Categories: Latest News

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन Death Certificate Online Apply Hindi

Last updated on November 13th, 2023 at 06:58 am

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन Death certificate online apply

Death Certificate Online Apply :-  जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी मृत्यु के पश्चात सरकारी कार्यों आदि के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। मृत्यु प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण और एक कानूनी दस्तावेज है। डेथ सर्टिफिकेट का उपयोग बहुत से कार्य में किया जाता है जैसे कि – जिसकी मृत्यु हो जाती उसके बाद उसकी सम्पति मृतक के वारिस के नाम पर करने , बिजली कनेक्शन में नाम बदलवाने , आदि।

किसी कारणवश जिनके किसी परिजन, माता-पिता, पति या पत्नी या किसी अन्य सदस्य की मृत्यु हो गई है वे मृतक के मरने की तिथि से 21 दिन के भीतर डेथ सर्टिफिकेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना: ऑनलाइन आवेदन,

आर्टिकल डेथ सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करें
साल 2022
केटेगरी मृत्यु प्रमाण पत्र
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
आवेदन मोड़ ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट crsorgi.gov.in

डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पात्रता :-

Eligibility for Getting Death Certificate :-

आवेदकों को मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने से पूर्व कुछ निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप Death Certificate Online Apply कर सकते है , ये पात्रता निम्न प्रकार है :–

  • मृतक का पति , पत्नी या माता-पिता या परिजन ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • उम्मीदवार स्वजन की मृत्यु के 21 दिन बाद आवेदन फॉर्म भर सकते है।

पंजाब वृद्धावस्था पेंशन आवेदन, स्टेटस | 

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Making Death Certificate :-

Death Certificate Online Apply करने के लिए मृतक व्यक्ति के कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है : –

  1. मृतक का आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. राशन कार्ड
  4. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  5. शपथ पत्र

डेथ सर्टिफिकेट केऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :

वे इच्छुक नागरिक जो मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करके बनवाना चाहते है वे हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से फॉलो कर सकते है। यहाँ हम आपको डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। ये प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • उम्मीदवार Death Certificate ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  crsorgi.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको How to Apply का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगी।
  • आपको इस पीडीएफ में sign up के लिए एक लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आजाएगा।
  • आपको फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करनी होंगी जैसे :– Username , Email ID , Mobile Number , घटना की तिथि , घटना का स्थान , State/UT , District , Sub District/Taluk , Village/Town , Registration Unit आदि।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करके Register के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी रजिस्टर प्रोसेस पूरी हो जाती है और लॉगिन आईडी और पासवर्ड ईमेल के माध्यम से आपको उपलब्ध करा दिया जाता है।
  • इसके बाद आप लॉगिन कर सकते हैं।

Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे

Death Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :

How to Apply Online for Death Certificate : 

  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने crsorgi.gov.in वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  • यहां आपको मेन्यू में Death के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Add Registration का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने मृत्यु पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • आपको फॉर्म में सभी सूचना दर्ज करनी होंगी जैसे – मृतक की सूचना ( Date of Death , Gender , Age , First , Middle and last Name , Email ID and Aadhaar number , आदि।
  • उसके बाद मृत्यु का स्थान (अस्पताल/संस्थान का नाम व पता ) , पति/पत्नी की सूचना , पिता की सूचना , सूचना दाता आदि जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको Declaration पर टिक करके Save के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको मृतक के निवास के टाउन/गांव , मृतक सूचना और अन्य जानकारी दर्ज करनी होंगी।
  • उसके बाद आपको मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म (7) और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • इस प्रकार आपकी डेथ सर्टिफिकेट/मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • इसके बाद आप डेथ सर्टिफिकेट को कुछ दिनों के बाद डाउनलोड कर सकते है।

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें :-

How to Download Death Certificate Online :-

  1. मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट crsorgi.gov.in पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. होम पेज पर आपको मेन्यू में Forms का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे जैसे –
    • CRS
    • MCCD
  5. आपको CRS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6. उसके बाद आपके सामने पीडीएफ खुल जाएगी।
  7. इस पीडीएफ में आपको प्रपत्र 6 (मृत्यु प्रमाण पत्र) डाउनलोड कर लेना है।
  8. फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए सेव के आइकॉन पर क्लिक करके सेव कर लें।
  9. उसके बाद प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करके इस फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

जमे हुए भोजन का बिजनेस कैसे शुरू करें 

डेथ सर्टिफिकेट के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें :

How to Apply Offline for Death Certificate :

जो डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, वे नीचे बताई गयी प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से डेथ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है :-

  1. उम्मीदवार ऑफलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने जिला कार्यालय में जाए।
  2. वहां जाकर आपको डेथ सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म पत्र करना होगा।
  3. उसके बाद आपको फॉर्म में सभी जरूरी सूचना सही – सही और ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होंगी।
  4. आवेदन पत्र भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे।
  5. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म पूरी तरह से तैयार करके संबंधित कार्यालय में जमा करा देना है।

यदि आपको यह Death certificate online apply Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago