कुसुम योजना क्या है ऑनलाइन आवेदन Kusum Yojana Registration 2023
कुसुम योजना क्या है ऑनलाइन आवेदन Kusum Yojana Registration 2023
Kusum Yojana Registration 2023 :- भारत सरकार ने वर्ष 2018-19 के बजट में सोलर उर्जा का ज्यादा उपयोग और किसानों के लिए ऊर्जा सुरक्षा के लिए एक योजना चलाई थी जिसको Kusum Yojana कहते है इस योजना का मुख्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य इंधन की खपत को कम करना और बिजली संकट से जूझ रहे इलाकों को समय पर बिजली मुहैया करवाना था और इस योजना के कई उद्देश्य थे जैसे योजना के तहत 2022 तक देश में तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल के स्थान पर सौर ऊर्जा से चलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |
जिस से किसान अपने खेतो की मेड़ों पर सौर उर्जा संयंत्र लगाकर बिजली उत्पादन कर सके और उस बिजली का उपयोग सिंचाई करने व अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए कर सके और अतिरिक्त बिजली सीधे सरकार को बेच सकते हैं जिससे उनकी आय भी बढ़ेगी और सरकार किसानो को सौर उर्जा संयंत्र के लिए अच्छी सब्सिडी भी प्रदान कर रही है इसमें सरकार का खनन कहना है की 60% हिस्सा केंद्रीय सरकार द्वारा किसानों को दिया जाएगा यानी यदि सौर उर्जा संयंत्र लगाने का सारा खर्चा 1 लाख आता है इसमें से केंद्रीय सरकार की तरफ से 60 हजार रुपए दिए जाते है आज यंहा आपको Kusum Yojana की पूरी जानकारी दी जाएगी जैसे इस योजना का बजट कितना है और इसके लिए कैसे आवेदन किया जायेगा|
ये भी देखे :- एक परिवार एक नौकरी योजना
कुसुम योजना क्या है ( What Is Kusum Yojana Hindi )
Kusum Yojana Hindi :- हमारा देश कृषि प्रधान देश है इसलिए यंहा बहुत ज्यादा लोग कृषि करते है और कृषि पर आधारित है और बहुत से किसानो को कृषि के अन्दर सिचाई की बहुत ज्यादा समस्या आती है तो किसानो को सिंचाई में आने वाली समस्या को दूर करने और उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ही Kusum Yojana की शुरूआत की गई थी। Kusum Yojana के जरिए देश में किसानों को सिंचाई में किसी तरही की समस्या ना आए इसके लिए खेतों में सौर पंपों को लगाने का काम शुरू किया गया था
Kusum Yojana के अंतर्गत 3 करोड़ से अधिक डीजल और बिजली से चलने वाले पंपों को 2022 तक solar pumps में बदलने का काम किय जाना है। इसके लिए ही आवेदन बहुत पहले ही शुरू कर दिए गए हैं। इस योजना के माध्यम से किसान ना केवल सिंचाई का काम आसानी से कर पाएंगे। सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली को बचे भी पाएंगे जिस से उनकी कमाई और ज्यादा हो सकेगी |
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना
कुसुम योजना के कॉम्पोनेंट्स Kusum Yojana Components
Kusum Yojana Components Hindi :-कुसुम योजना को एक साथ नही चलाया जायेगा इसको अलग अलग तीन कॉम्पोनेंट में चलाया जायेगा |
कॉम्पोनेन्ट A (Component A) – इस घटक के तहत, 500 मेगावाट से 2 मेगावाट क्षमता वाले अक्षय ऊर्जा आधारित बिजली संयंत्रों (आरईपीपी) को अलग-अलग किसानों / किसानों / सहकारी समितियों / पंचायतों / किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) / जल उपयोगकर्ता संघों (डब्ल्यूडब्ल्यूए) द्वारा बंजर / पर स्थापित किया जाएगा। परती भूमि। ये बिजली संयंत्र स्टिल्ट्स पर खेती योग्य भूमि पर भी स्थापित किए जा सकते हैं जहां फसलें सौर पैनलों के नीचे भी उगाई जा सकती हैं। उप-पारेषण लाइनों की उच्च लागत से बचने और पारेषण हानियों को कम करने के लिए उप-स्टेशनों के पाँच किमी के दायरे में नवीकरणीय ऊर्जा शक्ति परियोजना स्थापित की जाएगी। पहले से तय टैरिफ पर स्थानीय डिस्कॉम द्वारा खरीदी गई बिजली खरीदी जाएगी।
Component B – इस घटक के तहत, ऑफ-ग्रिड क्षेत्रों में मौजूदा डीजल कृषि पंपों / सिंचाई प्रणालियों के प्रतिस्थापन के लिए 7.5 एचपी तक की क्षमता के स्टैंडअलोन सौर कृषि पंप स्थापित करने के लिए व्यक्तिगत किसानों का समर्थन किया जाएगा, जहां ग्रिड की आपूर्ति उपलब्ध नहीं है। 7.5 एचपी से अधिक क्षमता के पंप भी लगाए जा सकते हैं, हालांकि, वित्तीय सहायता 7.5 एचपी क्षमता तक सीमित होगी।
कॉम्पोनेन्ट C (Component C) – इस घटक के तहत, ग्रिड से जुड़े कृषि पंप वाले व्यक्तिगत किसानों को सोलराइज पंपों का समर्थन किया जाएगा। किसान सिंचाई जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पन्न सौर ऊर्जा का उपयोग करने में सक्षम होगा और अतिरिक्त सौर ऊर्जा को पूर्व निर्धारित टैरिफ पर DISCOM को बेचा जाएगा।
पीएम किसान FPO योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन
कुसुम योजना का उद्देश्य
- किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान का मुख्य उदेश्य 2022 तक देश में तीन करोड़ सिंचाई पम्पों को सौर ऊर्जा से चलाना है
- सरकार द्वारा किसानो की बिजली की समस्या को दूर करना और किसानो की आय में बढ़ोतरी करना |
- देश में बिजली की बचत करना क्योकि माना जा रहा है की यदि कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले सभी सिंचाई पम्पों को सौर उर्जा से चलाया जाता है, तो अनुमानतः 28 हज़ार मेगावाट बिजली की बचत होगी
- देश में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाकर इंधन की खपत को कम करना | Kusum Yojana Registration 2021
- किसानों को दोहरा लाभ देना क्योकि किसान मुफ्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलने के अलावा किसान अतिरिक्त बिजली बना कर बेच भी सकते है |
कुसुम योजना के फायदे
- केंद्र सरकार की Kusum Yojana किसानों को दो तरह से फायदा देगी. एक तो उन्हें सिंचाई के लिए फ्री बिजली मिलेगी और दूसरा अगर वह अतिरिक्त बिजली बना कर ग्रिड को भेजते हैं तो उसके बदले उन्हें पैसे मिलेंगे |
- यदि किसी किसान के पास बंजर जमीन पड़ी है और उस पर कुछ नही होता है तो वह उस जमीन का इस्तेमाल सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए कर सकता है वह बिजली बेच कर बंजर जमीन से कमाई कर सकता है |
- इस योजना के तहत बैंक किसानो को बैंक ऋण के रूप में कुल खर्च का 30% हिस्सा प्रदान करेगी
- सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% रकम देगी
- देश के गरीब किसान भी सिंचाई करते अपने खेतों में अच्छी फसल पैदा करके अच्छी कमाई कर सकेंगे |
- यदि देश में सिंचाई की अच्छी सुविधा होगी तो देश मे उत्पाद बढेगा |
- सबसे अच्छी बात सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापित करने के लिए किसानों को केवल 10% राशि का भुगतान करना होगा.और सब बैंक और सरकार द्वारा किया जायेगा |
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2021 Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2021
कुसुम योजना के लिए सरकार का बजट
सरकार द्वारा निर्धारित बजट के हिसाब से Kusum Yojana पर कुल 1.40 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी इसके अन्दर केंद्र सरकार 48 हजार करोड़ रुपये का योगदान करेगी और राज्य सरकार सरकार भी इतनी राशि का सहयोग करेगी और बाकि बची हुई राशि करीब 45 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक लोन के द्वारा किया जाएगा क्योकि पुरे खर्च का 90% सरकार सब्सिडी के रूप में देगी केवल 10% ही किसान द्वारा दिया जायेगा और सरकार का कहना है की इस योजना के तहत बिजली या डीजल से चलने वाले पंप को सौर ऊर्जा से चलाया जायेगा
और सरकार इस योजना को अलग अलग चरणों में चलायेगी पहले चरण Kusum Yojana इस साल जुलाई से शुरू हो चुकी है और केंद्र सरकार पहले चरण में देश भर में 27.5 लाख सोलर पंप सेट मुफ्त दे रही है जिन इलाके में बिजली ग्रिड नहीं है वहां कुसुम योजना के तहत किसानों को 17.5 लाख सोलर पंप सेट लगाये जाएंगे. इसके अलावा जिन जगहों पर बिजली ग्रिड है, वहां किसानों को 10 लाख पंप सेट लगाये जाएंगे और अगले चरण में सरकार बंजर भूमि पर और खेतो के मेड़ पर सोलर पैनल लगा कर सौर ऊर्जा बनाकर बचने की छुट देगी इसमें 10,000 मेगावाट के सोलर इनर्जी प्लांट बंजर भूमि पर और खेतो के मेड़ पर लगाये जायेंगे |इस से इससे इंधन की खपत कम करके कच्चे तेल के आयात पर रोक और प्रदुषण पर रोक लगाई जायगी | Kusum Yojana Registration 2021
कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन
- Kusum Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाये |
- वेबसाइट खुलने पर उपर आपको ऑनलाइन आवेदन का विकल्प प्राप्त होगा उस पर क्लिक करे |
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा पूछे गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरिए|
- पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
- इस प्रकार आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
ड्रिप और स्प्रिंकलर सब्सिडी योजना 2023
Note:- केंद्र सरकार की Kusum Yojana के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं: https://mnre.gov.in/#
हमने इस पोस्ट में आपको kusum yojana online kusum yojana registration kusum yojana login kusum yojana form kusum yojana online registration kusum yojana online application kusum yojana online registration 2022 kusum yojana pdf फॉर्म कुसुम योजना की पात्रता प्रधानमंत्री कुसुम योजना कुसुम योजना राजस्थान कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कुसुम योजना सोलर पंप कुसुम योजना ऑनलाइन फॉर्म कुसुम योजना राजस्थान सरकार कुसुम ऑनलाइन कुसुम योजना आवेदन कुसुम योजना wikipedia कुसुम योजना 2019 कुसुम योजना राजस्थान सरकार कुसुम योजना की पात्रता कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन कुसुम योजना क्या है कुसुम योजना सोलर पंप के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे