Lakshya FMCG प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Lakshya FMCG Distributorship Hindi

Last updated on November 13th, 2023 at 09:19 am

Lakshya FMCG प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Lakshya FMCG Distributorship Hindi

Lakshya Food India Limited (LFIL) एक new age & innovative FMCG कंपनी है, जो जींद, हरियाणा में स्थित है। LFIL में, हमें अपने स्वयं के अंतर्राष्ट्रीय मानक डेयरी फार्म होने पर गर्व है, जो प्रति वर्ष लाखों लीटर दूध का उत्पादन करता है Lakshya food (India) Limited को वर्ष 2010 में कंपनी अधिनियम 1956 के तहत शुरु की गयी थी |

Shell पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले 2022 Shell Petrol Pump Dealership Hindi 2022

यह कंपनी कई प्रकार के डेरी प्रोडक्ट बनाती है जैसे ; दूध, दही, पनीर, आइसक्रीम, घी, मक्खन और मिठाई आदि कंपनी आईएसओ 22000 है: 2005 प्रमाणित कंपनी है और हाइजीनिक और अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए आवश्यक सभी मानकों को बनाए रखती है Lakshya food (India) Limited की सालाना क्षमता लगभग 100 मिलियन लीटर है यह कंपनी रोजाना 40,000 से अधिक किसानों से दूध एकत्र करती है और अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है तो कोई भी person यदि डेरी प्रोडक्ट का बिज़नेस करना चाहता है तो Lakshya FMCG Distributorship ले सकते है |

ये भी देखे :- अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले 

Lakshya FMCG प्रोडक्ट फ्रेंचाइजी क्या है (Lakshya FMCG  Parlour Franchise Hindi)

What Is Lakshya FMCG  Franchise Hindi Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है  बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसके बदले पैसे लेती है |

UBON इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले UBON Electronics Distributorship Hindi

जिस से इनका नेटवर्क भी बढ़ता है और ज्यादा कमाई भी होती है  इसे Franchise कहते  है इसी तरह Lakshya भी अपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अपनी Franchise देती है और Lakshya FMCG Franchise के अन्दर कंपनी अपने  आउटलेट ओपन करवाती है जिसके अन्दर Lakshya FMCG  प्रोडक्ट बेचे जाते है |

लक्ष्य कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी चीजे

Lakshya FMCG Product Distributorship Requirement :- यदि कोई भी Lakshya Consumer Product Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- लक्ष्य कंजूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – लक्ष्य कंजूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप  के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Lakshya FMCG Product डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |

Lakshya Consumer Products डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Lakshya FMCG Product Distributorship यदि कोई भी Lakshya FMCG Product की Distributorship लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर स्टोर और Godown बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी | Lakshya FMCG Product agency Kaise Le

मैनकाइंड फार्मा डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Mankind Pharma Distributorship Hindi

  • Distributorship Fees:-  Rs. 2 Lakhs To Rs.  5 Lakhs
  • Shop/Godown Cost :-   Rs. 5 Lakhs To Rs.10  Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs

लक्ष्य कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन

Land For Lakshya FMCG Product Distributorship इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Store बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है | Lakshya FMCG Product Distributorship Hindi

  • Shop :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
  • Godown :- 300 Square Feet To 500 Square Feet

Total Space :- 500 Square Feet To 700 Square Feet

Lakshya Consumer Products डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए दस्तावेज

Document For Lakshya FMCG Product Dealership Hindi

सिप्ला फार्मा डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Cipla Pharma Distributorship Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

लक्ष्य कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply For Lakshya FMCG Product Distributorship Hindi   :- यदि Lakshya FMCG Product Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Lakshya FMCG Product  की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2 Home Page पर  Contact का एक आइकॉन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा

3. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और फॉर्म को सबमिट करे |

4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |

मार्लबोरो सिगरेट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Marlboro Cigarettes Distributorship Hindi

Lakshya Consumer प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin Lakshya FMCG Product Distributorship Hindi:-  Lakshya FMCG Product Agency के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है  और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है Lakshya FMCG Product Distributorship Hindi

Lakshya Consumer Product Agency Contact Number

Lakshya Food (India) Limited
VPO Kandela,8th Milestone From Jind,
Kaithal Road, Jind 126102, Haryana.

T: +91-1681-237550
E: info@lakshyafood.com

Lakshya FMCG Product Distributorship India Expansion Location

LafargeHolcim सीमेंट एजेंसी कैसे ले LafargeHolcim Cement Agency Dealership Hindi

  • North :- Delhi,  Haryana, Himachal Pradesh,  Uttaranchal

यदि आपको यह लक्ष्य कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये Lakshya FMCG food products list pdf

Scroll to Top