Categories: Yojana

मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना MP Old Age pension Scheme 2022 MP pension Scheme Hindi

Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am

मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना MP Old Age pension Scheme 2022 MP pension Scheme Hindi

MP Old Age pension Yojana 2022 :- मध्यप्रदेश  में ऐसे बहुत से बुजुर्ग हैं जिनकी आर्थिक हालत कुछ ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें दो वक्त की रोटी भी नही मिल पाती है ऐसे बुजुर्ग लोगो की सहायता के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना चलाई है इस योजना से कोई भी बुजुर्ग इन्सान किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर न रहकर, खुद अपना जीवनयापन अच्छे से कर सकेंगें |

इस योजना के तहत राज्य के गरीब नागरिको को उम्र के अनुसार प्रति माह 300 रुपये या 500 रुपये  वृद्धावस्था पेंशन के रूप में दिए जायेंगे इस आर्टिकल में MP Old Age pension Yojana के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इस योजना के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करे या फिर इसका  लाभ कौन कौन उठा सके है |

एमपी लॉन्च पैड योजना 2022

फॉर्म / योजना MP Old Age Pension Scheme Application Form PDF in Hindi
राज्य मध्य प्रदेश
लाभार्थी राज्य के वृद्धजन
आधिकारिक वेबसाइट http://socialjustice.mp.gov.in/hi-IN/
Vridha Pension आवेदन फॉर्म PDF में डाउनलोड करने का लिंक फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना पात्रता मापदंड  (What Is MP Old Age pension Yojana )

मध्यप्रदेश वृद्धावस्था योजना बिहार के सभी बुजुर्ग जिनकी आर्थिक हालत ठीक नही है उनकी सहायता के लिए चलाई गयी है MP Old Age pension Scheme के तहत 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच के बूढ़े पुरषो और महिलाओ को 300 रूपये की धनरशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में  प्रदान की जाएगी और 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को 500 रूपये की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान  की जाएगी इसमें सरकारी कर्मचारी जो रिटायर हो चूका है उनकी इसका लाभ नही मिलेगा

एमपी वृद्वावस्था पेंशन के लिए पात्रता

Eligibility For MP Vridhjan Pension yojana (MVPY) :-

  • वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्यप्रदेश राज्य का निवासी  होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास उसका निवासी प्रमाण पत्र होना चाहीए
  • वृद्ध लोगों के पास आय का साधन नहीं होना चाहिए।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022

मध्यप्रदेश वृद्वावस्था पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents For MP Old Age pension Scheme 2022 :-  कोई भी person जो MP वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे ;-

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर, आदि |

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2022

मध्यप्रदेश वृद्वावस्था पेंशन के लिए आवेदन कैसे करे

MP Old Age pension Scheme :-  के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किया है तो इसके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है निचे दिए गये स्टेप्स को फोल्लो करे |

1. इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इनकी आधिकारिक साइट http://socialsecurity.mp.gov.in//पर पर जाये ।

2 . होम पेज योजना का नाम और सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएँ का आप्शन दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |

3. फिर नये page पर पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन का आप्शन मिलेगा इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |

4. अगले पेज पर न्य फॉर्म ओपन होगा उसके अन्दर सभी डिटेल भरे |अगर वेरिफिकेशन प्रक्रिया बिना किसी रूकावट के संपन्न कर दी जाती है तो नागरिक का फॉर्म सबमिट कर लिया जाएगा ।

ऑफलाइन आवेदन 

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2022 PM Gramin Ujala Yojana Online Apply

योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक से फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर ले | अब इसमें मांगी गई जानकारी को सही से भरकर सबन्धित कार्यालय जैसे गांव में पंचायत कार्यालय में तथा नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका/ नगर परिषद् में जमा करा सकते है |

मध्यप्रदेश  वृद्धजन पेंशन योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

MP Vridhjan Pension yojana (MVPY)

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में 79 साल तक के बुजुर्गों को 400 रूपए महीना पेंशन के तौर पर दिया जाएगा,
  • MP Pension Scheme में बिहार राज्य के सभी बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 या उससे अधिक है, वह आवेदन कर पाएंगे।
  • इस योजना के तहत 80 से अधिक आयु के लोगो को 500 रूपए महीना दिया जाएगा।
  • MP Pension Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गया है जिस से आवेदन करने वाले बुजुर्गों को कहीं जाना जाना ना पड़े
  • इस पेंशन योजना के तहत पैसा सीधे ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए वृद्ध व्यक्तियों के खातों में पहुंचाया जाता है  |

यदि आपको यह  MP Old Age pension Scheme Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट MP

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago