MedLife फ्रैंचाइज़ी कैसे ले MedLife Franchise In India Hindi
MedLife फ्रैंचाइज़ी कैसे ले MedLife Franchise In India Hindi
MedLife Franchise In India Hindi इंडिया के अन्दर Pharma Industry सदा ही एक Profitable बिज़नेस है क्योकि Indian Pharmaceutical Sector दुनिया में 50% दवाई सप्लाई करता है और Medlife की बात करे तो यह इंडिया की कुछ Largest ऑनलाइन फार्मेसियों में से एक है जो इंडिया के अन्दर बहुत Pharmacy सर्विसेज प्रोवाइड करती है यह कंपनी सन 2014 तुषार कुमार और प्रशांत सिंह द्वारा affordable healthcare सर्विसेज के साथ शुरु की गयी थी और आज इंडिया के अन्दर MedLife के पास e-Pharma मार्किट का 30% part है |
आज 25000 से अधिक पिन कोड पर इस कंपनी ने अपनी स्टोर ओपन कर रखे है और धीरे धीरे पिन की संख्या बढ़ा रही है और इस कंपनी ने E-Clinic, Medlabz, और Myra सभी का अधिग्रहण किया सन 2017 से कंपनी ने अपनी फ्रैंचाइज़ी देनी शुरु की थी और 2 वर्ष के अन्दर ही कंपनी ने अपना नेटवर्क बहुत बढ़ा दिया है तो कोई भी Person यदि MedLife के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो MedLife Franchise ले सकता है |
ये भी देखे :- Sastasundar फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
MedLife फ्रैंचाइज़ी क्या है (What Is a Medlife Franchise?)
Medlife Franchise In Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है
इसी तरह से Medlife भी अपने स्टोर करवाने और ऑनलाइन डिलीवरी के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है लेकिन इस कंपनी के रूल बहुत है यह कंपनी अपने कस्टमर को सही समय पर अच्छी सर्विसेज देना चाहती है तो जो भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेता है उसको सभी रूल को फॉलो करना पड़ता है |
MedLife फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट ( Medlife Franchise Cost )
Investment For Medlife Franchise In Hindi इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें एक store ओपन करना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है और कुछ वर्कर चाहिए और कुछ सामान लेना पड़ता है जैसे ; boards, printer, computer system और store interiors आदि इन सभी चीज के लिए इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है
और इसमें Investment जमीन और स्टोर के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम पैसे में काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पद जाये तो या किराये पर लेनी पड़ जाये तो ज्यादा Investment करनी पड़ जाएगी उसके बाद जितना बड़ा स्टोर उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी |
- Store :- Around Rs. 50,000 To Rs. 70,000
- Franchise Fee :- Rs.15,000
- Other Cost :- Around Rs. 50,000 To Rs. 70,000
Total Investment :- Around Rs.1 Lakhs To Rs. 1.50 Lakhs
Ekart Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
MedLife फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन (Land For Medlife Franchise)
Land For Medlife Franchise इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे इसमें जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए इन दोनों के जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन स्टोर के ऊपर निर्भर करेगी की कितना बड़ा स्टोर ओपन करना है और कितना छोटा स्टोर ओपन करते है लेकिन लोकेशन और जमीन से जुड़े कंपनी के कुछ रूल है तो उन रूल को फोल्लो करना पड़ेगा |
- Store Area :- 120 sq. ft To 150 sq. ft
- Godown Area :- 200 sq. ft To 500 sq. ft
Total Space :- 500 sq. ft To 700 sq. ft
MedLife Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज़
Documents For MedLife Pharmacy Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Blue Dart Express फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
MedLife Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
यदि आप MedLife Pharmacy Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए कऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे ;जैसे – आवेदक का नाम, कंपनी या फर्म का नाम (यदि हो तो), आपके दफ्तर का पता, सभी तरह की बातचीत के लिए ऑफिसियल ईमेल का पता, आवेदक का मोबाइल नंबर आदि फिर वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा |
NetMeds Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
MedLife Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin In MedLife Pharmacy Franchise इसके अन्दर कंपनी प्रोडक्ट और सर्विसेज के हिसाब से प्रॉफिट मार्जिन देती है तो प्रॉफिट मार्जिन के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ता है वंहा से सभी जानकारी मिल जाएगी
MedLife Pharmacy Franchise Contact Number
Address: :- 5th & 6th Floor, Vaswani Centropolis, Langford Road, Shanti Nagar, Bengaluru, Karnataka 560027
MedLife Pharmacy Franchise Expansion Location
Apollo Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह MedLife Pharmacy Franchise in India Hindi की जानकारीपसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.