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Parlor  है वह किस प्रकार की सर्विसेज दे रहे है  उनकी   सर्विसेज का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |

Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए 

Barbed Wire Ka Business Kaise Shuru Kare

Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business  प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business  के अन्दर करनी होती है   जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी  ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |  

Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business  प्लान ready हो जाये उसके बाद  Financial Arrangementकरनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |

License & Registration:-  जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे  |

उसके बाद अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है |

डे स्पा किस प्रकार की सर्विस दी जाती है Spa Massage Parlor Business

Spa & Massage Parlor ग्राहकों को चेहरे की देखभाल, नाखूनों की देखभाल, वैक्सिंग, थ्रेडिंग, बाल, शरीर, मेकअप, मालिश इत्यादि  सर्विसेज दी जाती है |

यदि आपको यह  Spa & Massage Parlor Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | Spa Massage Parlor Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button