Last updated on January 4th, 2026 at 03:05 pm
मनोहर ज्योति योजना 2026 ऑनलाइन आवेदन Manohar Jyoti Yojana 2026
Manohar Jyoti Yojana Apply || मनोहर ज्योति योजना रजिस्ट्रेशन | मनोहर ज्योति योजना एप्लीकेशन फॉर्म || Haryana Manohar Jyoti Yojana In Hindi
Haryana Manohar Jyoti Yojana In Hindi हरियाणा के अन्दर जब से नई सरकार आई है तब से नई नई योजना शुरु की गयी है और उनमे से एक योजना जिसका नाम Haryana Manohar Jyoti Yojana In Hindi है यह योजना सरकार द्वारा समय-समय पर बिजली की समस्या को दूर करने के लिए शुरु की गयी है क्योकि हमारे देश में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो बिजली के बिना ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं और आज के दौर में बिजली के बिना कोई भी कार्य करना आसान नहीं है। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने Manohar Jyoti Yojana 2022 आरंभ की है।
इस योजना से जो लोग बिना बिजली के काम चला रहे या जिनको बिजली की बहुत ज्यादा समस्या आ रही थी उनको सस्ते दामो पर सोलर सिस्टम उपलब्ध करवाए जायेंगे जिस से उनको बिजली की समस्या ना आये और समय पर सस्ती बिजली मिल जाये आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मनोहर ज्योति योजना 2020 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि Manohar Jyoti Yojana क्या है?, इस योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि |
Haryana Manohar Jyoti Yojana 2022 In Hindi :- मनोहर ज्योति योजना के तहत योजना के तहत सोलर लाइट सिस्टम लगाने वाले लोगों के लिए ₹17125 रूपए की राशि सब्सिडी के तौर पर दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत सोलर लाइट सिस्टम घरों में लगाये जायेंगे जिस से घर में होने वाली बिजली की समस्या को दूर किया जा सके मनोहर ज्योति योजना को इसलिए शुरु किया जा रहा है क्योकि हमारे देश में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो बिजली के बिना ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं और आज के दौर में बिजली के बिना कोई भी कार्य करना आसान नहीं है। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है।
इस समस्या को दूर करने के लिए Haryana Manohar Jyoti Yojana को शुरु किया गया है इस योजना से जो सोलर सिस्टम दिया जायेगा उस से इसकी मदद से सारे बिजली से चलने वाले उपकरण इस्तेमाल किये जा सकेंगे। सोलर लाइट से बिजली का खर्च बचेगा और काम भी आसान हो जायेगा। साथ ही साथ अच्छा खासा मुनाफा भी होगा मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने पर ₹22500 का खर्च आएगा। इस ₹22500 के खर्च में सरकार द्वारा ₹15000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसका मतलब यह है कि उपभोक्ता द्वारा केवल ₹7500 का ही भुगतान करना होगा। यह सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
Eligibility Criteria for Haryana Manohar Jyoti Yojana :- मनोहर ज्योति योजना के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मापदंड रखे गये है जैसे ;
Documents For Haryana Manohar Jyoti Yojana
Manohar Jyoti Yojana Application Status Check Procedure
1. सबसे आपको Saral Portal Haryana. की Official Website पर जाना होगा।
2. होम पेज पर आपको ट्रेक एप्लीकेशन ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी डिपार्टमेंट तथा सर्विस का चयन करना होगा और एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।
4. इसके पश्चात आपको चेक स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
5. आपका Application Status आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
डीजल अनुदान बिहार 2026 ऑनलाइन आवेदन
Haryana Manohar Jyoti Yojana 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
Toll-Free Number- 1800-2000-023
Email Id- saral.haryana@gov.in
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…
View Comments