Banking

Google Tez App का इस्तेमाल कैसे करे और 5 दिन में ₹9,000 कैसे कमाए Google pay kya hai in hindi

Google Tez App का इस्तेमाल कैसे करे और 5 दिन में ₹9,000 कैसे कमाए Google pay kya hai in hindi

Google pay kya hai in hindi :- Google Tez App के बारे में तो सुना होगा कुछ दिनों पहले लांच हुई है और यह गूगल की एप्प है और यह अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल की जाती है जिस तरह BHIM एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता था उसी तरह आप इस एप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है.और यह एप्प इतनी पॉपुलर हुई की 18 september 2017को लांच किया गया था और आज 9 october को इस एप्प को 1 lakhs + people’s डाउनलोड कर चुके है

BHIM App कैसे इस्तेमाल करते हैं जानकारी हिंदी में

इस से पता चलता है की इस एप्प की कितनी अच्छी परफॉरमेंस है और गूगल ने 2 साल पहले अमेरिका में पेमेंट/ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए अपना एंड्राइड Pay एप्प लांच किया था जो वंहा काफी पॉपुलर बन चूका है उसी को देखते हुए इंडिया के अंदर गूगल तेज़ एप्प को लांच किया और यह एप्लीकेशन आपको एंड्राइड और एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम में देखने को मिलेगी.इसको आप गूगल के प्ले स्टोर से और एप्पल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. Google pay in hindi

ये भी देखे :- वेतनभोगी व्‍यक्तियों के लिए 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड

Google Tez UPI पेमेंट एप्प क्या है ?

आज आपको बहुत App ऐप मिल जाएगी जो UPI ( Unified Payments Interface ) के बेनीफिट देती है जिस से कोई भी बैंक अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट के अंदर पैसे ट्रांसफर कर सकता है लेकिन कोई भी कंपनी ऐसे ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की फैसिलिटीज़ नही दे सकती है .

किसी भी कंपनी को UPI सर्विस देने के लिए NPCI ( National Payment Corporation Service ) से परमिशन लेनी पड़ती है oऔर गूगल ने भी इस एप्लीकेशन को लांच करने से पहले NPCI ( National Payment Corporation Service ) से परमिशन ली थी उसके बाद ही एप्प को लांच किया था

और इस से ही कोई भी इस एप्प को गूगल के प्ले स्टोर से और एप्पल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और आसानी से ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है

करंट अकाउंट क्या होता है || Current Account Kya Hai || Current Account Meaning In Hindi

Google Tez Payment App कैसे डाउनलोड करे

(How To Download Google Tez Payement App In Hindi?)

  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store पर जाना होगा.
  • प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको  Google Tez Payment App के नाम से सर्च करना होगा.
  • उसके बाद में आपको वंहा से एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते है.
  • इनस्टॉल करने के बाद में आपको एक गूगल पिन सेट करना होगा
  • फिर आपको अपना मोबाइल वेरीफाई करना होगा
  • अब आपकी तेज़ एप्प काम करेगी

Google Tez App में अकाउंट कैसे बनाये स्टेप्स Google pay in hindi

1. सबसे पहले एप्प को इनस्टॉल करे और ओपन करे 8 languages English, Hindi, Gujarati, Bengali, Kannada, marathi, Tamil or Telugu नजर आएगी इनमे से किसी एक को सेलेक्ट करे अब उपर  right साइड में > का सिंबल होगा उस पर प्रेस करे |
2. फिर आप आपने अपने बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक करवाया है उसे यहाँ एंटर करे, याद रहे वो सिम आपके फ़ोन में होना चाहिए,नंबर एंटर करने के बाद वापस > पर प्रेस करे.और फिर SMS, Contacts, लोकेशन के लिए परमिशन मांगी जायेगी तो 3 बार allow करे
3. फिर आप  अपना. Google account / email id सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर प्रेस करे. MPL से पैसे कैसे कमाए
4.  उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Tez की तरफ से एक OTP सेंड किया जायेगा, जो आपको SMS के द्वारा रिसीव होगा उसे ऍप ऑटोमेटिकली वेरीफाई कर लेगा
5. और सबसे लास्ट में OTP वेरीफाई होने के बाद Tezआप में आपको प्राइवेसी / सिक्योरिटी के लिए पिन क्रिएट करना है आपको यूज़ your screen lock written लिखा हुआ दिखेगा इसका मतलब ये है की तेज़ आपको पूछ रहा है की आपने मोबाइल में जो पिन पासवर्ड सेट किया है उसी से लॉगिन करना है

