Banking

HDFC Securities Stock Trading, Demat, Brokerage And Reviews In Hindi 2024

HDFC Securities Stock Trading, Demate, Brokerage And Reviews In Hindi 2024

HDFC बैंक भी एक प्राइवेट सेक्टर में बहुत बड़ा बैंक है और साल 2000 में HDFC बैंक लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी HDFC सिक्योरिटीज को  इंकॉर्पोरेटेड किया गया है और यह स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी स्टॉक मार्किट में ब्रोकरेज सर्विसेज प्रोवाइड करती है.HDFC Securities  IPO’s, mutual funds, futures and options and currency derivatives, national pension system, NRI offerings, insurance, and fixed deposits and bonds में ऑनलाइन बिजनेस के लिए ऑनलाइन रियल-टाइम प्लेटफार्म प्रोवाइड करती है HDFC Securities Stock Trading

HDFC Securities एक Largest ब्रोकर कंपनी है इस कंपनी की 250 ब्रांच है और 185 ब्रांचेज सिटीज में है और इंडिया में इसके 20 लाख से ज्यादा कस्टमर्स है. HDFC Securities ने NSE और  BSE दोनों स्टॉक के लिए Preferred’ trading platform established किया है और इस कंपनी ने ऑनलाइन रिलेशनशिप मैनेजर प्लेटफार्म भी बनाया है. HDFC Securities Stock Trading

HDFC Securities 3 in 1 का फीचर मिलता है. जिस से HDFC Bank Saving Account, HDFC Securities Demat Account and HDFC Securities ट्रेडिंग अकाउंट में ऑनलाइन बिजनेस करने में आसानी हो जाएगी और HDFC Bank डीमैट अकाउंट के देश में 1.7 million कस्टमर्स है और 2,400 Demat सर्विसिंग ब्रांच है.

एचडीएफसी बैंक से खेती के ज़मीन पर लोन कैसे लें? 

HDFC Securities Demat Account Charges 2021

HDFC Securities में सभी फैसिलिटीज़ के अलग अलग चार्ज लिए जाते है जैसे अकाउंट ओपन का अलग चार्जेज और Dematerialization और Rematerialisation का अलग अलग चार्ज होता है.

Sr. No. Fee Head Type Fees Min / Max
1 Account Opening NIL
2 Dematerialization Certificate + Dematerialisation Request Rs.5/- per certificate + Rs. 35/- per request Rs.40/- (min)
3 Rematerialisation Rematerialisation Request Rs.30/- per request + actuals, Currently a) Rs. 10/- for every hundred securities or part thereof; or b) a flat fee of Rs. 10/- per certificate whichever is higher Rs.40/- (min)
Rs.5,00,000/-(max)
4 Annual Maintenance Charges Level 1 (upto 10 txns.) Rs.750/- per annum
Level 2 (between 11 and 25 txns.) Rs.500/- per annum
Level 3 (greater than 25 txns.) Rs.300/- per annum
5 Pledge Services If Pledge is marked in favour of HDFC Bank 0.02% of the value of the Txn. Rs 25/- (min)
If Pledge is marked to other than HDFC Bank 0.04% of the value of the Txn. Rs 25/- (min)
6 Debt Transaction Credit Nil
Debit 0.04 % of the value of the txn Min. Rs.25/- Max. Rs.5,000/- (per txn.)
7 Equity Transaction
Credit Nil
Debit SPEED -e / Easiest 0.04% of the value of the txn. Rs.20/- (min)
HDFC Securities 0.04% of the value of the txn. Rs.25/- (min)
Manual 0.04% of the value of the txn. Rs.40/- (min)
8 Mailing Charges for Non Periodic statements Inland Address Rs.35/- per request
Foreign Address Rs.500/- per request

Other Standard Charges On Trades

Goods and Services Tax (GST) 18% on Brokerage
Securities Transaction Tax (STT) 0.125% of transaction value (Both Buy & Sell)
Stamp Duty 0.01% on turnover
SEBI Turnover Tax Rs 15 per Crore on turnover

एचडीएफसी बैंक को जमीन किराये पर कैसे दे

HDFC Securities Brokerage Charges 2021

HDFC Securities Brokerage Plan – Online Trading
Segment Brokerage Fee
Flat Monthly Fee
Equity Delivery 0.50%
Equity Intraday 0.10%
Equity Futures 0.05%
Equity Options Rs.100
Currency Futures Rs 23 per contract
Currency Options Rs 23 per contract
Commodity NA

एचडीएफसी होम लोन कैसे ले

HDFC Securities Account Opening Fee / Annual Maintenance Charges (AMC)

HDFC Securities account opening charge & HDFC Securities AMC 2017
Transaction Fee
Trading Account Opening Charges (One Time) Rs 999
Trading Annual Maintenance Charges AMC (Yearly Fee)
Demat Account Opening Charges (One Time) NIL
Demat Account Annual Maintenance Charges AMC (Yearly Fee) Rs 750

Payment Bank क्या है इसमें में Account कैसे खोले || Payment Bank Kya Hai

HDFC Securities Rating (by the customers)

HDFC Securities में सभी फैसिलिटीज़ की रेटिंग भी अलग अलग होती है इसकी फैसिलिटीज़ की परफॉरमेंस के हिसाब से कस्टमर रेटिंग्स देते है.

