Business

जिम या फिटनेस सेंटर कैसे खोले How to Open a Gym or Fitness Center

जिम या फिटनेस सेंटर कैसे खोले How to Open a Gym or Fitness Center | Gym Business plan Hindi

Fitness center business plan pdf आज सभी का लाइफस्टाइल बदल गया है सभी अपने बॉडी की तरफ ध्यान देने लगे है योग करना Gym जाना लोगो का सौंक हो गया है जिस से एक तो अच्छी बॉडी रहे और दूसरा बीमारियों से दूर रहा जा सके और तभी आज जिम या फिटनेस सेंटर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी ई और बहुत से लोग इसमें अच्छे पैसे कमा रहे है

लेकिन बहुत बहुत से लोग है जो Gym or Fitness Centerओपन करना चाहते है लेकिन जानकारी के बिना बहुत समस्या हो रही है क्योकि इसमें कोई छोटी इन्वेस्टमेंट नह करनी पड़ती है तो जानकारी के बिना पैसे नही लगा सकते है इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको Gym or Fitness Center Business  के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

लाइफ फिटनेस Gym उपकरण डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले 

जिम या फिटनेस सेंटर क्या है Gym or Fitness Center Business Ideas

Gym or Fitness Center एक ऐसी जगह होती है जंहा पर कोई भी person अपने शरीर की कसरत या एक्सरसाइज कर सकता है आज लोग घर में या भर एक्सरसाइज करना पसंद नही करते है इसलिये जिम जाकर लोग अपनी बॉडी पर मेहनत करते हैं। जिस में ऐसे उपकरण होते हैं जिससे लोग अपने शरीर पर इस्तेमाल करते हैं और शरीर को फिट रखते हैं और एक ​बढ़िया लुक देते हैं।

जिम या फिटनेस सेंटर बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Gym or Fitness Center Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि  बड़े लेवल पर बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि छोटी शॉप के साथ  छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | Gym Business plan Hindi

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • Building
  • Registraion Number
  • SSI Registration

बेस्ट हेल्थकेयर बिजनेस आइडियाज हिंदी 

जिम या फिटनेस सेंटर बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट Gym business plan cost in india

Investments For  Gym or Fitness Center Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Gym or Fitness Center Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Gym or Fitness Center Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है | Fitness center business plan pdf

  • Shop & Godown Cost  :- Around Rs. 20,000 Lakhs To Rs. 50,000  Lakhs (किराये पर भी ले सकते है )
  • Machine Cost :- Around Rs. 15 Lakhs To Rs. 20  Lakhs
  • Other Cost :- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 20  Lakhs To Rs. 25 Lakhs   

Note :- इतनी इन्वेस्टमेंट के अन्दर आप एक नार्मल gym खोल सकते है लेकिन यदि बड़ी gym ओपन करते है तो उसमे Rs. 80  Lakhs To Rs. 90 Lakhs  तकभी इन्वेस्टमेंट कर सकते है  |

Hitachi का एटीएम कैसे लगवाए 

जिम या फिटनेस सेंटर बिज़नेस के लिए जमीन Gym Business plan Hindi

Land For Gym or Fitness Center Business Hindi :-  इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है इनके अन्दर कम से कम  2000 Square Feet To 3000 Square Feet बिल्डिंग की जरुरत पड़ती है |

जिम या फिटनेस सेंटर बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस

यदि Gym or Fitness Center Business छोटे लेवल से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है  लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु  करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection,  registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है |  

Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Gym है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे | Fitness center business plan pdf

Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास ऐसी लोकेशन पैर खुद की जमीन है  तो बिलकुल सही है लेकिन आपके पास ऐसी लोकेशन नही है तो ऐसी जमीन देखे जंहा जमीन सस्ती मिल जाये और सभी सुविधा उस जमीन पर मिल जाये  business ideas hindi 

Gym or Fitness Center Business Kaise Shuru Kare

Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business  प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business  के अन्दर करनी होती है   जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन  प्रोडक्ट रखे जायेंगे |

Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business  प्लान ready हो जाये उसके बाद  Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |

License & Registration:-  जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे उसके बाद अपना Business  शुरु कर सकते है |

टॉप 10 इलेक्ट्रिक बिजनेस आइडियाज इंडिया हिंदी

Gym या फिटनेस सेंटर के अन्दर कमाई 

जिम में कमाई का तरीका मेम्बरशिप है यदि आप 600  से  700  रुपये मेम्बरशिप फीस रखते है  और आपके पास 100 मेम्बर है तो प्रतिमाह की कमाई होगी लगभग 60,000 से 70,000 रूपये और सभी खर्चे होने लगभग 20000 रूपये होगा तो प्रॉफिट होगा 40000 से 50000 रूपये यदि आप खुद ट्रेनर है |

Gym से पैसा कमाने का दूसरा तरीका है बॉडी प्रोडक्ट बेचकर। जिम करने वाले ज्यादातर लोग बॉडी प्रॉडक्ट्स का सेवन करते हैं। आप उन्हें वो प्रोडक्ट जिम में ही उपलब्ध करा सकते हो। बॉडी प्रोडक्ट्स पर 20 से 30 प्रतिशत तक मुनाफा होता है। अगर आप महीने का 1 लाख का भी बॉडी प्रोडक्ट बेचते हो तो आपकी 20000 से 30000 रूपये की इनकम होती है। यानी कुल मिला कर 60 से 70 हजार रूपये की इनकम।

टॉप 10 इलेक्ट्रिक बिजनेस आइडियाज इंडिया हिंदी

जिम या फिटनेस सेंटर बिज़नेस के लिए लोन

Gym or Fitness Center Business Loan यदि Gym or Fitness Center Business छोटे लेवल से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Gym or Fitness Center Business  करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Gym or Fitness Center  के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगाGym or Fitness Center business ideas

यदि आपको यह Gym Business plan Hindi Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button