Banking

Income टैक्स कैसे बचाएं टिप्स इन हिंदी Income Tax Saving Tips Hindi

Income टैक्स कैसे बचाएं टिप्स इन हिंदी Income Tax Saving Tips Hindi

Income Tax Saving Tips इनकम टैक्स के बारे में तो सभी जानते है क्योंकि सारे इस से डरते है क्योंकि लोगो को इनकम टैक्स भरना पड़ता है. और कोई भी अपनी इनकम को कम करके राज़ी नहीं होता है और कोई नही खुश होता है अपनी महेनत की कमाई को ऐसे ही देकर लेकिन आपको बता दे की Govt. की भी मज़बूरी होती इनकम टैक्स लेना क्योंकि उसके पास और कोई इनकम का रिसोर्स नही है इसलिए वही हम लोगो से टैक्स लेती है उसे टैक्स की इनकम का इस्तेमाल Govt. पब्लिक सेक्टर के काम में करती है यदि Govt.के पास इनकम नही होगी तो वह कंहा से पब्लिक के काम को पूरा करेगी लेकिन जब हम अपनी मेहनत की कमाई का पार्ट देते है

तो लेकिन टैक्स को चुराना या न देना भी illegal होता है लेकिन थोड़ी सी सोच समझ के अपनी सेविंग की जाये तो इनकम टैक्स से बचा जा सकता है ऐसे बहुत से ऑप्शन है जिनके अंदर आप सेविंग कर सकते है और आपको उसे इनकम का टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा लेकिन आप अपने पैसे को ऐसे ही रखेंगे तो आपको टैक्स देना पड़ेगा तो आज हम आपको कुछ इनकम इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बताएंगे Income Tax Saving Tips

ये भी देखे :- Muthoot Finance Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Income Tax Saving Tips Hindi

प्रधान मंत्री सुकन्या समृद्धि योजना  Income Tax Saving Tips

प्रधान मंत्री सुकन्या समृद्धि योजना Govt. द्वारा लड़कियों की सिक्योरिटी के लिए स्टार्ट की गई योजना है यह लड़कियों के भविष्य के प्रोटेक्शन के साथ टैक्स सेविंग ऑप्शन भी है . क्योंकि इसके अंदर सेविंग्स के ऊपर कोई टैक्स नहीं लगता है. आपको इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करने के लिए सबसे पहले सुकन्या समृद्ध अकाउंट ओपन करना पड़ता है और आप बैंक या पोस्ट ऑफिस के अंदर सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन कर सकते है.

इसके अंदर टैक्स फ्री सेविंग्स के साथ साथ बहुत से बेनीफिट मिलते है इसके अंदर आप कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते है.क्योंकि इसके अंदर आपको 9.2 इंटरेस्ट रेट से इंटरेस्ट मिलता है और जब आपकी लड़की की उम्र 21 साल हो जाये तो आप अपने पैसे को निकलवा सकते है.

Net Banking क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे || Net Banking Hindi

NPS (National Pension System)

NPS भी एक टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है है जिसके अंदर आप इन्वेस्टमेंट करके टैक्स से बच सकते है अंडर sec 80C 1.5लाख तक के टैक्स बचाने के साथ साथ आप National Pension Systemमें   सालाना 50,000 तक की इन्वेस्टमेंट कर सकते है और इनकम टैक्स से छुटकारा पा सकते है 2015 के बजट में Govt ने इनकम टैक्स act 1961 के sec. 80CCD के अंडर सालाना Rs. 50,000 तक के NPS इन्वेस्टमेंट टैक्स फ्री होगी इसलिए बहुत ज्यादा लोगो ने इस स्कीम का फायदा उठाया था.

Life Insurance में इन्वेस्ट कर सकते है. Income Tax Saving Tips

Life insurance भी एक टैक्स फ्री सेविंग्स ऑप्शन है इसके अन्दर यदि आप इन्वेस्टमेंट करते है तो यह आपको लाइफ इन्शुरन्स के साथ साथ टैक्स फ्री सेविंग्स का भी बेनीफिट देता हैआप अपनी पूरी फैमिली का लाइफ इन्शुरन्स करवा सकते हो जिस से आप ज्यादा से ज्यादा छूट पा सकते है इसके अंदर अंडर Sec.80c टैक्स में छूट है आप इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करके अच्छे पैसे बचा सकते है

Public Provident Fund (PPF)

PPF भी एक बेस्ट टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है और टैक्स बचाने के लिए PPF (public provident Fund) हमेशा लोगो की पसंद रहा जाए क्योंकि PPF में 51 साल के लिए इन्वेस्टमेंट लॉक होती है इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करके अपने फ्यूचर सेविंग्स के साथ साथ टैक्स में भी बहुत बेनीफिट मिलते है और PPF  के अन्दर से आप 50% इन्वेस्टमेंट को आप 7  साल में निकल सकते है और  PPF में किया गया इन्वेस्टमेंट तो टैक्स फ्री होती है इसके साथ साथ इस पर मिलने वाला इंटरेस्ट भी टैक्स फ्री होता है.और maturity डेट पर मिलने वाली राशि भी टैक्स फ्री होती है . और यह यह बेस्ट रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है

PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है 

Fixed Deposit (FD)