HDFC Securities Review Ratings (based on 139 votes by the customers)
Overall Rating Fees Brokerage Usability Customer Service
 2.3/5  2.2/5  2.0/5  2.8/5  2.7/5

Features on HDFC Securities Online trading

  • Speed;-इसके अंदर आर्डर इलेक्ट्रानिकली रूप में Placed होते है जिस से इसके अन्दर प्रोसेस बहुत तेज होती है
  • No manipulation; HDFC Securities Demat Account के अंदर कोई भी मैनीपुलेशन नही होता है.
  • Safety and Security; HDFC Securities 128-bit encryption technology के साथ हाईएस्ट लेवल ऑफ सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है.
  • Dedicated and Separate contact numbers; HDFC Securities अपने कस्टमर को फोन से पूरी जानकारी देने की फैसिलिटी प्रोवाइड करती है

HDFC Securities Ltd में Account ओपन कैसे करे

HDFC के साथ ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के लिए इन्वेस्टर्स को 3 अकाउंट ओपन की जरुरत है HDFC Bank Account, HDFC Trading Account and HDFC Demat Account और HDFC के साथ ट्रेडिंग ओपन करना  बहुत आसान है और आप HDFC में अकाउंट दो तरीके से ओपन कर सकते है

  •  इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से hdfcsec.com  से ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है
  •  HDFC ऑफलाइन इनकी ब्रांच से ओपन करवा सकते है |

दोनों केस में से आप किसी भी ऑप्शन से अकाउंट ओपन कर सकते है

HDFC कार लोन कैसे ले 

मोबाइल ट्रेडिंग

एच.डी.एफ.सी सिक्योरिटीज़  का मोबाइल ट्रेडिंग ऐप अंग्रेजी और 11 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में आता है। मोबाइल ऐप, एंड्रॉइड, आईफोन, आईपैड और ब्लैकबेरी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। मोबाइल ऐप की कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं:

  • इंट्रा-डे वास्तविक समय इंटरैक्टिव चार्ट तुरंत तकनीकी विश्लेषण के लिए
  • निवेश के विचारों, बाजार सुझावों, अनुसंधान रिपोर्टों तक पहुंच – दोनों तकनीकी और मौलिक स्तरों पर
  • एक क्लिक में स्टॉक के तुरंत विवरण के साथ इक्विटी और डेरीवेटिव्स में व्यापार करने की अनुमति देता है

Document Required To open account with HDFCsec

  1. एक पासपोर्ट साइज फोटो।
  2. पैन कार्ड की कॉपी।
  3. पहचान प्रमाण – पासपोर्ट या पैन कार्ड या वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड की कॉपी।
  4. एड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट या राशन कार्ड या वोटर कार्ड या टेलीफोन बिल या बिजली बिल या बैंक स्टेटमेंट की कॉपी।

HDFC Securities With Closest Competitors

Broker HDFC Securities Zerodha ICICIDirect Sharekhan ProStocks
Service Type Full Service Broker Discount Broker Full Service Broker Full Service Broker Discount Broker
Brokerage .05 to .5% Rs 20 0.05 to .55% 0.1 to 0.5% Rs 15
Account Type 3 in 1 2 in 1 3 in 1 2 in 1 2 in 1
Monthly Plans No No No No Yes

एच.डी.एफ.सी सिक्योरिटीज़ के नुकसान :

  • एच.डी.एफ.सी सिक्योरिटीज़  के साथ सबसे बडा आरोप है की वह अपने टर्मिनल आधारित व्यापार मंच ब्लिंक (BLINK) में कीमत मांगता है
  • कमोडिटी सेगमेंट में कोई भी व्यापार संभव नहीं है
  •  एसएमएस आधारित अनुसंधान और सुझाव सेवाएं नेचर में भुगतान की जाती हैं

एच.डी.एफ.सी सिक्योरिटीज़ के लाभ :

  • अपने बैंकिंग सेवा प्रदाता एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा बनाए गए ब्रांड इक्विटी और विश्वास का फायदा उठाता है
  • 3-में-1 खाते की व्यवस्था जो आपके बैंक और ट्रेडिंग खाते के बीच आसान फंड ट्रान्सफर की अनुमति देता है
  • एच.डी.एफ.सी सिक्योरिटीज़  के साथ अपने अनुभव के माध्यम से आपको व्यापार की शिक्षा में मदद करता है
  • एनआरआई खाते में जो शेयर दलालों के बीच नायाब सुविधाओं में से एक है प्रदान करता है

SBI नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में

तो यदि अपने भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के डीमैट अकाउंट ओपन करना चाहते तो आप HDFCसिक्योरिटीज से अपना ट्रेडिंग या डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है हमने इस आर्टिकल में बहुत सी जानकारी प्रोवाइड की है जैसे: hdfc securities brokerage charges 2017  ,hdfc securities brokerage charges pdf  ,hdfc securities brokerage charges , hdfc securities brokerage charges intraday  ,hdfc bank securities brokerage charges  ,hdfc securities brokerage charges calculator ,hdfc securities brokerage charges with example .

उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे और कमेंट करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading