Earn Money

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2024 ड्रीम 11 से लाखो कैसे कमाए 2024

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2024 ड्रीम 11 से लाखो कैसे कमाए 2024

ड्रीम 11 Dream11 se paise kaise kamaye, Dream11 par account kaise banaye, Dream11 par 100 rupees ka free Bonus kaise milega, Dream11 team kaise banaye, Dream11 pointing system kaam kaise karta hai?

Dream11 भारत की सबसे लोकप्रिय Fantasy sports ऐप है 2008 में ड्रीम 11 की सह-स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ ने की थी 2012 में, उन्होंने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भारत में फ्रीमियम फैंटेसी स्पोर्ट्स की शुरुआत की जो आज सबसे ज्यादा पोपुलर है इस App से  ऑनलाइन गेम  (क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल)  खेलकर पैसे कमा सकते है  इस गेम को भारत में करोड़ों लोग रोजाना खेलते हैं |

पैसे बचाने के 10 आसान तरीके

2014 में कंपनी ने 1 मिलियन user को रजिस्टर किये  2016 में 2 मिलियन और 2018 में 45 मिलियन हो गई और हर रोज इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है Dream11 की वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों उपलब्ध है कोई भी गेम खेलकर इस app से पैसे कमा सकता है IPL se paise kaise kamaye 2022

 Dream11 क्या है (What Is Dream11)

Dream 11 एक गेमिंग एप है जिसके अन्दर टीम बनाकर ऑनलाइन खेल सकते है और पैसे कमा सकते है ये एप क्रिकेट के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय है जिसके अन्दर ऑनलाइन गेम खेल सकते है इसमें बहुत से लोग इस app में क्रिकेट खेलकर लाखो कमाते है

आज भारत में  कुल 10 करोड से ज्यादा लोग Dream11 का इस्तेमाल करते हैं IPL 2020 में Dream11 को sponsor किया गया था, जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई थी। क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, बास्केटबॉल और अन्य खेलों के ऊपर या अपने सिस्टम में contest बनाता है | Dream11 Me Paise Kamaye

R Network क्या है R Network Join कैसे करे R Network Details Hindi 

ड्रीम 11 को डाउनलोड कैसे करे

यदि  Dream11 App Download करनी है तो Dream11 Playstore में Avilable नही है आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करनी पड़ती है  App को आप  Dream11 की Official website से Download  कर सकते हैं https://www.dream11.com/

Dream11 पर Register कैसे करें

How To Register In Dream11 App  :- Dream11 में अपना अकाउंट  मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट से ओपन कर सकते है  इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

1.  सबसे पहले Dream11 को डाउनलोड करे फिर यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, आप सीधे इसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

2.  App डाउनलोड करने के बाद Left side में “Have a Referral Code” ऑप्शन  मिलेगा उसके पर क्लिक करें।

3. फिर अपनी  register details fill करे और अपना अकाउंट बनाए |जैसे ; Mobile number , Email , Password , Register , आदि IPL Me Online Paise Kaise lagaye

ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाए? Dream11 Me Paise Kamaye

Dream11 App के अन्दर ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है  Dream11 पर अकाउंट बनाकर अपनी टीम बनानी पड़ती है टीम बनाकर गेम खेलना पड़ता है उसके बाद अगर आपकी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आपकी टीम जीत जाती है तो आप ₹25000 तक का   ईनाम जीत सकते हैं। Dream11 Me Paise Kamaye

Computer से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे  

 ड्रीम 11 ₹100 का Free Bonus कैसे मिलेगा

जब आप Dream11 App के अन्दर रजिस्टर करते है तब   मोबाइल नंबर पर एक OTP password वाला मैसेज आएगा। आपके OTP पासवर्ड सबमिट करते ही आपको 100 रुपए का Free Bonus मिल जाएगा और यदि कोई भी person आपका रेफेरल कोड इस्तेमाल करके इनस्टॉल करता है तो 50 रुपये एक डाउनलोड के साथ मिलता है | Dream11 me 1st rank kaise laye

Dream11 में टीम कैसे बनाए  

ड्रीम 11 से पैसे कमाने के लिए आपको 11 खिलाड़ी को सिलेक्ट करके अपनी एक टीम बनानी होती है। और अपनी टीम में 1 विकेट कीपर, एक ऑलराउंडर और बाकी बैट्समैन और गेंदबाज होना जरूरी है। उसके बाद आपको अपने टीम के लिए कप्तान और उपकप्तान को सिलेक्ट करना होता है  आपको टीम इस प्रकार से सेलेक्ट करनी है | ड्रीम 11  Me Paise Kamaye

  • Wicket keeper : सबसे पहले आपको अपनी टीम के लिए 1 विकेट कीपर select करना होगा। दोनों टीमों में से आपको जो Wicket keeper खिलाड़ी अच्छा लगे आप उसे चुन सकते हो।
  • Batsman : अभी यहां पर आपको अपनी टीम के लिए 3-5 बैट्समैन लेने होते हैं। आप दोनों टीमों में से बेस्ट बैट्समैन को चुन सकते हैं।
  • All rounder : ऑल राउंडर में आप 1-3 खिलाड़ियों को सेलेट कर सकते है अब दोनों टीमों में से अपने पसंद के ऑल राउंडर को सेलेट कर सकते हैं।

Youtube विडियो Monetize और Adsense से कनेक्ट कैसे करे

  • Bowler : बॉलिंग में आप कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा 5 बॉलर चुन सकते हैं। आपको दोनों टीमों के बॉलर्स को देखकर अच्छे बॉलरों का चुनाव करना है।

Dream11 में Points कैसे मिलते हैं  Dream11 me point kaise milta hai

ड्रीम 11  गेम में  Batting , Bowling , Fielding सभी के हिसाब से अलग अलग पॉइंट या फिर बोनस पॉइंट दिए जाते है जैसे ;

Batting Point System 

  • इसमें आपका प्लेयर 1  रन बनाता है तो 1 रन का आपको आधा पॉइंट मिलेगा |
  • और प्लेयर यदि चौका मारता है तो आपको इसका 0.50 point extra मिलेगा और रनों के पॉइंट अलग से मिलेंगे |
  • यदि प्लेयर छक्का मारता है तो आपको इसका 1 point extra मिलता है।
  • अगर प्लेयर हाफ सेंचुरी लगाता है तो आपको इसके 4 points का अलग से बोनस मिल जाता है।
  • ऐसे ही यदि प्लेयर सेंचुरी लगाता है तो extra bonus में 8 points मिलते हैं।
  • यदि प्लेयर बिना रन बनाए आउट होता है तो 2 point minus में यानी कम हो जाते हैं।
  • यदि खिलाड़ी 100 गेंद खेलकर 60 से 70 रन बनाता है तो -1 पॉइंट कम हो जाता है।
  • अगर खिलाड़ी 100 गेंदों में 50 रन मारता है तब -3 पॉइंट कम हो जाते हैं।

फोटोशॉप से पैसे कमाने के 5 तरीके 

Bowling Point System 

  • आपका गेंदबाज 1 विकेट लेता है तो आप को उसके 10 point मिलते हैं।
  • यदि गेंदबाज 4 विकेट ले लेता है तो आपको इसके 4 point अलग से मिलेंगे।
  • यदि  गेंदबाज  5 विकेट ले लेता है तो आपको इसके 8 point अलग से मिलेंगे।
  • अगर  गेंदबाज  मेडेन ओवर निकलता है तो आपको इसके 4 point extra मिलते हैं।
  • गेंदबाज एक ओवर में 4 रन से कम रन देता है तो 3 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते हैं
  • यदि गेंदबाज एक ओवर में 4-4.99 रन देता है तो 2 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलते हैं।
  • लेकिन गेंदबाज एक ओवर में 9 से 10 रन देता है तो -1 पॉइंट हो जाता है लेकिन अगर 10 से 11 रन एक ओवर  में देता है तो -2 हो जाता है।

Fielding Point System:

  • यदि आपका फील्डर कैच पकड़ लेता है तो इसके आपको 4 point extra मिलते हैं।
  • अगर आपका विकेटकीपर स्टंपिंग करता है या कोई खिलाड़ी को Direct run out कर देता है तो इसके आपको 6 point मिलते हैं।
  • यदि दो फील्डर किसी प्लेयर को रन आउट करते हैं तो थ्रो मारने वाले के 4 points और कैचर के 2 points extra मिलते हैं।

Other Points System:

Internet Se Ghar Baithe Dollar Kamane Ka Aasan Tarika

  • इस गेम में आप के चुने हुए टीम में से आपके कप्तान को 2× और उप कप्तान को 1.5× इस हिसाब से प्वाइंट्स दिए जाते है यानि आसान भाषा में बताये तो आपका कोई बल्लेबाज रन ले रहा है  ( बिना पैसे लगाये ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 बढ़िया तरीके )और वह आपका कप्तान है तो आपको उसके 0.50 point का दुगना यानी 1 point मिलेगा और अगर कोई बॉलर किसी की विकेट ले रहा है और वह आपका कप्तान है तो आपको उसके 10 points का दुगना 20 points extra मिलेंगे इसी तरह वाइस कैप्टन को 0.50 point का एक तिहाई 0.75 point मिलेगा और  10 points का एक तिहाई 15 points मिलेंगे।
  • जब मैच शुरु होता है  उस टाइम   हर एक खिलाड़ी से +2 extra bonus में free में मिलते हैं।

Dream11 से Payment कैसे मिलता है?

