सैलून कैसे खोलें Gents Salon Business Hindi
सैलून कैसे खोलें Gents Salon Business Hindi
आज फैशन का जमाना है और सभी अच्छी हेयर कटिंग करवाते है और इसके लिए अच्छा से अच्छा सैलून देखते है तभी जेंट्स हेयर कटिंग सैलून बिज़नेस आज के समय में दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है और बहुत से लोग इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा रहे है क्योकि लड़का हो लड़की| लड़के भीड़ में अपनी आकर्षित छवि बनाने के लिए महँगे महँगे सैलून पर जाते है |

और एक बार जब कोई person सैलून में चला जाता है तो वह बाल और चेहरे पर बहुत काम करवाता है जिस से सैलून वाले को अच्छे पैसे देता है इसलिए आज सैलून वाले अच्छे पैसे कमा रहे है तो कोई भी person जिसे अच्छा सैलून का काम करना आता है तो वह Gents Salon शुरु कर सकता है और अपना अच्छा बिज़नेस चला सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Gents Salon Business Ideas के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
ये भी देखे :- 15+ फ्यूचर बिजनेस आईडिया 2025
जेंट्स सैलून बिज़नेस के स्कोप
जेंट्स सैलून के बिज़नेस के स्कोप की बात करे तो इस बिज़नेस के मार्किट के अन्दर बहुत ज्यादा स्कोप है क्योकि आज पर्सनलिटी को लेकर सभी सचेत है इसलिए सभी अच्छा से अच्छा सैलून देखते है और फैशन के चलते आज के शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक युवाओं में सैलून के प्रति लगाव दिख रहा है इसलिए जेंट्स सैलून का बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है |
Gents सैलून बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे Gents Salon Business Hindi
Gents Salon Business Hindi Requirements इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन ये आपके बिज़नेस के ऊपर निर्भर करेगा की इस बिज़नेस के अन्दर किस किस चीज की जरुरत पड़ेगी क्योकि यदि यह business घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर थोड़े से सामान के साथ काम चल जायेगा लेकिन यह business आप थोड़े से बड़े लेवल पर शुरु करते है तो इसके अन्दर बहुत सी चीज की जरुरत पड़ती है जैसे ;
- इन्वेस्टमेंट (Investment
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
जेंट्स सैलून बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट barbing salon business plan pdf,
Investments For Gents Salon Business :-इस Business के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात कर तो इसमें इन्वेस्टमेंट आपके Business और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि और मशीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि छोटा business शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है
- दुकान (Shop) = Around Rs. 1 Lakhs To Rs.1.5 Lakhs
- मशीन (Machine) = Around Rs. 5000
- अन्य खर्चे (Other Cost ) = Around Rs. 20,000 To Rs.Rs. 3 0,000
Total Investment :- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs (यदि जमीन किराये पर लेते है या खुद की है
जेंट्स सैलून बिजनेस के लिए जमीन
Land For Gents Salon Business:- इस बिज़नेस के अन्दर जमीन business के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है जेंट्स सैलून खोलने से पूर्व एक उचित स्थान का होना बहुत जरूरी है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आप के सैलून पर आ सकें| सैलून को खोलने के लिए सबसे अच्छा स्थान किसी सोसाइटी के आस पास वाली मार्किट हो सकती है|
- Shop :- 100 Square Feet To 150 Square Feet
जेंट्स सैलून का बिज़नेस से होगा इतना मुनाफ़ा
किसी भी बिज़नेस के मुनाफे का विश्लेषण तब किया जाता है जब आपके खर्चो के बाद भी आपके पास कुछ पैसे बच रहे हों अगर जेंट्स सैलून के बिज़नेस की बात की जाए तो ज्यादा पैसे केवल शुरुआत में ही लगते हैं| अगर आप ने 2 से 3 लाख तक का निवेश किया है तो हर महीने 20 से 25 हजार तक का मुनाफा कमा सकते हो |
कूलर अलमारी बनाने की फैक्ट्री कैसे लगाये
जेंट्स सैलून का बिज़नेस के लिए सामान कहा से खरीदें
दिल्ली की नेहरू प्लेस और गफ्फार मार्केट, तो ऐसे ही आप अपने शहर की अच्छी होलसेल मार्केट से ये सब सामान ले सकते हैं लेकिन वंहा से अच्छी शॉप देखनी पड़ती है तभी सस्ते रेट में सभी सामान मिलेगा | barbing salon business plan pdf,
जेंट्स सैलून में काम
एक नाई का काम लोगो के हिसाब से उनके चेहरे को खूबसूरत लुक देना होता है| लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाने के पीछे जो प्रक्रिया यानी काम किये जाते है उन्हें अनेक नाम दिए गये है, इन कामो में खूबसूरत के लिए थ्रेडिंग, ब्लीच, अनेक तरह के facial, face pack, head masage, hair style, साथ ही color औरcutting, roller setting, eye brow, shampoo, अनेक तरह के makeup, nail care आदि तरह के काम किये जाते है|
जेंट्स सैलून का बिज़नेस के लिए लोन
Loan for Gents Salon Business :- यदि Gents Salon Business शुरु करने के लिए इन्वेस्टमेंट नही है तो किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक से loan ले सकते हैं। इसके लिए आपको बिज़नेस की पूरी डिटेल के साथ कुछ फॉर्म भरने होंगे। Gents Salon Business Hindi
Mudra Loan एप्लिकेशन के तहत लोन के लिए अप्प्ल्यकर सकते है लेकिन आपके पास बिजनेस प्लान, पैन कार्ड या आधार कार्ड जैसे ID proof, electricity bill या डोमिसाइल जैसे रेजीडेंस प्रूफ, नई फोटो, बिजनेस के लिए खरीदे जाने वाले equipment, की कोटेशन, जहां से इन उपकरणों को खरीदना है, उस सप्लायर का नाम, टैक्स रजिस्ट्रेशन नंबर या लाइसेंस जैसे बिजनेस के प्रूफ से जुड़े डॉक्यूमेंट, सभी चीज होनी चाहिए तभी लोन ले सकते है
पीएनबी (PNB) मुद्रा लोन कैसे ले 2022
यदि आपको यह Gents Salon Business Plan Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.