Last updated on July 24th, 2024 at 03:45 pm
Intraday के लिए Stock कैसे चुने intraday Stock Kaise Select Kare | intraday Stock Seletion Tips
आज बहुत से इन्वेस्टर इंट्राडे ट्रेडिंग करते है क्योकि इसके अन्दर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है और यही सोच कर बहुत से इन्वेस्टर इसके अन्दर ट्रेडिंग करते है लेकिन बहुत से इन्वेस्टर बिना सोचे स्टॉक सेलेक्ट करते है लोस में चले जाते है और अपना पैसा डूबा देते है
इसलिए सबसे पहले मार्किट रिसर्च करनी चाहिए जिस पैसे कमाने के ज्यादा चांस हो और डुबाने के कम चांस हो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बतायेंगे जिस से इंट्राडे स्टॉक सेलेक्ट करके अच्छे पैसे कमा सकते है |
इंट्राडे trading का मतलब है शेयर का एक ही दिन में खरीद कर उसी दिन बेच देना. जैसे की शेयर मार्केटिंग में शेयर को कम पैसो में खरीद के ज़्यादा पैसो में बेचना होता है. वैसे ही intraday trading में आपको शेयर को खरीदना है और कम time में पैसे बढ़ने पर शेयर को उसी दिन बेच देना होता है. intraday Stock Seletion Tips
Intraday trading risky है, आपने जो शेयर ख़रीदा उसके पैसे उस दिन बढ़ेंगे या नहीं ये कोई नहीं कह सकता. इसलिए Intraday trading करने वाले ज़्यादातर full time investor होते है. जो हर वक़्त monitor पर निगहा रख, शेयर के prices को predict करने की कोशिश करते है.
कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है कैसे शुरु करे
इंट्राडे Stock Selecton :-
अधिक VOLATILITY वाले शेयर खरीदना :- इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ज्यादा VOLATILITY वाले शेयर सही रहते है क्योकि Volatility का मतलब है शेयर के पैसो का जल्दी जल्दी कम या ज़्यादा होते रहना और Intraday trading में आप तभी फ़ायदा उठा सकते है जब शेयर का पीछे बहुत ज्यादा कम ज्यादा होता हो
और इसमें आप दोनों साइड रुपये कमा सकते है इसमें प्राइस कम होता है तो भी और बढ़ते है तो भी इसलिए आज बहुत से लोग Intraday के अंदर अच्छे पैसे कमाते है |
अच्छी Liquidity वाले शेयर ख़रीदे :- जिस शेयर में अच्छी Liquidity होती है उस शेयर से इन्वेस्टर अच्छे पैसे कमाते है क्योकि Liquidity से मतलब है की बहुत सारे share का market में available होना जिस से आसानी से उस शेयर को बेच सकते है और खरीद सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है
गर खरीदार और बेचनेवाले कम होंगे तब हो चकता है जिस वक्त आप शेयर को Sell करना चाहते हो उस वक्त आपको खरीदार ही ना मिले। इसलिए आपको Intraday के लिए ज्यादा Liquidity स्टॉक में ही ट्रेडिंग करना चाहिए।
ज्यादातर जो कंपनी बड़ी होती है उसमे उतना ही ज्यादा Buyer और Seller मजूद होता है। इसलिए आपको Large cap Stocks को सेलेक्ट करना चाहिए। इसमें आपको हर सेकंड पर खरीदार और बेचनेवाले मिल जायेंगे।
Top Gainers/ Top Loosers स्टॉक चुने :- इंट्राडे ट्रेडिंग में ऐसे स्टॉक को सेलेक्ट करे जो या तो बहुत ज्यादा ऊपर हो या फिर बहुत ज्यादा डाउन हो यानि आपको Top Gainers/ Top Loosers स्टॉक चुने चाहिए तो पिछले दिन के Gainers और Loosers स्टॉक के Chart को देखना चाहिए। अगर कोई स्टॉक ऊपर या नीचे जाने का पहला दिन हैं। तो आपको एसी स्टॉक को Intraday के लिए लेना चाहिए।
सेक्टर के आधार पर स्टॉक चुने :– ज्यादा VOLATILITY वाले सेक्टर सही रहते है आप ध्यान रखे मार्केट में पिछले दिन किन सेक्टर में ज्यादा ऊपर नीचे हुआ है। आपको उसमे नजर रखनी चाहिए और उसी सेक्टर के स्टॉक सेलेक्ट करे |
FIX PROFIT लेकर शेयर बेच दे :- इसके अन्दर ज्यादा लालच न करे और एक फिक्स प्रॉफिट लेके शेयर सेल करे |
Future और Options ट्रेडिंग क्या है
Most volatile stock NSE for intraday :- जिस शेयर में प्राइस का मूवमेंट ज्यादा होता हैं उसको ही इंट्राडे के लिए सबसे बढ़िया शेयर माना जाता हैं |
Intraday Trading New Rules 2021 :-एक मार्च 2021 से इंट्राडे के लिए नए नियम लागू हुए है जिसमे यदि आप अपने पैसे से इंट्राडे करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं है लेकिन आप कोई लवरेज के द्वारा इंट्राडे में कोई सौदा खरीदना चाहते हैं तो आपके अकॉउंट में 10 % अमाउंट होना जरुरी हैं ।
यदि आपको यह intraday Stock Seletion Tips Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…