यदि आप ये सोचते है की सभी प्रकार की FD टैक्स फ्री होती है तो आपको बता दे की सभी तरह की FD टैक्स फ्री नहीं होती है यह 5 साल लॉक पीरियड वाली FD टैक्स फ्री होती है नार्मल बैंक 10 साल की FD की फैसिलिटी देते है और इंटरेस्ट की अमाउंट10,000 रुपये से अधिक होने पर DTS काटा जाता है और इस से कम अमाउंट टैक्स फ्री होती है. लेकिन यह एक बेस्ट टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है

इंडियन के सभी बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर All Bank Toll Free Number

और यदि आप FD करवा रहे है तो आपको और भी बहुत सारे फायदे मिल सकते है अगर आपके बैंक अकाउंट में FD है तो आप को बैंक से लोन मिल सकता है, और आप ओवरड्राफ्ट भी इशू करवा सकते है सबसे बड़ा और अच्छा फायदा है की आप FDके ऊपर अपना क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते है अगर FD न हो तो आपको बहुत सारी फॉर्मेलिटी पूरी करनी होती है लेकिन अगर आपकी बैंक में FD है तो आपको क्रेडिट कार्ड भी बड़ी आसानी से मिल जाता है.

Equity Linked Savings Scheme (ELSS)

Equity Linked Savings Scheme एक सेविंग्स ऑप्शन के साथ साथ टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी है इसका सबसे बड़ा रीज़न है इसका 3 साल का लॉक पीरियड और सिंपल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है पिछले कुछ समय में आने वाली मार्किट के अंदर तेज़ी इन्वेस्टर को और ज्यादा अट्रैक्ट किया है क्योंकि इसके अंदर टैक्स फ्री के साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है

इसके अंदर आपको 12% इंटरेस्ट मिलता है और इसमें इन्वेस्टमेंट के ऊपर टैक्स नहीं लगता हैयदि आप लंबे समय तक इन्वेस्टमेंट करना चाहते तो यही एक बेस्ट ऑप्शन है इसके अन्दर आपको हाई इन्वेस्टमेंट रिटर्न मिलता

ELSS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

 Rajiv Gandhi Equity Savings Scheme (RGESS )

Rajiv Gandhi Equity Savings Scheme भी एक अच्छा टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है यह स्कीम उनके लिए है जिन्होंने कभी शेयर मार्किट के अंदर इन्वेस्टमेंट न की है. इसके अंदर 50,000 रूपये तक की लिमिट में जितनी भी इन्वेस्टमेंट करते है उसकी 50% टैक्स फ्री होती है लेकिन आपको बता दे कि इसके अंदर बहुत ज्यादा रिस्क होता है इसलिए आपको एक दम सोच समझकर इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए

क्योंकि इसके अंदर आपकी अमाउंट को शेयर मार्किट के अंदर इन्वेस्ट किया जाता है और आपको पता है कि शेयर मार्केट के अंदर कितना रिस्क होता है.

Top 10 Best PTC Sites With Highest Paying In Hindi 2021

Home loan

होम लोन घर को खरीदने के लिए लिया जाता है. इसके अंदर आपको टैक्स से रिलेटेड बहुत से बेनीफिट मिलते है और इसके अंदर दो बेनीफिट मिलते एक तो आपको घर के लिए लोन मिलता है और एक आपको टैक्स में भी बहुत छूट मिलती है.
होम लोन जब लेते है उसके ऊपर दिए जाने वाले इंटरेस्ट 2 साल तक टैक्स फ्री होता है इसलिए यह एक किसी इन्वेस्टर के लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है .

Medical Insurance

मेडिकल इन्शुरन्स के अंदर भी आप अच्छा टैक्स बेनिफिट पा सकते है क्योंकि यदि आप अपने बच्चो , वाइफ के लिए मेडिकल इन्शुरन्स लेते है तो इसके अन्दर की गयी इन्वेस्टमेंट का कुछ पार्ट टैक्स फ्री होता है इनकम एक्ट अंडर Sec.80c 25,000 अमाउंट तक प्रीमियम टैक्स फ्री होता है

यदि आपने अपने पापा और मम्मी के मेडिकल इन्शुरन्स करवाया है तो यदि उनकी age 60 years से ज्यादा तो आपको yearly Rs .30,000 प्रीमियम टैक्स फ्री होता है यानी कि आप Rs. 55,000 तक टैक्स बचा सकते है

Tax Free Bonds Income Tax Saving Tips

यह एक प्रकार का डेब्ट इंट्रूमेंट है कंपनी को जब पैसे की जरुरत पड़ती है तो वह इस तरह के बांड इस्सू करती है टैक्स फ्री बांड पर मिलने वाला रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है इनकी यह खासियत हैकी आपके हाथ में जो रिटर्न आयेगा वो FD से ज्यादा होगा लेकिन यह याद रखे की टैक्स फ्री बोंडस का मतलब सिर्फ यह है की इस से मिलने वाला इंटरेस्ट पर कोई टैक्स नही लगता है लेकिन आपकी इन्वेस्टमेंट के ऊपर कोई टैक्स में छूट नहीं होती है

LIC Premium में इनकम टैक्स की छूट 2021 Deduction Under Section 80c Lic Premium

तो यदि आप इनकम टैक्स से बचना चाहते है तो आप इनके अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकते है हमें उम्मीद है की आपको टैक्स फ्री सेविंग के बारे में दी गयी सारी जानकारी पसन्द आयी होगी. पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading