Categories: Banking

आईसीआईसीआई अकाउंट के एटीएम का पिन कैसे बदलें ? How to Change the PIN of ICICI Account ATM ?

Last updated on April 14th, 2024 at 05:42 am

आईसीआईसीआई अकाउंट के एटीएम का पिन कैसे बदलें ? How to Change the PIN of ICICI Account ATM ?

About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले 

आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।

बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।

आईसीआईसीआई बैंक आपको एटीएम कार्ड सम्बंधित सुविधाए ऑनलाइन तरीके से मैनेज करने की सेवा देती है | आप अपने आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड का पिन घर बैठे आसानी से बदल सकते है | आप कैसे अपने ICICI ATM card का PIN बदल सकते हैं से सम्बंधित जानकारी देंगे जिस से आप अपने ICICI Bank Account के एटीएम पिन को स्वयं बदल सकेंगे |

आईसीआईसीआई बैंक में बेनेफिशरी कैसे बना सकते हैं ?

ICICI Account ATM पिन बदलने के लिए जरुरी चीजे –

  1. बैंक में Registered Mobile Number आपके पास मौजूद होना जरुरी है |
  2. ATM Card Number और CVV आपको पता हो |
  3. आपकी जन्म तिथि आपको पता हो |
  4. iMobile App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो और Log In करने के लिए MPIN पता होन चाहिए |
  5. ICICI Net Banking का Username और Password आपको पता होना चाहिए |

आईसीआईसीआई एटीएम पिन कैसे बदलें ?

फ़िलहाल एटीएम पिन बदलने के लिए निम्न तरीके है :-

  1. iMobile App से
  2. Net Banking से
  3. ATM मशीन से
  4. ICICI फ़ोन बैंकिंग को कॉल कर के

1. iMobile App से आईसीआईसीआई एटीएम पिन बदलें –

  1. अपने फ़ोन में iMobile Pay App को Open करे | अगर आपके पास यह एप्प नहीं है तो Download कर के उसमे रजिस्टर कर लें |
  2. MPIN डाल के App में Log In कर ले |
  3. अब होमपेज से ‘Debit Card‘ Option पर Click करें |
  4. अब खुल गए नए पेज से ‘Generate PIN‘ Option पर Click करें |
  5. नए पेज पर अपना अकाउंट नंबर और कार्ड नंबर चुने | अब आगे CVV नंबर सही सही एंटर करे |
  6. इसी पेज में अब अपना नया 4 अंक का एटीएम पिन बनाये |
  7. पिन को एक बार फिर से सही सही दर्ज करे और ‘Submit’ बटन पर Click करे |
  8. अब आपके कार्ड के पीछे एक ग्रिड छापा होगा | यह ग्रिड की मदद से स्क्रीन पर पूछे गए इंग्लिश अक्षरों के साथ बने हुए अंको को सही सही दर्ज करे और ‘SUBMIT’ बटन पर Click करे |

आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए ?

2. नेट बैंकिंग की मदद से आईसीआईसीआई एटीएम पिन बदलें –

  1. अपने Mobile / Computer के ब्राउज़र में ICICI net banking की website को ओपन करे – Click Here
  2. अपने User Id और password से Log In कर ले |
  3. होमपेज से menu से ‘CARDS‘ आप्शन पर Click करे |
  4. अब खुल गए menu में से ‘ATM CARD‘ आप्शन को चुने |
  5. अब नए पेज में से ‘Generate ATM PIN‘ के आप्शन पर Click करे |
  6. नए पेज में आपका account नंबर और कार्ड नंबर चुने और ‘CVV number’ सही सही दर्ज करे |
  7. नए स्क्रीन पर अब आपको otp दर्ज करना है | यह OTP आपके मोबाइल नंबर में SMS से भेजा जायेगा |
  8. नए पेज में आपको एटीएम के पीछे छपा हुआ ग्रिड मिलेगा | यहाँ से इंग्लिश अक्षरों के साथ छपे हुए नंबर को सही सही दर्ज करे |
  9. अब आप नया पिन बना सकते है | पिन को एक बार और सही सही दर्ज करे और ‘Submit’ बटन पर Click करे |

3. फ़ोन बैंकिंग से आईसीआईसीआई एटीएम पिन बदलें –

  1. अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर से ICICI customer care को फ़ोन करे – 18601207777
  2. कॉल से IVRS menu को सुने और ‘Banking Account‘ को चुने |
  3. अब ‘Generate Debit Card PIN‘ को चुने |
  4. अब बताने जाने पर आपके कार्ड का नंबर, CVV और आपकी जन्म तिथि सही सही दर्ज करे |
  5. अब आप अपने कार्ड के लिए नया पिन बना सकते है |

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे ?

4. एटीएम से आईसीआईसीआई एटीएम पिन बदलें –

  1. नजदीकी ICICI एटीएम में जाये |
  2. अपने card को इन्सर्ट करे और ‘Generate PIN‘ को चुने |
  3. अब Generate OTP को Click करे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे |
  4. आपके फ़ोन पर अब एक OTP आएगा |
  5. स्क्रीन पर अब अपनी जन्मतिथि सही दर्ज करे |
  6. अगले स्क्रीन से ‘Already have OTP‘ पर Click करे |
  7. अब OTP दर्ज करे और अब आप अपना नया पिन बना सकते है |

यदि आपको यह How to Change the PIN of ICICI Account ATM ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago