Categories: Yojana

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन Haryana Pashudhan Bima Yojana 2024

Last updated on December 30th, 2023 at 04:20 am

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन Haryana Pashudhan Bima Yojana 2024

Haryana Pashudhan Bima Yojana 2024 :- हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुवात 29 जुलाई 2016 को लागू किया था इसका मुख्य काम जिसके तहत पशुपालक जिन भी जानवरो को पालते है उनका बीमा कवर किया जा सके पशुपालकों को इसमे अपने अनुसार 25 रुपये से 100 रूपये तक की क़िस्त देनी होगी जिसमे गाय, भैंस, बैल, ऊँट, आदि के लिए 100 रुपये और भेड़, बकरी, सुअर के लिए 25 रुपये तक की बीमा राशि रखी गयी है। यह क़िस्त आपसे 3 साल तक जमा की जायेगे इसका मतलब आपको 3 साल में इस पूरी क़िस्त का भुगतान करना होता है

अगर इस बीच 3 साल के अंदर अगर जानवर की मौत हो जाती है तो इंश्‍योरेंस कंपनी पशुपालकों को बीमा कवर देगी। इस योजना के अंतर्गत इन पशुओ जैसे: गाय, भैंस, बैल. ऊंट, भेड़, बकरी, सुअर आदि को शामिल किया गया है। अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको हरियाणा सरकार के दवारा जारी अधिकारिक वेबसाइट पर ashudhanharyana.gov.in आवेदन करना होगा और कैसे आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है हम आपको एसक लेख के दवारा विस्तार से बतायेगे |

हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना 2024

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024

राज्य हरियाणा
योजना नाम हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2021
योजना की शुरुवात 29 जुलाई 2016
के द्वारा पशुपालन एवं डेरी विभाग
लाभ लेने वाले राज्य के पशुपालक नागरिक
योजना का उद्देश्य योजना का उद्देश्य पशुपालको को उनके पशुओ

की मृत्यु हो जाने के पश्चात उन्हें मुआवजा देना है।

श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट http://pashudhanharyana.gov.in/

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024

Haryana Pashudhan Bima Yojana 2024 :- इस योजना के दवारा आपके जानवरों का बिमा किया जायेगा अगर कभी भी आपके पशु की मौत    हो जाती है तो उस सिथति में आपको बिमा कम्पनी से मुवाबजा मिल सके ताकि इस सिथति में आपको नुकसान का सामना न करने पड़े क्यूंकि आज के टाइम गाव के लोग आज भी पशुधन पर निर्भर है पशुपालन से ही उनका परिवार चलता है उनके लिए यह योजना बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

इसके अंतर्गत वह अपनी मर्जी से 3 साल तक 25-100 रुपये तक का बीमा कवर करा सकता है ताकि वह भविष्य में यदि पशु की मृत्यु अवधि के दौरान होती है तो उसका क्लेम कर सके। योजना के तहत पशुओं जैसे: भैंस के लिए 88000, गाय के लिए 80000, घोडे के लिए 40000, भेड़ के लिए 5000, बकरी के लिए 5000, सुअर के लिए 5000 तक का बीमा क्लेम रखा गया है।

हरियाणा अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना 2024

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

Haryana Pashudhan Bima Yojana 2024 Benefit :- इस योजना से मिलने वाली विशेषताएं निमंलिखित है :-

  1. योजना के तहत गाय, भैंस, बैल, बकरी, ऊंट, भेड़, सुअर आदि इन सभी जानवरो का बीमा किया जायेगा।
  2. पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत 3 साल तक के लिए बीमा कंपनी द्वारा बीमा कवर किया जायेगा।
  3. यदि किसी पशुपालक के पशु की मृत्यु हो जाती है तो सरकार पशुपालक को मुवाबजा प्रदान करेगी।
  4. इसके अंतर्गत 25 रुपये और 100 रुपये जानवर के अनुसार भुगतान करना है।
  5. योजना की शुरुवात हरियाणा सरकार द्वारा 29 जुलाई 2016 को की गयी।
  6. पशुपालक केवल दो पशुओं का बीमा करा सकता है।
  7. इस योजना में 10 लाख जानवरो का insurance किया जायेगा।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 योजना का उद्देश्य

Objective of Haryana Livestock Insurance Scheme 2024 Scheme :- इस योजन का मुख्य उद्देश्य ये है की अगर आपके पशु की मोत हो जाती है तो आपको इसका मुहावाजा मिल जाता है ताकि आपको जयादा नुकसान का सामना ना करने पड़े पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत जानवरो का बीमा किया जायेगा। जो लोग अनुसूचित जाति, जनजाति से सम्बन्ध रखते है वह इस योजना का लाभ मुफ्त में ले सकेंगी। इस योजना से पशुपालको की स्थिति भी सुधर पायेगी।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 योजना पात्रता क्या होगी?

अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी पात्रता का पता होना बहुत जरुरी है जिसके माध्यम से आप आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

  • आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना का पात्र बनने के लिए आवेदक के पास अपने स्वयं के जानवर होने जरुरी है।
  • जिन पालकों के पास गाय, भैंस, बैल, बकरी, ऊंट, भेड़, सुअर होंगे वह इस योजना का पात्र समझे जायेंगे।
  • वह लोग जो अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखते है उन्हें इस योजना का मुफ्त में लाभ मिल सकेगा।

हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना ऑनलाइन पंजीकरण

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 योजना के लिए महत्तवपूर्ण दस्तावेज

 Documents For Haryana Pashudhan Bima Yojana 2024  :-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

Haryana Pashudhan Bima Yojana कैसे आपको इसका लाभ मिलेगा

अगर किसी प्राक्रतिक आपदा से आपके पशु की मौत हो जाती है तो उस सिथति में आपको इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा

  • पशु को आग लगने से अगर उसकी मोत हो जाती है तो आपको इसकी बीमित राशि मिलेगे
  • अगर किसी वाहन से टकराने से आपके पशु की मोत हो जाती है तो आपको उस सिथति में भी बीमित कम्पनी से राशि मिलेगी
  • यदि किसी पशुपालक का पशु नहर में डूब गया हो तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • यदि भी जानवर की करंट लगने के कारण मौत हो जाए।
  • अगर पशु की तबियत ख़राब हो और वह बीमार हो जिसके कारन उसकी मृत्यु हो गयी हो।

हरियाणा पशुधन योजना मुवाबजा एवं प्रीमियम राशि

क्र.सं. योजना के अंतर्गत आने वाले पशु बीमा क़िस्त राशि मुआवजा राशि
1. भेड़ 25₹ 5000₹
2. बकरी 25₹ 5000₹
3. गाय 100₹ 80000₹
4. भैंस 100₹ 88000₹
5. घोडा 100₹ 40000₹
6. सुअर 25₹ 5000₹

हरियाणा पशुधन बीमा योजना आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको इस लेख में बतायेगे की कैसे आप इस योजना के आवेदन कर सकते है और क्या क्या इसके लिए दस्तावेज होने जरुरी है |

  • हरियाणा पशुधन बीमा योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट खुल कर ओपन हो जाएगी
  • इसके बाद आपको हरियाणा पशुधन बीमा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपके समाने डाउनलोड आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद नए पेज पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीऍफ़ खुल कर आ जायेगा।
  • यहाँ आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर दें।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल ID आदि भरनी होगी।
  • अब आप आवेदन फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को अटैच करके लगा दें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियाँ भरने के बाद एक बार फॉर्म को दोबारा पढ़ ले
  • अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को कार्यालय में जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना फीडबैक कैसे दें

  • फीडबैक देने के लिए आप सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आप फीडबैक के ऑप्शन पर जाएँ।
  • अब आपके सामने नए पेज पर फीडबैक फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में अपना नाम, ईमेल ID, सब्जेक्ट, मैसेज, आदि को भरना है

यदि आपको यह Haryana Pashudhan Bima Yojana   की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

4 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

4 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

4 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

4 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

4 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

4 weeks ago