सबसे जरुरी बात यदि Dream11 से Payment कैसे मिलता है क्योकि कोई भी जीतता है तो पैसे कैसे निकलेगा तो इसके लिए बहुत आसान प्रोसेस है निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे पैसे आपके अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेंगे |

  • सबसे पहले प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके My Balance ऑप्शन पर जाएं
  • फिर Winning सेक्शन में Verify Now पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल ऐड करें
  • उसके बाद पहले आपको अपना Mobile Number और Email Address वेरीफाई करे |
  • फिर  PAN Card verify करना होता है। इसके बाद आप अपनी Bank Account details add करके पेमेंट ले सकते हैं।

Dream11 Game में किन बातो का ध्यान रखे Dream11 Me Paise Kamaye

Email पढ़कर 15000 रूपए कैसे कमाए 

जब Dream11 गेम खेलते है तो सबसे पहले आपको अपनी टीम बनानी होगी। Dream11 team बनाते वक्त आपको 100 credit points मिलते हैं और सभी खिलाडी के हिसाब से अलग अलग पॉइंट देने पड़ते है  इसलिए सबसे पहले आपको यह देखना पड़ता है की किस खलाड़ी के लिए कितने पॉइंट लगेगे और आपकी  11 प्लेयर की टीम कितने पॉइंट में बन जाएगी

क्योकि  मान लीजिए आप अपनी टीम में विराट कोहली को ले रहे हैं घर बैठे मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए ) और उसकी कीमत 11 point है तो अब आपके पास 100-11=89 points बचेंगे और इमसे आपको पूरी टीम बनानी पड़ेगी  |

उन 22 खिलाडियों की लिस्ट आपको  मैच शुरू होता है तो उसके 10-20 मिनट पहले ही मिलेगी प्लेयर के नाम के नीचे Playing और Not Playing लिखा हुआ मिलेगा  यदि यंहा से समझ न आये तो आप Cricbuzz.com वेबसाइट पर भी मैच की जानकारी ले सकते हो Dream11 me 1st rank kaise laye

ड्रीम 11 में  रैंक कैसे चेक करें? Dream11 me 1st rank kaise laye

यदि आप Dream11 में गेम खेलते है तो सभी अपना रैंक जरुर चेक करना चाहते है तो ये आपको Screen पर सबसे ऊपर मिलेगी। तो आपने जिस मैच में Contest खेला है उस मैच पर आप  Click करें फिर अपने उस मैच में के जितने भी कॉन्टेस्ट में Participant किया है उन सभी की जानकारी आपको Screen पर मिलेगी। साथ ही Contest के नीचे आपकी कितनी Ranking है उसकी भी जानकारी यहां पर आपको मिल जाएगी।

मैच खत्म होने के बाद Dream11 में Ranking कैसे चेक करें?

Bluehost Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए Bluehost Affiliate Marketing Se Paise Kamaye

यदि लाइव मैच के अन्दर रैंक चेक करना चाहते है तो जब मैच खत्म होता है तो वंहा निचे एक Complete का आप्शन मिलता है  फिर उस कम्पलीट मैच के  ऊपर Click करे  तो यहां पर आपको अपनी टीम की रैंकिंग के साथ साथ पॉइंट्स देखने को मिल जाएंगेबिना पैसे लगाये ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 बढ़िया तरीके ) और यह भी पता चल जाएगा कि आपने उसमें कितने रुपए जीते हैं!

ड्रीम 11 में टीम बनाने की टिप्स और ट्रिक्स

कुछ सिलेक्टेड मैच ही खेले =  इस app के अन्दर सभी जितने के लिए खेलते है कई सारे Matches में होने वाले कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले लेते है, वे ऐसे Matches भी खेलते हैं जिसमें उन्हें प्लेयर्स तथा उनकी परफॉर्मेंस के बारे  में इतनी अच्छी जानकारी भी नही होती है लेकिन आप एक ऐसे गेम और टीम को सेलेक्ट करे जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो |

एनालिसिस करे :- आप जो भी मैच खेल रहे है और जो भी टीम सेलेक्ट कर रहे है उसके बारे में अच्छे से एनालिसिस करे जैसे ; मैच में Pitch कैसी होगी की प्लेयर्स की पिछली परफॉर्मेंस क्या थी और सामने वाली टीम की क्या परफॉर्मेंस है ऐसे सभी चीज की एनालिसिस करे | जिसे से अच्छे ऑनलाइन पैसे कमा सके

