फ्रूट का बिज़नेस कैसे शुरु करे Fruit Business Ideas Hindi
फ्रूट का बिज़नेस कैसे शुरु करे Fruit Business Ideas Hindi
फ्रूट खाना किसको पसंद नही है आज सभी को अपने अलग अलग फ्रूट पसंद है सभी को फ्रूट पसंद है और फ्रूट की डिमांड बहुत ज्यादा हो चुकी है और इनका प्रोडक्शन बहुत बड़े लेवल पर हो रहा है और इनका बिज़नेस भी अच्छे लेवल पर हो रहा है |
और बहुत से लोग है जो फ्रूट के बिज़नेस में लाखो रुपये कमा रहे है तो कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो Fruit Business Ideas शुरु कर सकता है और अच्छे पैसे कमा सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Fruit shop Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे | fruit business margin
ये भी देखे :- मूंगफली होलसेल बिज़नेस कैसे करे
फ्रूट का बिज़नेस क्या है Fruit Business ideas Hindi
Fruit Business Hindi :- किसी फ्रूट मंडी या फिर बागो से खरीद कर रिटेल को बेचना फ्रूट बिज़नेस कहलाता है इस बिज़नेस के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नही पड़ती और थोड़े से पैसे के अन्दर यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
फ्रूट बिज़नेस के प्रकार
Types Of Fruit Business Hindi :- फ्रूट का बिज़नेस तीन प्रकार से कर सकते है |
फ्रूट का बाग़ :- यदि आपके पास अच्छी पानी वाली जमीन है तो किसी भी फ्रूट का बाग़ लगा सकते है इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है और इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Fruit शॉप बिज़नेस :- किसी फ्रूट मंडी या फिर बागो से खरीद कर रिटेल को बेचना फ्रूट बिज़नेस कहलाता है |
फ्रूट जूस बिज़नेस :- इस बिज़नेस के अन्दर एक अच्छी सी शॉप बनाकर जूस कार्नर का बिज़नेस कर सकते है |
Fruit Wholesale Business के लिए जरूरी चीजे
Fruit Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Fruit Ka Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- शॉप और गोडाउन
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- साधन
फ्रूट के बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Fruit Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है (falo ka Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Fruit Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है |online Fruit business plan
- Shop Cost :- Around Rs. 50,000 Rs. 1 Lakh (किराये पर भी ले सकते है )
- Vehicle :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
Total Investment :- Around Rs. 50,000 To Rs. 1 लाख (यदि खुद की दुकान और साधन है )
फ्रूट कंहा से खरीदे Fruit Business Ideas Hindi
फ्रूट का व्यापार शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास फ्रूट होना आवश्यक है जिसके लिए आप या तो अपने खेतों में फ्रूट उगा सकते है और यदि आपके पास खेती के लिए जगह नही है तो आप फ्रूट को किसानों से थोक दर में खरीद सकते है इसके लिए अपने पास की सब्जी मंडी से कांटेक्ट करे वंहा आपको सस्ते रेट पर फ्रूट मिल जायेगे फ्रूट्स की देखभाल करना काफी आवश्यक होता है, क्योंकि कभी ऐसा वक्त आता है जब फलों की बिक्री कम होती है । यही कारण है कि आपको फल सुरक्षित रखने के लिए एक गोदाम तैयार करना होगा |
भारत में फलों की खेती Fruits Farming in India
अनन्नास :- भारत में असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक आदि राज्यों में मुख्य रूप से अनन्नास का उत्पादन होता है।
सेब :- भारत में सेब का उत्पादन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं छोटे-स्तर पर नीलगिरि में होता है।
खजूर :- खजूर का उत्पादन मरुस्थलीय एरिया में होता है |
केला :- पश्चिम बंगाल में चम्पा और अमृतसागर; ओडीशा और असम में चम्पा; महाराष्ट्र में सफेद वेल्ची, लाल वेल्ची और राजेली
आम :- आध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल अन्य आम उत्पादक राज्य हैं
अंगूर :- पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में मुख्य रूप से अंगूर का उत्पादन होता है।
फ्रूट का बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट
Profit Margin In Fruit Wholesale Business :- इस बिज़नेस के अन्दर 30 % से 40% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको सस्ते रेट में Vegetable मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है किसानो से सस्ते रेट में Fruit खरीद कर उनकी सफाई करके प्रतिकिलो के हिसाब से 20 से 40 रुपये कमा सकते है | fruit business margin
फ्रूट के बिजनेस की मार्केटिंग Fruit Business Ideas Hindi
Marketing of Fruit Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है Fruit ka business kaise shuru kare
FAQ
Q : फ्रूट का थोक बिज़नेस से क्या लाभ है ?
Ans : इसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है, और मांग भी कभी कम नहीं होती है |
Q : फ्रूट का थोक बिज़नेस करने के लिए क्या करना होगा ?
Ans : आपको एक दूकान या गोदाम किरायें पर या खरीदनी होगी और इसमें माल स्टॉक करके रखकर सब्जी वालें , ठेले वाले, होटल या फिर ढाबा वालों को बेचना होगा |
Q : फ्रूट के थोक बिज़नेस में माल कहाँ से खरीदें ?
Ans : गांव के किसान जो फ्रूट की खेती करते हैं |
Q : फ्रूट के थोक बिज़नेस में कितनी लागत लगेगी ?
Ans : 70 हजार से 1 लाख रूपये तक
Q : फ्रूट के थोक बिज़नेस से कितना मुनाफा होगा ?
Ans : 50 हजार से 1 लाख रूपये प्रतिमाह तक
यदि आपको यह Fruit ka business hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |