Categories: Banking

डिमांड ड्राफ्ट या डीडी (DD) क्या होता है ? Demand Draft कैसे बनता है Demand Draft Kya Hai

Last updated on April 13th, 2024 at 04:11 pm

डिमांड ड्राफ्ट या डीडी (DD) क्या होता है ? Demand Draft कैसे बनता है What is Demand Draft in India

What is Demand Draft in India :- डिमांड ड्राफ्ट या DD एक व्यक्ति या बैंक द्वारा एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए उपयोग की जाने वाली एक विधि है। डिमांड ड्राफ्ट चेक से बहुत अलग होते हैं, क्योंकि उन्हें कैश कराने के लिए खाताधारक के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती है  साथ ही डिमांड ड्राफ्ट केवल बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं और आप उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर जारी नहीं कर सकते। ये अधिक सुरक्षित भी हैं और चेक की तुलना में धोखाधड़ी का कम जोखिम उठाते हैं क्योंकि डिमांड ड्राफ्ट केवल बैंक द्वारा जारी किया जाता है  |

डिमांड ड्राफ्ट केवल मांग पर देय होते हैं और उन्हें केवल बैंक में जमा किया जा सकता है, चेक के विपरीत डिमांड ड्राफ्ट का भुगतान वाहक को नहीं किया जा सकता है। डिमांड ड्राफ्ट आमतौर पर तब जारी किए जाते हैं जब बड़ी राशि का सवाल हो या पार्टियों के भीतर जो एक-दूसरे से अनजान हों और इस तरह विश्वास की कमी हो।

डिमांड ड्राफ्ट का अनुरोध करने वाले ग्राहक के खाते से पैसे के साथ बैंक द्वारा एक डिमांड ड्राफ्ट जारी किया जाता है। यह व्यक्ति या ग्राहक जो डिमांड ड्राफ्ट का अनुरोध करता है उसे Drawer कहा जाता है जबकि बैंक जो पैसे का भुगतान करता है उसे Payee कहा जाता है।

टैक्स क्या है यह क्यों लगाया जाता है

डिमांड ड्राफ्ट के प्रकार Demand Draft in India

Types of Demand Drafts :- डिमांड ड्राफ्ट दो प्रकार के होते हैं- साइट डिमांड ड्राफ्ट और टाइम डिमांड ड्राफ्ट।

साइट डिमांड ड्राफ्ट :- एक दृष्टि डिमांड ड्राफ्ट केवल तभी स्वीकृत होता है जब भुगतानकर्ता बैंक द्वारा मांगे गए कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करता है। यदि प्राप्तकर्ता ऐसा करने में विफल रहता है, तो ड्राफ्ट का भुगतान नहीं किया जाता है।

टाइम डिमांड ड्राफ्ट :- एक टाइम डिमांड ड्राफ्ट एक विशिष्ट अवधि के बाद ही देय होता है। आप उस समय से पहले बैंक से यह डिमांड ड्राफ्ट नहीं निकाल सकते।

Demand Draft या डीडी (DD)  कैसे बनता है  Demand Draft in India

जिस प्रकार से बैंक में जाकर चेक भरते है वैसे ही DD के लिए भी बैंक जाना पड़ता है उसके बाद वंहा से फॉर्म मिलेगा उसके अन्दर कुछ डिटेल भरनी है जैसे ;व्यक्ति या संस्थान का पूरा नाम और एड्रेस तथा आप कितना पेमेंट करना चाहते है आदि डिटेल उसके अन्दर भरे  फिर DD का फॉर्म भरकर जमा करना होता है और कुछ देर बाद बैंक आपको डिमांड ड्राफ्ट प्रिंट करके दे देता है

डिमांड ड्राफ्ट बनवाने का बैंक आपसे कुछ सर्विस चार्ज या कमीशन भी लेता है लेकिन ये चार्ज उस राशि के ऊपर निर्भर जितने का DD बनवा रहे है और एक बात ध्यान रखे की आप 50000 से ज्यादा का ड्राफ्ट बनवाते है तो आपको पैन नंबर भी देना होगा .यदि आपका बैंक में सेविंग अकाउंट है तो ड्राफ्ट का पैसा उसी से कट जाता है लेकिन यदि आपका बैंक में अकाउंट नहीं है तो भी आप कॅश जमा कराकर डिमांड ड्राफ्ट बनवा सकते है.

Demand Draft कैसे काम करता है ?

जब आप की person या फिर संस्था के नाम DD बनवाते है तो फिर वो व्यक्ति उसे अपने बैंक में जमा करता है और बैंक उसके अकाउंट में पैसे भेज देता है और ध्यान रखे डिमांड ड्राफ्ट जारी करने की तारीख से छ महीने तक चलता है उसके बाद Expaire हो जाता है और DD का एक नंबर होता है यदि DD गुम हो जाये तो उस नंबर से सब कुछ निकाल सकते है इसलिए DD का नंबर याद रखे |

एसबीआई सरल पेंशन डिटेल हिंदी

डिमांड ड्राफ्ट बनवानें का कारण (Cause of Demand Draft)

DD पैसे ट्रान्सफर का रिस्क फ्री तरीका है इसलिए अपने बहुत बारी देखा होगा कि नौकरी के लिए आवेदन करनें पर, एग्जाम फी, कई तरह की सर्विस, भर्तियाँ, काफी अधिक कीमत के सामानों की खरीदारी आदि के लिए डिमांड ड्राफ्ट का प्रयोग चेक की तुलना में अधिक किया जाता है क्योकि   DD को भुगतान करनें का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है  इसलिए सरकारी स्कीम के अन्दर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है |

डिमांड ड्राफ्ट और चेक के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

FAQs of Demand Draft and Cheque :- 

Q. क्या विदेश में भुगतान भेजने के लिए डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग किया जा सकता है?
Ans. हां, केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भुगतान भेजने के लिए डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग किया जा सकता है। डिमांड ड्राफ्ट विदेशी मुद्रा में जारी किया जा सकता है न कि केवल भारतीय रुपये में। Demand Draft in India

Q. क्या चेक की तरह ही डिमांड ड्राफ्ट का Dishonored किया जा सकता है?
Ans. नहीं, एक डिमांड ड्राफ्ट का Dishonored नहीं किया जा सकता है क्योंकि चेक के विपरीत इसके लिए पूरा भुगतान पहले ही किया जा चुका है, यदि बैंक खाते से चेक जारी किया गया है तो अपर्याप्त शेष है। Demand Draft in India

Q. डिमांड ड्राफ्ट जारी करने का शुल्क क्या है? Demand Draft Charges
Ans. डिमांड ड्राफ्ट जारी करने का शुल्क अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होगा और एक समान नहीं होगा।

Q. क्या डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त करने के लिए बैंक में बैंक खाता होना आवश्यक है?
Ans. नहीं, डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए बैंक में खाता होना आवश्यक नहीं है।

Q. क्या आप डिमांड ड्राफ्ट रद्द कर सकते हैं? Demand Draft in India
Ans.हां, आप डिमांड ड्राफ्ट को रद्द कर सकते हैं लेकिन केवल उस खाते के मालिक के बैंक में अनुरोध जमा करने के बाद जिसके माध्यम से डिमांड ड्राफ्ट जारी किया गया था।

यदि आपको यह Demand Draft in India in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago