जूस बार बिज़नेस कैसे सुरु करे How To Start Juice Bar Business Hindi
जूस बार बिज़नेस कैसे सुरु करे How To Start Juice Bar Business Hindi
Juice Bar Business Hindi :- जूस की दुकान खोलना एक प्रॉफिट वाला बिज़नेस है क्योकि आज सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते है और सभी जागरूक हो चुके है इसलिए अच्छे फल खाते है अच्छे फलो का जूस पीते है अच्छा खाना खाते है इसलिए जूस का बिज़नेस अच्छे लेवल पर चलता है
आप कई तरह के फू्रट्स के ज्यूस को बेच सकते हैं। सालभर बिकने वाले ज्यूस की बात करें तो इसमें गन्ने का रस और पाइनेपल, मौसमी आदि का रस होता है ऐसे आप सीजन के हिसाब से जूस का बिज़नेस कर सकते है और यह एक ऐसा बिज़नेस है छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ शुरु कर सकते है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकते है इस आर्टिकल में Juice Bar Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
जूस की शॉप के लिए जरूरी चीजे
Juice Bar Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन जिस चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दुकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है |
- मशीनें
- जगह ( Shop )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- हलवाई
- मार्केटिंग
- बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
- GST Number
एलईडी बल्ब होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे
जूस की शॉप का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Sugarcane Juice Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और मशीन और शॉप के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि खुद की शॉप है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि शॉप खरीदते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और मशीन यदि मैन्युअल लेते है तो कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और यदि लाइट वाली मशीन लेते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
- शॉप :- Around Rs. 10,000 किराये पर ले सकते है
- मशीन :- Around Rs. 50,000 Rs. Rs. 1 लाख
Total Investment :- Around Rs. 1.5 Lakhs Lakhs To Rs. 2 Lakhs
राजमा होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे
जूस की शॉप के लिए जगह ( Space )
Space For Juice Bar :- इसके लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए क्योंकि बाइक और गाडी ठीक करवाना सब के लिए जिंदगी के एक हिस्सा की तरह बन गया है , इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है | Shop ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो की आवाजाही ज्यादा हो जूस की दुकान खोलन एके लिए आपको एक ऐसी जगह का चयन करना होगा जोकि बाजार, अस्पताल, जिम, स्कूल या कॉलेज के बाहर आसपास में ही हो. क्योंकि वहां आपको ग्राहक बहुत मिल जायेंगे.
Space :- 150 से 200 Square Foot
जूस की दुकान के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन
License and registration for juice shop :- आपको इस बिज़नेस की शुरुआत करने में कुछ रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा जोकि इस प्रकार हैं –
- एफएसएसएआई :- यह बिज़नेस खाद्य सामग्री से संबंधित बिज़नेस हैं इसलिए आपको अपनी गुणवत्ता को जाँच कराकर एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी. और आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करना होगा.
- टैक्स पंजीकरण :- आपको अपने बिज़नेस के लिए तव पंजीकरण यानि की जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना भी आवश्यक है.
- ट्रेड लाइसेंस :- अपने बिज़नेस के लिए ट्रेड लाइसेंस लेना बेहद जरूरी होता हैं. इसलिए आपको यह भी प्राप्त करना होगा.
जूस की दुकान के लिए आवश्यक कच्चा माल
जूस की दुकान खोलने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी –
- फल एवं सब्जी :- सबसे पहले तो फलों एवं सब्जियों की आवश्यकता होगी जोकि एक दम ताज़ी होनी चाहिए.
- आइस :- इसके अलावा आइस होना चाहिये क्योंकि गर्मियों के दिनों में लोग जूस में आइस डालकर ठंडा ठंडा जूस पीना ज्यादा पसंद करते हैं.
- ड्राई फ्रूट :- जूस ड्राई फ्रूट्स के भी बनते हैं इसलिए आप इसे भी अपनी दुकान में जरुर रखें. आपको बता दें कि विभिन्न फलों के जूस में कई लोग ऊपर से ड्राई फ्रूट डालकर पीना भी पसंद करते हैं |
जूस की दुकान बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट
जैसा की आप जानते है की आज कल लोग कितने हेल्थ कॉन्ससियस हो गए है. लोग आज कल फ़ास्ट फ़ूड से ज़्यादा हेअल्थी फूड और ड्रिंक्स पसंद करते है. गर्मी हो या फिर सर्दी यह बिज़नेस पूरे साल चलता है इसलिए इस बिज़नेस में आप बहुत मुनाफा कमाएंगे.आपका मुनाफ़ा आपकी लोकेशन और आप अपने कस्टमर्स को कैसी सर्विसेज दे रहे है उस पर डिपेंड करेगा.
फिर भी अंदाज़े से आप कम से कम हर महिना Rs. 25,000-30,0000 तक कमा पाएंगे. ज्यादा मुनाफे के लिए अपने कस्टमर्स को अछि सर्विसेज देने पर ध्यान दे क्योंकि एक बार अगर आपके कस्टमर्स बांध गए तोह आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा|
जूस की दुकान की मार्केटिंग कैसे करें Juice Bar Business Hindi
गूगल माय बिज़नेस गूगल के तरफ से एक फ्री टूल हैं जिससे आप अपने किराना स्टोर बिज़नेस को गूगल की लिस्टिंग में डाल सकते हैं इसका फायदा ये है के जब भी कोई गूगल पे सर्च करेंगे के आस पास किराना स्टोर कहाँ है या फिर सीधा आपके नाम से आपकी दुकान ढूँढ़ना चाहेगा तो उससे बहुत आसानी से आपकी स्टोर का सारा डिटेल गूगल पर मिल जायेगा.
गूगल माय बिज़नेस आपके स्टोर का नाम, शॉप तक पहुँचने का डायरेक्शन, फ़ोन नंबर, रेविएवस, रेटिंग्स, इमेजेज और डिटेल्स सब कुछ एक ही जगह पर आपके कस्टमर तक पहुंचा देगा. इसके अलावा अगर कोई किसी एरिया में अपने आस पास किराना की दुकान ढूंढ रहा हैं और आपका जनरल स्टोर यूएसएस एरिया के रेंज में आ रहा है तो आपके शॉप का नाम और डिटेल भी गूगल की लिस्ट में आएगा इससे आसानी से आपकी जनरल स्टोर को कोई भी ऑनलाइन ढूंढ सकता है.
यदि आपको यहJuice Bar Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.