आपके मोबाइल में आपने जो लॉक सेट किया है आप पिन की तरह उसी का इस्तेमाल करना चाहते है तो continue करदे फिर अपने मोबाइल में जो पिन लॉक लगाये है उसे एंटर करे  यही चीज़ बेस्ट रहेगी क्योंकी बहुत बारी पासवर्ड याद रखने में प्रॉब्लम हो जाती है लेकिन अगर आपको नई पिन बनानी है तो क्रिएट गूगल पिन ऑप्शन में जाना पड़ता है , और आप पिन एंटर करेंगे तो successfully Tez account बन जायेगा अब आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है,

LIC Premium में इनकम टैक्स की छूट 2021 Deduction Under Section 80c Lic Premium

Tez App से बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे

1. अगर आप किसी से पेमेंट लेना चाहते है तो आपको बैंक अकाउंट ऐड करना होगाबैंक अकाउंट ऐड करने के लिए एप्प में ऊपर आपका नाम के पास ऐड बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करे.
2. अब आपके सामने सभी बैंक की लिस्ट आएगी इन में से जो बैंक आप ऐड करना चाहते है. वो यंहा सेलेक्ट करे. बैंक के नाम पर क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है जो आपको बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है
3. आपने किसी दूसरे नंबर को सेलेक्ट किया तो आपका बैंक ऐड नहीं होगा तो वही नंबर सेलेक्ट करे जो बैंक अकाउंट में ऐड है सेलेक्ट करते ही आपका बैंक अकाउंट का UPI PIN भरना होगा

4. अगर आपको UPI PIN का नहीं पता तो “Don’t KNOW Your UPI Pin” पर क्लिक करे फिर आपको अपना ATM के  बारे में डिटेल भरनी है अपने ATM कार्ड के लास्ट के 6 डिजिट भरने है और उसकी Expires Date भर के ऊपर तीर के निशान पर क्लिक करे.

अगर आपके ATMकी डिटेल वेरीफाई हो जाती है तो आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा वो भरना है और नीचे आपको अपना नया UPI PINभरना है और नीचे TIK के बटन पर क्लिक करना है और फिर से अपना PIN भरना है और फिर से tik के बटन पर क्लिक करना है. अब आपका बैंक इस एप्प में ऐड हो गया है अब किसी से भी पैसे ले और दे सकते है

आप आगे दिए गए लिंक से डायरेक्ट एप्प को इनस्टॉल कर सकते है. Download Tez app

कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग सम्पूर्ण जानकारी

Tez App से 5 दिन में ₹9000 कैसे कमाए

आपको बता दे की आप इस एप्प का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रांससेशन के साथ साथ आप इस एप्प से Rs. 9000 रुपया तक कमा सकते है . गूगल तेज़ ऍप से इंडिया में पैसे कमाने का मौका दे रहा है तो उसका बेनिफिट आपको जरुर लेना चाहिए.आप तेज़ एप्प में ऑफर्स में जाये वह आपको दिखेगा कि गूगल तेज़ एप्प में फर्स्ट पेमेंट पर Rs.51 दे रहा है लिखा होगा invite friends to tez, and you each get ₹51.

आपको कुछ ज्यादा नहीं करना पड़ता है आपको अपने दोस्तों को इस आप को इस्तेमाल करने के लिए कहा है, अगर आपका दोस्त आपके refer से तेज़ एप्प में ज्वाइन करेगातो आपको और उसको 51 – 51 Rupees मिलेंगे और बहुत से लोगो को यह यकीन नही होता है लेकिन आपको बता दे की तेज़ एप्प को गूगल ने लॉन्च किया है ये एक गूगल का प्रोडक्ट है, ये अप्प बहुत अच्छे से वर्क करता है इसलिए कोई रिस्क नहीं है.

और आप इस तरह से जितने दोस्तो को ज्वाइन करेंगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे और आपके दोस्त को भी मिलेंगेऔर आपके द्वारा 5 दिन में 176 लोग ज्वाइन करेंगे तो आपको ₹8976 or उन 176 लोगों को भी 51- 51 रुपये मिलेंगे,

 Tez App से पैसे कैसे भेजे Google pay in hindi

गूगल तेज़ एप्प में पैसे भेजने के लिए 2-3 तरीके दिए गए है. जिस से आप किसी के भी पास पैसे भेज सकते है. जैसे की अगर आप किसी के बैंक के अकाउंट में सीधे पैसे भेजना चाहते है और अगर आप किसी के पास से पैसे भेजना चाहते है UPI भेज सकते है तो इसके लिए आपको आपकी home screen par ₹ New ke option पर क्लिक करना है.
₹ के आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे.

Top 10 Money Transfer Companies In World In Hindi शीर्ष 10 मनी ट्रांसफर कंपनियां

1. Account Number

अगर आप किसी के बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है. तो इस ऑप्शन से आप सीधे उनके बैंक में पैसे भेज सकते है.अकाउंट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा. उसमे आपका जिसके पास पैसे भेजने उसका नाम करना है. उसका बैंक अकाउंट नंबर भरना है. और उस बैंक का IFSC कोड भरना है और प्रोसेस पर क्लिक करना है

2.UPI ID, QR, Phone

UPI ID से पैसे भेजना और भी आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ उस आदमी की UPI ID चाहिए. जिसके पास पैसे भेजने है. और सीधे आप उस UPI ID से उसके बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है. इसके लिए आपको उसके बैंक अक्कोउट की डिटेल लेने की कोई जरूरत नहीं है.

SBI नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में

इसके अलावा जिस यूजर का अकाउंट इस गूगल तेज़ अप्प पर है. आप उसके फ़ोन नंबर से भी उसके अकाउंट में पैसे भज सकते है. इसके लिए भी आपको उसके बैंक की डिटेल लेने की कोई जरूरत नहीं है. आप सीधा उसके फ़ोन नंबर पर पैसे भेजकर उसके अकाउंट में पैसे भेज सकते है. Google pay in hindi

Tez App Features (Google pay in hindi)

1. तेज़ एप्प यूज़ करने में बहुत ही तेज़ है. जिससे आप तेज़ी से कही भी पेमेंट भेज सकते है.
2. Google pay इंग्लिश के अलावा भी कई लैंग्वेज में उसे कर सकते है. जैसे गुजराती, हिंदी, तमिल, बंगाली आदि
3. यह एप्प हाई सिक्योरिटी के साथ है जो Secure के डेटा को सिक्योर रखता है और इस्तेमाल करने में कोई रिस्क नहीं है
4. तेज़ एप्प के जरिये आप फ़ास्ट पेमेंट कर सकते है या पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है इसमें फ़ास्ट मोड कॅश ट्रांसक्शन है इसमें आपको कोई पर्सनल इनफार्मेशन जैसे फोन नंबर, बैंक अकाउंट देना नहीं होगा. घर बैठे मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए
5. Google pay में सिक्योरिटी के लिए Shield 24 हॉर्स वर्क करेगा. जिससे इसका कोई गलत इस्तेमाल या है क न कर सके.
6. और कहा जा रहा है कि इसके आने वाले अपडेट में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का फीचर्स भी जोड़ा जायेगा.
7. अब आपको छोटे कॅश की जरूरत नहीं होगी. इससे आप रोजिंदा जीवन में उपयोग होने वाली चीजों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है.
8. इंडिया में डिजिटल पेमेंट की ग्रोथ को नज़र में रखते है हुए गूगल ने इसे लांच किया है. अभी और भी कम्पनीज इंडिया में पेमेंट एप्प लांच करने वाली है. जिससे इन सभी कम्पनीज के बीच एक कम्पटीशन बढ़ जायेगा.

यदि आपको यह Google pay in hindi in India की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. Google से पैसे कैसे कमाए

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading