Insurance

Insurance क्या होता है इसके क्या फायदे और नुकसान Insurance Kya Hai Hindi

Insurance क्या होता है , इसके क्या फायदे और नुकसान Insurance Kya Hai Hindi

Insurance Kya Hai Hindi आज Insurance सभी के लिए जरुरी हो चूका है क्योकि आज बीमारियाँ इतनी हो चुकी है (insurance in hindi meaning) और किसी का स्वास्थ्य ठीक नही रहता है और किसी परिवार में कमाने वाला एक है और उसको कुछ हो जाये तो बहुत ज्यादा समस्या हो जाती है इसलिए आज सभी के लिए Insurance जरुरी है  और Insurance भी कई प्रकार के होते है लाइफ insurance के साथ आज कंपनी सभी चीज के लिए insurance देती है जैसे लाइफ insurance ,Medical Or Health Insurance,Auto Insurance ,Home Insurance ,Crop Insurance आदि  |

एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान एन्युटी प्लस डिटेल्स हिंदी SBI Life Pension Plan Annuity Plus Hindi

ऐसे बहुत से प्रकार के insurance कंपनी द्वारा किये जाते है और आज बहुत सी कंपनी है जो जो सभी प्रकार के insurance करती है और इन सभी कंपनी के एजेंट insurance करते है   कई बार अगर आप ने देखा होगा की उनके एजेंट भी आपको Insurance  करवाने पर जोर देते है की आप Insurance करवा लीजिये आपका यह फायदा है. आपका वो फायदा है लेकिन कोई भी insurance लेने से पहले उसके बारे अच्छे से जन लेना चाहिए उसके फायदे नुकसान पता होना चाहिए  तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Insurance क्या है.और कितने प्रकार के होते है कौन सा Insurance आपको करवाना चाहिए और इसके फायदे और नुकसान क्या है Insurance Kya Hai Hindi

एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान रिटायर स्मार्ट डिटेल हिंदी SBI Life Pension Plan Retire Smart Detail Hindi

1. इंश्योरेंस क्या है ? ( What is Insurance ? )

अगर सिंपल भाषा में कहें तो insurance  का मतलब है की किसी कंपनी के द्वाराआपके हुए नुक्सान Insurance  दुर्घटना या डेथ के ऊपर आपको या आपकी फॅमिली को Compensation देने की गारंटी Insurance यानि Insurance का सीधा मतलब होता है आपके किसी भी नुकसान की भरपाई करना. जैसे अगर आपने अपना लाइफ Insurance  करवाया है और आप के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है. तो लाइफ इन्शुरन्स कंपनी आपको आप के नुकसान की भरपाई करती है जिसमे Disabled होने पर डेथ होने पर या कोई सिंपल दुर्घटना होने पर आपको कुछ पेमेंट दी जाती है. जो की आपकी इन्शुरन्स पालिसी पर डिपेंड करती है

आजकल हर एक चीज का insurance  होने लगा है. और हर एक चीज की अलग अलग पालिसी होती जिसमे यह बताया जाता है की आपको नुकसान होने पर कितना Compensation दिया जायेगा. यह सबकुछ पालिसी के हिसाब से बताया जाता है. अगर आप अलग अलग insurance  और उसकी कंपनी के प्लान चेक करना चाहते है. तो आप policybazar.com पर किसी भी कंपनी के insurance प्लान को देख सकते है. और उनको दूसरी कंपनी से Compare भी कर सकते है

इंश्योरेंस के प्रकार Types Of Insurance

insurance बहुत प्रकार के होते है. और सभी के प्लान और पालिसी अलग अलग होती है. सभी प्रकार के insurance  का मतलब एक जैसा नहीं होता उनमें कुछ न कुछ कंडीशन अलग होती है. जिनको आपको फॉलो करना होता है. यंहा हम आपको कुछ इन्शुरन्स के बारे में बता रहे है

ICICI Prudential के एंडोमेंट प्लान: ICICI Future Perfect की पूरी जानकारी

Life Insurance Scheme

Life Insurance Scheme Hindi :- इसको हम इंग्लिश में लाइफ insurance भी कहते है. जो भी व्यक्ति यह पालिसी करवाता है उसकी मृत्यु होने पर उसकी फॅमिली या जो उसने नॉमिनी चुना है उसको उसके क्लेम की पेमेंट रूल के अनुसार उसके पालिसी के हिसाब से दी जाती है इस तरह की पालिसी लोग अपनी परिवार लिए ही करवाते है (insurance in hindi meaning)ताकि कुछ हो जाता है तो उनकी फैमिली को कुछ पेमेंट मिल जाये जिनसे वह अपनी लाइफ आराम से बिता सके लाइफ insurance भी कई प्रकार के होते है जैसे ;

  • Term life insurance
  • Whole life insurance
  • Universal life insurance
  • Variable life insurance
  • Variable universal life insurance
  • Simplified issue life insurance
  • Guaranteed issue life insurance
  • Final expense insurance
  • Group life insurance
  • The bottom line

पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स प्लान Postal Life Insurance Plan Hindi

Medical Or Health Insurance Scheme

Medical Or Health Insurance Scheme Hindi इस प्रकार की insurance प्लान में एक लिमिटेड पेमेंट जमा कर जाती है और अगर उस आदमी को कोई डिजीज हो जाती है तो उसका सारा खर्चा मेडिसिन्स खर्चा ,ऑपरेशन खर्चा वह सभी खर्चा insurance  कंपनी देती है यह पालिसी बहुत ही जरुरी है क्योंकि किसी भी आदमी की हेल्थ हर साल कभी न कभी ख़राब हो ही जाती हैतो इस तरह की पॉलिसी में कंपनी हर साल रेगुलर चेकउप का भी खर्चा देती है.और अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी है तो आप अपने मेडिकल के खर्चे से बच सकते है |

1. व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा योजना (Individual Health Insurance Plan)
इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान एक प्रकार का हेल्थ इंश्योरेंस है जो बीमित व्यक्ति के स्वास्थ्य खर्च को कवर करता है। ये पॉलिसी किसी बीमाकृत व्यक्ति के सर्जिकल और अस्पताल में भर्ती होने के खर्च का भुगतान तब तक करती हैं जब तक कि कवर लिमिट पूरी नहीं हो जाती। एक व्यक्तिगत योजना के लिए प्रीमियम का निर्धारण चिकित्सा इतिहास और योजना खरीदने वाले व्यक्ति की उम्र के आधार पर किया जाता है। insurance in hindi meaning

एगॉन लाइफ आई-टर्म फॉरएवर प्लान Aegon Life ITerm Forever Insurance Plan

2. परिवार फ्लोटर स्वास्थ्य बीमा योजना (Family Floater Health Insurance Plan)
यदि कोई व्यक्ति एक ही योजना में अपने पूरे परिवार (पति / पत्नी, बच्चों और माता-पिता) के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदना चाहता है, तो उसे एक परिवार फ्लोटर पॉलिसी के लिए जाना चाहिए। पॉलिसी के तहत कवर किया गया परिवार का कोई भी सदस्य अस्पताल में भर्ती होने और सर्जिकल खर्च के मामले में दावा कर सकता है। इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तरह फैमिली फ्लोटर पॉलिसी के लिए भी प्रीमियम देना पड़ता है। फैमिली फ्लोटर पॉलिसी के लिए प्रीमियम का निर्धारण पॉलिसी के कवरेज के तहत सबसे बड़े सदस्य की उम्र के आधार पर किया जाता है। Insurance Kya Hai Hindi

3. समूह स्वास्थ्य कवर ( Group Health Cover)
समूह स्वास्थ्य बीमा योजनाएं एक नियोक्ता द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए खरीदी जाती हैं। समूह बीमा में प्रीमियम व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी से कम है। समूह स्वास्थ्य योजनाएं आमतौर पर प्रकृति में मानकीकृत होती हैं और सभी कर्मचारियों को समान लाभ प्रदान करती हैं।

4. वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा (Senior Citizen Health Insurance)
वृद्धावस्था में, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं जिनमें महंगे उपचार शामिल होते हैं। ऐसी उच्च चिकित्सा लागत को पूरा करने के लिए, बीमा कंपनियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा योजना तैयार की है। ये योजनाएं 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के किसी को भी कवर प्रदान करती हैं। आम तौर पर, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना के मामले में अन्य नीतियों की तुलना में प्रीमियम अधिक होता है।

जीवन अमर पालिसी इन हिंदी LIC’s Jeevan Amar Plan Hindi

5. क्रिटिकल इलनेस हेल्थ कवर (Critical Illness Health Cover)
क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी एक ट्यूमर, स्थायी पक्षाघात आदि जैसी जानलेवा बीमारियों के इलाज में शामिल खर्चों को कवर करती है। ये पॉलिसी आमतौर पर पॉलिसी दस्तावेज में शामिल गंभीर बीमारियों के निदान के लिए बीमित व्यक्ति को एकमुश्त राशि का भुगतान करती हैं। अन्य नीतियों के विपरीत, व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा और परिवार फ्लोटर नीति, अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता नहीं है, केवल रोग का निदान लाभ का दावा करने के लिए पर्याप्त है।

6. सुपर टॉप-अप पॉलिसी ( Super Top-Up Policy)
सुपर टॉप-अप योजनाएं नियमित नीति पर एक अतिरिक्त कवरेज प्रदान करती हैं जो बीमित राशि को बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। सुपर टॉप-अप पॉलिसी का उपयोग केवल तब किया जा सकता है जब किसी की नियमित पॉलिसी की बीमा राशि समाप्त हो जाती है।

Auto Insurance Scheme

Auto Insurance Scheme Hindi आज लगभग हर किसी के पास मोटरसाइकिल या कोई न कोई ऐसा रिसोर्सेज मिल जायेगा जिसका पालिसी करना बहुत जरुरी होता है अगर आप की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है या आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है तो उस टाइम पर insurance  कंपनी आपको अपनी गाडी ठीक करने औरदुर्घटनाओं के खर्चे को पूरा करने के लिए क्लेम देती है.कुछ गाड़ियों के लिए insurance स्कीम 3rd पार्टी भी की जाती है. जिसमे गाडी चलने वाले ड्राइवर या पैदल चलने लोगो को इन्शुरन्स क्लेम कर सकते है. यह बीमे बहुत ही जरुरी है. क्योंकि हम इतना हार्ड वर्क कर के पैसे कमा कर कोई गाडी खरीदते है और अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके ठीक करने के लिए आपको अलग से पैसे चाहिए और अगर आपने अपनी गाडी का इन्शुरन्स करवाया है तो उसका पैसे insurance कंपनी से ले सकते है Insurance Kya Hai Hindi

एलआईसी बीमा श्री पूरी जानकारी हिंदी में LIC Bima Shree, Plan In Hindi ( No. 848)

  • Liability Coverage
  • Uninsured And Underinsured Motorist Coverage
  • Comprehesive Coverage
  • Collision Coverage
  • Medical Payments Coverage
  • Personal Injury Protection

Home Insurance

Home Insurance Hindi  होम insurance  में आपके घर की बिल्डिंग और आपके सामान के अनुसार पालिसी बनाई जाती है इसमें insurance  कंपनी घर और सामान दोनों चीजों के खराब या किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर आप को क्लेम देती है इसमें घर में आग लग जाने या कोई और दुर्घटना होने या फिर सामान चोरी हो जाने या किसी भी प्रकार की दुर्घटना में आपको कंपनी क्लेम देती है

  • Standard Fire and Special Perils Policy
  • Home Structure/Building Insurance
  • Public Liability Coverage
  • Personal Accident
  • Burglary & Theft
  • Contents Insurance
  • Tenants’ Insurance
  • Landlords’ insurance

फ्लेक्सी स्मार्ट बीमा स्कीम 2021 SBI Life Flexi Smart Insurance Plan Review Hindi

Travel Insurance

Travel Insurance Hindi  अगर आप ज्यादातर ट्रेवलिंग करते है. ज्यादातर अपनी फैमिली के साथ कही टूर पर चले जाते है तो ट्रेवल insurance  करवाना बहुत ही जरुरी है अगर मान लो आपके किसी ट्रेवलिंग पर जाना कैंसल हो जाता है या ट्रेवल की टाइम कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपको इन्शुरन्स कंपनी आपके नुकसान के लिए आपको पैसे देती है.

  • Domestic travel insurance plan
  • International travel insurance
  • Medical travel insurance
  • Group travel insurance
  • Senior citizen travel insurance
  • Single and multi-trip travel insurance

Crop Insurance

एसबीआई लाइफ स्मार्ट हमसफर प्लान SBI Life Smart Humsafar Plan Hindi

Crop Insurance Hindi  यह insurance स्पेशल किसानो के लिए बनाया गया है और इसको किसानों को हर क्रॉप पर करवाना चाहिए क्योंकि मौसम का कभी भरोसा नहीं होता है. की कब आपकी फसल पर आपत्ति आ जाये अगर आप अपनी फसल का इन्शुरन्स करवा लेते है तो आप बिना कोई चिंता किये खेती कर सकते है. अगर बारिश नहीं हुई तो या किसी कारण आप की फसल ख़राब हो जाती है तो इन्शुरन्स कंपनी आपके नुकसान की भरपाई करती है.