देख कर रिस्क ले :- जब गेम में पैसा लगाते है तो पूरी तरह सोच विचार करके पैसे लगाये घर बैठे मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए )  लेकिन इस गेम के अन्दर रिस्क तो लेना पड़ता है क्योकि आपकी टीम 100% मैदान में अच्छा परफॉर्म करेगी इसलिए रिस्क को कम करने के लिए एनालिसिस करे |

Captain और vice Captain को देख कर सेलेक्ट करे :- अपनी टीम को सेलेक्ट करते समय बहुत सी चीज देखे क्योकि Captain और vice Captain दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो आपको 50% मैच जिता सकते हैं और रन बनाते है तो आपको पॉइंट भी अच्छे मिलते है |

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए  

Dream11 क़ानूनी रूप से सही है क्या 

इंडिया के अन्दर लगभग सभी स्टेट के अन्दर इस Dream11 को क़ानूनी रूप से सही मन गया है लेकिन भारत में सिर्फ तीन राज्य आसाम, उड़ीसा और तेलंगाना  में Dream11 अब तक इल्लीगल है, बाकी सभी राज्य में Dream11 खेला जाता है   क्योकि इस app में दो प्रकार के गेम खेले जाते है एक तो जो बिलकुल आपके लक के उपर निर्भर करता है और दूसरे जो लक और आपके स्किल्स के ऊपर निर्भर करते है  इसलिए आपको प्रिडिक्ट करना पड़ता है तथा अपने माइंड से चुनना पड़ता है |

Dream11 से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q.1  क्या Dream11 इंडियन ऐप है ?
Ans. जी हां Dream11  एक  indian  App है जिसको वर्ष 2008 में हर्ष जैन और भावित सेठ द्वारा शुरू किया गया था जिसका हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है।

Q . 2  जिसको  फेंटेसी क्रिकेट के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है? क्या मैं फिर भी dream11 खेल सकता हूं ?
Ans. हा कोई भी person जिसको फेंटेसी क्रिकेट की जानकारी नही है वो Dream11 खेल सकता है लेकिन Dream11 में कैश या प्राइवेट लीग में पार्टिसिपेट करने से पहले Free कॉन्टेस्ट खेलकर प्रेक्टिस कर सकते हैं  उसके बाद  इसके अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है |

Q.3  क्या dream11 में पैसा Add करना safe है ?
Ans. जी हा इसके अन्दर पैसे ऐड करना सेफ है क्योकि अब तक सोशल मीडिया, इंटरनेट पर इस ऐप से फ्रॉड का मामला अभी तक सामने नहीं आया है तो आप पैसे लगा के खेल सकते है और ऑनलाइन पैसे कमाए 

Q.3 क्या होगा गेम शुरू होने के बाद चुना गया खिलाड़ी मैदान में ना खेलें ?
Ans. यदि आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया खिलाडी मैच में न खेला तो आपको उसके पॉइंट नही मिलेंगे इसलिए देख कर टीम सलेक्ट करे ताकि आप लीडर बोर्ड में टॉप पर आ सकें।

बिना पैसे लगाये ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 बढ़िया तरीके  

Q.4  Dream11 से पैसे जीते जा सकते हैं या ये सिर्फ अफवाह है ?
Ans.  इस Dream11 से बहुत से लोगो ने लाखो रुपये जीते है  यदि आपकी  टीम भी मैदान में अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप भी वहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Q – 5 : क्या Dream 11 से रियल पैसे कमा सकते है ?
Ans : जी हाँ, Dream 11 आपके जीतने पर आपको रियल पैसे देती है।

Q – 6 : Dream 11 का मालिक कौन है ?
Ans : ड्रीम 11 को भावित सेठ और हर्ष जैन दोनो ने मिलकर बनाया है।

Q – 7 : Dream 11 किस राज्य में बैन है ?
Ans : ड्रीम 11 तमिलनाडु राज्य मे पूरी तरह से बैन है।

Q -8 : क्या Dream11 फेक ऐप्प है?
Ans : जी नहीं, ड्रीम11 एक रियल ऐप है इसे आप सचमुच में पैसे कमा सकते है।

Q – 9 : Dream11 में 1 विकेट पर कितने पॉइंट मिलते हैं?
Ans : 10 पॉइंट

Q – 10 : Dream11 के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?
Ans : एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, आदि।

यदि आपको यह Dream11 Me Paise Kaise Kamaye Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | Dream11 me 1st rank kaise laye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading