Last updated on November 11th, 2023 at 03:50 pm
कड़क स्पेशल फ्रैंचाइज़ी कैसे लें Kadak Special Franchise kaise Le | Kadak Special Franchise india hindi
About Kadak Special :- अजीत शिवाजीराव केरुरे (Ajit Shivajirao Kerure) एक ठेठ मध्यवर्गीय मराठी परिवार में जन्मे और पले-बढ़े और अन्य बच्चों की ही तरह थे जिनका बचपन पढ़ाई, गृहकार्य और ग्रेड से शुरू होता था। उन्होंने मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। अन्य लोगों की तरह उनका भी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के लिए काम करने, पदोन्नत होने और अच्छी कमाई करने का सपना था। लेकिन इस दिशा में उनका भाग्य कहें या दुर्भाग्य , उन्हें अपनी डिग्री से मनचाही नौकरी नहीं मिली।
इस वजह से उन्हें अपनी यह डिग्री बेकार लगने लगी लेकिन इसी डिग्री के माध्यम से एक खूबसूरत लड़की को प्रभावित करने में मदद मिली। और वह खूबसूरत लड़की अब उनकी पत्नी है। और इसलिए उन्हें अपनी डिग्री पसंद आने लगी | लेकिन , उनकी यह डिग्री एक अच्छी नौकरी हासिल करने के संघर्ष से नहीं बचा सकी |
डिग्री से कोई नौकरी ना मिलने के गम में वे अपनी चाय की चुस्की ले रहे थे और याद आया कि इंजीनियरिंग के उन सभी तनावपूर्ण दिनों में चाय उनकी बहुत अच्छी दोस्त रही है। इसलिए उन्होंने अपनी महान इंजीनियरिंग डिग्री की याद में चाय की बिक्री शुरू करने और आसपास के लोगों को उनके तनाव भरे जीवन से उबरने में मदद करने का फैसला किया। चाय के साथ आगे बढ़ते हुए , उन्होंने सभी भारतीय पेय पदार्थों को परोसने का फैसला किया। यद्यपि उन्होंने इंजीनियरिंग की वह डिग्री खो दी थी , लेकिन Mechanics और Thermo-Dynamics के साथ-साथ किये गये प्रयोग का ज्ञान कौशल को बचाने में सक्षम था।
और यही है Kadak Special की खासियत। हम विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए Containers से गर्म पेय परोसते हैं जो इसमें तरल पदार्थ को अधिक उबाले बिना सटीक तापमान बनाए रखते हैं, इसके उत्तम और सबसे पसंदीदा स्वाद को बनाए रखते हैं। जो वास्तव में 350 लीटर दूध के प्रयोग का परिणाम है।
House Of Cafe फ्रैंचाइज़ी कैसे लें
Kadak Special Franchise in India Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता देते है , बहुत सारी ऐसी छोटी बड़ी कंपनी है जो अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है | तो इसके लिए वह अपने नाम से Branch Open करवाती है और अपने Product या Service को बेचने की Authority देती है | इसे Franchise कहते है | इसी तरह Kadak Special भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने Product को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई Branch Open कर रही है |
Benefits of Taking a Franchise :- किसी भी कंपनी की Franchise Outlet लेने के लिए आपको सबसे पहले उस कंपनी की Official Website को चेक करना होता है या आपको उनसे संपर्क करना होता है जिससे कि आप उस कंपनी की Franchise लेने से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को समझ सके | Franchise लेने के क्या लाभ है इसके बारे में जानकारी निम्न है :-
7- इलेवन स्टोर फ्रेंचाइजी कैसे ले
Requirement for Kadak Special Franchise :- यदि कोई भी कड़क स्पेशल फ्रेंचाइजी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Investment For Kadak Special Franchise :- यदि कोई भी Kadak Special की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Store के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को Security Fees देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है ,
क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर Building/Shop बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी | Kadak Special Franchise india Hindi
1 . सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक भुगतान पर GST लागू होगा |
2 . Interior Cost परिवर्तनशील है , जो Design और Area के Size (Sq.Ft.) पर निर्भर करता है।
Space for Kadak Special Franchise :- इसके अन्दर Space की जरुरत आप पर निर्भर करती है | इसमें आपके Restaurent पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से शुरू करना चाहते है जैसे की आप अपने Restaurent को कितना बड़ा या कितना छोटा रखना चाहते है | यह आप पर निर्भर करता है की आप इसमें Kiosk , Fine Dine या Casual Dine आदि में से कौन सा Model की Service प्रदान करते है तो इस से आपकी Investment कम या अधिक होती है |
Document For Kadak Special Franchise in Hindi :- कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके Personal Documents को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई Private काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको कड़क स्पेशल फ्रेंचाइजी के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होगी |
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
How To Contact For Kadak Special Franchise :- यदि आप Kadak Special की Franchise लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Address पर Contact कर सकते हैं :
Profit Margin in Kadak Special Franchise in Hindi :- Kadak Special के अन्दर Profit Margin की बात करे तो इसके अन्दर बहुत सारे Products और उन सभी पर अलग अलग Profit दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के Product Sale करती है , तो सभी के ऊपर अलग अलग Profit Margin Commission दिया जाता है , लेकिन फिर भी आप को इसमें लगभग 50% तक का Profit Margin मिल जायेगा | Profit Margin के बारे में जब Franchise दी जाती है | उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है | Kadak Special Franchise India Hindi
वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
यदि आपको यह Kadak Special Franchise kaise le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…