Pet Insurance

Pet Insurance Hindi  यह बिमा आप अपने किसी भी घर के जानवर का करवा सकते है. मानलो अगर आप गाय रखते है तो उनका insurance भी करवा सकते है. मान लो आप कोई डॉग रखते है. तो आप उसका भी insurance करवा सकते है.. इसके अलावा पोलिटिकल रिस्क insurance भी किया जाता है. जो की एक insurance का प्रकार है. और एक मैरिज insurance  भी होता है जिसमे शादी के लिए insurance दिया जाता है और इसके अलावा डायरेक्ट insurance यह सभी प्रकार है

Insurance  के फायदे 

  • आप किसी भी प्रकार का insurance करवाते है. तो आपको कुछ पेमेंट कंपनी पालिसी देनी होती है. ताकि आप के नुकसान होने पर अपनी पॉलिसी से सबसे आपके नुकसान की भरपाई कर सके
  • इस से आप किसी भी चीज का insurance करा सकते है. अगर मान लो आपकी कोई चीज खराब हो जाती है. तो आप उसके नुकसान की भरपाई कर सकते हैं

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान जानकारी हिंदी में PNB MetLife Mera Term Plan Details Hindi

  • अगर मान लो आप की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है और आपकी फैमिली के पास कोई कमाई का जरिया नहीं होता है तो इसके लिए आप insurance  बहुत ज्यादा हेल्प करता है.
  • अगर मान लो आप बाइक या किसी गाड़ी का इस्तेमाल करते है. उसका कोई एक्सीडेंट हो जाता है.तो ट्रैफिक पुलिस इसकी पूरी भरपाई करती हैलेकिन इसमें दो प्रकार के insurance  होते है. एक 3rd पार्टी insurance और दूसरा फुल पार्टी इन्शुरन्स 3rd पार्टी इन्शुरन्स 3rd पार्टी में आपकी गाड़ी की टूट फुट के नुकसान की भरपाई नहीं की जाती है. अगर आप फुल पार्टी इन्शुरन्स का इस्तेमाल करते है तो आपको गाड़ी की टूट फूट और पूरा खर्चा इन्शुरन्स कंपनी देती है
  • इस तरह के बहुत से insurance  के फायदे है अगर आपके किसी भी चीज का नुकसान होता है. तो आप उसकी भरपाई कंपनी से ले सकते है.
  • Policy loan इनकम टैक्स फ्री होता है

Insurance के नुकसान

  • पालिसी होल्डर को पालिसी खत्म होने पर पैसे देने पड़ते है जिस से कि उस पालिसी का लाभ उठा सके
  • अगर मानलो आप को पालिसी सरेंडर करना चाहते है. तो उसमे आप को अपने जमा की गयी पेमेंट से बहुत कम पैसे मिलते है और इस तरह के रूल रेगुलर आपको उनकी पॉलिसी में मिल जायेंगे.
  • लाइफ insurance  का आप लाभ पाएंगे. क्योंकि इसमें कोई रिटर्न पेमेंट नहीं होती है और अगर आपकी डेथ हो जाती है तो यह सारा पैसे आपकी फॅमिली या आपके नॉमिनी को दिया जाता है.
  • अगर मान लो आप मेडिकल insurance  करवाया है. यह आपको हर साल करवाना पड़ता है. और अगर आप रिस्क नहीं होते है तो उस कंडीशन में आपके पैसे पॉलिसी कंपनी बिना किसी क्लेम के वापस नहीं करती है.

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान (Plan No: 933) LIC’s New Bima Bachat Plan Hindi

वैसे इन्शुरन्स करवाना बहुत अच्छी बात है अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पा रहे है. तो आप को छोड़ा insurance भी करवा सकते है लेकिन अगर आप किसी भी गाड़ी या टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते है तो आपको insurance  जरूर करवाना चाहिए

अगर आपको इसके बारे में कुछ और जनाना है. तो आप पोलिसीबाज़ार.कॉम पर आप किसी भी प्लान को देख सकते है की आपके प्रीमियम हिसाब से आप पर कौन सा प्लान सही रहेगा. और अगर आप को कुछ और इसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप निचे हमारे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है. Insurance Kya Hai Hindi

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading