Last updated on November 11th, 2023 at 04:02 pm
Kwality Wall’s आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Kwality Wall’s Ice Cream Franchise Hindi | Kwality Walls Franchise India
About Kwality Wall’s Ice Cream Franchise :- Kwality Wall’s – दिल का Logo वाला ब्रांड – भारतीय उपभोक्ता सामान कंपनी Hindustan Unilever के स्वामित्व वाला एक Frozen Desserts Brand है। इस कंपनी के पास भारत में कुछ बड़े आइसक्रीम ब्रांड हैं। Cornetto और Magnum हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्वामित्व वाले भारत के शीर्ष आइसक्रीम ब्रांडों में से एक हैं।
ये उत्पाद Orange Mahabar , Lemon Blast , Cola Blast , Cloud Bite , Aamras , Mango Zap , Chocobar जैसे विभिन्न स्वादों में उपलब्ध हैं। भारत में लोगों द्वारा Cornetto और Magnum ब्रांड की आइसक्रीम ज्यादा पसंद की जाती है। इन सभी चीजों ने Hindustan Unilever को भारत में भी शीर्ष आइसक्रीम ब्रांडों में से एक बना दिया।
अब धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है जिसके लिए नई नई ब्रांच ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी franchise दे रही है तो कोई भी person यदि आइसक्रीम का बिज़नेस करना चाहता है तो Kwality Wall’s Ice Cream Franchise ले सकता है और अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकता है | Kwality Walls Franchise India
बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी कैसे ले
Kwality Wall’s Ice Cream Franchise Hindi :- Distributorship या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता देते है| आज मार्किट में बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी है जो अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह Kwality Wall’s Ice Cream भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Franchise देती है तो कोई भी Person यदि Kwality Wall’s आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो यह बिलकुल सही बिज़नेस है | Kwality Wall’s ice cream official website
फ्लाई लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Kwality Wall’s Ice Cream Franchise Requirement :- यदि कोई भी Kwality Wall’s Ice Cream Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Chai Sutta Bar Franchise Hindi
Investment For Kwality Wall’s Ice Cream Franchise :- यदि कोई भी Kwality Wall’s Ice Cream की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक Shop के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है Kwality Walls Franchise India
क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर शॉप बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी | इसकी फ्रैंचाइज़ी आप निम्न प्रकार से ले सकते है
Land For Kwality Wall’s Ice Cream Franchise :- इसके अन्दर जमीन किस किस चीज के लिए चाहिए आपको उस का पता होना आवश्यक है , इनमें से एक है Office बनाने के लिए , दूसरा Godown/Kitchen बनाने के लिए , Parking के लिए और बेठने आदि के लिए भी आपके पास जगह का होना आवश्यक है | इसके साथ साथ ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है
की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है | Kwality Wall’s Ice Cream Franchise
Kwality Wall’s Kiosk :- 100 – 150 SqFt
Kwality Wall’s Ice-Cream Parlour :- 300 SqFt
यदि Kwality Wall’s Ice Cream Franchise के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;
Document Requirement for Kwality Wall’s Ice Cream Franchise :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Profit Margin in Kwality Wall’s Ice Cream Franchise Hindi :- Kwality Wall’s आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट और वैरायटी बनाती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है |
इसमें किन्ही प्रोडक्ट्स पर 10 से 20% तो किसी पर 50% तक प्रॉफिट मार्जिन भी मिल जायेगा | इसके बारे में सटीक जानकारी आपको जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है nic kwality wall’s ice cream franchise cost Kwality Walls Franchise India
यदि आपको यह Kwality Wall’s Ice Cream Franchise Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…