Business

डिपार्टमेंटल स्टोर कैसे खोले Departmental Store Kaise Khole Business Hindi

डिपार्टमेंटल स्टोर कैसे खोले Departmental Store Kaise Khole Business Hindi

डिपार्टमेंटल स्टोर एक ऐसी जगह होती है जंहा हर दिन की जरुरत की चीज मिलती है जैसे ,खाने की चीजे ,सफाई की चीज ,ऐसे सभी प्रकार की चीज डिपार्टमेंटल स्टोर पर मिलती है  और लोगो के पास आज टाइम की इतनी कमी है की वह घर की जरुरत की चीजे अलग अलग जगह से लाना पसंद नही करते है

जैसे  चायपत्ती, टूथपेस्ट के लिए अलग-अलग जगह पर जाना पड़े इसलिए सभी किसी सुपरमार्केट या फिर डिपार्टमेंटल स्टोर जाना पसंद करते है इसलिए डिपार्टमेंटल स्टोर का बिज़नेस अच्छे लेवल पर हो रहा है और लोग लाखो रुपये इसके अन्दर कमा रहे है क्योकि यह एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी न तो कम होगा और इसका कोई सीजन नही है सदाबहार चलेगा और बढ़ता ही जायेगा | किराना सामान रेट लिस्ट 2022

ये भी देखे :- 99 Store कैसे शुरू करें 

डिपार्टमेंटल स्टोर क्या है (What Is Departmental Store Business Hindi )

Departmental Store Business Hindi :- डिपार्टमेंटल स्टोर एक ऐसा स्टोर जिसके अन्दर सभी घर में हर रोज इस्तेमाल होने वाली चीज मिलती  है डिपार्टमेंटल स्टोरके अन्दर बहुत से प्रकार सामान मिलता है जैसे खाने की चीजे ,सफाई की चीजऔर घर में इस्तेमाल होने वाला सामान आदि ये सभी प्रकार का सामान इस स्टोर के अन्दर मिलता है आज ये स्टोर बहुत ज्यादा चलते है departmental store business plan pdf

क्योकि इन स्टोर के अन्दर बहुत से ऐसे सामान मिलते है जो दूसरी अलग अलग जगह से खरीदने पड़ते है  तो कोई भी person यदि Departmental Store   Business शुरु करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |

 Departmental Store के लिए जरूरी चीजे

Departmental Store Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Departmental Store Ka Business Hindi

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)

डिपार्टमेंटल स्टोर बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट Departmental Store Business Hindi

Investments For Departmental Store Business :-इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और सिटी ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Departmental Store ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और दूसरी बात सिटी की करे तो  छोटे शहर के 2 से 5 लाख रूपए तथा बड़े शहरों के लिए 5 से 10 लाख रूपयों की आवश्यकता होगी

  • जमीन (land) =  Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे ) 
  • बिल्डिंग (Building) =  Around Rs.  1  Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs (किराये पर भी ले सकते है )
  • Raw Material की लागत = Around Rs. 50 ,000  To Rs. 1 Lakh

Total Investment :- Around Rs. 2 Lakhs  To Rs.  2.5 Lakhs   (यदि खुद की जमीन )

 Departmental Store बिज़नेस के लिए जमीन

Land For Departmental Store Business Hindi इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके स्टोर बनाना पड़ता है ( Departmental Store Business Hindi ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है Departmental Store ka business लेकिन  यदि आप डिपार्टमेंटल स्टोर शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लोकेशन का विशेष ध्यान रखें. शाॅप के लिए ऐसे लोकेशन का चुनाव करें, जो भीड़भाड़ वाले इलाके, मैन मार्केट, पाॅश मार्केट, शहर के माल आदि जगहों पर हो.  Departmental store franchise

  • Store :- 500 Square Feet To 1000 Square Feet

डिपार्टमेंटल स्टोर बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Departmental Store Udyog कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD) :-  Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • बिज़नेस का पंजीकरण
  • GST Registration
  • Trade License

 Departmental Store बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस

यदि Departmental Store बनाने के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है  इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु  करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है |  

Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Store  है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बेच रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे | departmental store business plan pdf

Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान  यदि आप Departmental Store शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लोकेशन का विशेष ध्यान रखें. शाॅप के लिए ऐसे लोकेशन का चुनाव करें, जो भीड़भाड़ वाले इलाके, मैन मार्केट, पाॅश मार्केट, शहर के माल आदि जगहों पर हो.ऐसे लोकेशन पर शाॅप को पिकअप लेने में देर नहीं लगती. छोटे शहरो में मार्केट एरिया में जगह मिलने पर थोड़े साइड का लोकेशन होगा तो चलेगा. क्योंकि छोटे शहर में लोग अपनी जरूरत के सामान के लिए कहीं गली में भी पहुंच जाते हैं.

Departmental Store Business Kaise Shuru Kare

Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business  प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business  के अन्दर करनी होती है   जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी  कौन कौन प्रोडक्ट बेचंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |  

Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business  प्लान ready हो जाये उसके बाद  Financial  Arrangementकरनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |

License & Registration:-  जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे

Electricity Fitting and Machinery Installation :-  मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting  करे

Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने Business  के हिसाब से वर्कर लेके आये

उसके बाद अपना Business  शुरु कर सकते है |

 Departmental Store सामान लिस्ट departmental store product list

यदि आप डिपार्टमेंटल स्टोर खोलना चाहते है तो आपको अपने Departmental  store में प्रोडक्ट्स रखने के लिए व्होलसेलर सप्लायर सर्च करना होगा। ऐसा सप्लायर ढूंढे जो आपकी दुकान के पास हो ताकि ट्रैवेलिंग कॉस्ट बचे और इसके अलावा ध्यान रखें कि वह आपको ज़्यादातर प्रोडक्ट्स दे सकें क्योंकि जितने ज़्यादा प्रोडक्ट आपको मिलेंगे आपको उतना ही ज़्यादा डिस्काउंट और आपको ओवरऑल कॉस्ट भी कम होगा।  business ideas hindi

  • ग्रोसरी और स्टेप्लस जैसे दाल, आटा, चावल, शक्कर, तेल, मसाले, ड्राई फूड इत्यादि।
  • फल और सब्जियाँ।
  • बेवेरेज जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, ज्यूस, दूध, पानी इत्यादि।
  • फ़्रोजन फूड जैसे कूकीज़, चिप्स, कैंडीज़, चॉकलेट, पापड़ इत्यादि।
  • पर्सनल केयर जैसे क्रीम, साबुन, शैंपू, ब्रस, सेविंग का सामान।
  • हाउसहोल्ड की जरूरी चीजें जैसे डिटर्जेंट, क्लीनर्स, रूम फ्रेसनेस इत्यादि।

डिपार्टमेंटल स्टोर बिजनेस की पब्लिसिटी Departmental Store Business Ideas

Departmental  Store Business :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो उसकी Publicity बहुत ज्यादा जरुरी है उसी तरह से Departmental  store से आप यदि अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो शाॅप की Publicity पर भी ध्यान देना होगा.और पब्लिसिटी के बहुत से तरीके है जैसे ; पब्लिसीटी के लिए अपने एरिया में पम्पलेट बटावएं. शॅाप पर अच्छा सा बोर्ड लगवाएं. जगह-जगह पर बैनर लगवाएं.

यदि आपको यह Departmental Store Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading